Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206122

Auraiya - अज्ञात चोरों ने मंदिर में की चोरी

Feb 01, 2025 07:25:20
Auraiya, Uttar Pradesh

यूपी के औरैया जनपद में बेखौफ अज्ञात चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बिधूना कस्बा के अंबेडकर नगर मोहल्ले में बने मंदिर में चोरी की ,मंदिर के अंदर रखी दान पेटिका भी चुरा ले गए.चोरी के उपरांत चोरी की गई दान पेटिका गांधी इंटर कॉलेज के पीछे फेंक दी. इस चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. घटना बिधूना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकर  नगर की है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajendra sharma
Nov 18, 2025 06:31:12
Kota, Rajasthan:एनटीपीसी अंता ने अभेडा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा में राजस्थान सरकार की “कैपटिव एनिमल स्पॉन्सरशिप स्कीम” के तहत वन्यजीवों को गोद लेने के अपने बड़े CSR का औपचारिक शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में एनटीपीसी द्वारा सत्रह लाख का प्रायोजन चेक वन विभाग को सौंपा गया। इस राशि का उपयोग पार्क के गोद लिए गए वन्यजीवों के भोजन, चिकित्सा और देखरेख पर किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविन्द्र कुमार, निदेशक (प्रचालन), एनटीपीसी लिमिटेड रहे। इस पहल के तहत एनटीपीसी अंता ने बाघिन, तेंदुआ, लकड़बग्घा, सांभर और काला हिरण सहित कुल बारह वन्यजीवों को गोद लिया है—जो राजस्थान में किसी औद्योगिक संस्था द्वारा वन्यजीव गोद लेने का पहला और सबसे बड़ा उदाहरण है। अपने संबोधन में रविन्द्र कुमार ने कहा कि एनटीपीसी केवल देश का अग्रणी ऊर्जा उत्पादक नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता संवर्द्धन में भी निरंतर योगदान देता रहा है। उन्होंने एनटीपीसी अंता की इस पहल को “एक अनुकरणीय कदम, जो उद्योग और पर्यावरण के संतुलित विकास का आदर्श प्रस्तुत करता है” बताया। अभेडा बायोलॉजिक पार्क में एनटीपीसी अंता का योगदान पिछले वर्षों से उल्लेखनीय रहा है। CSR गतिविधियों के तहत किए गए बीस हजार से अधिक पौधारोपण के परिणामस्वरूप पार्क में लगभग एक लाख प्राकृतिक पौधे स्वतः विकसित हुए हैं, जिनसे यह क्षेत्र एक सक्रिय ग्रीन कॉरिडोर के रूप में उभरकर सामने आया है। पार्क में पक्षियों, खरगोश, नेवले, सियार और विभिन्न प्रजातियों की प्राकृतिक वापसी इस हरे-भरे आवरण के प्रभाव को और मजबूत करती है। कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि एनटीपीसी की यह पहल राज्य में वन्यजीव संरक्षण को नई दिशा प्रदान करेगी।
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Nov 18, 2025 06:30:06
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Nov 18, 2025 06:29:34
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 18, 2025 06:29:21
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा जिले के टपूकड़ा में स्थित क्रिस सिटी सोसायटी फेज़-2 की पार्किंग में खड़ी एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी अचानक आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी अन्य वाहनों को संभालने का भी मौका नहीं मिला। कुछ ही मिनटों में आग ने आधा दर्जन से अधिक बाइकों और एक कार को अपनी आगोश में ले लिया। आग की लपटें ऊँची उठने लगीं, जिससे सोसायटी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि पार्किंग क्षेत्र से धुआँ उठता देख सोसायटी के सुरक्षा कर्मियों और निवासियों ने तुरंत मौके पर पहुँचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। लेकिन आग का फैलाव तेज होने से स्थानीय स्तर पर किए गए प्रयास विफल रहे, इस बीच छह बाइकें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, जबकि तीन अन्य बाइकों को भी भारी नुकसान पहुँचा। कार का भी एक हिस्सा आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। आग के विकराल रूप के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुँचे। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया, वाहनों को हुए नुकसान का अनुमान लाखों रुपये में लगाया जा रहा है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 18, 2025 06:29:05
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की एक अदालत ने चीन की एक महिला को 8 साल जेल की सजा सुनाई है। चीनी महिला पर भारत में दो साल पहले अवैध घुसपैठ करने का आरोप लगा था। कोर्ट ने चीन की महिला ली-जिनमेई उर्फ ली-शिनमेई को इस मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने महिला को आठ वर्ष कारावास की सजा सुनाई है और 50 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, साल 2023 के दिसंबर महीने में बहराइच जिले के रूपईडीहा बार्डर पर सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के अधिकारियों ने बौद्ध भिक्षु के भेष में भारत से नेपाल जाते समय चीनी पासपोर्ट धारक एक महिला को रोका था। चीनी महिला के पास में चीन का पासपोर्ट था। वह 45 वर्ष की थी तथा चीनी के शेनडांग प्रदेश की रहने वाली थी।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 18, 2025 06:28:53
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां फर्जी हिंदू बनकर हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा करके हैदराबाद ले जा रहे इनसाद अली नाम के मुस्लिम युवक को अयोध्या एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने पकड़ा है। युवक पर स्नैपचैट पर फर्जी हिंदू पहचान बनाकर एक नाबालिग किशोरी से दोस्ती करने और उसे बहला-फुसलाकर बेंगलुरु ले जाने का आरोप है। सीआईएसएफ ने कार्रवाई के बाद युवक को नवाबगंज पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने की तैयारी कर रहा था और इसीलिए हैदराबाद ले जा रहा था लेकिन उससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया है। मुस्लिम युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हिंदू नाम से प्रोफाइल बनाकर किशोरी से संपर्क किया था। इसके बाद दोनों मोबाइल पर बातचीत करने लगे रविवार देर शाम इनसाद अली ने किशोरी को फोन कर बुलाया और कल सोमवार को उसे अपने साथ बेंगलुरु ले जाने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट पहुंच गया। एयरपोर्ट पर दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर सीआईएसएफ ने उन्हें रोककर पूछताछ की। जांच में सामने आया कि युवक ने स्नैप चैट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर किशोरी से दोस्ती की थी और उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का प्रयास कर रहा था। फिलहाल आरोपी को नवाबगंज पुलिस
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 18, 2025 06:28:36
Patna, Bihar:पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा, इसको लेकर बिहार BJP अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने बयान देते हुए कहा शपथ ग्रहण समारोह की दो खासियत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इसके अलावा विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री और केंद्र से मंत्री पहुंचेंगे। आम मतदाता भी शामिल होंगे। वहीं मंत्रिमंडल के कॉन्सेप्ट को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा केंद्रीय नेतृत्व मंत्रिमंडल के गठन को लेकर काम कर रही है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर कहा यह कुर्सी इस बार एनडीए के पास रहेगा। विधानसभा अध्यक्ष एनडीए का बनेगा। वही आरजेडी के द्वारा अब लीगल लड़ाई लड़ने के सवाल पर कहा दिमाग खराब हो गया है उनका, जब चुनाव जीत जाते हैं तो EVN अच्छा हो जाता है, जब इलेक्शन हारते हैं तो खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे, अगर किसी तरह से मैनेज होगा तो क्या 30 वोट से रामगढ़ हारते हम…173 वोट से ढाका हारेंगे…200 वोट के अंतर से चनपटिया, गोह, फारबिसगंज जैसा सीट हार गए।
0
comment0
Report
PSParambir Singh Aulakh
Nov 18, 2025 06:28:24
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 18, 2025 06:28:04
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग आगरा थाना एकता क्षेत्र में 01-11-2025 को हुए ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, एकता पुलिस ,सर्विलांस एवं एसओजी नगर जोन की संयुक्त टीमों ने मुखबिर की सूचना पर रमाडा कट के पास एक संदिग्ध ऑटो को रोकने का किया प्रयास, ऑटो सवार आरोपीयो ने किया भागने का प्रयास,उन्होंने पुलिस टीम पर अवैध असलहे से की फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त धर्मवीर के पैर में लगी गोली, आरोपी धर्मवीर को इलाज के लिए कराया अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने धर्मवीर के चार अन्य साथियों को भी मौके से ही किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 02 अवैध तमंचे 02 जिंदा कारतूस (.315 बोर) घटना में प्रयुक्त ऑटो और चोरी किए गए ट्रांसफार्मर के एल्यूमीनियम व कॉपर तार किए बरामद, थाना एकता पुलिस को मिली बड़ी सफलता
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Nov 18, 2025 06:27:50
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -एसआईआर फॉर्म भरने को लेकर एमए पास छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के पसीने छूट गए हैं। दअरसल छत्तीसगढ़ सहित अन्य कई राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमें बीएलओ के माध्यम से हर घर पहुंच कर मतदाताओं से फॉर्म भरवारा जा रहा है। जिसको लेकर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने एसआईआर को पूरे तरीके से दोष पूर्ण बताया है, और कहा कि जब एसआईआर फॉर्म को भरने के लिए टीएस बाबा को 20 बार सोचकर भरना पड़ा हैं, वह भी एमए पास टीएस बाबा को, तो आम आदमी को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि मतदाताओ को यह भी डर बना हुआ कि मेरा नाम कट तो नहीं जाएगा। इस तरह से कई खामियां एसआईआर को लेकर सामने आ रही हैं। कांग्रेस सिर्फ लोगो को जागरूक करने के अलावा अब कुछ नही कर सकती हैं। बिहार चुनाव में एसआईआर कराने के बाद भारत निर्वाचन आयोग की मजबूरी थी, अब सभी राज्यों एसआईआर कराकर अपनी गलती को छुपा सके।
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Nov 18, 2025 06:27:19
:द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गए हैं। श्री मदमहेश्वर जी की चलविग्रह उत्सव डोली देव निशानों के साथ 21 नवंबर को उखीमठ आगमन हो गया। 20 नवंबर से मदमहेश्वर मेला शुरू हो रहा है। हरेंद्र नेगी। कपाट बंद हुए। द्वितीय केदार मदमहेश्वर मंदिर के कपाट आज मंगलवार प्रातः 8 बजे शीतकाल हेतु मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी स्वाति नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में बंद हो गए हैं। मंदिर को फूलों से सजाया गया था। श्रद्धालु, बीकेटीसी कर्मचारी अधिकारी, वनविभाग एवं प्रशासन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कपाट बंद होने की प्रक्रिया के अंतर्गत ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर खुला श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। पूजा-अर्चना के बाद गर्भगृह में प्रवेश नहीं, बल्कि प्रसाद वितरण आदि हुआ। इसके पश्चात पुजारी शिवलिंग ने बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल, बीकेटीसी सदस्य प्रह्लाद पुष्पवान एवं पंच गौंडारी हकहकूकधारियों की उपस्थिति में श्री मदमहेश्वर जी में समाधि की झांकी दी। मंदिर के जयघोष के साथ शीतकाल हेतु कपाट बंद हो गए। कपाट बंद होने के बाद श्री मदमहेश्वर जी की चल विग्रह डोली ने पूजा-अर्चना के पश्चात गौंडार के लिए प्रस्थान किया। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि शीतकालीन तीर्थस्थलों में दर्शन का पुण्य लाभ अर्जित करें। बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने भी बधाई दी। मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि यात्रा वर्ष में बाईस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। डोली रात्रि प्रवास हेतु गौंडार के लिए रवाना हुई। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 19 नवंबर को राकेश्वरी मंदिर रांसी, 20 नवंबर को गिरिया प्रवास, और 21 नवंबर को डोली उखीमठ में स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर पहुँच जाएगी; preparations शुरू हैं। आज कपाट बंद होने के अवसर पर बीकेटीसी सदस्य, अधिकारी कर्मचारी श्रद्धालु मौजूद थे।
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Nov 18, 2025 06:27:04
Badgam, :ANCHOR Kashmir’s tourism sector is witnessing a steady revival after a brief slowdown following the Pahalgam terror attack. As security normalizes, travellers are returning to the Valley—drawn especially by the spectacular beauty of the autumn season. PKG – VOICEOVER: After weeks of caution, Kashmir is once again welcoming tourists, with the Valley’s iconic autumn colours becoming a major attraction. Visitors who explored the region earlier this year say the fall season—locally known as Harud—is equally magical, offering a palette of deep reds, oranges, and gold across Srinagar and beyond. From the golden canopies of Nishat Garden to the Chinar-lined pathways of the Mughal Gardens, travellers are sharing vibrant visuals online, urging others not to miss Kashmir’s most photogenic season. The renewed buzz comes at a time when security agencies have reinforced measures across key destinations following the recent attack. Tourist arrivals are now gradually rising. Hoteliers and travel operators report fresh inquiries from across India and abroad, signalling a return of confidence. Popular destinations like Srinagar, Pahalgam, Gulmarg, and the Dal Lake are once again witnessing movement—though not yet at peak levels. Local stakeholders say autumn remains one of Kashmir’s most enchanting periods, with crisp weather, serene gardens, calm lakes, and breathtaking landscapes drawing both photographers and holidaymakers. The tourism department has intensified promotions, hoping the season will help revive the industry after the temporary dip. TOURIST BYTE 1 “We were a bit hesitant to travel after the recent incident, but once we arrived, everything felt calm and secure. The autumn colours here are incredible — it’s a completely different Kashmir.” TOURIST BYTE 2 “I visited in summer, but autumn is something else. The Chinar trees, the gardens, the weather — it all feels magical. I’m telling my friends to come now, this is the best time.” TOURIST BYTE 3 “The security arrangements are very reassuring. We’ve had a peaceful trip, and the beauty of Kashmir in this season is beyond words. I think more people should experience it.”
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 18, 2025 06:26:30
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ में पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे एक अफीम डोडा चूरा तस्कर को गिरफ्तार किया है। 60 लाख रुपए के अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी। छोटी सादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि 5 साल पहले 16 मई को पुलिस टीम द्वारा गोमाणा पुलिया के नीचे नाकाबंदी की जा रही थी। तभी नीमच की ओर से एक ट्रेलर आता हुआ दिखाई दिया। ट्रेलर चालक ने सामने पुलिस नाकाबंदी देखकर वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया और भाग गया। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने ट्रेलर की तलाशी ली, तो उसमें पिछले वाले हिस्से में स्कीम बनाकर डोडा चूरा भरा हुआ था। 20 कट्टों में भरे 422 किलो अफीम डोडा चूरा और तस्करी के काम में लिए जा रहे ट्रेलर को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जप्त किया था। इस मामले में जांच के बाद सामने आया कि जोधपुर निवासी अशोक पंवार ने अपने साथियों के साथ यह अफीम डोडा चूरा इस ट्रेलर में भरवारा था। तभी से पुलिस इसकी तलाश में थी, लेकिन यह हाथ नहीं आ रहा था। आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर इसे जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस इसके अन्य साथियों के विषय में पूछताछ करने में जुटी है।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 18, 2025 06:26:06
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में माता पीतांबरा महायज्ञ के बाद आयोजित होने वाले भंडारे से पहले खाद्य विभाग द्वारा भंडारे के प्रसाद का नमूना लेने के चलते हंगामा मच गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले को शांत कराया है वहीं लोगों ने प्रसाद का नमूना भरने से लोगो में आक्रोश दिखाई दिया है. इटावा जनपद के हिन्दू हॉस्टल ग्राउंड में 1108 कुंडीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ की पूर्णाहुतिके बाद यज्ञशाला परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा था. भंडारे से पहले खाद्य विभाग की टीम भंडारे की सामग्री के नमूने लेने के लिए पहुंच गई थी जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ है. वहीं लोगों की आस्था से खिलवाड़ को लेकर सनातनी लोगों में आक्रोश दिखाई दिया है. सनातनी का कहना है कि शादी समारोह में आप लोगों के द्वारा चेकिंग नहीं की जाती है और इस भंडारे में आप लोगों ने भोग लगाने से पहले नमूने लिए है यह बहुत गलत है. जिसको लेकर जमकर बहस हुई है. मामले को बढ़ता देख अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top