AURAIYA- भीषण ठंड में क्यों कर रहे है किसान रात में खेतों की रखवाली
औरैयाः पुरानी रंजिश के चलते युवक पर किया हमला, घायल युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
औरैया कोतवाली के नगला चेन सुख गांव में कुछ दबंगों ने पुराने विवाद को लेकर एक युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया। घायल युवक के चाचा ने बताया कि घर के बाहर खेलने को मना करने पर पहले विवाद हुआ था, लेकिन आज गांव के ही लगभग चार लोगों ने भतीजे पर खेत पर काम करने के दौरान हमला कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Auraiya - कांग्रेस कमेटी के महासचिव को किया गया नज़रबंद,फ़ोर्स को किया तैनात
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज लखनऊ में विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा था, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कमेटी ने पूरी तैयारी की थी और प्रत्येक जिले से अपने कार्यकर्ताओं को लखनऊ विधानसभा घेराव के लिए बुलाया था ।लेकिन विधानसभा घेराव के पहले ही कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजर बंद कर दिया गया। औरैया के दिबीयापुर थाना क्षेत्र में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी को उनके ही घर में नजर बंद कर दिया गया और घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।
Auraiya- एसओजी को मिली बड़ी सफलता 3 चोर सहित 30 लाख के चोरी हुए गेहूं किया बरामद
औरैया पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। चार सौ बोरी गेहूं से लदा हुआ ट्रक बरामद किया गया है। ट्रक के गायब होने की सुचना ट्रक मालिक ने खुद पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक और उस पर लोड 400 बोरी गेहूं की तलाश शुरू कर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ,कई टीम लगाई जिसके बाद मुखबिर की सुचना पर तीन आरोपी को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया। लगभग 30 लाख रुपए का गेंहू को बरामद किया गया है ।इस पुरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने दी है।
Auraiya: विधायिका गुड़िया कठेरिया का विवादित बयान, हिंदुओं से की विशेष अपील
औरैया की सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने एक जनसभा में हिंदू समाज से विवादित अपील की। उन्होंने कहा कि जिनकी शादी नहीं हुई है, वे कम से कम 6 बच्चे पैदा करें और उन्हें रोजगार से जोड़ें। उन्होंने हिंदू समाज को अन्य धर्मों से आर्थिक और जनसंख्या के आधार पर प्रतिस्पर्धा की बात कही। साथ ही महिलाओं से तलवार खरीदकर घर में रखने का भी सुझाव दिया। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
Auraiya:अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, संभल घटना को बताया प्रशासन की नाकामी
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने संभल में हुई घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह घटनाएं कहीं न कहीं बड़े पैमाने पर राजनीति और साजिश के तहत हो रही हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में जो कुछ भी हुआ है, वह प्रशासन की नाकामी है, जो न केवल संभल बल्कि पूरे प्रदेश में खराब संदेश दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाता और सरकार की नीयत सही होती तो यह घटना कभी नहीं होती।
औरैयाः अखिलेश यादव ने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर साधा निशाना
औरैया जिला के निजी कार्यक्रम मे पहुँचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम को ब्रजेश पाठक पर कहा की यह जो स्वास्थ्य मंत्री हैं. इनका खुद का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. अस्पतालो मे कुत्ते घूम रहे है. उन्हें देखना चाहिए वार्डो में कुत्ते घूम रहे है अस्पतालों में लाइन लग रही है और किसी अस्पताल में इलाज नहीं हो रहा है, दवाई नहीं है, एंबुलेंस चल नहीं रही है.
औरैया -रफ्तार का कहर बस बाईक की भिड़ंत मे बाईक सवार की मौत
औरैया जिले मे एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला ,जहाँ तेज रफ्तार से आ रही बस की और बाईक आमने -सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उस की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। हादसा थाना सहार क्षेत्र के औरैया-सहार रोड पर हुआ है।
औरैया- गोली चलने से गांव में मचा हड़कंप ,एसपी ने दिया बयान
दिन दहाड़े गोली चलने से अछल्दा थाना क्षेत्र में फैली दहशत ,आपसी विवाद के चलते अछल्दा थाना क्षेत्र के रजपुरा और भुलई पुरा गांव के बीच रास्ते में चली गोली।गोली लगने से भुलई पूरा निवासी युवक हुआ घायल ,युवक को chc अछल्दा भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने आगे रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे अछल्दा पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी,जाँच पड़ताल हुई शुरू।