Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sumit
Etawah206127

AURAIYA- भीषण ठंड में क्यों कर रहे है किसान रात में खेतों की रखवाली

SSumitJan 09, 2025 14:54:24
Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में इन दिनों अन्नदाता इस कड़ाके की ठंड में रात भर फसलों को जानवरों से बचाने के लिए खेतों पर पहरा देता नज़र आ रहा है | एक हाथ मे टार्च तो दूसरे हाथ मे डंडा लेकर खेतों के चारों तरफ दौड़ लगा रहा है। जहाँ लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग घरों से बाहर नहीं निकलना चाहा रहे और किसान अपनी फसलों को जानवरो से बचाने के लिए रात को पहरा दे रहे है
0
comment0
Report
Kanpur Nagar208027

औरैयाः पुरानी रंजिश के चलते युवक पर किया हमला, घायल युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

SSumitDec 18, 2024 10:16:56
Kanpur, Uttar Pradesh:

औरैया कोतवाली के नगला चेन सुख गांव में कुछ दबंगों ने पुराने विवाद को लेकर एक युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया। घायल युवक के चाचा ने बताया कि घर के बाहर खेलने को मना करने पर पहले विवाद हुआ था, लेकिन आज गांव के ही लगभग चार लोगों ने भतीजे पर खेत पर काम करने के दौरान हमला कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
comment0
Report
Auraiya206122

Auraiya - कांग्रेस कमेटी के महासचिव को किया गया नज़रबंद,फ़ोर्स को किया तैनात

SSumitDec 18, 2024 05:03:06
Auraiya, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज लखनऊ में विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा था, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कमेटी ने पूरी तैयारी की थी और प्रत्येक जिले से अपने कार्यकर्ताओं को लखनऊ विधानसभा घेराव के लिए बुलाया था ।लेकिन विधानसभा घेराव के पहले ही कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजर बंद कर दिया गया। औरैया के दिबीयापुर थाना क्षेत्र में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी को उनके ही घर में नजर बंद कर दिया गया और घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। 

0
comment0
Report
Auraiya206122

Auraiya- एसओजी को मिली बड़ी सफलता 3 चोर सहित 30 लाख के चोरी हुए गेहूं किया बरामद

SSumitDec 05, 2024 04:55:34
Auraiya, Uttar Pradesh:

औरैया पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। चार सौ बोरी गेहूं से लदा हुआ ट्रक बरामद किया गया है। ट्रक के गायब होने की सुचना ट्रक मालिक ने खुद पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक और उस पर लोड 400 बोरी गेहूं की तलाश शुरू कर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ,कई टीम लगाई जिसके बाद मुखबिर की सुचना पर तीन आरोपी को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया। लगभग 30 लाख रुपए का गेंहू को बरामद किया गया है ।इस पुरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने दी है। 

1
comment0
Report
Advertisement
Auraiya206122

Auraiya: विधायिका गुड़िया कठेरिया का विवादित बयान, हिंदुओं से की विशेष अपील

SSumitDec 05, 2024 04:54:50
Auraiya, Uttar Pradesh:

औरैया की सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने एक जनसभा में हिंदू समाज से विवादित अपील की। उन्होंने कहा कि जिनकी शादी नहीं हुई है, वे कम से कम 6 बच्चे पैदा करें और उन्हें रोजगार से जोड़ें। उन्होंने हिंदू समाज को अन्य धर्मों से आर्थिक और जनसंख्या के आधार पर प्रतिस्पर्धा की बात कही। साथ ही महिलाओं से तलवार खरीदकर घर में रखने का भी सुझाव दिया। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top