वक्फ बिल और जुमें की नमाज को लेकर जिला प्रशाशन और पुलिस प्रशाशन एलर्ट मोड पर आ गई है. जनपद की सभी मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है किसी भी प्रकार की किसी को कोई परेशानी न हो इसलिए जिला प्रशाशन और पुलिस प्रशाशन एक साथ नजर रख रही है. सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस का की निगरानी बढ़ा दी गई है. सीओ सिटी और एसडीएम ने औरैया कस्बा खानपुर में स्थित मस्जिदों के बाहर खूद मौजूद रहकर नमाज अदा करवा रहे है. अपर पुलिस अधीक्षक और एडीएम ने पैदल गश्त भी किया है. जिलाधिकारी औरैया और पुलिस अधीक्षक ने फफूंद पहुंचकर मौका मुआयना किया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मोकामा के वार्ड नंबर 22 में 11000 वाट का हाई टेंशन वायर अचानक सड़क पर नीचे गिर गया। वायर जमीन पर गिरते ही सड़क पर चारों तरफ आतिशबाजी का नजारा जैसा हो गया। उस समय सड़क के किनारे पांच लोग मौजूद थे, जो किसी तरह बिजली के तार से निकलती लपटों में झुलसने से बच गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को इसकी जानकारी दे दी। बिजली का कनेक्शन काट दिए जाने से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। बिजली विभाग के कर्मचारी सड़क से हाई टेंशन वायर को हटाने में जुटे हैं।
रांची
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची पहुंचे
रांची एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
कल रांची के रेडिशन में आयोजित है पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
कानपुर
बुजुर्ग महिला की लूट के बाद हत्या
बदमाश लूट ले गए गले की चेन, बालियां और अंगूठियां
अलमारी से डेढ़ लाख नकद और 4 लाख के जेवर भी गायब
पति आम लेने गए थे, लौटे तो मिली लाश
पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी
बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग की घटना
बाइट-अभिषेक कुमार राहुल -ACP
Date....9.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र की कमेला कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बंद पड़े मकान की दूसरी बिल्डिंग की छत पर एक नवजात बच्ची का शव पड़ा पाया गया - जैसे ही यह खबर इलाके में फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई - सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है - फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नवजात की मृत्यु कैसे हुई और उसे वहां किसने छोड़ा - स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मकान काफी समय से बंद पड़ा था - जिससे किसी को भनक नहीं लगी - पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है - ऐसे मामले समाज की संवेदनहीनता और प्रशासनिक जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़े करते हैं - पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है और मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है
बाइट... क्षेत्राधिकारी नगर
बलरामपुर जनपद में वन माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कीमती खैर की लकड़ी की लगातार कटान और उसकी अवैध तस्करी से वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है। वन विभाग और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की सतत निगरानी और कार्रवाई के बावजूद भी वन माफिया लगातार सक्रिय हैं।
इसी क्रम में आज बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए SSB के जवानों और वन विभाग की टीम ने विकासखंड हरैया सतघरवा अंतर्गत बनकटवा रेंज के हिन्डुली कला गांव के पास से 13 बोटा बेस कीमती खैर की लकड़ी बरामद की है। यह लकड़ी अवैध रूप से काटी गई थी और अन्य प्रदेशों में बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी।
सूचना मिलते ही SSB और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी को बरामद कर लिया। हालांकि तस्करी में शामिल आरोपी मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश अभी जारी है। लकड़ी को जब्त कर अतरपरी चौकी लाया गया है।
वन अधिकारी शत्रुघ्न लाल ने बताया कि खैर की लकड़ी की अवैध कटाई को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध लकड़ी तस्करी में शामिल लोगों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
वन विभाग और सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन लगातार हो रही तस्करी से यह स्पष्ट है कि वन माफियाओं के हौसले अभी भी बुलंद हैं। ऐसे में सख्त निगरानी और कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है।
Date....9.7.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर में दोहरे हत्याकांड़ में तीन अभियुक्त दोषी करार
कोर्ट से बाहर निकलते हुए मूंछों को तांव देते हुए निकला महिपाल, 11 जुलाई को आएगा फैसला
सहारनपुर को दोहरे हत्याकांड में परिवार की तीन अभियुक्तों को हत्या का दोषी करार दिया है। वहीं मुख्य आरोपी के पिता को आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने मृतक की मां के ऊपर जानलेवा हमले के मामले में संदेह का लाभ दिया है और कोर्ट ने बरी किया है। हालांकि दोहरे हत्याकांड में दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रखा है। 11 जुलाई को कोर्ट अभियुक्तों को सजा सुनाएगी। कोर्ट से जेल जाते हुए मुख्य अभियुक्त महिपाल मूंछों पर तांव देते हुए निकला। उसके चेहरे पर कोई दुख और चिंता नहीं दिखाई दे रही थी
थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के माधव नगर के रहने वाले आशीष धीमान और आशुतोष धीमान को 6 साल पहले घर में घुसकर गोलियों से भून दिया था। पड़ोस में रहने वाले महिपाल सैनी, पत्नी विमलेश, बेटा सूरज, बेटी वर्षा, गौरव और सन्नी ने घर में घुसकर हत्या की थी। वहीं महिपाल के पिता जगदीश को आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है। 18 अगस्त 2019 की सुबह हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने हत्यारोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। तभी से ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
एडीजीसी अमित त्यागी ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-11 की कोर्ट ने बुधवार की शाम को दोहरे हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त महिपाल, उसकी पत्नी विमलेश, बेटे सूरज को हत्या का दोषी करार देते हुए फैसला होल्ड कर लिया है। कोर्ट ने महिपाल के पिता जगदीश को आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है। क्योंकि अभियुक्तों ने उसके लाइसेंसी हथियारों से हत्या की थी। वहीं संदेह का लाभ देते हुए कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों को जानलेवा हमले के मामले में बरी कर दिया है। कोर्ट ने महिपाल, विमलेश और जगदीश को जेल भेज दिया है। वहीं, कोर्ट में हत्यारोपी सूरज नहीं पहुंचा। जिस कारण उसके वारंट जारी कर दिए गए है।
सहारनपुर के थाना सिटी कोतवाली के माधवनगर के रहने वाले आशीष धीमान और उसके भाई आशुतोष की 18 अगस्त 2019 को गोली मारकर हत्या की गई थी। नाली में गोबर डालने और कचरा डालने को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा हुआ था। जिसमें पड़ोसी परिवार की दो महिलाओं समेत 6 लोगों को नामजद किया गया था। दोनों मकानों के बीच सड़क है। नाली के पानी का बहाव माधवनगर की मुख्य मार्ग की तरफ है।
आशीष का परिवार गोवंश पालता है और मकान के एक कमरे में और बाहर गाय बांधी जाती है। यदि इनके मकान से गोबर नाली में डलता है, तो उससे महिपाल सैनी का परिवार प्रभावित नहीं हो सकता, क्योंकि आशीष के मकान की नाली का पानी सड़क की दूसरी तरफ नहीं जाता है। हत्याकांड में शामिल बेटी वर्षा, गौरव और सन्नी का केस उस वक्त नाबालिग होने की वजह से जुबेनाइल कोर्ट में चल रहा है। तीनों जमानत पर बाहर है। वहीं महिपाल 2019 से जेल में है।
स्लग - बाल विकास परियोजना में आये सोयाबीन ऑयल को ई रिक्शा की शीट में छिपाकर ले जा रहा था शख्स, लोगों ने पकड़ा।
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले के इकौना इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां ई-रिक्शा की सीट के नीचे छिपाकर रखे गए बाल विकास परियोजना के सोयाबीन ऑयल के सैकड़ों पैकेट बरामद हुए हैं। जिसके बाद विभाग में हड़कम्प मच गया है। इस गोलमाल को स्थानीय लोगों ने पकड़ा है फिलहाल ई रिक्शा चालक मौके से फरार है। स्थानीय लोगों ने ई रिक्शा सहित सोयाबीन ऑयल को पुलिस के हवाले कर दिया है।
ये तस्वीरे हैं श्रावस्ती जिले की, जहाँ एक ई-रिक्शा की सीट में छुपाकर रखा गया था बाल विकास परियोजना का 230 पैकेट सोयाबीन ऑयल। ऑयल को सीट के नीचे बड़ी चालाकी से छिपाया गया था। लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से यह गोलमाल लोगों के सामने आ गया। दरअसल जैसे ही लोगों को शक हुआ, उन्होंने ई-रिक्शा की तलाशी ली तो सीट के नीचे से बाल विकास परियोजना का सरकारी सोयाबीन ऑयल बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो चुका था। फिलहाल स्थानीय लोगों ने रिक्शा पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं, मामले का खुलासा होते ही बाल विकास परियोजना विभाग में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि
श्रावस्ती जिले में बाल विकास परियोजना के सामान में पहले से ही गोलमाल होता रहा है। आज वो सच्चाई सामने आ गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बाइट - स्थानीय निवासी, गोलमाल पकड़ने वाला शख्स।
उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुनापार के थाना भजनपुरा अंतर्गत लगने वाले सुभाष मोहल्ला गली नंबर 6 में नाबालिक एक छात्र के बदमाशों ने मारा चाकू।
घायल छात्र की मां ने बताया कि वह आज स्कूल से हाफ डे छुट्टी कर अपने घर लौट आया
और अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर जाने की बात मां से कहने लगा लेकिन उसके मां ने मना किया बावजूद कहने लगा कि मेरे दोस्तों ने मुझे बुलाया है वह अपने दोस्तों के साथ बाहर चला गया और उसके कुछ देर बार एक सूचना उसकी मां को मिलती है की आपके बेटे के बदमाशों ने चाकू मार दिया है और से शास्त्री पार्क के जग प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया है।
घायल की मां पिता और परिजन के कई लोग जगप्रवेश चंद्र हॉस्पिटल पहुंचते हैं जहां नाबालिक छात्रा की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया जाता है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
वही इस मामले में पुलिस को जानकारी मिलती है पुलिस भी जो है मौके पर पहुंचती है आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है वहीं घायल की मां ने बताया कि हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है उसके बावजूद भी हमारे बेटे को चाकू मार कर बुरी तरीके से घायल कर दिया।
बाइट -- शबाना घायल की माँ
बाइट -- पिता
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
आगरा ब्रेकिंग
बलरामपुर में छांगुर बाबा के धर्मांतरण के खेल का खुलासा होने के बाद योगी सरकार सख्त नजर आ रही है
योगी सरकार के आदेश पर प्रशासन छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर दी दिन से बुलडोजर कार्यवाही जारी है
धर्मांतरण मामले पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय का भी बयान सामने आया
धर्मांतरण जैसे कृत्य को बर्दास्त नहीं किया जा सकता,किसी भी गुनाह का खुलासा होने के बाद योगी सरकार में कार्यवाही तय है
जिस बाबा के 40 देशों में फैले है तार उस बाबा के गुनाह के हर किरदार का होगा फैसला
ऐसे लोग कही भी छुप जाएं बक्शे नहीं जाएंगे
बाइट योगेन्द्र उपाध्याय/कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
कपिल अग्रवाल
आगरा
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. भारत नेपाल बॉर्डर पर 80 लाख की स्मैक के साथ बाराबंकी का तस्कर गिरफ्तार,
ख़बर बहराइच से है.जहां भारत-नेपाल बार्डर रूपईडीहा पर बाराबंकी निवासी एक शातिर स्मैक तस्कर गिरफ्तार किया गया है,जिसके कब्जे से 100 ग्राम स्मैक की खेप बरामद हुई है,जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत तकरीबन 80 लाख रुपये के आसपास आंकी गयी है.
रुपईडीहा चेकपोस्ट पर पुलिस और एसएसबी की टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर की पहचान बाराबंकी जनपद के थाना रामनगर क्षेत्र के रजनापुर गांव निवासी राजन उर्फ राजा अवस्थी के रूप में हुई है। जिसकी उम्र मात्र 19 वर्ष है।
बार्डर की सुरक्षा में तैनात जवानों की टीम ने एक युवक को भारत से नेपाल की तरफ जाते देखा। उसकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण टीम ने उसे रोका। तलाशी के दौरान उसके कपड़ों में छिपाकर रखी 100 ग्राम स्मैक मिली।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत 80 लाख रुपए के आसपास है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही नशे के सिंडीकेट से जुड़े गैंग के अन्य बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज की तलाश की जा रही है,
(*बाईट... SP ग्रामीण,, दुर्गा प्रसाद तिवारी,*)
खबर रोहतास जिला से है। जहां काराकाट थाना क्षेत्र के गोरारी में एक फर्जी क्लीनिक में फर्जी डॉक्टर ने वीडियो कॉल पर एक प्रसव पीड़ित महिला का ऑपरेशन कर दिया। जिस महिला की मौत हो गई। ऐसा आरोप मरीज महिला के परिजन लगा रहे हैं। बता दे कि नवजात बच्चे की जान बच गई है। काराकाट थाना क्षेत्र के जयश्री की रहने वाली 26 वर्षीय संगीता देवी को किसी आशा कार्यकर्ता ने पहले फुसलाकर सरकारी अस्पताल से एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवा दिया। बताया गया कि ऑपरेशन के दौरान महिला संगीता देवी की मौत हो गई और घटना के बाद अस्पताल में कथित डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल छोड़कर भाग गए। चुकी इस घटना के बाद सासाराम के सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन के निर्देश पर उस फर्जी क्लिनिक को पूरी तरह से सील कर दिया गया। पीड़ित महिला की बहन का कहना है कि जब उसकी बहन का तबियत ज्यादा बिगड़ गया, तो वह डॉक्टर से रेफर करने की गुहार लगाने लगी। इसके बावजूद डॉक्टर किसी अन्य डॉक्टर से वीडियो कॉल पर बात कर मरीज को दिखाने लगा तथा वीडियो कॉल पर किए गए बात के अनुसार ही इलाज शुरू कर दिया। आरोपी है कि इसी लापरवाही में महिला की मौत हो गई है। इस संबंध में सिविल सर्जन के निर्देश पर अस्पताल को सील कर दिया गया है। जिस आशा कार्यकर्ता ने पहले फुसलाकर महिला को फर्जी क्लीनिक में पहुंचा दिया, उस पर भी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
बाइट -- सुनीता (मृतक महिला की बहन)
बाइट -- मणिराज रंजन (सिविल सर्जन) सासाराम।
मनिहारी डाकघर में जीडीएस कर्मियों की हड़ताल, ब्रिटिश सिस्टम नहीं चलेगा अब
मनिहारी अनुमंडल के मनिहारी डाकघर के सभी ग्रामीण डाक सेवकों ने शांतिपूर्ण एक दिवसीय हड़ताल
दस सूत्री मांगों में पोस्ट ऑफिस एक्ट 2023 की समाप्ति, 8वें पे कमीशन की नियुक्ति और पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली जैसी प्रमुख मांगें
कर्मचारियों ने सरकार को चेताया कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा
संयुक्त परिषद ऑफ पोस्टल कर्मचारी के आह्वान पर कटिहार जिला के मनिहारी अनुमंडल के मनिहारी डाकघर के सभी ग्रामीण डाक सेवकों ने शांतिपूर्ण एक दिवसीय हड़ताल किया, जिसमें सभी कर्मचारियों ने हड़ताल में भाग लिया।
कर्मचारियों का आरोप है कि आज भी उन्हें ब्रिटिश जमाने की तरह शोषण झेलना पड़ रहा है ।
उनकी दस सूत्री मांगों में पोस्ट ऑफिस एक्ट 2023 की समाप्ति, 8वें पे कमीशन की नियुक्ति और पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं। कर्मचारियों ने सरकार को चेताया कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा।
बाइट -- अवधेश कुमार प्रसाद
बाइट -- दीपक कुमार मालाकार
-- विजुअल --
Story:- केंद्रीय मंत्री माँझी का राहुल गांधी पर बड़ा बयान, कहा बिहार आने का उनको नैतिक अधिकार नही है।
Description:- बिहार के हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के संरक्षक , पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने राहुल गाँधी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को क्या करना है। राहुल गांधी नेता विपक्ष है और यँहा आकर के उनलोगों से तालमेल करके दिखलाना चाहते है हम एक है। वो कहा दे दीकिलियार करे कि बिहार में नेता विरोधी दल कौन रहेगा और किसके नेतृत्व में चुनाव होगा और अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। एनडीए में तो स्पष्ट है कि हमलोगों नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और वोहि बिहार के मुख्यमंत्री होंगे।वैसा वो लोग करे। दूसरी बात कहना चाहते है राहुल जी को वो राहुल जी है जो विदेश में रहकर के हिंदुस्तान की गरिमा को तार-तार कर दिए है तो बिहार के बारे में क्या वो सोचेंगे मैं समझता हूँ कि बिहार आने का उनको नैतिक अधिकार नही है।
बाइट:- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
स्टोरी कटनी 09/06/25
नितिन चावरे
स्लग जाम
बारिश का पानी लोगो के घरो में घुसने देव बडवारा थाना क्षेत्र के
रहवासियों का गुस्सा फूटा रास्ता जाम किया , प्रशासन पर लाठीचार्ज के आरोप!
एंकर कटनी जिले के बडवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत काटी मुहास गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भारी संख्या में ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। वजह – बारिश के पानी से घरों में हो रहा जलभराव
कटनी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बारिश का पानी अब लोगों के घरों में घुस रहा है
जिसका कई बार आवेदन दिए, जनसुनवाई में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई..."
वी ओ 1 ग्रामीणों ने बताया कि पानी निकासी के लिए नाली में (ढोला) डालकर बनाया जा रहा था ...निर्माण कार्य बंद कर दिया गया, जिसका परिणाम अब गांव भुगत रहा है। पानी निकासी का कोई रास्ता न बचने से बारिश का पानी सीधे घरों में भरने लगा।
आज सुबह से ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश के बाद हालात और भी बिगड़े – जब लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर रास्ता जाम कर दिया।
प्रशासन मौके पर पहुंचा – घंटों मशक्कत के बाद जाम हटवाया गया, लेकिन तब तक मामला और बिगड़ चुका था ग्रामीणों
ओर पुलिस वालो के बीच में धक्का मुक्की भी हुई
ग्रामीणों का कहना है कि मौके पर पहुंचे एसडीएम बिजरावगढ़ ने लाठी से मारने की धमकी दी और प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया।
बाईट किशोरी ग्रामीण
बाईट राम लली बाई
स्लग-बिहार बंद के दौरान राजद नेता की दिखी दबंगई, एम्बुलेंस में फंसे मरीज के परिजन के साथ कि बदसलूकी, गाली देते राजद नेता ने कहा "1990 वाला लहर आएगा तो सीधा रख देंगे नीचा
anchor_दरभंगा में महागठबंधन द्वारा चक्का में दोनार बेनीपुर स्टेट हाइवे 56 पर धोईघाट में राजद नेताओं की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक एम्बुलेंस से मरीज को ले जा रहे व्यक्ति ने जाम कर रहे राजद नेताओँ से एम्बुलेंस को जाने देने आग्रह करना महंगा पड़ गया। राजद नेताओं ने पीड़ित के साथ धक्का मुक्की करते कहा कि "1990 वाला लहर आएगा तो सीधा नीचा रख देंगे। हमलोग बर्दाश्त करेंगे"। यह वीडियो लगातार सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में बिहार बंद के दौरान धोईघाट में जाम में फंसे एम्बुलेंस सवार लोगों के साथ धक्का मुक्की करते हुए वीडियो में राजद नेता बलदेव राम दिखाई पर रहे है। वीडियो में राजद नेता गाली देते कह रहे है कि "1990 वाला लहर आएगा तो सीधा नीचा रख देंगे। हमलोग बर्दाश्त करेंगे"। कहते हुए राजद नेता बोल रहे जाओ अपने गाड़ी में जाकर बैठो।
बाइट -बलदेव राम ,राजद नेता
byte एम्बुलेंस ड्राइवर