Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

अमरोहा के गजरौला में हाईवे किनारे गंदगी और कीचड़ से लोग परेशान

Sept 20, 2024 01:09:53
Gajraula, Uttar Pradesh

अमरोहा के गजरौला में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे गंदगी और कीचड़ का अंबार लगा हुआ है। जगह-जगह गहरे गड्ढों में पानी भरा है, जिससे दुर्गंध उठ रही है, लेकिन हाईवे प्राधिकरण इसे नजरअंदाज कर रहा है। कालरा इस्टेट के सामने की हालत बेहद खराब है, जहां से ओवरलोडेड ट्रक गुजरते हैं। औद्योगिक क्षेत्र के गेट की हालत और भी बदतर है। यहां रहने वाले लोग कीचड़ और गंदगी से परेशान हैं और किसी बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है लेकिन संबंधित अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshwani Kumar
Dec 03, 2025 15:04:38
Bhagalpur, Bihar:किशनगंज जिले में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन परिमार्जन के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपए की घूस लेने वाले राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम ने अंजाम दिया था. आज भागलपुर निगरानी कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया. विशेष न्यायाधीश न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बतादे की मंगलवार को विभाग की सात सदस्यीय टीम ने किशनगंज के कार्यालय क्षेत्र में छापेमारी की. इसी दौरान अभिषेक होटल के पास राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को घूस की रकम लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया. यह कार्रवाई खगड़ा निवासी ओवेस अंसारी की शिकायत पर की गई. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि जमीन म्यूटेशन के नाम पर राजस्व कर्मचारी द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपए की अवैध मांग की गई थी. विभाग ने शिकायत के बाद गुप्त जांच शुरू की और आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप प्लान तैयार किया. निगरानी विभाग की टीम के अनुसार, घूस लेते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा वह गड्ढे में कूद गया था लेकिन अधिकारियों ने उसे वहीं काबू कर लिया. मौके से नकद राशि भी बरामद की गई है.
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Dec 03, 2025 15:04:07
Uska Khurd, Uttar Pradesh:संतकबीरनगर अज्ञात कारणों से छप्पर में लगी आग, पूरा सामान जलकर खाक — एक गाय की मौत, दो दुकानें भी राख एंकर- सन्तकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बरांव गांव में अज्ञात कारणों से एक छप्पर नुमा घर में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा घर राख में तब्दील हो गया। आग की chपेट में आकर घर में रखी नकदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। वही एक गाय की भी मौत हो गई। आग की तेज़ लपटों ने पास की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वे भी जलकर खाक हो गईं। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुँची और क्षति का आकलन कर रही है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 03, 2025 15:03:52
Gorakhpur, Uttar Pradesh:नागपुर से बाघागाड़ा पहुंची चुलबुल ट्रैवल्स की लग्जरी बस में बुधवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सभी यात्री उतर चुके थे और चालक ने अंतिम जांच शुरू की। बस की पिछली सीट पर एक व्यक्ति कंबल ओढ़कर सोया हुआ दिखा। कंबल हटाने पर पता चला कि यात्री मृत है। मौके पर मिले आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल फोन के आधार पर मृतक की पहचान मुनमुन सिंह, निवासी कौरिया वैश्वटोली, थाना भगवानपुर, सिवान (बिहार) के रूप में हुई। मृतक के मोबाइल पर आखिरी बार हुए कॉल के आधार पर पुलिस ने उनके भतीजे रोशन सिंह से संपर्क किया। सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी हीना देवी और रोशन सिंह मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात मुनमुन सिंह ने पत्नी को फोन कर तबीयत ठीक न होने की जानकारी दी थी और गोरखपुर आने के लिए कहा था। इनकी पत्नी गोरखपुर में ही रहती हैं। सूचना मिलते ही नौसड़ चौकी इंचार्ज कमलेश प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हार्ट अटैक या ब्रेन हैमरेज से मौत होने की आशंका सहित अन्य सभी कारणों की जांच की जा रही है। नागपुर की किसी कंपनी में वर्षों से कार्यरत मुनमुन सिंह लगभग एक महीने पहले घर से नागपुर गए थे। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बस में मिली लाश, कई सवालों को जन्म दे रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असल वजह आगे आ सकेगी।
0
comment0
Report
AMAnurag Mishra
Dec 03, 2025 15:03:30
Delhi, Delhi:कारवां आता गया ज़मीं लुटती गई नए वक़्फ़ क़ानून के कई प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ़ से स्पष्टता होते ही अवैध मस्जिद होंगी ज़मींदोज नई दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीन पर भी लूट खसोट कई मुतालवियों ने दबाव में या लालच में बेच दी वक़्फ़ की ज़मीन पूरे देश में वक़्फ़ की ज़मीन पर हुई लूट खसोट जीबी पंत, एलएनजेपी के पास बनवा दिया स्लम लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस भारत सरकार के मालिकाना वाली सैकड़ों एकड़ ज़मीन ग़ैरक़ानूनी ढंग से बसा दी गई कॉलोनी, मस्जिदें देश भर की 8 लाख एकड़ से ज्यादा ज़मीन वक़्फ़ बोर्ड की 2000 property Gazetted 300 से ज़्यादा वक़्फ़ की संपत्ति वक़्फ़ के पास तो है लेकिन गैजेटेड नहीं उम्मेद एप पर मेकर यानी वक़्फ़ बोर्ड, चेकर यानी जिला प्रशासन एसडीएम और डीएम और लिटिगेशन सुलझाने वाले ट्रिब्यूनल एप पर तीन कैटेगरी है…existing property new property and property in litigation Existing property का पूरा ब्योरा दर्ज होगा New property को रजिस्टर करना होगा Litigation वाली प्रॉपर्टी ट्रिब्यूनल में जाएगी Tictac-अज़ीमुल हक, सीईओ IAS सभी रिकॉर्ड्स दर्ज करने में दिक़़त आ रही है क्योंकि वेबसाइट पर पूरे देश भर से वक़्फ़ से जुड़ी प्रॉपर्टी को दर्ज किया जा रहा है जिसकी वजह से वेबसाइट काफ़ी स्लो हो गई है और सभी वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य इसके लिए दिन रात काम कर रहे हैं。 Tictac-अज़ीमुल हक, सीईओ IAS वक्फ की जो प्रॉपर्टी राजस्व में दर्ज नहीं होगी वो पूरा मामला दिल्ली में ट्रिब्यूनल बनने के बाद उसके सामने पेश किया जाएगा और अगर ट्रिब्यूनल ये पाता है कि वक़्फ़ की प्रॉपर्टी पर अतिक्रमण किया गया है या वो ग़ैर क़ानूनी है तो जिला मजिस्ट्रेट SDM को बोल कर उसे ख़ाली कराया जाएगा या अवैध मस्जिदों को थोड़ा भी जा सकता है। टिकटैक-अज़ीमुल हक दिल्ली के लुटियन इलाक़े में बाबर शाह मस्जिद, फर्श वाली मस्जिद, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के अंदर बनी मस्जिद और आस पास के साथ साथ कई जगहों पर अवैध क़ब्ज़ा है। कब्जेवाला एरिया कई एकड़ में फैला हुआ है। कई मस्जिदों के मौलाना यह जानते ही नहीं कि इन मस्जिदों का गैजेट किया गया है कि नहीं। उनका यह कहना है कि मस्जिद कमेटी ही इसकी देखभाल करती है। उधर वक़्फ़ बोर्ड का कहना है कि बहुत सारी मुतालिकों के कहने पर वक्फ़ में रजिस्सटर है लेकिन सरकारी अभिलेखों में दर्ज नहीं है。 वॉक थ्रू बाबर मस्जिद के पास से यही नहीं कई मस्जिदों के काज़ी को भी नहीं पता कि ये प्रॉपर्टी वैध है कि अवैध है ऐसा ही कुछ फ़र्श वाली मस्जिद जो भाजपा मुख्यालय के ठीक पास है उसकी भी यही कहानी है बाइट काजी प्रशासन से जुड़े बड़े अफ़सरों के मुताबिक़ ये सभी ज़मीने लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस जोकि शहरी विकास मंत्रालय केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है । केंद्र सरकार के मालिकाना हक़ के तहत हैं लेकिन 70 के दशक में बहुत सारी ज़मीनों पर लोगों ने कब्ज़ा कर दिया।ये वक़्फ़ बाई यूज के तहत हुआ। लेकिन इसमें समस्या यह है कि ड्यूसीए यानी दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट एक्ट 2005 के तहत 2005 तक बने बसी बसे इलाकों और 2015 के पाले तक बने सभी मकानों को बिना सर्वे के नहीं तोड़ा जा सकता। आम प्रशासनिक अफ़सरों ने सलमान ऑफ़ रिकॉर्ड जानकारी में बताया कि ऐसे में नया वक़्फ़ क़ानून जो सुप्रीम कोर्ट में है उसके कई प्रावधानों को अगर कोर्ट ने साफ़ शब्दों में निर्देश दे देता है तो कई अवैध संपत्तियों और मस्जिदों को गिराया भी जाएगा जो बिना ज़मीन की रजिस्ट्री के या फिर अवैध रूप से बनायी गयी है वॉक थ्रू का हिस्सा हालाँकि अफ़सरों का नाम न बताने की शर्त पर ये भी कहना है कि कई बार ये मामला राजनीतिक हो जाता है लिहाज़ा सोच समझ कर क़दम उठाना पड़ता है वरना किसी भी राज्य को ज़िले को विकसित करने के लिए कई अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाना बेहद ज़रूरी हो जाता है। वॉक थ्रू दिल्ली गेट से
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 03, 2025 15:03:07
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 03, 2025 15:02:52
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर, 3-11-2025: ओरियन मॉल में हादसा हुआ। आठ साल का बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। घटना के वक्त परिवार एक साथ घूम रहा था। बच्चा फूड कोर्ट के पास रेलिंग के पास खेल रहा था और संतुलन बिगड़ने से ग्राउंड फ्लोर पर गिर गया। रेलिंग के साथ सेफ्टी नेट न लगाई गई थी, जिससे बचाव संभव नहीं हो पाया। बच्चा गंभीर हालत में टाइमनियर और शकुंतला अस्पताल ले जाया गया, फिर उसे सिटी हॉस्पिटल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसे कई गहरी चोटें आईं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। खोराबार के दिब्यनगर निवासी अनिकेत पांडेय के परिवार के सदस्य बच्चे को अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुँचने पर मां-बाप रोते दिखे। घटना के बाद मॉल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची, जिसे लेकर लोगों ने राहत प्रयास में अपनी निजी कार से घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामला तलाश रही है और मॉल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Dec 03, 2025 15:02:36
Bijnor, Uttar Pradesh:जिला मेडिकल अस्पताल में मरीजों का खाना खा रहे चूहों की वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला मेडिकल अस्पताल के कर्मचारी हरकत में आ गए हैं और चूहों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। वायरल वीडियो के बाद डीएम के आदेश पर मेडिकल कालेज अस्पताल की प्रिंसिपल ने हॉस्पिटल का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की और पूरे अस्पताल के चूहों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया उसके बाद अस्पताल के फोर्थ क्लास कर्मचारी चूहों पकड़ने में लग गए और फिर हर एक वार्ड में गोंड पेपर पेंट लगाकर चूहों को पकड़ा जा रहा है। गोंड पेड़ पर चिपके ये चूहे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। अस्पताल की सफाई व्यवस्था और चूहों द्वारा मरीजों का खाना खाने के बाद हुई फजीहत से नाराज प्रिंसिपल ने अस्पताल के सारे चूहों पकड़ने के लिए एक अभियान छेड़ दिया निर्देश मिलते ही अस्पताल के अधिकांश कर्मचारी चूहों को पकड़ने में लग गए। प्रिंसिपल ने आदेश दिया कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था और एक भी चूहा नजर नहीं आना चाहिए। अब अस्पताल के हर एक वार्ड में चूहों को पकड़ने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई है इसमें गोंड पेपर लगाकर चूहों को पकड़ रहा है। अब तक दर्जनों चूहे पड़कर अस्पताल के कर्मचारियों ने इस अभियान को आगे बढ़ाया है। गोंड पेड़ पर चिपके ये चूहे इससे पहले अस्पताल में खूब पार्टी कर रहे थे। लेकिन अब इन चूहों की शामत आ गई है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नींद से जागे हैं और अब चूहों का सफाया करने में जुट गए हैं। गोंद पैड पर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे इन चूहों ने कभी सोचा था कि दाल रोटी पार्टी उन्हें इतनी भारी पड़ जाएगी फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से अस्पताल के मरीज भी संतुष्ट नजर आए हैं।
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Dec 03, 2025 15:02:09
Lucknow, Uttar Pradesh:विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा एक्सक्लूसिव। विराट से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें。 *मैदान के अंदर एग्रेसिव लेकिन दिल के साफ हैं विराट* राजकुमार शर्मा ने बताया कि विराट क्रिकेट के लिए ही बन है।वो बचपन से ही बहुत एग्रेसिव है उसे कई बार संभालना पड़ता था लेकिन वह दिल का बहुत साफ है जो अंदर है वही बाहर है किसी के प्रति गलत भावना नहीं रखता。 *2027 वर्ल्ड कप में विराट की क्या भूमिका रहेगी क्या तब तक खेलेंगे* विराट अच्छे फॉर्म में है टीम के लिए जो अच्छा होगा वह जरूर करेगा उम्मीद करते हैं 2027 वर्ल्ड कप भारत जीते पिछली बार जो नहीं हो पाया वह करिश्मा हो। विराट रहेंगे तो अच्छा रहेगा。 *क्या विराट को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहिए था अभी भारत की स्थिति टेस्ट क्रिकेट में बहुत बदहाल है* विराट ने जो भी फैसला लिया मैं उसका स्वागत करता हूं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता लेकिन विराट अभी टेस्ट खेल सकते थे। *विराट के पिताजी की मौत हुई उसके बाद भी वह खेलने गए इस जब्बे को किस तरीके से देखते हैं आपसे क्या बात हुई थी* जब विराट मैच खेल रहा था तभी उसके पिता की डेथ हुई घर में डेड बॉडी पड़ी थी उसके बाद भी उसके जज्बे में कमी नहीं आई उसने मुझे फोन किया और कहा कि ऐसी घटना हो चुकी है मुझे क्या करना चाहिए मैंने उसे सलाह दी कि तुम्हें अपने पैशन को नहीं छोड़ना चाहिए पिता के अंतिम संस्कार के बाद भी वह खेलने गया और अच्छा परफॉर्मेंस दिया。 *गावस्कर का रिकॉर्ड सचिन ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड कोहली ने तोड़ दिया आगे के सिवा क्रिकेटर से उम्मीद है* बिल्कुल ऐसा लगता था कि गावस्कर का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा जिसको सचिन ने तोड़ा सचिन को भी क्रिकेट का भगवान कहा जाता है लेकिन विराट ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा आजकल के क्रिकेट बहुत बदल चुकी है आगे चलकर कोई युवा क्रिकेटर जरूर आएगा जो रिकॉर्ड तोड़ेगा रिकॉर्ड टूटने के लिए ही होते हैं。 *जब विराट के करियर में डाउनफॉल आया तब भगवान के चक्कर लगाए प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की महाकाल गए उसके बाद दोबारा फॉर्म में आ गए* राजकुमार शर्मा ने बताया कि विराट कोहली बचपन से ही भगवान को बहुत मानते हैं और हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव आता है विराट कोहली भी काफी धार्मिक है ईश्वर में भरोसा करते हैं यही वजह है कि एक बार दोबारा वो खड़े हुए。 *विराट कोहली की सक्सेस में उनकी पत्नी अनुष्का का कितना रोल है* अनुष्का शर्मा का विराट के जीवन में बहुत बड़ा रोल है अनुष्का ने हमेशा विराट का साथ दिया है दोनों एक दूसरे को बहुत मानते हैं। *विराट को आप क्या सलाह देना चाहेंगे ऐसी कौन सी बात है जिसमें उन्हें सुधार की जरूरत है* मुझे नहीं लगता कि विराट में कोई कमी है वह एक नेक इंसान है साफ दिल उसे अपने जीवन में कुछ बदलाव करने की जरूरत नहीं है। टीटी - राजकुमार शर्मा विराट कोहली कोच。
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 03, 2025 15:01:43
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:DATE - 03.12.2025 दहेज ठुकराने वालो का होगा सम्मान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सामाजिक परिवर्तन की एक नई लहर दिखाई दे रही है। दहेज जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ अब युवा पीढ़ी खुलकर सामने आ रही है और यही वजह है कि लगातार ऐसी खबरे सामने आ रही है जहाँ युवाओं द्वारा विवाह के समय मिलने वाले लाखों रुपये के दहेज की रकम को ठुकरा दिया हैं। इस सकारात्मक बदलाव को देखते हुए बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने घोषणा की है कि दहेज का विरोध करने वाले युवाओं को सर्वप्रथम पंचायत में सम्मानित किया जाएगा। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि दहेज प्रथा के खिलाफ युवाओं का यह रुझान समाज के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने बताया कि कुछ युवाओं ने तो विवाह के समय मिलने वाले 31 लाख रुपये तक के दहेज को लौटा दिया है, जबकि कुछ ने 3 लाख रुपये जैसी राशि लेने से भी इनकार कर दिया। कई युवा केवल 1 रुपये में विवाह कर एक मिसाल कायम कर रहे हैं। यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायी है और आने वाली पीढ़ी को सही दिशा दिखाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत में भी युवाओं से आग्रह किया गया था कि दहेज प्रथा, नशाखोरी और मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों का बहिष्कार किया जाए। पंचायत के बाद अब इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। युवाओं के इस सामाजिक जागरूकता अभियान से न केवल दहेज प्रथा को कमजोर करने में मदद मिलेगी, बल्कि नशाखोरी और फिजूलखर्ची जैसे व्यवहारों पर भी अंकुश लगेगा। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि पंचायत उन सभी युवाओं की सूची तैयार कर रही है जिन्होंने दहेज लेने से इनकार किया और समाज में आदर्श प्रस्तुत किया। ऐसे युवाओं का सम्मान समारोह जल्द आयोजित किया जाएगा ताकि अन्य लोग भी प्रेरित होकर इन कुरीतियों के खिलाफ खड़े हो सकें। आपको बता दे कि मुजफ्फरनगर और आसपास के जनपदों में बढ़ते इस जागरूकता अभियान से उम्मीद बंधी है कि आने वाले समय में समाज इन कुरीतियों से मुक्त होकर एक स्वस्थ, सशक्त और प्रगतिशील दिशा की ओर बढ़ेगा। युवाओं की यह पहल निश्चित ही एक नई सामाजिक क्रांति की शुरुआत है। आपको बता दे कि बुधवार को एक पैट्रोल पम्प के उद्धघाटन के दौरान चौधरी नरेश टिकैत नगर में पहुँचे थे जहाँ उन्हें मीडिया से बात करते हुए कहा कि बड़े अच्छे शुभ लक्षण है जो हमारे युवा स्तर का रुझान बदला काफी उम्मीद हो रही है आगे भी इस तरह की रहेगी गांव में इस तरह का चलन होगा दहेज़ के प्रति ऐसी वह रहे और नशे के प्रति भी जो एक मुहिम चली थी कि नशे से भी दूर रहे आज की जो यह युवा पीढ़ी तो ठीक है बढ़िया है। कितनी जगह रहा मृत भोज पर भी रहा और दहेज के पैसे कई कई लाख रुपए वापस लौट रहे और ₹1 पर शादी कर रहे हैं तो अच्छा है अच्छी शुरुआत है हम तो यही कामना करेंगे जो अच्छी शुरुआत हुई हो वह सफल हो और जो लोगों के खर्चे से भी बच्चे आदमी जो दहेज की कुर्तियां थी इससे निजात मिले लोगों को बिल्कुल करेंगे हम इनकी लिस्ट बना रहे हैं कुशवाहा जाति से ठाकुर है इसमें कोई जाति बिरादरी की भी यह पंचायत ऐसी नहीं हुई इसमें सर्वखाप सब जातियों ने इसमें सहयोग किया और सबके भले की है यह बात इसमें ऐसा नहीं है कि एक बिरादरी के या एक मजहब की है ऐसा कुछ नहीं है यह सबकी है बात और बड़ा सहयोग मिला लोगों का सफलता मिली है कोई बात नहीं उन्हें जिंदगी भर का पछतावा रहेगा हमने तो उनसे अपने कंधों पर बैठने की बात करी और आगे भी हमारी ऐसी कोई वह नहीं है लेकिन उन्होंने यह बहुत गलत निर्णय लिया और उन्हें महसूस यह जिंदगी भर खलती रहेगी तो हम तो ये कहेंगे कि कोई भी ऐसा निर्णय ना लें ,कोई भी ना ले जो समाज के उत्थान के प्रति थी बातचीत तो उसमें इस तरह का निर्णय लेकर उन्होंने थोड़ा सा अपनी ही छवि पर दाग लगाया उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 03, 2025 14:48:05
Noida, Uttar Pradesh:खटीमा, उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "किसान साल भर बहुत मेहनत करते हैं, खून-पसीना बहाते हैं। उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिर भी वे अन्न पैदा करते हैं। वे हमारे अन्नदाता हैं और हमारी प्राथमिकता हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं... यहां किसानों के लिए एक संगोष्घ्ठी का आयोजन किया गया है। यह बहुत अच्छी कोशिश है, यहां किसानों को अच्छी खेती के लिए शोध और अनुसंधान के नए तरीकों की जानकारी मिली है। यहां बीज और खेती के उपकरण बांटे गए हैं ताकि किसानों की फसलें बेहतर हो सकें और उनकी आय दोगुनी हो...
115
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 03, 2025 14:47:46
45
comment0
Report
Advertisement
Back to top