अज्ञात कारणों के चलते युवक का शव पेड़ से लटका मिला,सुबह ग्रामीणों ने युवक को पेड़ पर लटका देख परिजनों को दी जानकारी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद,फफूंद थाना क्षेत्र का मामला।

Auraiya - युवक का शव पेड़ से लटका मिला
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रेवागंज जुमेराती क्षेत्र स्थित श्री राम जानकी मंदिर में हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शनिवार को करीब 11 बजे कोतवाली थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अन्य संदिग्धों की पहचान की जा सके।
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र मंदिर परिसर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है। मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
शनिवार को करीब 4 बजे नर्मदापुरम निवासी भारतीय सेना के सैनिक हंसराज गौर के ग्रह ग्राम नर्मदापुरम पहुंचने पर स्टेशन पर उनका भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों के द्वारा स्वागत किया गया। जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर सेना के जवान का रेल्वे स्टेशन पर ढोल ढमाकों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
जिला अस्पताल में लगातार हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं की लापरवाही को लेकर शनिवार शाम करीब 5 बजे श्री समर्पण श्री संस्था ने सीएमएचओ डॉ. दिनेश दहलवार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। संस्था के सदस्यों ने जिला अस्पताल के बाहर नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अस्पताल में इलाज, स्वच्छता और मरीजों की देखभाल जैसी मूलभूत सुविधाएं बदहाल हो चुकी हैं, लेकिन सीएमएचओ द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। संस्था ने विरोध स्वरूप सीएमएचओ को प्रतीकात्मक रूप से साड़ी और चूड़ी भेंट की और तंज कसते हुए कहा कि यदि वे स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं सुधार सकते तो पद छोड़कर घर बैठ जाएं। प्रदर्शन के दौरान संस्था ने जिला प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि अब तक किसी भी स्तर पर लापरवाही को लेकर संज्ञान नहीं लिया गया है। संस्था ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के मुराई के पूर्वा गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जब 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार विभाग को जर्जर और झुकी हुई लाइन की सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
बहराइच में हाल ही में हुई ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो ऐसे चोर शामिल हैं जिन्होंने अपनी पत्नियों को तीन तलाक़ देकर प्रेमिकाओं के शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोरी का माल खरीदने वाला सोनार रंजीत सोनी भी गिरफ्तार हुआ है। सभी आरोपी दरगाह और कोतवाली देहात थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। आरोपियों में आशिक, तालिब, विजय, शाहबाज और रंजीत शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
हरदोई की सवायजपुर कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस नायब तहसीलदार राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. यहां कुल तीन शिकायतें दर्ज की गईं. इनमें से दो शिकायतें आपसी विवाद से जुड़ी थीं, जबकि एक शिकायत भूमि संबंधी विवाद की रही. अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक शिकायत का जल्द समाधान मौके पर किया. इस दौरान थानाध्यक्ष प्रेम सागर सिंह ,राजस्व निरीक्षक प्रमोद पांडेय, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चंदेल, रामशरण सिंह ,क्षमता, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।