Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

गजरौला में किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश चौधरी ने पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

Sept 22, 2024 09:17:12
Gajraula, Uttar Pradesh

अमरोहा में भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने रविवार को गजरौला में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गजरौला पुलिस पर किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने घोषणा की कि 23 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन गजरौला थाने का घेराव करेगी। चौधरी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABDUL SATTAR
Nov 25, 2025 14:32:51
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर चार के सामने एक टपरे में बड़े पैमाने पर खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है। माफिया इस इलाके में गांजा की बिक्री कर यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशे का आदि बनाकर उनके जीवन को बर्बाद कर रहे हैं। एक जागरूक नागरिक ने गांजा बेचने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि झोपड़ी नुमा टपरे में बैठा शख्स ग्राहक को गांजा की पुड़िया दे रहा है और बता रहा है कि 25 ग्राम गांजा 600 रुपये में आएगा। पुलिस को चाहिए कि वह गांजा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और इससे छात्र-छात्राओं के जीवन को बचाया जा सकता है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Nov 25, 2025 14:32:33
Danti, Uttar Pradesh:राजेश मिश्र मीरजापुर चुनार ऐतिहासिक जामा मस्जिद में अराजकतत्वों ने में बीती रात्रि मेआग लगा दी मस्जिद के दरवाजे जल गये。 मस्जिद में ही दरी कारखाना अब्दुल रहीम का जला दिया गया है。 चुनार। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगेश्वर नाथ स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में अराजकतत्वों द्वारा रात्रि 2.40में मस्जिद के अंदर घुसकर दरवाजे व बिछी दरी व लाइट के उपकरण धु-धु करजल गए। मस्जिद के अंदर ही दरी का कारखाना अब्दुल रहीम का था वह भी आग के हवाले कर दिया गया। जामा मस्जिद के इमाम जाहिद कादरी ने बताया कि बगल वाले रूम में हम सोए हुए थे। पीरवाजी शहीद मोहल्ले का साहिल अपने भाई जो मन बुद्धि का है उसे खोजते हुए मस्जिद की तरफ आया और देखा की मस्जिद के अंदर आग लगी हुई हई । उसने इमाम को दरवाजा पीट कर आवाज़ लगाई और आग बुझाने का काम चालू किया अपने समुदाय के लोग को रात्रि में जानकारी दी और 112 नंबर को फोनकर पुलिस को सूचना दिए। सभी लोग मिलकर आग पर काबू पा लिया था। सुबह चुनार कोतवाल विजय शंकर सिंह मय फोर्स पहुंचकर जांच शुरू की । इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद ने कहा कि चुनार नगर गंगा जमुना की तहजीब पर हमेशा एक दूसरे सम्मान किया है। परंतु आज जिस तरह से मस्जिद में अराजक तत्वों द्वारा आग लगाई गई। यह अमन चैन खराब करने के लिए की गई। हम सभी से अपील करते हैं इस तरह की कोई घटना से ना हो जिससे क्षति पहुंचे आप सभी नगरवासी अमन चैन से रहे। पुलिस अपना काम कर रही है। घटनास्थल पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा पहुंचे उन्होंने कहा कि अराजकतत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। सीसी फुटेज में घटना करने वाले आ गए हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और बक्सा नही जाएगा। जांच की जा रही है। इस हिन्दू,मुस्लिम समुदाय काफी इकट्ठा हो गए थे। सभी जानने की इच्छुक थे की आग कैसे लगी कुछ का कहना है साथ सर्किट से आग लगी ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह आग लगाई गई। उपस्थित जमा मस्जिद के मुतल्वी मोहम्मद इकबाल मोहम्मद यासीन ,नसीम खान ,मोहम्मद हाफिज अली अख्तर अली ,रहीम भाई मोहम्मद अजीज, हाफिस नूर अहमद, मौजूद रहे。
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 25, 2025 14:31:55
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ग्राम कोडिया की पंचायत द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चोरी करने वाले 09 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वी/ओ-1 दरअसल 24 नवंबर को गाँव को ही कुमार निषाद ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम पंचायत कोडिया द्वारा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे पंचायत भवन में लगे 14 कैमरे को चोरी करने का प्रयास करते हुए खम्बो को भी नुकसान पहुंचाया तो वही सीसीटीवी कैमरे भी चोरी कर लिए इसके बाद दुर्ग पुलिस ने आसपास के कुछ लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इलाके में चोरी करने का प्रयास करने की योजना बना रहे थे लेकिन सीसीटीवी कैमरे देखकर चोरी नही कर पा रहे थे इसीलिए गांव में लगे पोल को भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन चोरी नहीं कर पाए इसके बाद खम्बो को नुकसान पहुंचाकर सीसीटीवी कैमरे चोरी किए गए सभी सीसीटीवी कैमरे को पंचायत भवन के पास तालाब में ही फेंक दिए गए आरोपियों की निशानदेहि पर सभी सीसीटीवी कैमरे बरामद कर लिए गए हैं वहीं पुलिस सभी नौ लोगों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Nov 25, 2025 14:31:33
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी जिले में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण सैकड़ों किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। भीमगढ़ दायें तट नहर के कान्हीवाड़ा उप संभाग क्रमांक 3 के बम्हनी वितरक माइनर में सफाई नहीं की गई है। माइनर की सही सफाई नहीं होने के कारण मुख्य नहर (मैन कैनल) में पानी छोड़े जाने के बावजूद, खैरी और बम्हनी गांव के किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी अभी तक नहीं पहुंच पाया है। किसानों का कहना है कि जल संसाधन विभाग हर साल नहरों की सफाई पर लाखों रुपये खर्च करता है, लेकिन नहर सफाई के नाम पर महज़ औपचारिकता निभाई जाती है। अभी भी बम्हनी वितरक माइनर पूरी तरह से गाद (silt), कचरे और झाड़ियों से अटा पड़ा है, जिसके कारण आगे पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है। आक्रोशित किसानों की पीड़ा, पानी न मिलने से किसान बेहद परेशान हैं और उनका आक्रोश अधिकारियों के प्रति बढ़ता जा रहा है। प्रभावित किसानों ने जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस गंभीर लापरवाही की तत्काल जांच की जाए और बम्हनी वितरक माइनर में युद्धस्तर पर सफाई कराकर तत्काल किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जाए।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 25, 2025 14:31:13
Chandigarh, Chandigarh:कुरुक्षेत्र ब्रेकिंग श्री गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहीदी दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री नायब सैनी का संबोधन समागम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं हिन्द की चादर गुरु तेग बहादुर सिंह जी के 350 वें शहादत दिवस पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है शहीद दिवस के मौके पर HGMC के साथ मिलकर बहुत कार्यक्रम किए है ताकि शहादत दिवस की जानकारी जन-जन तक पहुंचे हरियाणा में 4 यात्राओं का भी आयोजन किया गया था - सीएम 350 रक्तदान शिविर लगाए, जिनमें 27000 यूनिट रक्त एकत्रित किए इसके अलावा और भी बहुत कार्यक्रम हुए सिरसा यूनिवर्सिटी में गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर चेयर स्थापित करने का फैसला किया है - सीएम अंबाला के पॉलिटेक्निक कॉलेज का नामकरण भी गुरु तेग बहादुर सिंह जी के नाम रखा है - सीएम दादा कुशाल सिंह दहिया की शहादत पर भी राज्य स्तरीय उनके गांव बढ़खालसा में कार्यक्रम किया है यमुनानगर में गुरु जी के नाम पर वन बनाएंगे 350 पौधे लगाए है - सीएम कुरुक्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती की शुरुआत 2016 में की थी अब तक 6 देशों में गीता जयंती कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाया गया है - सीएम केंद्र सरकार ने कुरुक्षेत्र में विकास के लिए 250 करोड़ खर्च किया है - सीएम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर क्वाइन और डाक टिकट भी जारी किया है 2021 में जब अफगानिस्तान में अस्थिरता आई तो गुरु ग्रंथ साहिब के तीनों स्वरूपों को भारत लाने का काम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किया है - सीएम यमुनानगर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम भी गुरु तेग बहादुर सिंह जी के नाम पर किया है 1984 के सिख दंगों के पीड़ितों को 121 नौकरी भी दी है - सीएम सिरसा में गुरुद्वारा चिला साहब को पुरानी जमीन नाम की गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय समय पर हरियाणा के लिए समय निकलते है साथ में हमारा मनोबल बढ़ाने का भी काम करते है - सीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेग बहादुर सिंह जी के जीवन के ऊपर एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेग बहादुर सिंह की याद एक क्वाइन और डाक टिकट का भी विमोचन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन आज का दिन भारत की विरासत का अद्भुत दिन बनकर आया है सुबह में रामायण के नगरी अयोध्या में था और श्याम को गीता नगरी कुरुक्षेत्र में हूँ 5, 6 साल पहले भी 2019 में 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर पर फैसला आया। उस दिन में डेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया उस दिन अरदास की औऱ सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर बना कुरुक्षेत्र के इस धरती पर कृष्ण ने गीत का ज्ञान दिया था कृष्ण कहते है अपने धर्म पर सत्य बोलना परम कर्तव्य है गुरु तेग बहादुर सिंह ने भी यही किया था -- पीएम मोदी हमारी सरकार गुरु परंपरा की सेवा करती रहेगी कुरुक्षेत्र में सभी गुरु इस धरती पर पधारे मुगल आकृताओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी जब मुगल कश्मीर पंडितों पर अत्याचार कर रहे थे तब उन्होंने गुरु तेग बहादुर सिंह से रक्षा की अपील की कि थी तब औरंगजेब ने कहा था कि यदि गुरु इस्लाम अपनाले तो , अत्याचार नहीं होंगे -- पीएम मोदी इस पर गुरु साहब दिल्ली पहुंचे लेकिन इस्लाम नहीं अपनाया गुरु साहब को बहुत प्रलोभन दिया लेकिन गुरु साहब ने अपना रस्ता नहीं बदला वे अपने धर्म पर अटल रहे -- पीएम मोदी मुगलों ने गुरु की शीश चौक पर टांग दिया था धर्म का तिलक सुरक्षित रहे, इस लिए गुरु साहब ने सब कुछ समर्पित कर दिया-- पीएम मोदी आज भारत का जो स्वरूप बाकी है, उसमें गुरु साहब जैसे महापुरुषों की भूमिका है-- पीएम मोदी 11 साल से हमारी सरकार सिख पर्व को राष्ट्रीय स्तर पर देश की एकता और अखंडता के तौर पर मना रही है 11 साल में में कई बार गुरु परंपराओं का हिस्सा बना गुरु तीर्थों को आधुनिक भारत से जोड़ा हम गुरुओं के परम्पराओं को आदर्श मानकर आगे बढ़ते है मुगलों ने वीर साहिबजादो को दीवार में चिनवा दिया था हम हर 26 दिसंबर को वीर पराक्रम दिवस मनाते है-- पीएम मोदी गुरु तेग बहादुर सिंह के स्मृति हमे सिखाती है कि भारत की सभ्यता और संस्कृति कितनी विशाल है ये सिर्फ सिखों का कार्यक्रम नहीं है ये देश का कार्यक्रम है हमें देश को आगे ले जाकर विकसित करना है -- पीएम मोदी गुरु साहब कहते थे कि ना किसी से डरें और ना किसी को डराए भारत उनकी इस बात का पालन करता है-- पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया नया भारत ना डरता है, ना झुकता है आज देश पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ता है -- पीएम मोदी गुरु साहब भी नशे के चिंता करते थे नशे ने युवा पीढ़ी पिछड़ दिया है परिवार को भी आगे आना होगा जब गुरु साहब ने अपनी यात्रा शुरू की तो लोगों को अपने साथ जोड़ा, इन लोगों ने गुरु के मार्ग पर चलकर नशा और नशे के फसल का त्याग किया-- पीएम मोदी आज पूरे देश में जिस तरह से मनाया जा रहा है, उससे पता चलता है कि गुरुओं की सीख आज में प्रासंगिक है-- पीएम मोदी
0
comment0
Report
Nov 25, 2025 14:29:54
0
comment0
Report
Nov 25, 2025 14:28:59
79
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 25, 2025 14:20:19
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर शहर के कई इलाकों में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी सीधे खतरे के साए में गुजर रही है। ढाणी बाजार, लक्ष्मी बाजार और बावड़ी चौक जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विद्युत तार इतनी नीचे तक झूल रहे हैं कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। दुकानदारों से लेकर स्थानीय निवासियों तक हर कोई इस खतरे को महसूस करता है, लेकिन स्थिति में सुधार का कोई प्रयास दिखाई नहीं देता。 इन इलाकों में दिनभर सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी को नीचे लटकते बिजली के तारों को देखकर कदम संभालकर चलना पड़ता है। विद्युत विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि कई जगहों पर तार दुकान की छज्जियों और घरों की खिड़कियों से टकराते हुए दिखते हैं। मानसून के दौरान यह स्थिति और भयावह हो जाती है, क्योंकि बारिश में भीगे तारों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है。 स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें की गईं, मगर न तो तारों को ऊँचा किया गया और न ही कोई स्थायी समाधान निकाला गया। ऐसे हालात में यह सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर प्रशासन कब जागेगा? आम जनता की ज़िंदगी क्या इतनी सस्ती है कि उसके ऊपर हर दिन यह जानलेना जोखिम लटकता रहे? जनता का स्पष्ट संदेश है “हम सुरक्षित सड़कें और सुरक्षित बिजली व्यवस्था चाहते हैं। हादसा होने का इंतज़ार क्यों?” अब ज़रूरत है कि विभाग तत्काल कार्रवाई करे, झूलते तारों को ठीक करे और शहर को इस ख़तरे से मुक्त करवाए, ताकि लोग भयमुक्त होकर अपने काम-काज कर सकें।
69
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 25, 2025 14:19:58
Karauli, Rajasthan:धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व सेंचुरी के विरोध में ग्रामीणों का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। मंडरायल क्षेत्र के खान की चौकी में सर्व समाज की महापंचायत आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि सेंचुरी के नाम पर गांवों का विस्थापन किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभा के दौरान ग्रामीणों ने टाइगर रिजर्व के फैसले को पूर्णतः जनविरोधी बताया। ग्रामीणों ने कहा कि सदियों से बसे गांवों को उजाड़कर टाइगर रिजर्व लागू करना न्यायसंगत नहीं है। महापंचायत में केंद्र सरकार करौली धौलपुर टाइगर रिजर्व सेंचुरी के फैसले को तत्काल रद्द करने, राज्य सरकार किसी भी प्रकृति की जमीन पर बसे और काश्त करने वाले ग्रामीणों को खातेदारी अधिकार प्रदान कर मालिकाना हक देने, और राज्य सरकार से राजस्व गांवों के बीच के पुराने सरकारी रास्तों को राजस्व रिकॉर्ड में पुनः खोलने तथा सुरक्षित करने की मांग है। महापंचायत में उपस्थित सपोटरा के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि ग्रामीणों की एकजुटता ही लड़ाई की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो 15 दिन बाद चंदेलीपुरा में और बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी। पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों से संघर्ष को और मजबूत करने का आह्वान किया। सभा के दौरान लोगों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि गांवों को खाली नहीं किया जाएगा और टाइगर सेंचुरी का विरोध जारी रहेगा। ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरकार वार्ता के लिए आगे नहीं आती है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
26
comment0
Report
Advertisement
Back to top