Back
सहारनपुर में दोहरे हत्याकांड के तीन अभियुक्त दोषी, महिपाल का तांव!
NJNEENA JAIN
FollowJul 09, 2025 19:01:13
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date....9.7.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर में दोहरे हत्याकांड़ में तीन अभियुक्त दोषी करार
कोर्ट से बाहर निकलते हुए मूंछों को तांव देते हुए निकला महिपाल, 11 जुलाई को आएगा फैसला
सहारनपुर को दोहरे हत्याकांड में परिवार की तीन अभियुक्तों को हत्या का दोषी करार दिया है। वहीं मुख्य आरोपी के पिता को आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने मृतक की मां के ऊपर जानलेवा हमले के मामले में संदेह का लाभ दिया है और कोर्ट ने बरी किया है। हालांकि दोहरे हत्याकांड में दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रखा है। 11 जुलाई को कोर्ट अभियुक्तों को सजा सुनाएगी। कोर्ट से जेल जाते हुए मुख्य अभियुक्त महिपाल मूंछों पर तांव देते हुए निकला। उसके चेहरे पर कोई दुख और चिंता नहीं दिखाई दे रही थी
थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के माधव नगर के रहने वाले आशीष धीमान और आशुतोष धीमान को 6 साल पहले घर में घुसकर गोलियों से भून दिया था। पड़ोस में रहने वाले महिपाल सैनी, पत्नी विमलेश, बेटा सूरज, बेटी वर्षा, गौरव और सन्नी ने घर में घुसकर हत्या की थी। वहीं महिपाल के पिता जगदीश को आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है। 18 अगस्त 2019 की सुबह हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने हत्यारोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। तभी से ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
एडीजीसी अमित त्यागी ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-11 की कोर्ट ने बुधवार की शाम को दोहरे हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त महिपाल, उसकी पत्नी विमलेश, बेटे सूरज को हत्या का दोषी करार देते हुए फैसला होल्ड कर लिया है। कोर्ट ने महिपाल के पिता जगदीश को आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है। क्योंकि अभियुक्तों ने उसके लाइसेंसी हथियारों से हत्या की थी। वहीं संदेह का लाभ देते हुए कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों को जानलेवा हमले के मामले में बरी कर दिया है। कोर्ट ने महिपाल, विमलेश और जगदीश को जेल भेज दिया है। वहीं, कोर्ट में हत्यारोपी सूरज नहीं पहुंचा। जिस कारण उसके वारंट जारी कर दिए गए है।
सहारनपुर के थाना सिटी कोतवाली के माधवनगर के रहने वाले आशीष धीमान और उसके भाई आशुतोष की 18 अगस्त 2019 को गोली मारकर हत्या की गई थी। नाली में गोबर डालने और कचरा डालने को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा हुआ था। जिसमें पड़ोसी परिवार की दो महिलाओं समेत 6 लोगों को नामजद किया गया था। दोनों मकानों के बीच सड़क है। नाली के पानी का बहाव माधवनगर की मुख्य मार्ग की तरफ है।
आशीष का परिवार गोवंश पालता है और मकान के एक कमरे में और बाहर गाय बांधी जाती है। यदि इनके मकान से गोबर नाली में डलता है, तो उससे महिपाल सैनी का परिवार प्रभावित नहीं हो सकता, क्योंकि आशीष के मकान की नाली का पानी सड़क की दूसरी तरफ नहीं जाता है। हत्याकांड में शामिल बेटी वर्षा, गौरव और सन्नी का केस उस वक्त नाबालिग होने की वजह से जुबेनाइल कोर्ट में चल रहा है। तीनों जमानत पर बाहर है। वहीं महिपाल 2019 से जेल में है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement