Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

अमरोहा के गजरौला में हाईवे किनारे गंदगी और कीचड़ से लोग परेशान

Sept 20, 2024 01:09:53
Gajraula, Uttar Pradesh

अमरोहा के गजरौला में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे गंदगी और कीचड़ का अंबार लगा हुआ है। जगह-जगह गहरे गड्ढों में पानी भरा है, जिससे दुर्गंध उठ रही है, लेकिन हाईवे प्राधिकरण इसे नजरअंदाज कर रहा है। कालरा इस्टेट के सामने की हालत बेहद खराब है, जहां से ओवरलोडेड ट्रक गुजरते हैं। औद्योगिक क्षेत्र के गेट की हालत और भी बदतर है। यहां रहने वाले लोग कीचड़ और गंदगी से परेशान हैं और किसी बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है लेकिन संबंधित अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPushpender Kumar
Jan 29, 2026 15:15:43
Noida, Uttar Pradesh:New Delhi (India), January 29 (ANI): External Affairs Minister S Jaishankar met US Ambassador to India Sergio Gor on Thursday and expressed confidence that under Gor India-US ties would be further strengthened. In a post on X he said, "Pleased to meet USAmbIndia Sergio Gor today in New Delhi. Our conversation covered the many dimensions of our partnership. Welcomed him and expressed confidence that he would contribute to the strengthening of India - US relations." In a post on X, the US Ambassador said that the two held discussions on several areas like defence, trade and critical minerals. He wrote, "Always a pleasure to spend time with DrSJaishankar. We had a highly substantive discussion that covered everything from defense, trade, critical minerals, and working towards our common interests. Stay tuned for much more!" The meeting comes as EAM Jaishankar is scheduled to visit the United States next week, sources said on Wednesday. The US Department of State had said earlier this month that the inaugural Critical Minerals Ministerial, to be held on February 4 by US Secretary of State Marco Rubio, will bring together partners from across the globe to strengthen cooperation on critical mineral supply chains. The State Department said in a post that the ministerial will focus on enhancing international collaboration to secure reliable, resilient critical mineral supply chains, which are essential to the US's economic and national security, technological leadership, and energy transition. "On February 4, Secretary Rubio will welcome partners from across the globe to the State Department for the inaugural Critical Minerals Ministerial. Strengthening critical mineral supply chains with our international partners is vital to America's economic and national security, technological leadership, and a resilient energy future," the State Department stated. Earlier on January 25, a US congressional delegation and held wide-ranging discussions with EAM Jaishankar on several aspects of bilateral ties, the Indo-Pacific, and the conflict in Ukraine. He highlighted the interactions as an important aspect of the relationship between New Delhi and Washington. In a post on X, Jaishankar shared that he interacted with US Reps Mike Rogers of Alabama, Adam Smith of Washington state, and Jimmy Patronis of Florida, as well as the US Ambassador to India, Sergio Gor. In a post on X, Ambassador Gor called the meeting productive and how it would gave boost to India-US ties for stronger security, expanded trade and cooperation on critical technologies. He wrote on X, "Just wrapped a productive meeting with EAM DrSJaishankar, RepMikeRogersAL, RepAdamSmith, and JimmyPatronis on ways to strengthen U.S.-India partnership for stronger security, expanded trade, and cooperation on critical technologies." Earlier Commerce Minister Piyush Goyal met US Senator Steve Daines and the US Ambassador to India Sergio Gor, and had a productive exchange of views on the bilateral relationship front. (ANI)
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Jan 29, 2026 15:15:24
Sri Ganganagar, Rajasthan:अनूपगढ़ नगरपालिका में श्रीगंगानगर और बीकानेर की एसीबी की टीम के द्वारा स्टोर कीपर सुरेश कुमार और अकाउंटेंट सुनील कुमार और प्राइवेट कम्प्यूटर ऑपरेटर भरत सोनी को 48000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक फर्म को अनूपगढ़ शहर से कचरा संग्रहण करने का 9 लाख 75 हजार रुपये का टेंडर हुआ था। संबंधित फर्म के द्वारा अक्टूबर महीने में कचरा संग्रहण का 4 लाख 9 हजार रुपए का बिल भुगतान के लिए नगर पालिका में दिया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि 4 लाख 9 हजार रुपए का बिल पास करने की एवज में स्टोर कीपर सुरेश कुमार और अकाउंटेंट सुनील कुमार के द्वारा 80 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। परिवादी के द्वारा इतनी बड़ी रकम रिश्वत के रूप में देने मैं असमर्थता जताने पर दोनों आरोपियों के द्वारा 60 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई मगर अंत में सौदा 48 हजार रुपये में तय हुआ। फर्म के मालिक ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज 48 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए स्टोर कीपर और अकाउंटेंट और कम्प्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है। स्टोर कीपर ने कंप्यूटर ऑपरेटर को भेजा रुपये लेने परिवादी ने बताया कि आज वह सबसे पहले अकाउंटेंट सुनील कुमार के पास रुपए लेकर गया था सुनील कुमार ने ओके कहकर यह रुपए स्टोर की पर सुरेश कुमार को देने के लिए कह दिया। जब परिवादी रिश्वत की राशि को स्टोर कीपर सुरेश कुमार को देने गया तो स्टोर कीपर ने भी परिवादी को ओके कहा और परिवादी से यह रुपये के कंप्यूटर ऑपरेटर भरत सोनी को रुपए देने के लिए कहा। फरवरी जब भरत सोनी को रिश्वत के रुपए दे रहा था तो उसी समय एसीबी की टीम में उसे दबोच लिया। आरोपियों के घरों में चल रहा है सर्च अभियान एसीपी की टीम के द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद एसीबी की टीम के द्वारा स्टोर के पर सुरेश कुमार के प्रेम नगर स्थित निवास स्थान पर और अकाउंटेंट सुनील कुमार के शॉर्टकट में स्थित निवास स्थान पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है एसीबी की टीम के द्वारा तीनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए कार्रवाई की जा रही है
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 15:02:54
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ग्राहक बनकर दुकान में आई एक युवती ने चार्जिंग पर लगा सेल्समैन का मोबाइल फोन चोरी कर लिया और फरार हो गई। पूरी घटना दुकान में लगे सर्किट कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। पीड़ित फैज़ आलम निवासी पीरबटावन ने सिटी पुलिस चौकी में दी गई तहरीर में बताया कि वह धर्मशाला के सामने स्थित शमा शूज़ कंपनी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। फैज़ आलम के अनुसार 23 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 3:30 बजे एक महिला और एक युवती ग्राहक बनकर दुकान में आई थीं। उन्होंने बताया कि वह महिला को सैंडल दिखाने में व्यस्त थे, इसी दौरान साथ आई युवती ने मौका पाकर काउंटर के पास चार्जिंग पर लगा उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। मोबाइल में दो सिम लगे हुए थे। चोरी के बाद दोनों महिलाओं ने सैंडल खरीदा और ऑनलाइन भुगतान करने के बाद दुकान से बाहर निकल गईं। कुछ समय बाद जब फैज़ आलम को मोबाइल की आवश्यकता पड़ी तो वह गायब मिला। अपने नंबर पर कॉल करने पर दोनों सिम स्विच ऑफ मिले। इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें युवती मोबाइल फोन चोरी करते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के साथ सिटी चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फुटेज के आधार पर युवती की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Jan 29, 2026 15:01:58
Gumla, Jharkhand:*भरनो में हाथियों का आतंक, 16 जंगली हाथियों के झुंड से दहशत, घर-फसल को पहुंचाया नुकसान* गुमला - गुमला जिले के भरनो प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। अमलीया छापरटोली गांव के पास 16 जंगली हाथियों के झुंड के पहुंचने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। हाथियों ने कई किसानों की फसलें रौंद दीं, वहीं एक ग्रामीण के घर को भी नुकसान पहुंचाया है। मौके पर वन विभाग की टीम हालात पर काबू पाने में जुटी हुई है। देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट… भरनो प्रखंड के अमलीया छापरटोली गांव के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोहरदगा जिले की सीमा से सटे जंगल क्षेत्र से 16 जंगली हाथियों का झुंड गांव की ओर बढ़ आया। हाथियों के अचानक पहुंचने से पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथियों को देखने के लिए जमा हो गए, जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई। हाथियों के झुंड ने अमलीया निवासी कृष्ण मुरारी सिंह के घर को क्षति पहुंचाई, जबकि किसान बलदेव महतो के खेतों में लगी आलू, सरसों और मटर की फसलों को रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया। इसके अलावा कई अन्य किसानों की फसलें भी प्रभावित हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम प्रभारी वनपाल राकेश मिश्रा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को सतर्क किया। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों के नजदीक न जाएं और किसी भी तरह की छेड़छाड़ से बचें। स्थिति पर नियंत्रण के लिए वन विभाग की क्यूआरटी टीम भी तैनात की गई है। शाम के समय मशाल जलाकर हाथियों को जंगल की ओर भगाने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल वन विभाग लगातार निगरानी बनाए हुए है, लेकिन ग्रामीणों में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है। प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मुआवजा देने की मांग की है। बाइट 1 – राकेश मिश्रा, प्रभारी वनपाल बाइट 2 – कृष्ण मुरारी सिंह, प्रभावित ग्रामीण बाइट 3 – बलदेव महतो, प्रभावित किसान बाइट 4 – विक्रम सिंह, ग्रामीण
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Jan 29, 2026 15:00:37
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद आमेर/जयपुर एंकर- पहली बार राजधानी जयपुर के आमेर स्थित मेहन्दी का बास में गलता तीर्थ पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य में महारुद्र शक्तिपीठ मंदिर का निर्माण आमजन के लिए किया जा रहा है, शक्तिपीठ की प्रतिमाओं का प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए हुए विद्वान पंडित और साधु संतों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, मंदिर निर्माण कार्य की तैयारियां अंतिम रूप के चल रहा है, सात चक्रो से होगा मुख्य शिवलिंग का निर्माण- महारुद्र शक्तिपीठ के निज सेवक मनीष सोनी ने बताया कि यह शक्तिपीठ भारतवर्ष में पहला ऐसा मंदिर होगा जहाँ अष्ट भैरव, लिंग भैरवी और काली माता के दर्शन एक साथ मंदिर में होंगे, वही सात चक्रो के शिवलिंग से मुख्य शिवलिंग का निर्माण होगा जिसमें सहस्त्रार चक्र,आज्ञा चक्र,अनाहत चक्र,स्वाधीष्ठान चक्र, विशुद्धि चक्र,मणिपूरकचक्र,एवं मूलाधार चक्र शामिल होंगे, एक साथ नजर आएंगे अष्ट भैरव- महारुद्र शक्तिपीठ के महंत विजय दास महाराज ने बताया कि आमेर के महारुद्र शक्तिपीठ मंदिर मेहंदी का बास में 30 जनवरी से 07 फरवरी तक नौ दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, 30 जनवरी को सुबह 9 बजे आमेर के शिला माता मंदिर से शक्तिपीठ मंदिर मेहंदी का बास तक शाही लवाजमे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद शिवमहापुराण कथा का आयोजन भी किया जाएगा, 6 फरवरी को भगवान भोलेनाथ की बारात धूमधाम से निकलेगी, कथा का श्रवण कथा वाचक शिव गुरु उज्जैन कराएंगे जबकि चक्रेश्वर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य अवधेश शास्त्री कराएंगे, शक्तिपीठ में सात-चक्र शिवलिंग कुंडलिनी जागरण का केंद्र स्थापित किया जाएगा, लिंग भैरवी चक्रेश्वर महालिंग यहाँ नजर आएगा, यह आयोजन संपूर्ण सनातन समाज की सामूहिक साधना और आध्यात्मिक जागरण का महायज्ञ है, संगमरमर की मूर्तियां भी जयपुर में ही तैयार करवाई गई है, महारुद्र शक्तिपीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताइ‌केश्वर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेशभर के संत महात्मा शिरकत करेंगे, आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा की विधियां भी बेहद खास होगी, इसमें अधिवास पूजन सहित अन्य अनुष्ठान होंगे संगमरमर की मूर्तियां भी जयपुर में ही तैयार करवाई गई है, महारुद्र शक्तिपीठ में अष्ट भैरव की स्थापना की जाएगी, जो आठ दिशाओं की रक्षा करने के साथ ही नकारात्मकता को भेव दूर करेंगी, अष्ट भैरव के नाम और उनका महत्व- 1 असितांग भैरव:- शिव का प्रथम स्वरूप और प्रथम दिशा के रक्षक माने जाते हैं, जो ज्ञान और शक्ति प्रदान करते हैं। 2 चंड भैरव:- संघर्षों में विजय और दक्षिणी दिशा के रक्षक, जो उग्र स्वभाव के हैं। 3 रूरू भैरव:- प्रतिष्ठा और शत्रु विजय के रक्षक, इन्हें शत्रुओं पर विजय दिलाने वाला माना जाता है। 4 क्रोध भैरव:- नैऋत्य (दक्षिण-पश्चिम) दिशा के स्वामी, जो क्रोध के देवता और अत्यंत शक्तिशाली हैं। 5 उन्मत्त भैरव:- पश्चिम दिशा के रक्षक, जो उन्मत्त (पागल) अवस्था में रहते हैं और सभी बाधाओं को दूर करते हैं। 6 कपाल भैरव:- वायव्य (उत्तर-पश्चिम) दिशा के रक्षक, जिनके सिर पर कपाल (खोपड़ी) सुशोभित होती है। 7 भीषण भैरव:- उत्तर दिशा के रक्षक, जो अत्यंत भयानक और डरावने रूप वाले हैं। 8 संहार भैरव:- ईशान (उत्तर-पूर्व) दिशा के रक्षक, जो सभी का संहार करने वाले और दस भुजाओं वाले हैं। प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल- महारुद्र शक्तिपीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताइ‌केश्वर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेशभर के संत महात्मा शिरकत करेंगे, जिसमें स्वामी अवधेशाचार्य गलता पीठ जयपुर, ब्रहाण्ड रत्न जगतगुरू वसन्त विजय कृष्णागिरी पीठ, तमिलनाडु, स्वामी राघवेन्द्र युवाचार्य गलता पीठ जयपुर, स्वामी बालमुकुन्दाचार्य हाथोज धाम, विधायक हवामहल जयपुर, महन्त विजयराम दास महारूद्र शक्ति पीठ महन्त, आचार्य अवधेश शास्त्री महारूद्र शक्ति पीठ कथा वाचक शिव गुरू उज्जैन के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे,
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Jan 29, 2026 14:48:00
Munger, Bihar:पूर्व प्राचार्य के साथ झपटमारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। तीन आरोपित गिरफ्तार लूट के1.3 लाख रुपए भी बरामद। बेगूसराय के तिवारी गैंग ने दिया था घटना को अंजाम। मुंगेर: जमालपुर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर रोड संख्या 3 में  बुधवार को डॉ यूपी वर्मा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य मणिकांत झा के साथ झपटमारी कर दो लाख रुपए पुराने वाले गिरोह का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है इस घटना को बेगूसराय के तिवारी गिरोह के अपराधियों ने अंजाम दिया था इस मामले में गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लूटे गए दो लाख में से 1.3 लाख रुपए बरामद भी कर लिए गए हैं इस बात की जानकारी मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने गुरुवार को आदर्श थाना जमालपुर में दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमालपुर में बुधवार को दोपहर में पंजाब नेशनल बैंक से अपनी पुत्री की शादी के लिए एक सीनियर सिटीजन ने 2 लाख की निकासी की थी सीनियर सिटीजन एक ई रिक्शा से वी-मार्ट के निकट स्थित अपने घर के लिए रवाना हुए ई रिक्शा से उतरने के बाद जब वह पैदल अपने घर जा रहे थे इस बीच मोटरसाइकिल सवार दो युवकों उनका लगातार पीछा कर रहे थेroad संख्या तीन में प्रवेश करने के बाद मोटरसाइकिल का सवार युवकों ने सीनियर सिटीजन के हाथ में रखे झोले को छीन लिया और फरार हो गए।उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही थाना की टीम और डीआईयू की टीम हरकत में आई और पंजाब नेशनल बैंक जाकर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया इसके साथ ही अन्य स्थान में लगे सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया गया इस सिलसिले में तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा की गई और अपराधकों की पहचान की गई सभी अपराध कमी बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना अंतर्गत रहने वाले हैं इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई जिसमें थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान  के साथ डीआईयू की टीम को शामिल किया गया और फुलवरिया थाना क्षेत्र के सुखाडा मोहल्ले से तीन अपराधियों को दबोच लिया गया इस प्रकार पुलिस ने घटना के मात्र 12 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से एक लाख 30 हजार रुपए भी बरामद किए गए पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बताया कि बाकी के पैसे उन लोगों ने आपस में बांटकर खर्च कर दिए हैंपुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में तिवारी गिरोह के सक्रिय सदस्य टिंकू तिवारी के पुत्र करण तिवारी दूसरा अपराधी जो मोटरसाइकिल चला रहा था वह राजकुमार तिवारी का पुत्र दीपक तिवारी तथा पैसे की लेनदेन करने में सहायता करने वाले टिंकू तिवारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एसपी ने बताया कि जमालपुर में पूर्व प्राचार्य के साथ झपटमारी कर पैसे लूटने वाले अपराधी आदतन अपराधी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और यह लोग घूम-घूम कर घटना को अंजाम देते हैं उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में गिरोह के सदस्य न केवल मुंगेर बल्कि बेगूसराय खगड़िया शेखपुरा नवादा और लखीसराय तक सॉफ्ट टारगेट का तलाश करते रहते हैं रेकी करते हैं और मौका पाते ही झपटमारी कर घटना को अंजाम देते हैं इस सिलसिले में यदि कोई सीनियर सिटीजन या महिला मिलती है तो यह लोग उनका शिकार करते हैं. बाइट : सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर  बाइट : पूर्व प्राचार्य मणिकांत झा पीड़ित
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Jan 29, 2026 14:47:35
Noida, Uttar Pradesh:Hyderabad (Telangana) January 29 The Special Investigation Team (SIT) on Thursday issued notice to former Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao to appear for examination in connection with the phone tapping case. The SIT will question KCR on Friday at his Erravalli farmhouse in Siddipet district. The location for the questioning was requested by KCR's team after the team accepted the notice, according to sources. Earlier, former minister Harish Rao, BRS Working President KT Rama Rao (KTR), and former BRS MP Santosh Rao were questioned by the SIT at its Jubilee Hills office in connection with the same case. The case relates to widespread allegations of illegal phone surveillance and interception of media industry bigwigs, retired cops, and politicians during the BRS government tenure. Former DCP P. Radhakrishna Rao alleged that it was done to monitor then-Chief Minister K. Chandrasekhar Rao's political rivals. Speaking to ANI about the notice to KCR, Telangana Jagruthi founder K. Kavitha said the SIT has been "dragging" this issue for the past two years and called for a "transparent" probe. "SIT has been dragging this issue for the past two years. If the government knew phone tapping had occurred, the investigation should have been more serious, but we have not seen that kind of response. I am sure KCR will give his side of the story. if the investigation is done in a transparent way, then the people who had been subjected to this injustice will be justified," she said. Earlier, BRS Working President KT Rama Rao appeared before the SIT on Friday. Hyderabad Police said that relevant aspects of the case were examined and are being analysed in light of the evidence on record. In a press statement, the Hyderabad police stated that Rama Rao was directed not to contact or influence any witnesses and that he may be summoned again if required. The police further noted that certain sections of the media and individuals have been circulating misleading and baseless claims suggesting that the phone interceptions were carried out on security grounds and that no illegality was involved. The Investigating Agency stated that it is not concerned with such false narratives and emphasised that the probe is being conducted strictly in accordance with the law, in a fair and professional manner.
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Jan 29, 2026 14:47:22
Jaipur, Rajasthan:Anchor-जयपुर जिले के प्रत्येक गिरदावर सर्किल में ग्राम उत्थान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आमजन को सरकार की योजनाओं का सीधा और त्वरित लाभ दिलाना है। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी इन शिविरों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित न रह जाए। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम उत्थान शिविरों की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शिविरों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और प्राप्त आवेदनों का तत्काल निस्तारण कर मौके पर ही स्वीकृति दी जाए। उन्होंने कहा कि शिविरों का उद्देश्य आमजन को बार-बार दफ्तरों के चक्कर से बचाना है, इसलिए प्रत्येक विभाग को सक्रिय भूमिका निभानी होगी और योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में आम लोगों तक पहुंचानी होगी। इन शिविरों के माध्यम से कृषि, पशुपालन, उद्योग, ऊर्जा, जल संसाधन, सहकारिता, पंचायती राज और ग्रामीण विकास सहित 12 विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और पात्रता के अनुसार लाभार्थियों को तुरंत स्वीकृतियां दी जा रही हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार मूंड ने बताया कि ग्राम उत्थान शिविर राज्य सरकार की फ्लैगशिप पहल है। जिसके जरिए योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। गांव-गांव तक सरकारी योजनाओं का लाभ शिविरों के जरिये पहुंचाया जा रहा है। शिविरों में किसानों और ग्रामीणों को कृषि एवं उद्यानिकी योजनाओं के तहत तारबंदी, फार्म पॉण्ड, डिग्गी, ड्रिप-स्प्रिंकलर, सौर पंप, पॉलीहाउस, बीज और मिनी किट, सॉइल हेल्थ कार्ड, फसल बीमा और एमएसपी से जुड़ी जानकारी दी जा रही है और मौके पर ही आवेदन व स्वीकृतियां की जा रही हैं। सहकारिता विभाग किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री किसान निधि, गोदाम निर्माण, स्वयं सहायता समूहों के ऋण और ब्याज अनुदान योजनाओं पर काम कर रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान और मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में पंजीकरण किया जा रहा है, वहीं डेयरी विभाग सहकारी समितियों की सदस्यता, सरस बूथ और मार्ट आवंटन से जुड़े कार्य कर रहा है। मत्स्य विभाग फार्म पॉण्ड में मछली पालन और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जानकारी दे रहा है। ग्रामीण विकास विभाग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश और चाबी वितरण, वीबी ग्राम-जी अभियान और सर्वे कार्य पूरे कर रहा है। उद्योग विभाग युवा स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन ले रहा है, ऊर्जा विभाग पीएम सूर्य घर योजना में पंजीकरण कर रहा है, जबकि जल संसाधन विभाग नहरों की मरम्मत और वंदे गंगा संरक्षण अभियान से जुड़े कार्यों का चिन्हीकरण कर रहा है।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Jan 29, 2026 14:47:04
Noida, Uttar Pradesh:A senior minority leader in Bangladesh on Thursday called for adequate security measures for the minority community ahead of the national elections and demanded that the interim government take action against atrocities against minorities. "In the upcoming election, we want to participate, but at the same time, they have to create the right conditions. These challenges must be overcome, involving the Election Commission, government administration, and political parties. But they are not behaving properly. We have already declared that political parties must not just say they believe in the Liberation War, but must categorically affirm their commitment to its values and ensure proper protection of minorities, taking action against atrocities," Neem Chandra Bhowmik, President of Bangladesh Hindu Buddhist Christian Unity Council, told ANI in an interview. "Bangladesh is a country based on the values of the Liberation War and the implementation of these values. We know that in our Liberation War, we fought for equality, human dignity, and social justice. Based on this, a secular democratic constitution was established in 1972," he added. Bhowmik noted persecutions and oppression and called for justice and action. He lamented the government’s apathy toward the issue, noting that even a commission has not been formed to address grievances. "We want justice and action against these things. The government is not recognizing the problem. They have not formed a commission. Even with large-scale persecution leading to large-scale exodus before 1971, our percentage was 20%, now the government says it is 10%. This exodus is due to discrimination, oppression, and persecution. The government must recognize this. We hoped the government would form a commission, but they didn’t, and they are denying the facts," he said. Ahead of the 13th national parliamentary elections, the Bangladesh Hindu Buddhist Christian Unity Council prepared a partial overview of communal violence cases from January to December 2025. The statement noted: the total number of communal violence incidents stands at 522, including 61 murders (66 victims killed), 28 violence against women including rape and gang rape, 95 incidents involving attacks on places of worship, idol vandalism, looting, and arson, 21 incidents of occupation or attempted occupation of worship place lands, 102 incidents of attacks on homes and businesses, 38 abductions, extortion demands, and torture, 47 incidents involving attacks, death threats, and torture, 36 individuals subjected to torture and arrest on allegations of religious blasphemy, 66 incidents of forcible occupation of homes, lands, and businesses, and 29 other incidents. The statement criticized Nobel Peace Prize laureate Professor Dr. Muhammad Yunus’ definition of communalism and urged the Election Commission to create a level playing field, foster a positive environment so that religious and ethnic minority voters can reach polling centers without obstruction, prohibit use of religion and communalism in campaigns, ensure religious places are protected from campaign use, and treat religious hate speech and false rumors as punishable offenses.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top