Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

गजरौला में रेलवे स्टेशन रोड पर चल रही रामलीला में सीता की खोज और रावण वध का मंचन

Oct 06, 2024 03:02:30
Gajraula, Uttar Pradesh

अमरोहा जिले के गजरौला में रेलवे स्टेशन रोड पर चल रही रामलीला में सीता की खोज का मंचन किया गया। इस दौरान प्रभु श्री राम ने वानर सेना के साथ समुद्र पर सेतु का निर्माण किया और लंका पहुंचकर राक्षसों का संहार किया। रामलीला के इस दृश्य को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Dec 16, 2025 05:18:08
0
comment0
Report
Dec 16, 2025 05:17:56
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 16, 2025 05:17:41
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर एक्सक्लुसिव छत्तीसगढ़ खेल जगत से जुड़ी बड़ी खबर.. अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर खिलाड़ी डीएसपी रुस्तम सारंग ने की सन्यास की घोषणा.. सोशल मीडिया पोस्ट कर सन्यास की घोषणा.. पोस्ट से लग रहा उपेक्षा से आहत होकर सन्यास का लिया फैसला.. रुस्तम ने पोस्ट कर लिखा- आज से अभी से खेल प्रशिक्षण और खेल की सभी गतिविधियों से मैं सन्यास की घोषणा करता हूं, भविष्य में मैं किसी प्रकार के खेल प्रशिक्षण और खेल गतिविधियों में सम्मिलित नहीं रहूँगा, कुछ दिनों से लगातार मेहसूस कर रहा हूं की मेरे 24 वर्षों के खेल अनुभव की अब राज्य या समाज को जरूरत नहीं, इसलिए मैं खेल प्रशिक्षण, खिलाडियों और खेल गतिविधियों से सन्यास की घोषणा करता हूँ.... जय जोहार.. बता दें, रुस्तम को छत्तीसगढ़ का सर्वोच्च खेल अलंकरण मिल चुका है. इसमें 2006-07 का शहीद कौशल यादव खेल पुरस्कार, 2007-08 का शहीद राजीव पाण्डेय खेल पुरस्कार और 2009-10 का गुंडाधुर सम्मान शामिल है.. एक नजर में रुस्तम की उपलब्धियां: - 2006- जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड - 2006- सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में ब्रांज - 2006- नेशनल गेम्स गुवाहाटी में सिल्वर - 2007- आल इंडिया पुलिस गेम्स में गोल्ड - 2009- कामनवेल्थ चैंपियनशिप, मलेशिया में गोल्ड - 2011 - वर्ल्ड वेटलिल्फ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड (यह ओलिंपिक क्वालिफायर मैच भी था) - 2014- वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड (यह ओलिंपिक क्वालिफायर मैच था) - 2015 – केरल नेशनल गेम्स में गोल्ड
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Dec 16, 2025 05:16:27
Shirdi, Maharashtra:नाशिक पुणे हायस्पीड रेल्वेचा मार्ग बदलण्याची घोषणा रेल्वेमंत्र्यांनी लोकसभेत केली... आणि यानंतर आता संगमनेर पाठोपाठ अकोलेकर देखील आक्रमक झाले आहे.. गेल्या अनेक वर्षांपासून संगमनेर अकोले मार्गे नाशिक पुणे रेल्वे व्हावी ही मागणी होती.. वर्षभरापूर्वी सर्वेक्षक झालं आणि भूसंपादन देखील झालं... मात्र अचानक हा मार्ग अहिल्यानगर शिर्डी करण्यात येत असल्याने अकोलेकरांनी तीव्र संघर्ष उभा करण्याचा इशारा दिला आहे.. व याच मागणीसाठी आज अकोले शहर पूर्ण बंद ठेवत अकोलेतून 25 किलोमीटर मोटर सायकल रॅלי काढून संगमनेर प्रांत कार्यालयावर आंदोलन करण्यात येणार आहे. सरकारने अकोले करांचे आंदोलन हलक्यात घेऊ नये पुढच्या कालावधीत चाकण सह मुंबईत आंदोलन करण्याची वेळ आली तरी करू अकोले करांचे आंदोलन गांभीर्याने घ्या असा इशारा कॉम्रेड डॉ. अजित नवले यांनी सरकारला झी24तास सोबत बोलताना दिलाय... आमचे प्रतिनिधी कुणाल जमदाडे
0
comment0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
Dec 16, 2025 05:15:20
Bhandara, Maharashtra:गोंदियात काढण्यात आली “नशामुक्त अभियान रैली” ५ हजार लोकांनी घेतला सहभाग भगवती मानव कल्याण संगठन च्या वतीने नशामुक्त समाज निर्माण करण्याच्या उद्देशाने गोंदियात एक विशाल जन जागरण नशा मुक्ति रॅलीचे आयोजन करण्यात आले असून जवळपास पाच हजार लोकांनी या रॅलीत सहभाग घेतला असून गोंदिया शहरात १० किलोमीटर लांबीचा प्रवास करून ह्या रॅलीचे सभेत रूपांतर झाले. या रॅलीत भगवती मानव कल्याण संगठन च्या केंद्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूपा पूजा शुक्ला सोबतच केंद्रीय महासचिव श्री अजय अवस्थी हे देखील प्रामुख्याने उपस्थित असून دوघांनी रॅलीत सहभागी झालेल्या लोकांचा उत्साह वाढविला सदगुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज यांच्या वतीने संचालित three सूत्रीय बाबींचा अवलंब करीत नाशमुक्त समाज तयार करण्यासाठी मार्गदर्शन करण्यात आले केंद्रीय अध्यक्ष शक्तिस्वरूपा पूजा शुक्ला यांनी सांगितले कि “नशा हे फक्त व्यक्ति नाही तर संपूर्ण कुटूंबाला आणि समाजाला कमजोर करतो । आजची युवा पिढी नशा सोडून संस्कारयुक्त जीवन जगण्याचा प्रयत्न करेल तर भारत हा जगात सर्वात sशक्त राष्ट्र बनू शकतो
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 16, 2025 05:09:04
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत रसमोहनी बाजार में भालू की मौजूदगी को लेकर भले ही लोगों में चिंता रही हो, लेकिन वन विभाग और पुलिस की सतर्कता से एक बार फिर किसी भी बड़े हादसे को टाल दिया गया है। राहत की बात यह है कि भालू की यह पांचवीं बार मौजूदगी कैमरे में कैद हुई है, जिससे वन विभाग को उसकी गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिल रही है। बीती रात रसमोहनी बस्ती और बाजार क्षेत्र में एक बार फिर भालू देखा गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। यह बीते एक सप्ताह में भालू का पांचवां वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आई। सहयोगी समय जैतपुर थाने की पुलिस पेट्रोलिंग पर मौजूद थी। पुलिस वाहन की लाइट और सायरन की मदद से वन विभाग की टीम ने भालू को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ दिया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से किसी भी अनहोनी की आशंका टल गई और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग का कहना है कि यह कोई आक्रामक भालू नहीं, बल्कि मादा भालू है, जिसने हाल ही में शावकों को जन्म दिया है। भोजन की तलाश में वह बाजार की ओर आ रही है। खास बात यह है कि उसे कुरकुरे और चिप्स खाने की आदत लग गई है, जिसे वह अपने बच्चों के लिए लेकर जाती है। इसी वजह से वह बार-बार रसमोहनी बाजार क्षेत्र में दिखाई दे रही है। लगातार सामने आ रहे वीडियो के आधार पर वन विभाग भालू की मूवमेंट को ट्रैक कर रहा है। क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों से अपील की गई है कि बाजार में खुले में खाद्य सामग्री न रखें और सतर्कता बनाए रखें। कुल मिलाकर, रसमोहनी बाजार में भालू का वीडियो सामने आना भले ही चिंता का विषय हो, लेकिन वन विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई यह भरोसा दिलाती है कि सतर्कता और समन्वय से हालात पर नियंत्रण रखा जा सकता है। जागरूकता और सावधानी ही फिलहाल सबसे बड़ा समाधान है।
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Dec 16, 2025 05:08:35
Dindori, Madhya Pradesh:एंकर-डिंडौरी में मेहदवानी थानाक्षेत्र के फतेपुर गांव की एक महिला ने डिंडौरी पहुच कर जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची और अपनी व्यथा सुनाई।पीड़ित महिला ने बताया कि श्रीकांत पनरिया से उसने दूसरा विवाह किया था लेकिन उसका पति धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाब बनाया जा रहा है।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पहले पति की मौत के बाद नोटरी के माध्यम से श्रीकांत से शादी की थी लेकिन उसे धर्म परिवर्तन न करने के कारण पति द्वारा मारपीट की जा रही है। धर्मांतरण मामले को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महिला को न्याय दिलाने ओर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपा है।वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बाइट पीड़ित महिला बाईट-जितेंद्र विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल बाईट- पुरुषोत्तम सिंह डीएसपी डिंडोरी
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 16, 2025 05:08:11
Bhilwara, Rajasthan:बनेड़ा में पटवार संघ का चुनाव निर्विरोध, नई कार्यकारिणी ने संभाली कमान राजस्थान पटवार संघ उपशाखा बनेड़ा के आम चुनाव शांतिपूर्ण व निर्विरोध संपन्न हो गए। चुनाव अधिकारी शिवकुमार सोनी व प्रकाश कुमार के पर्यवेक्षण में निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया पूरी करवाई गई। चुनाव में अध्यक्ष पद पर वजीर खां कायमखानी, उपाध्यक्ष अक्षय कुमार जीनगर, महामंत्री ओमप्रकाश सुवालका, संयुक्त मंत्री कंचन शर्मा, संगठन मंत्री सबीर खां व कोषाध्यक्ष भारती सुथार निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं क्षेत्रीय सलाहकार के रूप में निशा, कांता फूलचंद व परमेश्वरी का भी निर्विरोध चयन हुआ। चुनाव के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर मौजूद राजस्व कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top