Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206122

औरैया जनपद में बाढ़ व त्यौहार को लेकर जानकारी देती एसपी

Jul 16, 2024 17:33:55
Auraiya, Uttar Pradesh

जनपद औरैया में बाढ़ के दौरान और आगामी त्यौहारों मोहर्रम, रक्षाबंधन, और श्रावण मास के मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शांति और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैयारियां की हैं। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि इस संदर्भ में रूट-मार्च की योजना बनाई गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRupesh Kumar
Dec 27, 2025 17:16:54
Betul, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा जिले के बड़कुही क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां महज एक मुर्गी को मारने के आरोप में तलवारबाजी हो गई, छोटे से विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भमोडी गांव में एक युवक ने महिला पर तलवार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला को हाथ, ठोड़ी और कोहनी में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया है। भमोडी गांव के कोल मोहल्ले में रहने वाली राधा बाई, जो घरों में काम कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं, पर उनके ही पड़ोसी मनोज नामक युवक ने तलवार से हमला कर दिया। मनोज, जिसे लोग “मंत्री” के नाम से जानते हैं, मुर्गियां पालता है। युवक का आरोप था कि उसकी मुर्गियों को राधा बाई के बेटे ने मार दिया है। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर पहले रेलवे स्टेशन के पास राधा बाई के पुत्र बाबू और आरोपी मनोज के बीच विवाद हुआ। बाबू वहां से घर लौट आया, लेकिन मनोज उसके पीछे-पीछे घर पहुंच गया और विवाद बढ़ गया। इसी दौरान आरोपी घर से तलवार निकाल लाया और झगड़े में बीच-बचाव करने आई राधा बाई पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में राधा बाई के हाथ, ठोड़ी और कोहनियों में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला को बचाया और आरोपी को पकड़कर पुलिस चौकी पहुंचाया। घायल महिला को पहले परासिया सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर कर दिया गया। महिला के पुत्र ने बताया कि राधा बाई का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मामला मामूली विवाद से शुरू होकर तलवारबाजी तक पहुंच गया, जिसने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस गंभीर वारदात में आरोपी के खिलाफ कितनी सख्त कार्रवाई करती है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 27, 2025 17:16:41
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम जिले में रविवार का दिन तैयारियों और कार्यक्रमों से भरा रहने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अलग–अलग आयोजनों में शामिल होने रतलाम आ रहे हैं। उनके दौरे की शुरुआत होगी जावरा से, जहाँ वे भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भावांतर योजना के सिंगल क्लिक कार्यक्रम में शामिल होकर किसानों से संवाद करेंगे और कृषकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण भी करेंगे। रविवार को आयोजित इस बड़े कार्यक्रम में किसानों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जावरा के कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री रतलाम शहर पहुँचेंगे, जहाँ वे एबीवीपी के सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। कलेक्टर मिशा सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जावरा हेलीपैड, बंजली हवाई पट्टी और कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियों का जायज़ा लिया। वहीं एसपी अमित कुमार ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए पार्किंग, आवागमन मार्गों और पुलिस बंदोबस्त को मजबूत किया है, बाहरी बल भी लगाया गया है।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Dec 27, 2025 17:16:00
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ जिले के तमनार और लिबरा क्षेत्र में खादान कंपनी से जुड़ी जनसुनवाई के विरोध में गुरुवार को हालात पूरी तरह बेकाबू हो गए। तमनार CHP चौक में पुलिस बल के प्रयोग के बाद आंदोलन कर रहे ग्रामीण उग्र हो गए और तमनार थाना प्रभारी कमलापुसाम को कुछ समय के लिए बंधक बना लिया तथा उनके साथ मारपीट की गई जिससे थाना प्रभारी अस्पताल भर्ती कराया गया। रायगढ़ के एसडीओपी/डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के सिर में गंभीर चोट आईं, वहीं एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उग्र भीड़ ने कई वाहनों में आगजनी की और अनेक गाड़ियों में तोड़फोड़ की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण 7 दिसंबर को खादान कंपनी की जनसुनवाई को फर्जी मान रहे हैं, जिसमें कर्मचारियों और ठेकेदारों को ग्रामीण बताकर समर्थन दिखाया गया। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे कुछ आंदोलनकारियों को तमनार थाने में बैठाए जाने के बाद स्थिति बिगड़ गई और झड़प शुरू हो गई। इसी क्रम में रायगढ़ जिले के ग्राम लिबरा स्थित CHP चौक में भी हालात हिंसक हो गए। पुलिस ने सेक्टर-1 कोल ब्लॉक के अंतर्गत प्रभावित 14 गांवों के ग्रामीण 12 दिसंबर से धरने पर बैठे थे। 27 दिसंबर की सुबह लगभग 300 लोगों की भीड़ सड़क जाम कर रही थी, जिसे प्रशासन ने समझाइश देकर धरना स्थल पर वापस भेज दिया। लेकिन दिन चढ़ने के साथ आसपास के गांवों से लोग जुटते गए और भीड़ करीब 1000 के आसपास पहुंच गई। दोपहर करीब 2:30 बजे भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और बैरियर तोड़ते हुए पत्थर व डंडों से पुलिस पर हमला कर दिया। इस पथराव और लाठीचार्ज में एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा, तमनार थाना प्रभारी कमलापुसाम सहित कई पुलिसकर्मी और महिला आरक्षक घायल हो गए। उपद्रवी भीड़ ने पुलिस बस, जीप, एम्बुलेंस समेत कई शासकीय वाहनों में आग लगा दी। इसके बाद उग्र भीड़ ने प्लांट (CHP) में घुस गई, जहां कन्वेयर बेल्ट, दो ट्रैक्टर और अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया तथा कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की गई। स्थिति संभालने विधायक लैलूंगा विद्यावती सिदार, जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ ने वहां भी पथराव किया और दोबारा प्लांट में आगजनी की। कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण पिछले 15 दिनों से शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे, लेकिन असामाजिक तत्वों के उकसावे में आकर हिंसा हुई। प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में रखने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है। घायल पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों को इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें ग्रामीण पुलिस से मारपीट कर रहे हैं, एक वीडियो में थाना प्रभारी के साथ मारपीट और महिला आरक्षक पर पथराव दिख रहा है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 27, 2025 17:15:22
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर ख्वाजा गरीब नवाज का 814 वे उर्स मुबारक, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चादर कल होगी पेश, वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ खानूखान बुधवाली करेंगे चादर पेश, अशोक गहलोत ने खानूखान बुधवाली को सौंपी चादर, कल दोपहर12:30 बजे करेंगे बुधवाली चादर पेश, विधायक रफीक ख़ान,विधायक अमीन काग़ज़ी, राज्य अल्पसंख्यक वित्त आयोग के पूर्व सदस्य असरार कुरैशी, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर इंसाफ़ आज़ाद, बुंदी जिला वक़्फ़कमेटी अध्यक्ष इकरामुद्दीन बबलू, शाकिब ख़ान नारिका भादरा,शकील ख़ान,आमिर शेखावाटी, संजू ख़ान,एडवोकेट अरफ़ान बुधवाली,सहित कांग्रेसजन रहेंगे मौजूद, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश पढ़कर सुनाएंगे बुधवाली,
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 27, 2025 17:02:22
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 27, 2025 17:02:00
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के बरेठा घाट के पास शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं युवक के पैर में लोहे की रॉड आर-पार धंस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। ग्राम कोटमी माल निवासी 29 वर्षीय धर्मेंद्र उइके अपनी बहन पूनम उइके के साथ बाइक से पाढर बाजार की ओर जा रहे थे। बरेठा घाट के पास पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को कट मार दी, जिससे बाइक असंतुलित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक के पास में घुसी लोहे की रॉड को कटर से काटा गए। दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि धर्मेंद्र उइके के पैर में लोहे की रॉड आर-पार फंसी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार यह गंभीर चोट है और इसे निकालने के लिए विशेष उपचार की आवश्यकता है। हालत को देखते हुए युवक को बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर करने की तैयारी की जा रही है। वहीं बहन पूनम उइके को भी शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Dec 27, 2025 17:01:27
Mainpuri, Uttar Pradesh:सांसद आदित्य यादव अंकुर के पहुंचने पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई। सांसद ने पत्रकारों से बातचीत में केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को इंसानियत के खिलाफ बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं पर केवल बयानबाजी नहीं, ठोस निर्णय और कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद आदित्य यादव अंकुर ने कहा कि सरकार का रवैया दोहरे चरित्र वाला है। एक ओर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मानवाधिकारों की बात की जाती है, वहीं दूसरी ओर ज़मीनी सच्चाइयों पर चुप्पी साध ली जाती है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मदद और निंदा तक सीमित रहने के बजाय सरकार को कड़े फैसले लेने चाहिए। उन्होंने ब्राह्मण विधायकों की हालिया बैठक पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बैठक आगे भी जारी रहेगी और आपसी मेलजोल बना रहेगा। समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि सपा PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की विचारधारा पर काम करती है और हर समाज के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं। कफ सिरप कांड को लेकर सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने इस पूरे मामले की सच्चाई को मुखर होकर जनता के सामने रखा है। सरकार का काम आरोपियों को बचाना नहीं, बल्कि सख्त कार्रवाई करना था, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top