Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

गजरौला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी छोड़कर बांटी मिठाई

Oct 09, 2024 17:05:28
Gajraula, Uttar Pradesh

हरियाणा में भाजपा को मिली जीत के बाद से देश भर में जश्न का माहौल है। गजरौला में इंदिरा चौक पर एकत्र भाजपा कार्यकर्ताओं के संग जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और जश्न मनाया। चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यूपी में होने जा रहे हैं विधानसभा उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMukesh Kumar
Oct 21, 2025 14:40:13
Jehanabad, Bihar:जहानाबाद में उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक निजी क्लिनिक में इलाज कराने आये एक 9 माह के बच्चे की मौत हो गयी। घटना से नाराज परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पटना गया मुख्य सड़क मार्ग पुरानी एनएच-83 को घंटो जाम कर जमकर हंगामा किया। मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी युवराज कुमार के पुत्र ऋषि राज के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि बच्चे को केवल मामूली बुखार था। जिसे इलाज के लिए डॉ अशोक कुमार की क्लिनिक में लाया गया था जहां इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा दी गई दवा खाने के कुछ समय बाद ही बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग (पुरानी एनएच-83) को जाम कर दिया। सड़क जाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। वही पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लेकर थाने ले गई है। पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Oct 21, 2025 14:39:56
Hardoi, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने आजम खान के दिए वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. असीम अरुण ने कहा कि ऐसे लोगो ने 1947 में विभाजन कराया था. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा बांटने वाली राजनीति करती है, इसलिए जनता ने उन्हें लगातार खारिज किया है. असीम अरुण ने कहा कि “आई लव मोहम्मद” कहना किसी भी मुसलमान का अधिकार है, लेकिन इसे शक्ति प्रदर्शन बनाना या बिना अनुमति के जुलूस निकालना गलत है. योगी जी की सरकार में ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा इंडी गठबंधन चुनाव से कुछ महीने पहले सक्रिय होता है और चुनाव के दौरान भी लड़ता रहता है. असीम अरुण टोडरपुर विकासखंड में प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी द्वारा उनके पति स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी की पुण्यतिथि के मौके पर लगायी गयी एक जनकल्याणकारी प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जनकल्याणकारी प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद असीम अरुण से आजम खान के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सब बातें वे इसीलिए कहते हैं कि हमको लड़ाएं, जो योगी जी ने हमको आगाह किया था, BToghe (कटोगे) यही बांटने की रणनीतियां हैं. 1947 में ऐसे ही लोगों ने देश का विभाजन कराया, लेकिन जो जोड़ने वाले थे, उनका हालत क्या है, पाकिस्तान आज उसका प्रमाण है. जो जोड़ने वाले थे भारत, उत्तर प्रदेश उसका प्रमाण है कि जोड़ने वाले कितने अच्छे हो सकते हैं. अगर राजनीति देखें तो सपा को सिरे से खारिज किया है, हासिये पर किया है, जनता ने इसीलिए क्योंकि यह लोग बांटने वाली बात करते हैं. आई लव मोहम्मद के आजम खान के बयान पर जबाब देते हुए कहा — देखिए यह सीधे-सीधे जो सनातन पर्व थे उन पर माहौल खराब करना, त्योहार के मूड को खराब करने की कुत्सित साजिश थी. इससे पूर्व अन्य धर्म के इस्लाम के भी त्योहार हुए, किसी ने किसी प्रकार का कोई ऐसा प्रयास नहीं किया और सारे त्योहार अच्छे से संपन्न हो गए. जो घटना हुई, आई लव मोहम्मद के नाम पर आई लव मोहम्मद, किसी भी मुसलमान कर सकता है कहना भी चाहिए, लेकिन उसकी शक्ति प्रदर्शन बनाना, बिना अनुमति के प्रदर्शन करना और पूरे प्रदेश के माहौल को खराब करना यह स्वीकार नहीं है. ऐसा करने वाले भूल गए कि यह योगी जी की सरकार है और योगी जी ने उनको सबक भी सिखाया और सारे हमारे त्योहार भी संपन्न हुए सही से. आई लव मोहम्मद या ऐसे किसी भी आधार पर बिना अनुमति के जुलूस निकालना या कार्यक्रम करना गलत है और उसको रोका जाएगा. समाज कल्याण मंत्री से बिहार में राजद और कांग्रेस का गठबंधन है उसमें आपस में रस्साकशी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एनडीए का गठबंधन सबसे बड़ा और सबसे लंबे समय से चलने वाला गठबंधन है क्योंकि हमारी नीतियां एक हैं, हमारे ढंग एक हैं; इंडी गठबंधन चुनाव से कुछ महीने पहले सक्रिय होता है और चुनाव के दौरान भी लड़ता रहता है. जैसा कि आप बिहार में देख रहे हैं कि आपस में लड़ाई चल रही है और इसलिए बिहार की जनता चाहे उत्तर प्रदेश की जनता हो या भारत में कहीं की भी हो इनको सिरे से खारिज करती है. बिहार में भी यही सर्वे बता रहे हैं कि यही होते हैं, हम देखेंगे. समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से अखिलेश यादव के बयान कि हमको क्रिसमस से सीख लेनी चाहिए उसका जवाब देते हुए कहा — अखिलेश जी क्रिसमस से जो सीख लेना चाहते हैं, क्रिसमस से सीख लेना है तो क्रिसमस के असली भाव से सीख लें और यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि आदरणीय मोदी जी ने आदरणीय योगी जी ने हम सबको प्रेरित किया कि हम जो दीया, बाटी, मोमबत्ती खरीदने हैं, वह हमें स्थानीय, स्वदेशी लेनी चाहिए. हर जिला में दीपावली का उत्सव इस बार सरकार ने आयोजित कराया है और मैं भी जो दिवाली की भेट थी वह मेड इन कन्नौज एक पोटली तैयार की और उसमें सभी सामान, बिस्कुट आदि सत्तू छोटे केक मुझे भी नहीं पता था कि इतना कुछ अच्छा कन्नौज में बन रहा है उसे मेले में मुझे दिखा और उसको मैंने क्रय किया. अखिलेश जी का ऐसा कहना दुनिया से सीख लो क्रिसमस से सीख लो, हम सीख ले रहे हैं लेकिन जो अखिलेश जी बोल रहे हैं वह विरोधाभासी बात है. जो संकल्प आदरणीय मोदी जी ने लिया, स्वदेशी का हम उसका हिस्सा है, न कि हम किसी क्रिसमस से संकल्प लेने का हिस्सा हैं.
1
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 21, 2025 14:39:23
Bareilly, Uttar Pradesh:ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने पुणे के शनिवार वाडा में मुस्लिम महिलाओं द्वारा नमाज पढ़ने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद है महिलाओं को शनिवार वाडा में जाकर नमाज नहीं पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की नमाज पढ़ने की सबसे अच्छी जगह उनका खुद का घर है; खुदा के इबादत में विवाद पैदा करना बेहद गलत है। उन्होंने शनिवार वाडा में नमाज पढ़ने को गलत करार देते हुए कहा कि मुसलमानों को इस तरह के विवाद खड़े करने से बचना चाहिए क्योंकि शुरुआती दौर में यह विवादों को खत्म नहीं किया जाए तो यह एक बड़ा रूप अख्तियार कर लेते हैं।
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Oct 21, 2025 14:39:03
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Oct 21, 2025 14:38:46
Akola, Maharashtra:अकोल्यातील बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी रघुनाथ अरबट यांच्यासोबत त्यांच्या मावस भावाने तब्बल ३२ लाख रुपयांची फसवणूक केल्याची धक्कादायक घटना काही महिन्यांपूर्वी उघडकीस आली होती. मजुरांच्या मजुरीसाठी दिलेले पैसे सागर कान्हेरकर या मावस भावाने हडप करून पळ काढल्याचा गंभीर आरोप अरबट यांनी केला आहे.या प्रकरणी सिव्हिल लाईन पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला असून, तब्बल सात महिन्यांनंतर पोलिसांनी आरोपीला अटक केली. मात्र, आजपर्यंत एक रुपयाही रिकव्हर झाला नसल्याचे तसेच आरोपीच्या पत्नीची चौकशी न झाल्याचे अरबट यांनी सांगितले.या अन्यायाविरोधात आणि पोलिस प्रशासनाच्या निष्क्रियतेविरोधात संतप्त झालेल्या अरबट यांनी दिवाळीच्या दिवशीच अकोला जिल्हा पोलीस अधीक्षक कार्यालयासमोर अर्धनग्न अवस्थेत आंदोलन सुरू केले आहे. “न्याय मिळेपर्यंत हे आंदोलन सुरूच राहील,” असा ठाम निर्धार त्यांनी व्यक्त केला आहे.या घटनेने अकोल्यातील व्यापारी वर्गात तीव्र संताप व्यक्त होत असून, पोलिस प्रशासनावर कारवाईच्या मागण्या जोर धरू लागल्या आहेत.
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Oct 21, 2025 14:38:19
Solapur, Maharashtra:सोलापुरात भाजपच्या कार्यकर्त्यांचे पक्षाच्याच विरोधात आंदोलन, भाजपाचा अंतर्गत वाद चव्हाट्यावर दक्षिण सोलापूर तालुक्यातील काँग्रेसचे माजी. आ. दिलीप माने यांच्या पक्षप्रवेशावरून रंगले नाराजीनाट्य भाजपाच्या शहराध्यक्ष रोहिणी तडवळकर यांची रोखठोक भूमिका जिल्ह्यातील माजी आमदारांच्या पक्षप्रवेशाचा निर्णय प्रदेश पातळीवर सोलापुर जिल्ह्यातील विविध पक्षातील माजी आमदारांच्या भाजपा प्रवेशावरून भाजपात नाराजीनाट्य रंगल आहे. काँग्रेसचे माजी आमदार दिलीप माने यांच्या भाजप प्रवेशावरून दक्षिण सोलापूर तालुक्यातील भाजपाचे विद्यमान आमदार तथा माजी सहकारमंत्री सुभाष देशमुख यांचा समर्थकांनी थेट पक्षाच्याच विरोधात आंदोलनाची भूमिका घेतली आहे. भाजपा कार्यकर्ते ( आ. सुभाष देशमुख समर्थक ) भाजपाचे प्रदेशाध्यक्ष, मुख्यमंत्री, जिल्ह्याचे पालकमंत्री यांच्या समवेत चर्चा होऊनच हे निर्णय होत असतात. जेव्हा असे मोठे प्रवेश होतात त्यावेळी पार्टीने काहीतरी हिताचा विचार केला असेल गरजेचं राजकारण असणार आहे. भाजपाचे प्रदेशाध्यक्ष आमदार सुभाष देशमुख यांच्याशी चर्चा करून प्रवेश घेतील. आमदार सुभाष देशमुख देखील या प्रक्रियेत असून कोणत्याही कार्यकर्त्यावर अन्याय होणार नाही अशी भूमिका शहराध्यक्ष रोहिणी तडवळकर यांनी व्यक्त केलीय..... रोहिणी तडवळकर ( भाजप शहराध्यक्ष ) मात्र दुसरीकडे आ. सुभाष देशमुख यांनी भाजपात प्रवेश करणाऱ्या सगळ्यांचच स्वागत केलय. मात्र सर्व प्रक्रिया होताना सर्वांनी सर्वांना विश्वासात घेणं महत्त्वाचं असून नवीन येणाऱ्यांनी किमान तीन-चार वर्ष तरी पक्षात काम केलं पाहिजे. तसेच सर्वजण जिल्हा परिषद पंचायत समितीवर नजर ठेवून पक्षात प्रवेश करत आहेत. उद्या जर जिल्हा परिषद पंचायत समिती भाजपाच्या ताब्यात आल्या तर मोठा एक गट तयार होईल.. हे सर्वजण जिल्हा परिषदेचा अध्यक्ष भाजपाचा होऊ देतील की नाही याबाबत माझ्या मनात शंका असल्याचं मत आमदार सुभाष देशमुख यांनी व्यक्त केलय. निवडणूक आयोगाच्या नियमात सर्व बसून हे सर्व निघून गेले तर काय करणार आहे? सहा आमदार आमच्याकडे येत असतील जर उद्या काही गडबड झाली तर आम्हाला धोका आहे. तालुक्यातील नेते कार्यकर्ते काल येऊन माझ्याशी भांडत होते मात्र मी सांगितला आहे की पक्षाने निर्णय घेतलेला आहे. आपली एखाद्या जिल्ह्यात काही आता किंमत नसेल, कोणी मला ओळखत नसेल डिस्कार्ड झालेली माणसं असतात तसा मी असेल... आता मी याच्यात मध्यस्थी करू शकत नाही कार्यकर्त्यांच्या बाबतीत हतबल झाल्याची भूमिका आ. सुभाष देशमुख यांच्या मांडलीय. आ. सुभाष देशमुख ( दक्षिण सोलापूर, भाजपा आमदार ) तर या सर्व प्रकारावर काँग्रेसचे प्रदेश प्रवक्ते काकासाहेब कुलकर्णी यांनी सडकून टीका केली असून जे पेरतं ते उगवण्याची खरी वेळ भाजपच्या कार्यकर्त्यावर आल्याची टीका त्यांनी केलीय. भाजपामध्ये अति हव्यास पणा करत इनकमिंग करण्याचं जे प्रमाण वाढत आहे त्याचाच फळ कार्यकर्त्यांना भोगण्याची वेळ येत असल्याची प्रतिक्रिया काँग्रेसकडून व्यक्त करण्यात आलीय. काकासाहेब कुलकर्णी ( प्रदेश प्रवक्ते काँग्रेस ) आगामी निवडणुकांच्या अनुषंगाने भाजपाची हे धुसफुस समोर येण हे नक्कीच धोकादायक आहे... चार माजी आमदारांच्या पक्षात प्रवेश होण्याने भाजपाची ताकद वाढणार हे जरी निश्चित असलं तरी आता कार्यकर्त्यांची कशা पद्धतीने पक्ष समजत काढणार हे पाहणं महत्त्वाचं ठरणार आहे.
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 21, 2025 14:37:53
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली की बारादरी पुलिस ने नशे के अंतरराज्यीय नेटवर्क का बड़ा पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक डीसीएम गाड़ी से 4 किलो 186 ग्राम अवैध मार्फिन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार है। थाना बारादरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी मानुष पारीक ने खुलासा करते हुए बताया कि मामला थाना बारादरी क्षेत्र के डोहरा रोड स्थित बॉयज हॉस्टल के पास का है। सोमवार देर रात पुलिस टीम इलाके में गश्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम गाड़ी में भारी मात्रा में मार्फिन छिपाकर लाई जा रही है। पुलिस ने जाल बिछाया और कुछ देर बाद ही संदिग्ध डीसीएम मौके पर पहुंची। जैसे ही गाड़ी रुकी, चालक नीचे उतरकर वाहन के नीचे बने एक गुप्त बॉक्स को खोलने लगा। उसी दौरान दूसरा व्यक्ति पुलिस को देखकर दीवार फांदकर नाले की ओर भाग गया। पुलिस ने चालक को मौके से दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से नीले बैग में रखे चार पैकेट मार्फिन पाउडर मिले। पकड़े गए आरोपी की पहचान 50 वर्षीय सिराज अहमद निवासी बंगसान, थाना मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर के रूप में हुई है। फरार साथी का नाम सुरेंद्र शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी देवचरा, थाना भमौरा, बरेली बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
Oct 21, 2025 14:37:45
0
comment0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
Oct 21, 2025 14:37:38
Mira Bhayandar, Maharashtra:घोड़बंदर येथील माशाच्या पाडा येथे दोन गटांमध्ये तणाव निर्माण — मुस्लिम युवकाने हिंदू मुलीची छेड काढल्याची माहिती छेडछाडीच्या प्रकारानंतर परिसरात वाद उफाळला, स्थानिक हिंदू बांधव संतप्त आरोपी मुस्लिम युवक रिक्षाचालक असून, पीडित मुलीला मेसेज करत असल्याचे समोर संतप्त जमावाने परिसरातील 20 ते 25 रिक्षांची केली तोडफोड घटनेनंतर परिसरात तणावाचे वातावरण, पोलिसांचा मोठा बंदोबस्त परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक यांनी घटनास्थळी जाऊन घेतली पाहणी अँकर - घोड़बंदर येथील माशाच्या पाडा परिसरात दोन गटांमध्ये तणावाची परिस्थिती निर्माण झाली आहे. मुस्लिम युवकाने हिंदू मुलीची छेड काढल्याचा प्रकार उघड झाल्यानंतर परिसरात वाद भडकला. आरोपी युवक हा रिक्षाचालक असून मुलीला मेसेज पाठवत असल्याची माहिती समोर येते. संतप्त जमावाने २० ते २५ रिक्षांची तोडफोद केल्याचीही नोंद आहे. सध्या परिसरात तणाव निर्माण झाला असून पोलिसांचा मोठा बंदोबस्त तैनात करण्यात आला आहे. दरम्यान, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक यांनी घटनास्थळी भेट देत पाहणी केली असून परिस्थिती नियंत्रणात आणण्याचे आवाहन केले आहे. पोलिस आता या घटनेचा अधिक तपास करत आहेत....
0
comment0
Report
Oct 21, 2025 14:37:35
Shahabad Dehat, Shahabad, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के पति एवं पूर्व विधायक उपेंद्र तिवारी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को टोडरपुर ब्लॉक मुख्यालय पर दोपहर 2:00 बजे आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री अरुण ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया, तथा अमृत सरोवर निर्माण अभियान को गति देने का आह्वान किया। कार्यक्रम हरदोई जिले के शाहाबाद क्षेत्र में आयोजित किया गया, जहां पूर्व विधायक उपेंद्र तिवारी के चाहने वाले एवं परिजन बड़ी संख्या में एकत्र हुए। राज्य मंत्री रजनी तिवारी की अगुवाई में आयोजित इस सभा में असीम अरुण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
0
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Oct 21, 2025 14:37:13
Basti, Uttar Pradesh:बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव में एक दलित युवक को इस लिए दबंगों ने पीटा कि गली की शिकायत लेकर दलित युवक दबंग के घर पहुंच गया, दबंगों ने शिकायत लेकर पहुंचे दलित युवक को पेड़ से बांध दिया, कपड़े फाड़ दिए और लाठी डंडा से जमकर पीटा, पेड़ से बांध कर इतना पीटा कि लाठी डंडे तक टूट गए, किसी तरह युवक भाग कर गन्ने के खेत में छुप कर अपनी जान बचाई.\n\nबता दें पीड़ित श्री चंद ने बताया कि मैं अपने बड़े भाई के साथ बस्ती से घर जा रहा था, रास्ते में शिव शांत उनको रोक कर गाली देने लगा, श्री चंद जब अपने घर पहुंचा तो घटना की जानकारी घर वालों को दी, घर वालों ने कहा कि इस की शिकायत शिव शांत के परिजनों से की जाए, इसके बाद श्री चंद अपनी बहन के साथ कार से आधार ठीक कराने जा रहा था तो रास्ते ने शिव शांत के घर पर रुक कर परिजनों से शिकायत की लेकिन घर वालों ने शिकायत अपने लड़के को समझाने के बजाय श्री चंद को गली देने लगे, उसकी बहन को कार से निकाल कर मार पीट करने लगे, कार का शीशा तोड़ दिया और अमानवीयता की हदें पार करते हुए पीड़ित को पहले लाठी डंडा से जमकर पीटा उसके बाद उसकी शर्ट फाड़ दी और रस्सी से पेड़ में बांध कर जमकर पीटा, पीड़िता सीमा ने बताया कि जब हम लोग घर वालों से शिकायत करने के पहुंचे तो उन्होंने जाति सूचक गाली देते हुए गाड़ी से खींच कर मुझे पीटा उसके बाद मेरे दोनों भाइयों को मारा पीटा, मेरे भाई को पेड़ से बांध कर नंगा करके इतना मारा कि डंडा तक टूट गया, कार के शीशे तोड़ दिए, कार में रखा 42 हजार नगद और गले से सोने की चैन छीन लिए।\n\nसीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, घायल लोगों का मेडिकल कराया जा रहा है, गांव ने पुलिस फोर्स तैनात कर दी है, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 21, 2025 14:36:55
Mathura, Uttar Pradesh:गोवर्धन: आस्था और भक्ति का सैलाब, गिरिराज महाराज को धराया गया भव्य 'अन्नकूट' भोग (मथुरा)। पावन गोवर्धन पूजा के अवसर पर गिरिराज महाराज को श्रद्धा और भक्ति के साथ भव्य 'अन्नकूट' का भोग धराया गया। यह पर्व दिवाली के ठीक अगले दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है, और इस दिन गोवर्धन क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने इसी दिन इंद्र का मान मर्दन कर ब्रजवासियों को मूसलाधार वर्षा से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर धारण किया था। इसके बाद ब्रजवासियों ने 56 भोग बनाकर गिरिराज महाराज को अर्पित किए थे, जिसे तब से ही 'अन्नकूट' या 'छप्पन भोग' के रूप में मनाने की परंपरा चली आ रही है。 इस साल भी गिरिराज महाराज को समर्पित अन्नकूट भोग में विभिन्न प्रकार के पकवान, मिष्ठान्न और व्यंजन शामिल किए गए। अन्नकूट में मुख्य रूप से कई तरह की मौसमी सब्जियों को मिलाकर विशेष सब्जी (अन्नकूट की सब्जी), कढ़ी-चावल, बाजरे की खिचड़ी, पूड़ी, और विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ (जैसे खीर, मालपुआ, लड्डू आदि) तैयार की जाती हैं। हजारों की संख्या में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने इस पावन अन्नकूट महोत्सव में भाग लिया और गिरिराज महाराज के दर्शन किए। अन्नकूट का भोग लगाए जाने के बाद इसे प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच वितरित किया गया, जिसे पाकर श्रद्धालु धन्य हो गए। यह उत्सव ब्रज संस्कृति की समृद्ध परंपरा और भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अटूट आस्था का प्रतीक है, जो यहाँ आने वाले हर भक्त को आध्यात्मिकता और शांति की अनुभूति कराता है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top