Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206122

औरैया में बिधूना मुठभेड़: एक बदमाश गोली से घायल, तीन गिरफ्तार

GSGAURAV SRIVASTAVA
Oct 26, 2025 04:30:50
Auraiya, Uttar Pradesh
औरैया - उत्तर प्रदेश की औरैया जनपद में ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है, आज सुबह तड़के बिधूना थाना पुलिस और एसओजी की गश्त के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश प्रेम निवासी फिरोजाबाद को गोली लगी, जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने जंगल में पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। यह मामला बिधूना कोतवाली क्षेत्र के मिश्रीपुर मोड़ का है। मिश्रीपुर मोड़ मंदिर के पास छिपे तीन बदमाशों को देख पुलिस ने घेरा लिया; पुलिस को देखते ही बदमाश जंगल की ओर भागते हुए फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश प्रेम निवासी फिरोजाबाद गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पुलिस ने मौके से दो बदमाश विकास (आगरा) और आकाश (मैनपुरी) को जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से ₹62,300 नगद, 42 एटीएम कार्ड और तमंचा बरामद किया है। घायल को इलाज हेतु सीएचसी बिधूना भर्ती कराया गया है, जहाँ बदमाश की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। आपको बता दें कि फिरोजाबाद निवासी प्रेम के ऊपर उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। बाइट आलोक मिश्रा, एएसपी औरैया
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
OTOP TIWARI
Oct 26, 2025 07:06:05
Surajpur, Chhattisgarh:सूरजपुर नगरपालिका ने नीलामी में ली गई दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की है.. तय समय पर रकम जमा नहीं करने पर नगरपालिका ने 10 दुकानों पर ताले जड़ दिए.. जिसमें भरतपुर सोनहत विधायक और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह की दो दुकान और उनके बेटी जिला पंचायत सदस्य मोनिका सिंह का एक दुकान भी शामिल है,, दरअसल करीब तीन महीने पहले सुभाष चौक की 22 दुकानों की नीलामी हुई थी..नियमों के अनुसार, नीलामी के एक हफ्ते के भीतर 30 प्रतिशत और एक महीने में पूरी राशि जमा करनी थी.. लेकिन कई दुकानदारों ने तय समय सीमा में भुगतान नहीं किया..समय पर रकम जमा न करने के बाद नगरपालिका की बैठक में कार्रवाई का निर्णय लिया गया.. सीएमओ प्रभाकर शुक्ल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है..खास बात यह है कि जिन दुकानों पर ताले लगाए गए हैं, उनमें भरतपुर सोनहत की विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और उनकी बेटी मोनिका की भी तीन दुकानें शामिल हैं..इनमें से दो दुकानें रेणुका सिंह के नाम पर और एक मोनिका के नाम पर हैं..नगरपालिका ने सभी दुकानदारों को कल यानी सोमवार तक ka antim मौका दिया है..अगर तय समय में राशि जमा नहीं की गई, तो नीलामी को रद्द कर नई नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी...हालांकि, रेणुका सिंह और उनकी बेटी की दुकानों पर कार्रवाई अब चर्चा का बड़ा विषय बन गई है.. लोग इस दुर्घटना को राजनीतक चश्मे से भी देख रहे हैं..फिलहाल सूरजपुर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है..
2
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 26, 2025 07:05:23
Delhi, Delhi:सौरभ भारद्वाज: एक झूठ अगर आप बोले और वो कोई पकड़ ले तो उसको छिपाने के लिए और झूठ बोले जाते है ये मुहावरा आज बीजेपी पर बिल्कुल फिट होता है ये झूठ बीजेपी की तरफ़ से बोला गया की हमने यमुना साफ़ करदी है बिहार में चुनाव से पहले ही यमुना की सफ़ाई का ढोंग कर दिया आम आदमी पार्टी ने इनसे कभी नहीं पूछा की आपने यमुना साफ़ करदी या नहीं या हमने कभी नहीं कहा इनके ख़ुद ही बोलना शुरू कर दिया की हमने यमुना साफ़ करदी है यमुना में पोल्युशन कम करने के लिए जो कैमिकल हम डालते थे वो ही कैमिकल ये डाल रहे है हथनीकुंड बैराज से जितना पानी यूपी जाता था वो पानी वहाँ ना देकर सिर्फ़ और सिर्फ़ यमुना में भेजा जा रहा है ताकि पोल्युशन ना नज़र आए एक बड़ी नौटंकी की जाए और उस नौटंकी के अंदर देश के प्रधान मंत्री को शामिल किया जाए यमुना के पास एक एक घाट है वासुदेव घाट वहाँ प्रधान मंत्री जी आयेंगे ये चीज़ आपको और मुझे नहीं पता लेकिन मुझे अंदाज़ा है की वहाँ प्रधान मंत्री आयेंगे लेकिन वहाँ मीडिया की एंट्री नहीं होगी सिर्फ़ सरकारी कैमरा की एंट्री होगी और मैं जो और हमारे जो लोग ये कह रहे है की ये पानी नहाने योग्य नहीं है ये पानी इतना गंदा है अगर कोई ये पानी पी ले तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है प्रधान मंत्री जी उसके अंदर आयेंगे तो कैसे चलेगा अपने कभी सुना है प्रधान मंत्री बीमार है पिछले 11 साल से इतने बीमारी आई लेकिन प्रधान मंत्री जी कभी बीमार नहीं पड़ते पूर्वांचली का बच्चा पड़ जाए यमुना मैली है ये बात प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री भी जानते है ##यमुना के साइड में एक नक़ली घाट बनाया गया जिसमे साफ़ पानी भरा गया है ये घाट वासुदेव घाट पर बनाया गया है ये घाट बिहार के लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए बनाया गया है - सौरभ भारद्वाज
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 26, 2025 07:05:13
Baran, Rajasthan:ग्रामीणों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी । एंकर-बारां जिले के अंता विधानसभा में होने वाले मतदान में ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है। बैंगना गाँव के करीब 50 परिवारों द्वारा मतदान में भाग न लेने का ऐलान किया गया है । दरअसल बैंगना गाँव के कुछ ग्रामीणों के खेतों पर जाने का रास्ता नहीं है। खेतों पर रास्ता न होने के चलते करीब एक हजार बीघा में खेती के लिए किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। रास्ते को माँग को लेकर ग्रामीण कई बार तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी सुनवाई नही हुई। शनिवार को ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन देकर आम रास्ते की माँग की गई है। यहाँ पूर्व में जो रास्ता था जो उसे नाले में तब्दील कर दिया गया है । जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। फिलहाल बैंगना गाँव के करीब 50 किसान परिवारों द्वारा रोड़ नहीं तो वोट का नारा दिया गया है।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 26, 2025 07:04:54
Delhi, Delhi:भारत में सोने की कीमतों के उछाल के बीच सोना तस्करी के मामले भी बढ़ रहे हैं। दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दुबई से दिल्ली आ रहे विमान AI-996 के यात्री भारतीय पुरुष को गिरफ्तार किया। पानी की बोतल के ढक्कन में सोना छिपा कर लाया गया था। लोकेशन: IGI एयरपोर्ट दिल्ली। एंकर: भारत में लगातार सोने के रेट आसमान छू रहे, ऐसे में सोने की तस्करी करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने तस्करों के लिए अपनाए जा रहे नए तरीकों को तोड़ दिया। सोने के सिलंडर का पता चलने पर 170 ग्राम कीमती पीली धातु जब्त की गई।ifact: यह पहला मामला था कि आरोपी ने नया तरीका अपनाया है, मामले की आगे की जांच जारी है।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 26, 2025 07:03:09
Jaipur, Rajasthan:काशीरामजयपुर। टारगेट में अव्वल रहने वाले इन्सानियत में पीछे! दूधू में आग की घटना पर आधी रात में पहुंच गए थे RTO द्वितीय। लेकिन अपने ही अधीन चौमू DTO कार्यालय नहीं पहुंचे। जिस बस को डिप्टी CM के निर्देश पर RTO द्वितीय की टीम ने किया सीज... उस बस में 30 महिलाओं सहित 40 से अधिक यात्री थे मौजूद। शाम 4 बजे से रात 2 बजे तक परेशान होते रहे महिला और पुरुष यात्री। यात्रियों को बिना सुविधा और सुरक्षा के DTO कार्यालय चौमूं में छोड़ दिया। आखिर क्यों पूरे घटनाक्रम का नहीं कराया गया उचित समाधान? यात्रियों को दूसरी बस का विकल्प तो दिया गया... लेकिन उच्चाधिकारी मौके पर रह समझाइश करते तो शायद हो सकता था समाधान। रात में जब महिला यात्री होने लगी हिंसक... तो परिवहन अधिकारियों को बलवानी पड़ी पुलिस। पुलिस ने समझाइश कर 2 बसों से यात्रियों को भिजवाया सिंधी कैंप।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 26, 2025 07:02:30
Jaunpur, Uttar Pradesh:नाली विवाद में चली गोली, पुलिस ने फायर करने वाले युवक को किया गिरफ्तार जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के ग्राम ओरैला में नाली में पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोली चलने तक पहुंच गई। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।असलाह लहराने का वीडियो वारयल हो रहा हैं जानकारी के अनुसार, दान बहादुर सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह और उनके विपक्षी शिवम सिंह पुत्र अखिलेश सिंह तथा हनुमान सिंह पुत्र मंगरू सिंह के बीच कहासुनी और गाली-गलौज हुई। इसी दौरान शिवम सिंह ने आवेश में आकर असलहे से हवाई फायरिंग कर दी। सूचना मिलते ही मड़ियाहूं पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी शिवम सिंह को उसके असलहे सहित गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी देते हुये एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ है। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया की क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और सतर्कता बरती जा रही है। बाईट आतिश कुमार सिंह एसपी ग्रामीण
0
comment0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
Oct 26, 2025 07:01:38
Mira Bhayandar, Maharashtra:मीरा भाईंदर मध्ये पोलिस उपायुक्त राहुल चव्हाण यांकडून मराठी भाषेचा द्वेष मीराभाईंदर पोलीस आयुक्तालयात छठ पूजा कार्यक्रमाची मार्गदर्शन बैठक पार पडली बैठकात मराठी एकीकरण समितीचे खजिनदार प्रमोद पार्टे यांनी DCP राहुल चव्हाण यांना विनंती केली की मार्गदर्शन मराठीत द्यावे. मात्र DCP राहुल चव्हाण यांनी संतप्त होऊन मराठी एकीकरण समितीचे खजिनदार प्रमोद पार्टे वर ओरडून म्हणाले तू गप्प खाली बस मला कळते काय बोलायचे ते आणि हिंदीतच बोलत राहिले. महाराष्ट्राची अधिकृत भाषा मराठी असतानाही अधिकाऱ्यांचा या वर्तनावर प्रश्नचिन्ह निर्माण झाले आहे. या घटनेची तक्रार पोलीस आयुक्त, मराठी भाषा विभाग आणि मानवाधिकार आयोगाकडे करण्यात आली आहे. बाईट- प्रमोद पार्टे -मराठी एकीकरण समिती खजिनदार
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 26, 2025 07:01:21
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल। चंदोसी में पालिका की साढ़े 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर बसाए गए वारिस नगर मोहल्ले के 34 मकानों पर चलेगा बुलडोजर। मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने वारिस नगर में बने अवैध 34 मकानों को ध्वस्त कराए जाने के आदेश जारी किए। नगर पालिका प्रशासन 7 दिन बाद पालिका की भूमि पर बने 34 अवैध मकानों की ध्वस्त कराए जाने की कार्यवाही कर सकता है। वारिस नगर में पालिका की जमीन पर बनी रजा ए मुस्तफा मस्जिद के अवैध निर्माण को मस्जिद की इंतजामिया कमेटी खुद करा चुकी है ध्वस्त। अवैध मकानों को ध्वस्त कराए जाने की तैयारी की जानकारी से वारिस नगर के लोगों में मचा हड़कंप। चंदोसी थाना इलाके के वारिस नगर मोहल्ले का मामला।
0
comment0
Report
NSNavdeep Singh
Oct 26, 2025 07:01:09
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Oct 26, 2025 07:00:49
Srinagar, :बडगाम और नगरोटा का रण तैयार, 27 प्रत्याशियों में मुकाबला; किसी ने वापस नहीं लिया नाम जम्मू विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है। नामांकन दाखिल करने वाले किसी भी प्रत्याशी ने मैदान नहीं छोड़ा है। दोनों सीटों पर अब 27 प्रत्याशी मैदान में हैं। शुक्रवार को नाम वापस लेने का आखिरी दिन था। नगरोटा में 10 और बडगाम में 17 प्रत्याशियों में मुकाबला होगा। दोनों सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है। नगरोटा में भाजपा की देवयानी राणा, नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम बेगम, नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के हर्षदेव सिंह, निर्दलीय अनिल शर्मा, अपनी पार्टी के बोधराज, आम आदमी पार्टी के जोगेंद्र सिंह, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक जहीर अब्बास भट्टी, नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) के नरेश कुमार चिब, निर्दलीय गुलजार हुसैन और निर्दलीय शाम मोहम्मद मैदान में हैं। बडगाम में 17 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है। बडगाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद, पीडीपी के आगा सैयद मुंताजिर मेहदी, भाजपा के आगा सैयद मोहसिन मौसवी, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के परवेज अहमद, आम आदमी पार्टी दीवा खान, अपनी पार्टी मुखतार अहमद डार, राष्ट्रीय लोकदल मंजूर अहमद गनी, नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी शब्बीर अहमद गनी, संपूर्ण क्रांति पार्टी के मो. शफी शाह, नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) समेत निर्दलीय नाजिर अहमद खान, मुंताजिर मोही उ दीन, मोहम्मद समीर भट, डा. मोहम्मद इकबाल भट, जिबरान फिरदौस डार, अदिति शर्मा, मुश्ताक अहमद भट मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। दोनों सीटों पर प्रचार भी शुक्रवार से ही शुरू हो गया है जो नौ नवंबर तक जारी रहेगा। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। चुनाव आयोग प्रत्याशियों के प्रचार पर भी नजर रखेगा。 मतदान केंद्र में मोबाइल पर प्रतिबंध चुनाव आयोग ने उपचुनाव में मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। सभी मतदान केंद्रों के बार निर्वाचन विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। मतदाताओं को अपने मोबाइल फोन बंद करके इन अधिकारियों को सौंपने होंगे। इसके अलावा मतदान केंद्र के बाहर बीएलओ और कर्मचारी मतदाताओं को सूची में उनके नाम तलाशने में मदद करेंगे। चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, रैंप, शौचालय के इंतजाम और मतदान केंद्र के संकेत स्थापित करने के आदेश दिए हैं।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top