Back
Auraiya - एसपी ने शेरगढ़ घाट का निरीक्षण किया
Auraiya, Uttar Pradesh
औरैया, मौनी अमावस्या के पर्व पर शेरगढ़ घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यमुना नदी में स्नान करने आए,इसलिए भीड़ में कोई दुर्घटना न हो एसपी ने यमुना नदी घाट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Share
Report
Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
पति ने पत्नी की डंडे से पिटाई के बाद गला दबाकर की हत्या,
घर में रखे 1 हजार रुपयों में से 5 सौ रुपये निकालकर पत्नी ने पी ली थी शराब,
नाराज पति ने शराब के नशे में की पत्नी की हत्या,
पुलिस ने किया आरोपी पति को गिरफ्तार,
बगीचा थाने के उबका की घटना।
बाइट - शशि मोहन सिंह, एसपी जशपुर।
0
Share
Report
Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
ईब नदी में नहाने गए 16 वर्षीय किशोर की मौत,
नहाते वक्त आकाशीय गाज की चपेट में आने से हुई मौत,
घर से अकेले नदी नहाने गया था मृतक,
नारायणपुर थाने के हस्तिनापुर की घटना।
0
Share
Report
Sosa, Bihar:
आज पूर्णिया सिविल एविएशन कैंपस में एयरपोर्ट निर्माण और उद्घाटन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गई । इस बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विपिन कुमार, नागर विमानन विभाग के निर्देशक डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरे,विंग कमांडर पल्लवी आर्या, बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, कैविनेट अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, पूर्णिया प्रमंडल के कमिश्नर राजेश कुमार, डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल एवं पूर्णिया के जिला अधिकारी उपस्थित थे । इस मौके पर सिविल एविएशन के पोर्टा केविन का सभी अधिकारियों ने निरीक्षण किया । वही कैविनेट अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एयरपोर्ट को चालू करने में जितनी भी बढ़ाये हैं उसकी समीक्षा की गई है । खासकर रनवे, पोटा केबिन निर्माण, अप्रोच पथ की समीक्षा की गई । उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में पूर्णिया से उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी । जिसको लेकर कई अहम निर्देश भी दिए गए हैं ।
बाईट -- एस सिद्धार्थ कैबिनेट अपर मुख्य सचिव, बिहार सरकार
0
Share
Report
Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग- रिन्द नदी में चंदा कर ग्रामीण बना रहे है लकड़ी का वैकल्पिक पुल
एंकर- फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र व देवमई ब्लॉक के के अंतर्गत रिन्ध नदी किनारे बसे कृपालपुर गांव की महिलाओँ ने रिन्ध नदी में आवागमन आसान बनाने के लिए लकड़ी का एक वैकल्पिक पुल बनाने का काम युद्घस्तर शुरू कर दिया है। आसपास के ग्रामीण दो से तीन दशकों से नदी पर पुल की निरन्तर मांग करते चले आ रहे थे, लेकिन सरकारें बदली-जनप्रतिनिधि बदले लेकिन समस्या वही रही। जिससे आजिज आकर ग्रामीणों ने यह बीड़ा उठाया है।
वीओ- पुल बनाने में महती भूमिका निभाने वाली बिंधा कृपालपुर की दो महिलाएं कलावती और सीमा देवी ने अपने गांव के बच्चों की शिक्षा, इलाज व रोजमर्रा की समस्याओं को देखते हुए सभी ग्रामीणों को एकजुट कर यह प्रयास किया है। स्थानीय नागरिक रामगोपाल निषाद का कहना है कि रोजाना हमारे गांव के लोगों को नदी पार कर बाजार-हाट, इलाज के लिए अस्पताल, स्कूल आदि के लिए बकेवर कस्बे आना जाना पड़ता है, अभी तक सिर्फ नाव ही हमारा सहारा बनी हुई है, बड़ी मुश्किल उठानी पड़ती है साहब। अब हम लोग परेशान होकर पुल बना रहे है। कई बार पुल की मांग की है लेकिन किसी ने आज तक सुघ नही ली है, जबकि इस गाँवो में ज्यादातर निषाद विरादरी के ही लोग रहते हैं। चुनाव के समय सभी ने पुल बनवाने का सिर्फ झूठा आश्वासन ही दिया था। वही गांव की कक्षा 10 की छात्रा ज्योति का कहना है की यहां से करीब 300 स्कूली बच्चे उफनाती नदी को नाव से पारकर प्रतिदिन स्कूल आते जाते हैं। स्थानीय निवासी विजयपाल ने बताया कि वर्तमान समय मे सिर्फ एक ही नाव चलती है, गांव के ही एक दबंग व्यक्ति नाव चलाता है और दूसरे की नाव नही चलने देता है। वही नदी में नाव उतारने पर दंबगई करता है और सवारियों से मनमानी पैसा वसूल करता है। वही स्थानीय अमित कुमार का कहना है कि इस पुल के बनने से बचनीपुर, बसफरा, पनेरूआ, खजुरिहा, नरैनी, सहिमलपुर, देऊरी बुजुर्ग, पाड़ेपुर, परसादपुर, टरुआपुर, कपरिया ऊसर, गोपालपुर, नहरामऊ, मोहीपुर, भैरमपुर , जवाहिरपुर, बिंधा, बिजुरी आदि गांवों सहित करीब सैकड़ों गांवों के लोगों के आने जाने का रास्ता सुलभ हो जाएगा। हजारों लोग पैदल व मोटर साइकिल से आवागमन कर सकेंगे। पुल के निर्माण में करीब 80 हजार रुपये अभी तक खर्च हो चुके हैं वही अभी करीब दो लाख रुपयों की और आवश्यकता और होगी। यह पुल एक अस्थायी व्यवस्था है, कुछ ग्रामीणों ने पुल के निर्माण के लिए चंदा भी दिया है, और कुछ ने श्रमदान भी किया है।
बाइट- कलावती, स्थानीय
बाइट- सीमा, स्थानीय
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
नगर पालिका ने शहर को दी नई पहचान,
सार्वजनिक स्थलों पर करवाई भित्ति चित्रकारी
सादुलपुर, नगर पालिका ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक अनूठी पहल की है। शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग करवाई गई हैं, जिससे न केवल स्थानों की सुंदरता बढ़ी है, बल्कि लोगों में सामाजिक संदेशों के प्रति जागरूकता भी आई है। इस अभियान के तहत मिनी सचिवालय, बस स्टैंड, पंचायत समिति, महाराणा प्रताप चौक, वार्ड कार्यालयों और मुख्य मार्गों की दीवारों पर रंग-बिरंगी पेंटिंग करवाई गई हैं। इन पेंटिंग्स में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, राजस्थान की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाया गया है। शहरवासियों ने इस कार्य को नगर पालिका की सराहनीय पहल बताया और कहा कि इससे शहर की छवि में सकारात्मक परिवर्तन आया है। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में भी इन चित्रों को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग तस्वीरों के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार अरोड़ा ने बताया कि यह अभियान शहर को स्वच्छ, सुंदर और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा –"हमें शहर के विकास के लिए काम करना है और इसमें कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। जनता का सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।" नगर पालिका की इस पहल से न केवल दीवारें बोलने लगी हैं, बल्कि पूरे शहर में सकारात्मक ऊर्जा और सौंदर्य का संचार हुआ है। यह कार्य आने वाले समय में अन्य नगर पालिकाओं के लिए भी प्रेरणा बनेगा।
बाइट : राकेश कुमार आरोड़ा अधिशासी अधिकारी सादुलपुर
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा खंडेला
रिपोर्टर सुभाष चौधरी
a_subhashchand
खंडेला, सीकर
कावट कस्बे में अवैध गांजे की खेती
एक सप्ताह पूर्व प्रशासन को ग्रामीणों ने की थी शिकायत
शिकायत के बावजूद प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान
करीब एक बीघा भूमि पर हो रखी है गांजे की खेती
एंकर
सीकर जिले के खंडेला उपखंड के कांवट कस्बे में सड़क किनारे करीब एक बीघा भूमि पर गांजे की खेती करने का ममला सामने आया है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया। शिकायत के करीब एक सप्ताह बाद भी करीब एक बीघा भूमि पर सैकड़ों गांजे के पौधे लाहला रहे हैं लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना है। अभी तक ना तो प्रशासन द्वारा इन पौधों को नष्ट करवाया गया और ना ही नशे की खेती करने वाले आरोपियों की पहचान हो पाई है। इतनी बड़ी मात्रा मात्रा में नशे की खेती मिलना और प्रशासन को कानों कान खबर ना होना कहीं ना कहीं बड़े सवाल खड़े करती है।
0
Share
Report
Tonk, Rajasthan:
टोंक से बड़ी खबर
बीसलपुर बांध में पानी की बंपर आवक
पिछले छह घंटों में 21 सेमी पानी की तेज आवक
बीसलपुर बांध का गेज बढ़कर हुआ 313.28 आरएल मीटर
बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर
त्रिवेणी अभी भी 4.20 मीटर के चल रही उफान पर
0
Share
Report
Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा के चौरई - विकासखंड के ग्राम सिरेगांव से विगत दिनों मामला सामने आया की सिरेगॉव मे10 मई 2025 को बालविवाह सम्पन्न हुआ जिसकी भनक प्रशासन को नहीं थी जबकि इस दिनांक को लड़की की उम्र 17 साल 5 माह थी मामला तब सामने आया ज़ब 12 जून को लड़की अपने प्रेमी के साथ अपने मायके से भाग गई उसके बाद परिजनों ने खोज बीन कर हार थक कर मामला थाना चौरई मे दर्ज कराया तब पूरा मामला प्रकाश मे आया छानबीन के बाद पता चला की घर वालो द्वारा लड़की का बाल विवाह कराया गया था जिससे लड़की खुश नहीं थी क्योंकि उसका प्रेम प्रसंग था
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
अलवर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के खुदनपुरी वार्ड नंबर 42 में एक 25 वर्षीय युवक विजय ने जहरीली दवा सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार, वार्ड पार्षद रिंकू ने बताया कि बीती रात परिवार में लग्न समारोह था. जिसमें युवक भी शामिल हुआ था. समारोह से फ्री होकर वह अपने घर गया और रात करीब 12:30 बजे उसने अपने पिता रामपाल को बताया कि उसने सल्फास की गोली खा ली है. परिजन तुरंत उसे अलवर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की आत्महत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. और मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों और आस-पड़ोस में युवक की मौत से शोक का माहौल है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल कर रही है.
बाइट___ रिंकू,,वार्ड पार्षद 42 खुदानपुरी अलवर
0
Share
Report