Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Auraiya206122

Auraiya:अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, संभल घटना को बताया प्रशासन की नाकामी

Dec 02, 2024 07:04:22
Auraiya, Uttar Pradesh

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने संभल में हुई घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह घटनाएं कहीं न कहीं बड़े पैमाने पर राजनीति और साजिश के तहत हो रही हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में जो कुछ भी हुआ है, वह प्रशासन की नाकामी है, जो न केवल संभल बल्कि पूरे प्रदेश में खराब संदेश दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाता और सरकार की नीयत सही होती तो यह घटना कभी नहीं होती।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Nov 20, 2025 12:09:23
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर अब शरणार्थियों ने डेरा जमा लिया है। झारिया के सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती के दर्जनों गुलगुलिया परिवारों ने अपना घर-बार छोड़कर धरना स्थल को ही अपना आशियाना बना लिया है। धरना स्थल पर डेरा जमाए लोगों में बूढ़े-बच्चे, जवान और महिलाएं शामिल हैं। दरअसल झरिया सिंह नगर स्थित गुलगुलिया बस्ती में रहने वाले 50 घरों के लोग यहां लगातार हो रही चोरी और मारपीट प्रताड़ना से परेशान हैं। यही वजह है कि उन 50 परिवारों में से 20 परिवारों ने अपना ठिकाना बुधवार से धरना स्थल को बना लिया। महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कुछ उपद्रवियों असमाजिक लोगो द्वारा किया जा रहा है। धरना स्थल को अपना आशियाना बनाए गुलगुलिया परिवारों ने बताया कि सिंह नगर के पास रहने वाले भुइयां समाज के लोगों द्वारा इनके घरों में घुसकर न सिर्फ गालीगलौज और मारपीट किया जाता है, बल्कि इनके घर की महिलाओं के साथ भी उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। अंततः रोज-रोज की घटना से तंग आकर आज 20 परिवारों ने अपना घर छोड़कर रणधीर वर्मा चौक पर बने धरना स्थल को ही अपना आशियाना बना लिया। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही किया गया। पुलिस प्रशासन से माँग है कि सुरक्षा और न्याय करे।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 20, 2025 12:08:56
Patna, Bihar:बिहार की सत्ता पर मुख्यमंत्री के पद पर फिर से नीतीश कुमार काबिज हो गए हैं उनके मंत्रिमंडल में संजय सिंह कोटे से मंत्री बने हैं संजय सिंह ने कहा निश्चित रूप से आज का दिन इतिहास के पन्नों में लिखने वाला दिन था मुख्यमंत्री जी 10वीं बार शपथ लिया और मैं उसके कैबिनेट का हिस्सा बना पूरे देश के बड़े नेताओं का आगमन हुआ मेरे जीवन में आज का दिन काफी यादगार रहा हमारी प्राथमिकता जो है मेरी पार्टी का जो विजन है बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट उसके हिसाब से हम लोग आने वाले समय में कैसे बिहार का विकास एक नए रोड मैप के साथ किया जा सके करेंगे विपक्ष के लोग भी हमारे साथ हैं और विकास का काम करेंगे मंत्री संजय सिंह से बात की
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 12:07:39
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी मणिकर्णिका विमेन्स क्लब द्वारा सोमवार को मिकासा होटल में रंगारंग “मैस्करेड थीम” पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी तथा वर्तमान प्रेसीडेंट ओमनी राय की अगुवाई में सदस्यों ने शानदार उत्साह के साथ भाग लिया। क्लब की वाइस प्रेसिडेंट नूपुर अग्रवाल, ट्रेज़रर तमन्ना राय, सेक्रेटरी संयुक्ता शर्मा, प्रोग्राम डायरेक्टर मॉनिका कोचर एवं डॉ. फैरी चंदेल ने थीम आधारित कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाती हुईं क्लब की सीनियर मेंबर और पास्ट प्रेसिडेंट नेहा तिवारी, अंजली अग्रवाल, दर्शना सोनी सहित सभी मेंबर्स ने मुखौटा पहनकर आकर्षक अंदाज में रैंप वॉक और गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर नेहा राय, प्रेरणा सहलानी, प्रीति साहू, पूनम अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, श्वेता जैन, नीलू नरवानी, नीलम, ज्योत्सना, पूनम गुप्ता, वंदना, !
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 20, 2025 12:07:12
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद के चोपन पुलिस ने छिनैती में वांछित दो झपटामारों को दबोच लिया है। महिला का छीना गया एंड्रॉयड मोटोरोला मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशों के बाद चलाए जा रहे अभियान में इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। केन्द्रीय विद्यालय के पास जंगल मार्ग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने वारदात कबूल करते हुए बताया कि 14 अक्टूबर को चोपन मंडी के पास पैदल जा रही महिला से मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। मोबाइल बेचने की फिराक में निकले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। चोपन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा छिनैती की घटना में शामिल दो झपटामार गिरफ्तार। गिरफ्तारी आरोपी अरविंद केशरी उर्फ छोटू और सत्यम जायसवाल, दोनों ओबरा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने मोबाइल छीनने की वारदात स्वीकार कर ली। घटना के बाद मोबाइल को छिपाकर रखा गया था और बेचने के लिए निकलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला का छिना गया मोबाइल बरामद होने से पीड़िता ने राहत की सांस ली है और पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ देखा जा रहा है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 20, 2025 12:06:54
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 20, 2025 12:06:34
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर में कल सुखाड़िया रंगमंच पर में होने वाले कॉमेडी कार्यक्रम का हिन्दू संगठनों ने विरोध करते हुए बहिष्कार किया है। ये लोग कार्यक्रम में कॉमेडियन वीर दास के शामिल होने का विरोध कर रहे है। दरअसल स्टेंडिंग कॉमेडियन वीर दास द्वारा हिन्दू देवी देवताओं पर अर्नगल टिप्पणी का आरोप है।इसी को लेकर आज हिन्दू संगठनों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और कार्यक्रम को रद्द करने की मांग उठाई। कार्यक्रम के विरोध में आज श्री काली कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट, मां आशापुरा संगठन, बजरंग सेना मेवाड़, धर्मोत्सव सहित कई हिंदू संगठन के पदाधिकारी निगम पहुंचे। जहां कार्यक्रम के विरोध में नारेबाजी की साथ ही चेतावनी दी कि अगर यह कार्यकम आयोजित होता हे तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 20, 2025 12:05:33
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के चर्चित मटकुरिया गोलीकांड मामले में गुरुवार को आने वाला फैसला एक बार फिर टल गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने अब मामले की अगली सुनवाई की तारीख 6 दिसंबर निर्धारित की है। करीब 14 वर्षों से लंबित इस केस में अदालत ने 6 नवंबर को दोनों पक्षों की अंतिम बहस सुनने के बाद फैसले के लिए 20 नवंबर की तिथि तय की थी। अदालत ने सभी आरोपियों को सशरीर उपस्थित रहने का आदेश दिया था। गुरुवार को सभी आरोपी कोर्ट पहुंचे लेकिन किसी कारणवश फैसला स्थगित कर दिया गया और नई तारीख घोषित कर दी गई। अभियुक्त हरेंद्र शाही सिंह और नवनीत नीरज ने कहा कि वर्ष 2011 में बीसीसीएल अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में मटकुरिया में आंदोलन हुआ था, जिसका नेतृत्व नीरज सिंह और मन्नान मलिक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उस घटना कुल 38 लोगों को आरोपी बनाया गया था और 45 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. 33 अभी जीवित हैं जबकि 5 आरोपियों का निधन हो चुका है. आज इस मामले में फैसला आना था सभी आरोपी अदालत में उपस्थित थे लेकिन फैसला टल गया और अगली सुनवाई की तारीख 6 दिसंबर निर्धारित कर दी गई. उन्होंने अदालत पर पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उस दिन की घटनाओं को याद कर आज भी रूह कांप जाती है. बता दें कि 27 अप्रैल 2011 को मटकुरिया स्थित बीसीसीएल के आवासों को अतिक्रमणमुक्त कराने गए पुलिस बल और स्थानीय आंदोलनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान तत्कालीन एसपी रविकांत धान गंभीर रूप से घायल हो गए थे जबकि विकास सिंह समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. तत्कालीन SDओ जॉर्ज कुमार के लिखित बयान पर बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस जांच के बाद 38 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था. सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री बच्चा सिंह, पूर्व मंत्री ओपी लाल, पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह, उदय सिंह, अशोक यादव की मौत हो गई वहीं दिलीप कुमार को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. अब सभी की निगाहें 6 दिसंबर पर टिकी हैं जब कोर्ट इस चर्चित मामले पर अपना फैसला सुनाएगी.
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 20, 2025 12:05:01
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 12:04:19
Jhansi, Uttar Pradesh:मण्डल रेल प्रबन्धक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु, विशेष रूप से इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के लिए, एसएसई/पीवे, महोबा कार्यालय में कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को उम्मीद कार्ड तथा पेंशनर्स के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी किए गए। उपस्थित कर्मचारियों को रेलवे सैलरी पैकेज के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। हाल ही की एक घटना का उल्लेख करते हुए बताया गया कि इस पैकेज के तहत एक कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई थी। कर्मचारियों को अपने खाते आरएसपी में कन्वर्ट कराने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन पर उचित कार्यवाही करते हुए !
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 20, 2025 12:03:44
Delhi, Delhi:दिल्ली में धूल नियंत्रण के लिए वीडियो फेंसिंग के ज़रिए हो रही है निर्माण साइटों की रियल-टाइम निगरानी: 1,262 निर्माण साइट्स के इंस्पेक्शन, 2 करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना, 200 ज़्यादा शो-कॉज़ नोटिस, 48 साइटों पर निर्माण कार्य रोका गया: पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा • पर्यावरण नियमों के अनुपालन न करने वाली परियोजनाओं पर 2.36 करोड़ रुपये का पर्यावरण मुआवज़ा लगाया गया। • 15 अक्टूबर 2025 से अब तक 500 वर्गमीटर से बड़े 1,262 से अधिक निर्माण स्थलों की धूल प्रदूषण के लिए जांच। • मजबूूत तकनीक का उपयोग: 747 प्रोजेक्ट्स डीपीसीसी पोर्टल पर रियल-टाइम वीडियो फेंसिंग और एयर क्वालिटी सेंसर्स के साथ दर्ज। • 200 से ज़्यादा प्रोजेक्ट्स को शोकॉज़ नोटिस, 48 में निर्माण कार्य बंद करने के आदेश और 35 पर जुर्माना। • दिल्ली के 4,881 स्थानों पर निरंतर निरीक्षण; 467 इलाकों की सर्वे कर 32 नए उल्लंघन चिन्हित। • डीजी सेट और हाई-एमिशन इंडस्ट्रीज़ पर सख्त जांच; पीएनजी में शिफ्ट करना अनिवार्य। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) राजधानी में अब तक के सबसे बड़े एंटी-डस्ट अभियान को अंजाम दे रही है, जिसमें निर्माण, उद्योग और वाहन-जनित प्रदूषण पर लगातार—ऑनलाइन और ऑफलाइन—निगरानी हो रही है। 35 DPCC टीमें 15 अक्टूबर से मैदान में लगातार निरीक्षण कर रही हैं। पहले चरण में 500 बड़े निर्माण प्रोजेक्ट्स की जांच की गई, अनरजिस्टर्ड साइट्स की पहचान हुई और तत्काल कार्रवाई की गई 21 अक्टूबर से 14 नवंबर 2025 के बीच डीपीसीसी पोर्टल पर दर्ज प्रोजेक्ट्स की संख्या 653 से बढ़कर 747 हो गई, क्योंकि सरकार का अनुपालन अभियान तेज़ी से आगे बढ़ा। 29 अक्टूबर से इन दर्ज प्रोजेक्ट्स का सघन निरीक्षण शुरू हुआ; अब तक 461 साइटों की जांच कर ली गई है, और जहां कमी मिली है वहां सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम—360 डिग्री वीडियो फेंसिंग और लाइव PM2.5/PM10 सेंसर—से लगातार निगरानी और पारदर्शिता मजबूत हुई है। निर्माण स्थलों पर सार्वजनिक डिस्प्ले बोर्ड पर DPCC रजिस्ट्रेशन ID लगाना अनिवार्य किया गया है ताकि नागरिकों और अधिकारियों को अनुपालन की स्थिति दिखाई दे। DPCC टीमें शहरभर में अनरजिस्टर्ड प्रोजेक्ट्स का सर्वे भी कर रही हैं। 4,881 इलाकों में से 467 का निरीक्षण पूरा कर 33 नए उल्लंघन पाए गए हैं जिन पर कारण बताओ नोटिस के ज़रिए तुरंत कार्रवाई की जा रही है। पर्यावरण मंत्री ने कहा, “दिल्ली की लड़ाई प्रदूषण के खिलाफ 100% एक्शन पर आधारित है। हम सभी दिल्लीवासियों से अपील करते हैं—कचरा न जलाएं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग बढ़ाएं, और सोशल मीडिया, हेल्पलाइन और ग्रीन दिल्ली ऐप पर उल्लंघन की रिपोर्ट करें। मिलकर हम दिल्ली को साफ हवा दिलाएंगे।” उसी क्रम में माननीय मंत्री ने बताया कि DPCC ने 17.11.2025 को सभी रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों के लिए वर्चुअल ट्रेनिंग आयोजित की। साथ ही डीपीसीसी NDMC, PWD, CPWD, DDA, DMRC, DJB जैसी प्रमुख एजेंसियों के साथ लगातार समन्वय कर रहा है ताकि उनके सभी निर्माण कार्य संबंधित नियमों के अनुसार रजिस्टर्ड और अनुपालन में हों। निर्माण के अलावा DPCC टीमें डीजी सेट्स और एयर-पॉल्यूटिंग इंडस्ट्रीज़ की जांच कर रही हैं, जहां उत्सर्जन कम करने वाले उपकरण लगाना या साफ ईंधन—खासकर PNG—में शिफ्ट होना CAQM के निर्देशानुसार अनिवार्य किया जा चुका है। दिल्ली के विंटर एक्शन प्लान के तहत धूल नियंत्रण प्रोटोकॉल, निर्माण अनुपालन मानक, सड़क छिड़काव शेड्यूल, मैकेनिकल स्वीपिंग और वेस्ट मैनेजमेंट की तैयारी पिछले कई महीनों से चल रही है। अब फोकस और मज़बूत किया गया है—जमीनी निगरानी का पैमाना, एजेंसियों का समन्वय, फील्ड विज़िट की आवृत्ति और किसी भी चूक पर तुरंत जवाबदेही और मजबूती से तय कर दी गई है। DPCC के दिल्ली में 1,800 से अधिक फील्ड स्टाफ और 35 विशेष DPCC टीमें—MCD, DDA, PWD, NDMC, कृषि, राजस्व विभाग और ट्रैफिक पुलिस समेत—लगातार काम कर रही हैं।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 20, 2025 12:03:26
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ हरियाणा जल्द ही एक डेडिकेटेड एंटी-टेररिज़्म सेल बनेगा है, जो एक स्पेशल यूनिट होगी. ये आतंकवादी खतरों और गतिविधियों को रोकने, जांच करने और उनका जवाब देने के लिए ज़िम्मेदार होगी. सरकार इसे बनाने पर विचार कर रही है और मंजूरी मिलने पर स्पेशल यूनिट कुछ दूसरे राज्यों की तरह बनाई जाएगी. डीजीपी सिंह ने एक बैठक के बाद जानकरी देते हुए बताया कि इस बारे में बातचीत एडवांस लेवल पर है. उन्होंने कहा कि राज्य के नेशनल कैपिटल रीजन में एंटी-टेररिज़्म सिस्टम को और मजबूत किया गया है, एक हफ़्ते से ज़्यादा समय बाद जब एक "व्हाइट कॉलर" टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था, जिसमें ज्यादातर फरीदाबाद से विस्फोटक बरामद हुए थे. यूनिट में 150 सुरक्षा अधिकारी होंगे शामिल: डीजीपी ने कहा कि खास तौर पर हरियाणा के NCR इलाके के लिए एक यूनिट बनाई जाएगी जो इंटेलिजेंस इकट्ठा करेगी, जांच करेगी और आतंकवादी गतिविधियों के संदिग्ध लोगों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाएगी. इस खास यूनिट में करीब 150 सुरक्षा अधिकारी शामिल होंगे. ये यूनिट, एक सीनियर अधिकारी के अंडर काम करेगी, साइबर और पब्लिक स्पेस को स्कैन करेगी और ह्यूमन इंटेलिजेन्स और टेक्निकल इनपुट के ज़रिए किसी भी आतंकवादी गतिविधि के किसी भी संकेत का पता लगाने और उस पर तुरंत कार्रवाई करने पर नजर रखेगी. दिल्ली और यूपी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हरियाणा के डीजीपी: हरियाणा के DGP ने हाल ही में फरीदाबाद में एंटी-टेररिज्म ऑपरेशन में लगे सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसियों, दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की थी.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top