Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206121

औरैया: स्कूल बस अनियंत्रित होकर खेत में उतरी

Nov 25, 2024 11:02:56
Sarai Ajitmal, Uttar Pradesh
औरैया:अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर खेत में उतर गई।गाड़ी में सवार स्कूली बच्चों में अफरा तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RBRAKESH BHAYANA
Dec 02, 2025 01:03:23
Panipat, Haryana:स्टेडियम या खतरे का मैदान? खुले तारों और गंदगी से बेहाल खिलाड़ी जहाँ बनते हैं खिलाड़ी, वहीं मौजूद हादसों के जाल—कब जागेगा प्रशासन? सुनो सरकार के जरिये आज हम आपको लिए चलते हैं पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में, जहाँ खिलाड़ियों के जोश से भी ज़्यादा तेज़ गंदगी और लापरवाही का मंजर दिखाई दे रहा है। जी हाँ, जिस जगह से भविष्य के खिलाड़ी निकलते हैं, जहाँ अनुशासन और स्वच्छता का संदेश जाना चाहिए… वहीं आज बिजली के खुले तार तो कहीं गंदगी के ढेर लोगों की सुरक्षा को सीधी चुनौती दे रहे हैं। खुले पड़े बिजली के तार जानलेवा हादसे का इंतज़ार कर रहे हैं, और गंदगी का अंबार स्टेडियम की सेहत खराब कर रहा है। खिलाड़ी परेशान हैं, दर्शक नाराज़ हैं, और खेल सुविधाएँ सवालों के घेरे में हैं। पानीपत के स्टेडियम को ठीक करने के लिए स्थानीय लोग पैसा इकट्ठा कर सफाई करवा रहे हैं खिलाड़ियों व लोगों का कहना है कि यहां पर पानी पीने की व टॉयलेट की व्यवस्था नही है, खुले में में मैनहोल दुर्घटनाओं का न्योता दे रहे हैं। शिवाजी स्टेडियम में 2021-22 में चार हरवेस्टिंग प्लांट लगाए गए थे लेकिन आज एक भी प्लांट काम नहीं कर रहा है प्रशासन से बार-बार कहने के बावजूद भी आज तक कोई काम नहीं हुआ है लोगो का कहना कि खुले में पड़ी बिजली की तारे किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रही है वहीं कुछ दिन पहले खेलते हुए खिलाड़ी को चोट लग गई थी जिसका गंभीर रूप में अस्पताल में इलाज चल रहा है । पानी के पीने की अगर हम बात करें तो वाटर कूलर के भी पूरे हालात है वाटर कूलर में मकड़ी ने जल से अपना घर बना लिया है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या संबंधित विभाग जागेगा… क्या इस स्टेडियम को फिर से साफ, सुरक्षित और खेलयोग्य बनाया जाएगा… या फिर ये लापरवाही खिलाड़ियों के सपनों पर भारी पड़ेगी?
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 02, 2025 01:01:50
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur के बाजीबुजुर्ग गांव में एक विवाहित महिला को पड़ोस के युवक से विवाद होने पर उसने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान पप्पू पासवान की पत्नी गुड़िया देवी (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिवार के अनुसार मृतक गुड़िया देवी का पड़ोस में रहने वाले युवक से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर युवक अक्सर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था. आखिरी बार भी युवक ने गुड़िया देवी के साथ अभद्रता की और मारपीट की थी, जिससे वह काफी परेशान रह रही थी. इसी मानसिक तनाव के चलते उसने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बरियारपुर थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Dec 02, 2025 01:01:34
Jehanabad, Bihar:बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ नकेल कसने की प्रक्रिया तेज हो चुकी है। जहानाबाद में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 720 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। यह छापेमारी काको थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के पास की गई। गुप्त सूचना पर कार्रवाई के आधार पर घर की तलाशी ली गई, लेकिन पुलिस के प्रवेश से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी की पहचान स्थानीय युवक पंकज कुमार के रूप में की गई है, जो पिछले समय से शराब तस्करी के कारोबार में लिप्त है और अन्य राज्यों से अवैध शराब मंगवाकर जहानाबाद में ऊंचे दामों पर बेचता था। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय था और पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। छापेमारी के दौरान घर से बरामद सभी शराब की बोतलें जब्त कर सील कर दिया गया है और उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 02, 2025 01:01:10
Jasa, Bihar:भभुआ सदर अस्पताल में गार्ड और परिजन के बीच हिंसक विवाद बीमारी के बीच व्हीलचेयर की बहस के चलते सदर अस्पताल परिसर में बना रणा क्षेत्र, दो घंटों तक चले लाठी-डंडों से हुई मारपीट वियो - एक बार फिर चर्चाओं में भभुआ का सदर अस्पताल है कभी सदर अस्पताल भभुआ में शव का पोस्टमार्टम करने के लिए रिश्वत मांगा जाता है तो कभी किसी के मरीज के परिजनों के साथ मारपीट किया जाता है तो कभी मरीज के परिजनों की बाइक चोरी हो जाती है कभी रिक्शा का बैटरी चोरी हो जाता है। भभुआ सदर अस्पताल फिर से विवादों में घिर गया है。 बीती रात भभुआ प्रखंड के बरहुली गांव के एक व्यक्ति ने अपने 52 वर्षीय पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल के चौथे मंजिल जनरल वार्ड में भर्ती कराया था। मरीज के परिजन ने वृद्ध व्यक्ति को व्हीलचेयर से ले जाकर इलाज कराया, लेकिन अस्पताल के गार्ड ने व्हीलचेयर को नीचे इमरजेंसी में रखने का कहा।परिजनों ने बताया कि मरीज की तबीयत नाजुक है और बाथरूम तक जाने में मुश्किल हो सकती है। इसके बावजूद गार्ड और परिजनों के बीच व्हीलचेयर को लेकर तीखी बहस हुई। विवाद धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गया, जो अस्पताल परिसर में लगभग दो घंटे तक जारी रहा। इस दौरान सदर अस्पताल में तैनात गार्ड और मरीज के परिजन एक दूसरे पर लाठी-डंडे चलाते नजर आए। अस्पताल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।घटना से उपचार में आए अन्य मरीज और उनके परिजन सहमे हुए हैं。 परिजनों का कहना है कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की रवैये से मरीज के इलाज के दौरान काफी परेशानी होती है。 कैमूर के सिविल सर्जन डॉ. चंदेश्वरी रजक ने बताया कि घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए सतर्कता जरूरी है। यह विवाद अस्पताल की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाता है, जिससे उपचार कराने आए मरीज और उनके परिजन असहज महसूस कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को तत्काल सुधार के उपाय करना अनिवार्य हो गया है ताकि मरीजों को उचित और सम्मानजनक सेवा मिल सके。 बाइट -चंदेश्वरी रजक, सिविल सर्जन कैमूर
0
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Dec 02, 2025 00:40:22
166
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 01, 2025 19:00:55
Patna, Bihar:पटना शहरी इलाके में स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को कंकड़बाग क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर स्नैचर्स ने महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। इससे पहले रविवार को एयरपोर्ट और अगमकुंआ थाना क्षेत्र में भी ऐसी वारदातें हुई थीं। पहली घटना कंकड़बाग के पुरानी बाईपास इलाके में हुई, जहां शादी समारोह में शामिल होने आई प्रियंका सिंह खरीदारी कर आगे बढ़ रही थीं। इसी दौरान बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके गले से 40 ग्राम की सोने की चेन झपट ली, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पीड़ित के पति मंटू सिंह बैंक कर्मचारी हैं और जहानाबाद से जगनपुरा में शादी में शामिल होने आए थे。 दूसरी वारदात भी कंकड़बाग के पुरानी बाईपास में शाम के समय हुई, जब मुन्नाचक निवासी आरती सिंह अपनी बेटी के साथ नगर मॉल से खरीदारी कर लौट रही थीं। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से पहनी दो चेन एक झटके में उड़ा ली और मौके से फरार हो गए。 घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। प्रारंभिक आशंका है कि दोनों घटनाओं में शामिल अपराधी हाल ही में पकड़े गए शुभम गैंग के फरार सदस्यों में से हो सकते हैं। पुलिस टीम बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है。
403
comment0
Report
Dec 01, 2025 18:57:07
Orai, Uttar Pradesh:जनपद जालौन, 01 दिसंबर *सड़क निर्माण में लापरवाही पर डीएम सख्त, बेस सही न मिलने पर निर्माण कार्य तुरंत रुकवाया* जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज वार्ड नंबर 22 स्थित गांधी महाविद्यालय के पास बन रही 150 मीटर लंबाई एवं 5.28 लाख रुपये लागत की सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएँ पाईं।जिलाधिकारी ने देखा कि सड़क निर्माण में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। बेस को ठीक से साफ किए बिना ही मिट्टी के ऊपर निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरंत निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना मजबूत और साफ बेस तैयार किए सड़क निर्माण किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेस को पूरी तरह मानक के अनुरूप दुरुस्त कराने के
194
comment0
Report
Dec 01, 2025 18:50:13
Orai, Uttar Pradesh:उरई में व्यक्ति ने लगाया फर्जी मुकदमे में फंसाने और एग्रीमेंट रद्द कराने का आरोप उरई ( जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला गणेशगंज निवासी रविन्द्र कुमार चौधरी पुत्र गंगादीन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मोहल्ला पाठकपुरा के ही कुछ लोगों ने फर्जी मुकदमे में फंसाने और मकान का एग्रीमेंट रद्द कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।रविन्द्र कुमार के अनुसार उन्होंने पाठकपुरा निवासी स्वर्गीय मान सिंह चौधरी के मकान में किराए पर कमरा लिया था, जिस पर मकान मालिक ने पकड़ी के रूप में 6 लाख रुपए लिए थे। मान सिंह के निधन के बाद उनके पुत्र दिलीप चौधरी ने मकान खाली करने के लिए कहा, जिस पर रविन्द्र ने अपने पैसे की मांग की। मामला न्यायालय तक पहुंचा और बाद में 13 अगस्त 2025 को दोनों पक्षों के बीच 11 लाख रुपये में मकान का एग्रीमेंट हुआ।रविन्द्र का आरोप है कि 22,
238
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 01, 2025 18:45:57
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दुर्ग सिटी कोतवाली अंतर्गत हरिजन मोहल्ले में जमकर विवाद हुआ विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की चार लड़कियों ने मिलकर कुछ लोगों पर हमला कर दिया हमला एसिड जैसे तरल पदार्थ के साथ-साथ पत्थर बाजी भी की गई इतना ही नहीं लड़कियों ने एक व्यक्ति के ऊपर ब्लेड से बाहर भी कर दिया जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है सूचना मिलते ही तुरंत सिटी कोतवाली थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और चारों लड़कियों को हिरासत में लिया गया है वही उनसे पूछताछ की जा रही है बताया जा रहा है कि सभी लड़कियां हरिजन मोहल्ले की ही रहने वाली है लेकिन उनके द्वारा अनैतिक कृत्य किया जाता था जिसका विरोध लगातार मोहल्ले वाले कर रहे थे इसी से नाराज होकर यूवतियों ने मोहल्ले के कुछ लोगों पर हमला कर दिया फिलहाल पुलिस की विवेचना जारी है.बाइट-1 हरिशंकर मनहरे पीड़ित. बाइट-2 नीलेश सांडेकर पीड़ित
122
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 01, 2025 18:45:18
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव धरणगाव मंत्री गुलाबराव पाटील ऑन दोन तारखेनंतर युती कायम राहील का या कार्यकर्त्यांच्या निवडणुका आहेत त्यामुळे बऱ्याच ठिकाणी युती झाली बऱ्याच ठिकाणी युती झाली नाही. शेवटी कार्यकर्त्यांच्या निर्णयावर युत्या झाल्या आणि कार्यकर्त्यांच्या निर्णयानंतरच युत्या तुटल्या.. मला नाही वाटत याचा परिणाम राज्य सरकारवर होईल. रवींद्र चव्हाण यांच्या दोन तारखेपर्यंत मला युती टिकवायचे आहे, या विषयावर मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी बोलणे टाळले... ऑन कौल कुणाच्या बाजूने सगळीकडे आम्ही एकमेकांच्या विरोधात आहे पण निर्णय महायुतीच्या बाजूने दिसेल... लाख बदनाम करने की कोशिश करो तुम मेरा नाम न मिटा पाओगे मेरा नाम मेरे जाने वाले कागज पर नही दिल पे रखते है... या शब्दात तुमचे गुलाबराव पाटील यांनी विरोधकांना उत्तर दिला.. ऑन कोणत्या शिवसेनेच्या बाजूने जनता उभी राहील प्रत्येक पक्षाला वाटतं की आपला विजय होईल मात्र राज्यामध्ये एकनाथ शिंदे साहेबांनी केलेकी काम, देवेंद्र फडणवीस साहेबांनी केलेली काम, आमच्याकडे असलेली सत्ता.. त्यामुळे त्या ठिकाणी शिवसेना विरुद्ध शिवसेना सामना होतोय त्या ठिकाणी शिवसेनेचे मजबूत राहील.. ऑन संजय राऊत मी त्यांच्याकरीता गुलाबो गॅंग आहे, मी त्यांचा आवडता माल आहे, ते माझा आवडता माल आहे बाईट _मंत्री गुलाबराव पाटील.
101
comment0
Report
Advertisement
Back to top