Back
Sumit
Etawah206127blurImage

AURAIYA- भीषण ठंड में क्यों कर रहे है किसान रात में खेतों की रखवाली

SumitSumitJan 09, 2025 14:54:24
Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में इन दिनों अन्नदाता इस कड़ाके की ठंड में रात भर फसलों को जानवरों से बचाने के लिए खेतों पर पहरा देता नज़र आ रहा है | एक हाथ मे टार्च तो दूसरे हाथ मे डंडा लेकर खेतों के चारों तरफ दौड़ लगा रहा है। जहाँ लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग घरों से बाहर नहीं निकलना चाहा रहे और किसान अपनी फसलों को जानवरो से बचाने के लिए रात को पहरा दे रहे है
0
Report
Kanpur Nagar208027blurImage

औरैयाः पुरानी रंजिश के चलते युवक पर किया हमला, घायल युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

SumitSumitDec 18, 2024 10:16:56
Kanpur, Uttar Pradesh:

औरैया कोतवाली के नगला चेन सुख गांव में कुछ दबंगों ने पुराने विवाद को लेकर एक युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया। घायल युवक के चाचा ने बताया कि घर के बाहर खेलने को मना करने पर पहले विवाद हुआ था, लेकिन आज गांव के ही लगभग चार लोगों ने भतीजे पर खेत पर काम करने के दौरान हमला कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya - कांग्रेस कमेटी के महासचिव को किया गया नज़रबंद,फ़ोर्स को किया तैनात

SumitSumitDec 18, 2024 05:03:06
Auraiya, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज लखनऊ में विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा था, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कमेटी ने पूरी तैयारी की थी और प्रत्येक जिले से अपने कार्यकर्ताओं को लखनऊ विधानसभा घेराव के लिए बुलाया था ।लेकिन विधानसभा घेराव के पहले ही कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजर बंद कर दिया गया। औरैया के दिबीयापुर थाना क्षेत्र में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी को उनके ही घर में नजर बंद कर दिया गया और घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। 

0
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya- एसओजी को मिली बड़ी सफलता 3 चोर सहित 30 लाख के चोरी हुए गेहूं किया बरामद

SumitSumitDec 05, 2024 04:55:34
Auraiya, Uttar Pradesh:

औरैया पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। चार सौ बोरी गेहूं से लदा हुआ ट्रक बरामद किया गया है। ट्रक के गायब होने की सुचना ट्रक मालिक ने खुद पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक और उस पर लोड 400 बोरी गेहूं की तलाश शुरू कर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ,कई टीम लगाई जिसके बाद मुखबिर की सुचना पर तीन आरोपी को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया। लगभग 30 लाख रुपए का गेंहू को बरामद किया गया है ।इस पुरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने दी है। 

1
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya: विधायिका गुड़िया कठेरिया का विवादित बयान, हिंदुओं से की विशेष अपील

SumitSumitDec 05, 2024 04:54:50
Auraiya, Uttar Pradesh:

औरैया की सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने एक जनसभा में हिंदू समाज से विवादित अपील की। उन्होंने कहा कि जिनकी शादी नहीं हुई है, वे कम से कम 6 बच्चे पैदा करें और उन्हें रोजगार से जोड़ें। उन्होंने हिंदू समाज को अन्य धर्मों से आर्थिक और जनसंख्या के आधार पर प्रतिस्पर्धा की बात कही। साथ ही महिलाओं से तलवार खरीदकर घर में रखने का भी सुझाव दिया। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

1
Report
Auraiya206122blurImage

Auraiya:अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, संभल घटना को बताया प्रशासन की नाकामी

SumitSumitDec 02, 2024 07:04:22
Auraiya, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने संभल में हुई घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह घटनाएं कहीं न कहीं बड़े पैमाने पर राजनीति और साजिश के तहत हो रही हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में जो कुछ भी हुआ है, वह प्रशासन की नाकामी है, जो न केवल संभल बल्कि पूरे प्रदेश में खराब संदेश दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाता और सरकार की नीयत सही होती तो यह घटना कभी नहीं होती।

0
Report
Kanpur Nagar208027blurImage

औरैयाः अखिलेश यादव ने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर साधा निशाना

SumitSumitDec 01, 2024 16:11:15
Kanpur, Uttar Pradesh:

औरैया जिला के निजी कार्यक्रम मे पहुँचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम को ब्रजेश पाठक पर कहा की यह जो स्वास्थ्य मंत्री हैं. इनका खुद का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. अस्पतालो मे कुत्ते घूम रहे है. उन्हें देखना चाहिए वार्डो में कुत्ते घूम रहे है अस्पतालों में लाइन लग रही है और किसी अस्पताल में इलाज नहीं हो रहा है, दवाई नहीं है, एंबुलेंस चल नहीं रही है. 

1
Report
Kanpur Nagar208027blurImage

औरैया -रफ्तार का कहर बस बाईक की भिड़ंत मे बाईक सवार की मौत

SumitSumitNov 28, 2024 06:56:17
Kanpur, Uttar Pradesh:

औरैया जिले मे एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला ,जहाँ तेज रफ्तार से आ रही बस की और बाईक आमने -सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उस की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। हादसा थाना सहार क्षेत्र के औरैया-सहार रोड पर हुआ है। 

0
Report
Kanpur Nagar208001blurImage

औरैया- गोली चलने से गांव में मचा हड़कंप ,एसपी ने दिया बयान

SumitSumitNov 21, 2024 11:45:07
Kanpur, Uttar Pradesh:

दिन दहाड़े गोली चलने से अछल्दा थाना क्षेत्र में फैली दहशत ,आपसी विवाद के चलते अछल्दा थाना क्षेत्र के रजपुरा और भुलई पुरा गांव के बीच रास्ते में चली गोली।गोली लगने से भुलई पूरा निवासी युवक हुआ घायल ,युवक को chc अछल्दा  भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने आगे रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे अछल्दा पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी,जाँच पड़ताल हुई शुरू। 

0
Report