Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

शूर्पणखा केे भड़काने पर रावण ने किया पंचवटी से सीता का हरण

Oct 09, 2024 17:04:30
Gajraula, Uttar Pradesh

अमरोहा जनपद के गजरौला में रमाशंकर कौशिक स्मृति पार्क बस्ती में परंपरागत रूप से चल रहे 97 वें श्री रामलीला महोत्सव में श्रीरामलीला प्रबंध समिति के तत्वावधान मे श्री राम का पंचवटी में रहना, रावण की बहन श्रूपनखा का आना, राम के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखना, लक्ष्मण द्वारा श्रूपनखा के नाक, कान काट लेना, खर और दूषण का वध, मारीच वध, सीता हरण की लीला का मंचन श्री गिर्राज धरण लीला संस्थान, वृंदावन के कलाकारों किया गया ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
YNYogesh Nagarkoti
Jan 25, 2026 02:45:11
Bageshwar, Uttarakhand:Anchor: बागेश्वर जिले में हुई जबरदस्त बर्फबारी के बाद जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित है। बर्फ जमने के कारण जिले की कई ग्रामीण सड़कें अब भी बाधित हैं। सड़क खोलने के लिए प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की टीमें लगातार मशीनों के साथ मौके पर डटी हुई हैं। वहीं, कई वर्षों बाद हुई अच्छी बर्फबारी ने पर्यटन को नई रफ्तार दी है। बर्फ से ढकी पहाड़ियों और खूबसूरत नजारों को देखने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटक बागेश्वर पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में एक बार फिर बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 02:38:59
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:जगदलपुर में जिला पुलिस बस्तर ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 21 जनवरी 2026 को महारानी अस्पताल में निःशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित किया। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में यातायात जगदलपुर द्वारा आयोजित इस शिविर में पुलिसकर्मी, उनके परिवारजन तथा रोटरेक्ट क्लब, बस्तर बाइकर क्लब, इनरव्हील क्लब आदि के सदस्यों सहित कुल 39 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना पीड़ितों को समय पर रक्त उपलब्ध कराकर जीवन बचाना था। पुलिस अधीक्षक ने सभी दाताओं की प्रशंसा की और जनता से रक्तदान में सहयोग की अपील की।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 02:32:14
Baraut, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रदेश की एक इस बेटी ने वह कारनामा कर दिखाया है जो शायद ही पहले किसी बेटी ने किया हो। प्रदेश की यह बेटी सैकड़ो लोगों की जिंदगी में रोशनी भरने का काम कर गई उनकी यह पहल लोगों को जिंदगी की आखिरी सांस तक याद रहेगी। हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बागपत में भेजी गई उसे इस बेटी की जिसका नाम अस्मिता लाल है और उन्हें बागपत कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई हैै। अस्मिता लाल वह पहली आईएएस महिला अफसर है जिन्होंने अपनी नेत्रदान करके लोगों के दिल में एक नई जगह बना ली है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बागपत के एक अस्पताल में कार्यक्रम के दौरान अपनी नेत्रदान करने का संकल्प पत्र भर दिया, उनकी इस पहल के बाद जन उदय फाऊंडेशन दिल्ली उनके इस कार्य की कायल हो गई, जिसकी चर्चा प्रदेश में चारों हुई, बागपत के लोगों में भी नेत्रदान संकल्प पत्र भरने को लेकर उनके कार्य की सराहना की गई। उनके द्वारा भरा गया नेत्रदान संकल्प पत्र उन लोगों के लिए नई रोशनी लेकर आया जिनकी आंखें कभी दुनिया देख नहीं पाई या किसी कारण से आंखें चली गई। शनिवार को बागपत कलेक्ट्रेट लोकमंच में यूपी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर हजारों की संख्या में बागपत के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिलाधिकारी ने जन उदय फाउंडेशन दिल्ली को भी यहां बुलाया हुआ था और जिला अधिकारी ने सभी लोगों से नेत्रदान संकल्प पत्र भरने की अपील की। जिसके चलते सांसद राजकुमार सांगवान, शूटर दादी प्रकाशित तोमर सहित जनपद के कई पत्रकार, महिलाएं कई अधिकारी उनकी इस पहल से जुड़ गए और सैकड़ो लोगों ने नेत्रदान संकल्प पत्र भरकर जन उदय फाऊंडेशन को सौंप दिए। जिला अधिकारी द्वारा ऐसे सभी नेत्रदान का संकल्प भरने वाले लोगों को सम्मानित किया और अन्य लोगों को भी इस महान कार्य से जुड़ने की अपील।
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Jan 25, 2026 02:31:20
Danapur, Bihar:खबर दानापुर से है जहां एक कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी ने ममता दीदी को जमकर बरसते नजर आये. बंगाल में मुस्लिम अब कांग्रेस और ममता को छोड़कर भाग रही है और अब ओवैसी जैसे नेता को अपना नेता मानने की दिशा में जा रही है इस सवाल पर जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी ने एक ठोस जवाब देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर जब लोगों को समझ में आ जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस विचारधारा के साथ काम कर रहे हैं कि सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास तो सब लोग समझेंगे कि देश को विकसित भारत बनाना है तो NDA के हाथ को मजबूत करना होगा. मुस्लिम ओवैसी को नेता मानने के सवाल पर कहा कि क्षेत्रीय नेता उभरेंगे लेकिन लोगों को देर से समझ आएगी कि NDA को मजबूत बनाना है तभी विकास होगा. बाइट डॉ. राज भूषण चौधरी, जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री बंगाल में जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि बंगाल को जितना कठिन नहीं है अब लोगों में जागरूकता आ रही है और बंगाल को बचाना है तो NDA और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करना है. बंगाल में जिस तरह से बंगलादेशी घुसपैठ आ गए थे उनका नाम सर में नाम कटाने लगा है तो उनके बचाने वाले लोग सहमे हुए हैं इससे स्थानीय लोगों में जागरूकता आई है. अब ममता दीदी में भी घबराहट आई है और इसमें वाह अकर बकर बोले जा रही है उनमें बेचैनी आ रही है क्योंकि जिस घुसपैठियों के सहारे चुनाव जीतती थी उनका नाम कट रहा है तो घबरahat तो होंगी ही. बाइट डॉ. राज भूषण चौधरी, जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री राजद की होनेवाली कार्यकारिणी की बैठक और तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने और एक बार फिर परिवारवाद को बढ़ावा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी आवाज दबा जायेगी जो नहीं दबेगी और आवाज बुलंद करेंगे उन्हें पार्टी से निष्कासन किया जाएगा.
0
comment0
Report
ADANIRUDHA DAWALE
Jan 25, 2026 02:30:39
Amravati, Maharashtra:प्रदेशातील समिती शोधणार पराभवाचे कारणे; मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे यांची माहिती, 20 जागांनी घसरला भाजपचा ग्राफ अँकर :- अमरावती महानगरपालिकेत भाजपला 25 जागा मिळाल्या असल्या तरी गेल्या वेळच्या तुलनेत यंदा 20 जागांनी भाजप मागे आल्याचे पाहायला मिळाला आहे. त्यामुळे या पराभवाच संशोधन करण्यासाठी प्रदेशातील समिती अमरावतीत येणार असल्याची माहिती मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे यांनी दिली आहे. काल रात्री उशिरा बावनकुळे यांनी कोर कमिटीशी चर्चा केली असून पराभवाचे कारणे शोधले आहे. शेवटी पराभवातून शिकावं लागतं आणि त्यातून पुढची तयारी करावी लागते तशी पुढची तयारी आम्ही सुरू केली आहे. पराभूत उमेदवारांशी चर्चा करण्यासाठी प्रदेशातून कमिटी येणार असून एकंदरीत पराभवाचा विश्लेषण होणार असल्याचं बावनकुले यांनी सांगितलं आहे.
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 02:25:17
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Jan 25, 2026 02:16:43
0
comment0
Report
PSPrabhanjan Singh
Jan 25, 2026 02:15:49
Masaurhi, Bihar:अकौना पंचायत में निर्मित पंचायत सरकार भवन में सुविधा को लेकर ग्रामीणों का इंतजार। अकौना पंचायत के समीप पंचायत सरकार भवन लगभग बनकर तैयार हो गया; उसका उद्घाटन भी हो गया लेकिन पंचायत सरकार भवन में मिलने वाली सुविधा नदारद है। 26 जनवरी को मरांची गांव के महादलित टोले में झंडोतोलन कार्यक्रम है, जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहने की चर्चा है। जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है और कार्यक्रम को लेकर पंचायत के लोग खुश हैं; साथ ही इस इंतजार में है कि शायद अब पंचायत सरकार भवन में मिलने वाली सुविधा शुरू हो। ग्रामीणों ने बताया कि जिस मकसद से पंचायत सरकार भवन बनाया गया था, उसका लाभ मिलने में देरी हो रही है।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Jan 25, 2026 02:15:26
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के दादरी में चोरों का गजब कारनामा सामने आया है, जहां चोरों ने दिनदहाड़े खाटू श्याम मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।एक चोर अपने साथी के साथ हेलमेट पहन के मन्दिर में घुसा और मंदिर से 2 घंटे ,ज्योति और एक छोटी घंटी चुरा कर ले गए। यह चोर जाते समय मंदिर में हाथ जोड़कर भी गए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरसल यह चोरी की पूरी वारदात दादरी थाना क्षेत्र के दादरी कस्बे के जारचा रोड पर स्थित सिद्धपीठ महाकालेश्वर मंदिर की है, जहां खाटू श्याम मंदिर में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 24 जनवरी को दोपहर 1 बजकर 18 मिनट पर इन चोरों ने मंदिर में प्रवेश किया ,जिसमें एक चोर ने हेलमेट पहना हुआ था और हाथों में दस्ताने भी पहने हुए थे, वहीं जो दूसरा चोर था उसने अपने कंधों पर बैग टांगा हुआ था। मंदिर में प्रवेश करने के बाद इन लोगों ने इधर-उधर देखा और छोटी ज्योत और घण्टियों को अपने बैग में रख लिया। उसके बाद काफी देर तक यह दोनों मंदिर में लगे हुए बड़े घंटे को निहारत रहे और फिर बैग से प्लस निकालकर घण्टे से बंधी चैन से उसे काट दिया, फिर उस बड़े घंटे को इन लोगों के द्वारा अपने बैग में रख लिया गया। जब यह दोनों चोर मंदिर से निकले तो मंदिर में दोनों हाथ जोड़कर वहां से 1 बजकर 25 मिनट पर वहां से चले गए।इनके द्वारा 7 मिनट में इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, लेकिन उनके द्वारा की गई यह चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसमें वह साफ तौर पर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल इस मामले में मंदिर समिति के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी गई है, वहीं पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर लिया।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Jan 25, 2026 02:01:02
Satna, Madhya Pradesh:प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव के क्षेत्र में उज्जैन के तराना में दो समुदाय में विवाद मामले पर बोले डिप्टी सीएम कानून व्यवस्था नियंत्रण में रहे इसके लिए प्रशासन मोर्चे पर है ताकि आगे किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो सके। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल आज सतना अल्प प्रभास पर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने नगर निगम द्वारा आयोजित गौरव दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की और इस बीच नगर निगम द्वारा शहर के अंदर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, सामुदायिक भवन भुजवा मोहल्ला, नारायण तालाब का उद्घाटन किया। इसके अलावा वह शहर के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित नगर निगम कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मीडिया से बातचीत के पर मध्यप्रदेश के उज्जैन में बीते दिन हुए दो समुदायों में हुए विवाद के घटनाक्रम के बाद धारा 144 लागू होने पर आगे की स्थित के बारे में कहा कि प्रशासन पूरी तरीके से मोर्चे पर है। आगे की स्थिति कंट्रोल में है। इस बारे में उज्जैन के तराना विवाद पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरीके से नियंत्रण में रहे। इसके लिए जो भी जरूरी इंतजाम है। और इस पर सरकार पूरी तरीके से सजग है। प्रशासन मोर्चे पर है और कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होगी। राजेंद्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश सरकार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top