Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206122

औरैयाः हाइवे पर हादसे को दावत दे रहे ओवरलोड वाहन

Dec 29, 2024 17:07:27
Auraiya, Uttar Pradesh

हाइवे पर आए दिन ओवरलोड वाहन की वजह से हादसे होते रहते हैं। आये दिन हाइवे पर ये ओवरलोड होकर तेज गति से फर्राटा भरते नजर आते है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 22, 2026 06:23:04
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Jan 22, 2026 06:20:12
Fatehpur, Uttar Pradesh:फतेहपुर में हाईप्रोफाइल जयराज मान सिंह हत्याकांड एडीजी प्रयागराज जोन ज्योति नरायण और आईजी अजय मिश्रा देर रात पहुंचे फतेहपुर घटना स्थल का बारीकी के साथ किया निरीक्षण मामले का जल्द खुलासा करने के दिए एसपी को आदेश वारदात के हर एंगल की जांच के लिए आदेश जयराज मान सिंह के परिवार की सुरक्षा भी बढ़ाई गयी जिले के बड़े जमीदार है जयराज मान सिंह जनपद में सैकड़ों बीघा जमीन के मालिक थे जयराज मान सिंह धारदार हथियार से गला काटकर उतारा था मौत के घाट पुलिस ने जयराज मान सिंह के मैनेजर अंकित मिश्रा को किया गिरफ्तार मैनेजर के इर्दगिर्द धूम रही पुलिस की जांच की सुई सदर कोतवाली क्षेत्र के महर्षि कॉलोनी के समीप की घटना
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Jan 22, 2026 06:19:13
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र में गौ-तस्करी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है। घोरावल थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर गौ तस्कर घायल हालत में गिरफ्तार किए गए हैं। तस्करों की पिकअप से टक्कर लगने से एक मुख्य आरक्षी भी घायल हुआ है। पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन, नौ गोवंश, अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। पूरा मामला घोरावल थाना क्षेत्र के खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहा का है। दरअसल, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन और एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में जिले में गौ-तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान थाना घोरावल, करमा और शाहगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर बिना नंबर प्लेट की पिकअप से गोवंशों को मध्यप्रदेश बॉर्डर से बिहार वध के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीमों ने खाखे मोड़ नहर पुलिया चौराहा के पास घेराबंदी की। खुद को घिरता देख तस्करों ने भागने की कोशिश में पिकअप से एक मुख्य आरक्षी को टक्कर मार दी और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो अभियुक्तों सिद्धनाथ खरवार और ओमप्रकाश यादव के पैर में गोली लगी, जिन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पिकअप वाहन से नौ गोवंश बरामद किए, जिनमें एक मृत अवस्था में था। साथ ही दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस भी बरामद हुए। घायल अभियुक्तों और घायल मुख्य आरक्षी को सीएचसी घोरावल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने अंतर्राज्यीय गौ-तस्करी गिरोह से जुड़े होने और पहले भी इसी तरह तस्करी करने की बात कबूल की है। मामले में घोरावल थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Jan 22, 2026 06:18:49
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ शहर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची संशोधन को लेकर प्रशासन ने प्रक्रिया तेज कर दी है। 2003 की मतदाता सूची से छूटे नामों को जोड़ने के लिए BLO द्वारा डोर-टू-डोर नोटिस वितरण किया जा रहा है। बूथ संख्या 31 मंगल विहार क्षेत्र में यह अभियान खास तौर पर चलाया जा रहा है, जिसमें नोटिस प्राप्त मतदाताओं को 4 फरवरी तक जवाब देना अनिवार्य होगा। अलीगढ़ शहर विधानसभा क्षेत्र संख्या 76 के बूथ क्रमांक 31 मंगल विहार में मतदाता सूची से नाम कटने या प्रकाशित न होने वाले नागरिकों को शामिल करने की प्रक्रिया जारी है। BLO सीमा शर्मा द्वारा घर-घर जाकर नोटिस वितरित किए जा रहे हैं; कुल 165 नोटिस बांटे जा रहे हैं। नोटिस मिलने के बाद संबंधित मतदाताओं को तहसील स्थित ARO कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा; पहचान और निवास प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। BLO ने नागरिकों से अपील की है कि घबराएं नहीं और समय पर जवाब दें; वहीं नोटिस पाने वाले मतदाताओं ने प्रक्रिया पूरी कर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की बात कही है। प्रशासन ने अधिक से अधिक लोगों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है。
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jan 22, 2026 06:17:33
Tonk, Rajasthan:पशुपालन आधारित टोंक जिले की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में सरस डेयरी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। सरस डेयरी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गांव ढाणी तक से दुग्ध संकलन का कार्य कर किसानों को उचित मूल्य का नियमित भुगतान दिया जाता है। प्रबंध निदेशक विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशन में सरस डेयरी अपना वर्चस्व कायम रखें हुए हैं। सरस डेयरी द्वारा अपने दुग्ध उत्पादकों को सीएम संबल योजना के तहत प्रति लीटर अनुदान राशि , सरस लाडली योजना के तहत पशुपालक को बेटी के विवाह पर 11000 रुपए, समिति के सचिव को सामान्य या एक्सीडेंट मृत्यु पर ₹50000 तथा नई रजिस्टर्ड समितियां को एनपीडीडी योजना के तहत 50% अनुदान व कंप्यूटर व सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है。
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Jan 22, 2026 06:16:54
Ranchi, Jharkhand:रांची झारखंड बीजेपी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, झारखंड में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाली दाल, चीनी और धोती साड़ी की आपूर्ति एक साल से बाधित है। जिसका सीधा असर राज्य के 68 लाख से अधिक गरीब परिवार पर पड़ रहा है। दाल का वितरण सिर्फ मई महीने में हुआ है। आरोप लगाते हुए कहा ये दर्शाता है राज्य की सरकार असंवेदनशील है। प्रतुल शहदेव, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ये योजनाएं наша अपनी योजना है, चाहे धोती साड़ी योजना हो या दाल देने की बात हो, ये मामला संज्ञान में आया है और कहीं न कहीं ये लापरवाही किसी पदाधिकारी के स्तर से हुई है। सरकार इसको लेकर कटिबद्ध है। इसके निवादा निस्तार हो, हमारी सरकार कटिबद्ध है साल में दो बार धोती साड़ी मिले, ये हमारे नेता की परिकल्पना है, जो भी लापरवाही हुई होगी पदाधिकारी के स्तर पर देख जाएगा।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jan 22, 2026 06:16:44
Hansi, Haryana:सुनो सरकार स्पेशल स्टोरी हांसी शेखपुरा गांव के सरपंच प्रदीप व अन्य ग्रामीणों के साथ वॉक थ्रू हांसी नया जिला बनने ही प्रदर्शनों का दौर शुरू हांसी शहर के शेखपुरा गांव के लोग सर्दी के मौसम भी जूझ रहे स्वस्थ पानी के लिए ग्रामीणों ने गांव के जनस्वास्थ्य विभाग में सरकार व प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन पीने का पानी खराब होने के कारण लोगों का बिगड़ रहा स्वास्थ्य : ग्रामीण तीन चार सालों से पी रहे पानी की जगह जहर सर्दी के मौसम में ये हाल तो गर्मी क्या हाल होगा इस गांव का जी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि फ्लोराइड फिल्टर युक्त जलसंयंत्र वर्षों से बेकार पड़े बीजेपी हांसी विधायक विनोद भ्याना नहीं कर रहे कोई समाधान , कर चुके कई बार शिकायत जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी नहीं ले रहे सुध जल्द समाधान नहीं तो पहले जनस्वास्थ्य विभाग के गेट को लगाएंगे ताला, फिर करेंगे रोड जाम एंकर: हांसी जिले के शेखपुरा गांव के लोग स्वस्थ पेयजल संकट से जूझ रहे है। परेशान लोगों ने आज जनस्वास्थ्य विभाग में पहुंचकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। पिछले चार सालों से स्वस्थ पानी से परेशान लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। गांव में लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। इस की समस्या को लेकर ग्रामीण जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक इसकी शिकायत कर चुके है। परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। लोगों ने बताया कि बीजेपी हांसी विधायक विनोद भ्याना को भी शिकायत कर चुके है। विधायक भी इसकी कोई सुध नहीं ले रहे है। चुनाव के समय वोट जीतने के बाद अब तक कोई समाधान नहीं करवाया है। वी ओ :1 कहावत है बिन पानी सब सूना, बात बिल्कुल सही भी है। अगर पानी नही होगा तो लोगों का जीवन संभव नही है। हांसी जिले पर यह कहावत फिट बैठती है। शेखपुरा गांवों के लोग दूषित पानी पीकर वे लगातार बीमार पड़ रहे हैं। सुनने वाला कोई नहीं है। पिछले कई सालों से लोग पीने की पानी की समस्या से जूझ रहे है। पीएं तो क्या पिए बिन पानी के जीवन भी संभव नही हेै। हद की बात तो यह है कि इन दिनों पानी की कमी से तो हांसी जिले के अन्य गांवों ओर भी जूझ ही रहा है। वी ओ : 2 इस तस्वीरों के माध्यम से आप साफ देख सकते है कि गांव की गलियों से लेकर जनस्वास्थ्य विभाग में खड़े यह लोग प्रशाशन व सरकार से पीने का स्वस्थ जल मांग रहे है। सरकार बड़े-बड़े दावे तो जरूर करती है। लेकिन यह दावे यहां फेल नजर आते हैं। एक सरकार का दायित्व बनता है कि वह जनता को swathya पानी mhuhaiya करवाए। लेकिन जमीनी हकीकत आपके सामने है। वी ओ : 3 प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जी मीडिया से बातचीत में बताया कि फिल्टर की वर्षों से सफाई और देखभाल नहीं होने के कारण यह पूरी तरह अनुपयोगी हो गया है। ऐसे में ग्रामीण उसी दूषित पानी को पीने के लिए मजबूर हैं, जिससे कई लोगों की हड्डियां कमजोर हो गई हैं। वे चलने-फिरने में असमर्थता बढ़ रही है। लोगों ने बताया कि पिछले चार सालों से पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा, जिससे घरों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वी ओ : 4 लोगों ने बताया की बदबूदार पानी आ रहा है। जो किसी काम में नहीं लिया जाता। इसे पीना तो दूर इस पानी से नहाया भी नहीं जा सकता। स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम सब लोग जनस्वास्थ्य के गेट को टाला लगाया जाएगा। फिर कोई समाधान नहीं हुआ तो एक सप्ताह बाद हांसी जींद मार्ग को जाम करके प्रदर्शन करेंगे। नवीन शर्मा
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Jan 22, 2026 06:16:27
Jaipur, Rajasthan:यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर बैंकों में पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर रैली—प्रदर्शन किया जाएगा. 27 जनवरी को बैंकों में एक दिन की देशव्यापी हडताल करने की घोषण की गई है. यूनाइटेड फॉर्म आफ बैंक यूनियंस संयोजक महेश मिश्रा ने बताया कि हड़ताल से पूर्व देशभर के बैंक कर्मचारी आज देशव्यापी रैली/प्रदर्शन करने जा रहे है. जयपुर में प्रदर्शन में बैंक कर्मचारी शाम 5:30 बजे स्टैच्यू सर्किल से पांच बत्ती की तरफ भगवान दस रोड पर, मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. मानव श्रृंखला में सभी 9 यूनियनो से जुड़े व्यवसायिक, सहकारी, ग्रामीण, निजी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे. एआईबीओए के उपमहासचिव सूरजभान सिंह आमेरा ने बताया कि स्टैच्यू सर्किल पर प्रदर्शन में शामिल होने वाले सभी बैंक कर्मियों को आईबोक के महासचिव रामावतार जाखड़, राजेश जैन, एआईबीईए के आरजी शर्मा महेश शर्मा सूरजभानसिंह आमेरा, एनसीबीई के विनिल सक्सेना, बैफी के बसंत जम्मट संबोधित करेंगे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top