Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

गजरौला में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का भव्य आयोजन, देखें

Oct 17, 2024 12:06:50
Gajraula, Uttar Pradesh

गजरौला में बस्ती स्थित अग्रवाल भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मंडी धनौरा के पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने समाज के लोगों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बंटोगे तो कटोगे" के संदेश का अनुसरण करते हुए एकजुट होकर समाज और देशहित में कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर समाज का कोई व्यक्ति राजनीति में है, तो सभी को आपसी मनभेद भुलाकर उसका सहयोग करना चाहिए। समारोह की शुरुआत महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Nov 17, 2025 18:02:18
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में हाईस्पीड बाइक का डाटाबेस तैयार करने के निर्देश और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर थानेदार को दिया गया विशेष दिशा निर्देश. बैठक के दौरान एसएसपी सुशील कुमार ने जिले के सभी थानेदारों को कहा कि क्राइम कंट्रोल को लेकर सड़क पर सघन वाहन चेकिंग चलाएं. क्राइम मीटिंग के दौरान जिले में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटना को लेकर थानेदार को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने जिले के थानेदारों को निर्देश दिया है कि हाईस्पीड बाइक का डाटाबेस तैयार करें. सभी डीएसपी व थानेदार को जेल से निकले आदतन अपराधी की गतिविधियों पर निगरानी रखें. पेंडिंग कांडों के डिस्पोजल को लेकर एसएसपी ने थानेदारों को टास्क दिया था. विधानसभा चुनाव को शांत और सुरक्षित माहौल में पूरा करने वाले थानेदारों की सराहना की.
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 17, 2025 18:01:47
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 17, 2025 18:01:28
Gorakhpur, Uttar Pradesh:सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा पुलिस चौकी अंतर्गत हड़ही गांव के पास सोमवार शाम को लग्जरी कार और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर जुटे और तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान मोहम्मद सफीक (19) पुत्र मोहम्मद रईस तथा मोहम्मद शाहबाज (20) पुत्र बरकत अली, निवासी महादेव नंदौर, थाना मेहदावल, जनपद संत कबीर नगर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हड़ही गांव के पास सामने से आ रही चार पहिया वाहन और अपाचे बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक उछलकर कार के शीशे पर जा गिरे। टक्कर की तीव्रता से दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं। जबकि हादसा के बाद बाइक कार के नीचे समा गई। चार पहिया वाहन चला रही महिला शिक्षिका बताई जा रही हैं जो सिद्धार्थनगर जनपद से वापस लौट रही थीं। तभी रास्ते में उनकी कार दुर्घटना की शिकार हो गई। हालांकि दुर्घटना के तुरंत बाद महिला ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मानवता की मिसाल पेश की। वहीं पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 17, 2025 18:01:15
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:उज्जैन में सिंहस्थ लैंड पूलिंग को निरस्त कर दिया गया। विश्व देखेगा सिंहस्थ का वैभव - सीएम। सिंहस्थ पर सरकार का बड़ा निर्णय - लैंड पूलिंग को निरस्त कर किसानों की भावना का किया सम्मान। किसान संघ, भाजपा के पदाधिकारी और उज्जैन के जनप्रतिनिधिगण और जिला प्रशासन उज्जैन के साथ मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की गई बैठक। सिंहस्थ के आयोजन को लेकर समग्र रूप से चर्चा की गई। सिंहस्थ का आयोजन दिव्य, भव्य और विश्वस्तरीय करने के लिये हर संभव प्रयास करने पर सहमति बनी। साधु संतों, किसानों के हितों का व्यापक रूप से ध्यान रखा जायेगा। चर्चा के बाद सिंहस्थ लैंड पूलिंग को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन विकास विभाग और जिला प्रशासन को आदेश जारी करने के निर्देश दिये।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 17, 2025 18:00:58
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच में कोतवाली के सामने युवक ने भोजपुरी गाना बजाकर किया डांस, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पुलिस तलाश में जुटी, सोशल मीडिया के इस दौर में लोगों में रील बनाने का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है, लोगों में रील का चस्का इस कदर लगा हुआ है कि लोग अपने वीडियो पर लाईक, शेयर, और कमेंटस के साथ ही अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिये जहां मन आया वहीं अपना करतब शुरू कर देते हैं, इसी कड़ी में बहराइच के कोतवाली कैसरगंज सामने भोजपुरी गाने पर अपनी कमर को मटकाते हुए डांस कर रहे एक युवक का वीडियो सोसल मीडिया मे बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सरेआम एक युवक कोतवाली कैसरगंज के सामने साउंड पर गाना बजाकर डांस करता नजर आ रहा है, जिस गाने पर युवक डांस कर उसके बोल हैं, 'बलमा कदर न जाने बाली रे उमरिया के' जिसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया, और थाना कैसरगंज की पुलिस कोतवाली के सामने डांस कर रील बनाने वाले की तलाश में जुटी हुई है,
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 17, 2025 18:00:45
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 17, 2025 18:00:10
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर छत्तीसगढ़ सरकार के महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने दिया इस्तीफा.. राज्यपाल को भेजा रिजाइन लेटर.. लेटर में लिखा- मैं महाधिवक्ता के पद से अपना त्यागपत्र दे रहा हूँ.. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों से मिले सहयोग के लिए मैं कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त करता हूँ.. मैं माननीय उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष कल्याणकारी राज्य के हितों की रक्षा के कठिन कार्य में सहयोग देने के लिए नौकरशाहों की टीम के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूँ.. जैसा भी हो, मुझे महाधिवक्ता कार्यालय के अपने सहयोगियों और बार के सदस्यों से पूरा सहयोग मिला.. इसके साथ ही मैं महामहिम का अत्यंत आभारी हूँ कि आपने मुझे राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर दिया तथा मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का भी आभारी हूँ जिन्होंने महाधिवक्ता के पद पर मेरी नियुक्ति के लिए माननीय राज्यपाल से सिफारिश की..
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 17, 2025 17:52:05
37
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 17, 2025 17:51:52
16
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 17, 2025 17:51:27
Khandwa, Madhya Pradesh:Omkareshwar me sihath ke pehle mamleshwar lok banane ke virodh mein sthaniya nagrik aur dukaandaroon ne aaj apni dukaanein band rakhkar virodh pradarshan kiya. Band itna asarkarak tha ki bahar se aane wale shraddhalu chai, paani aur naas te ke liye taras gaye. Band ke samarthan mein mandir pahunchne ke raaste mein redi patree par baithkar phool, mala prasaad bechne wale bhi shamil the. VO, rajya sarkar Omkareshwar aur Mamleshwar mandir ke aas-paas ki zameen ko adhigamit kar yahan Mamleshwar Lok banana chahti hai. Is kaam ke liye lagbhag 190 makaan, aur itni hi dukane vistith ki jaayegi. Sthaniya log iisi baat ka virodh kar rahe hain. VI, sihast ke pehle sarkar Omkareshwar tirth nagari ko viksit karne ke liye Narmada nadi ke dono kinare par base Omkareshwar Jyotirling mandir aur Mamleshwar mandir ka vistaar chahti hai. Ujjain ke Mahakal Lok ki tarah hi Omkareshwar mein Mamleshwar Lok banane ki yojna hai. Bahar se aane wale shraddhaluon ko behtar suvidha mile isliye sarkar purani basti ko hata kar vistaar dena chahti hai. Sthaniya logon ka kehna hai ki jila prashasan ne Mamleshwar Lok ka plan banane se pehle sthaniya nagrikon se koi charcha nahi ki. Bait, Pradeep Thakur Pradesh Upadhyaya Hindu Mahasabha. VI, rajya sarkar lagbhag 120 karod rupaye kharch kar Mamleshwar Lok bana rahi hai. Ismein lagbhag saada chaar hectare zameen par bane purane structure adhigamit kiye jaayenge. Jismein dukaan, makaan, hotel, dharmashalaayein aur purane mandir bhi shamil hain. Sthaniya nagrikon ka kehna hai ki vah peedhiyon se yahaan rah rahe hain. Unki dukaanon se hi unki rozi-roti chalti hai. Makaan aur dukaan adhigamit karne se unki rozi-roti par sankat khada ho jaayega. Behtar hoga ki Mamleshwar Lok ka vistaar anya sthano par kiya jaaye. VI, Pandit Navin Kishore Sharma (hat pehne). VI, sthaniya nagrik, aur shraddhalu. VI, sthaniya nagrikon ke virodh ke samarthan ke liye Omkareshwar ke sadhu sant bhi unke samarthan mein khade hain santon ka kehna hai ki Omkareshwar mandir ke aas-paas kaafi purani sanghan basti hai jo tirth nagri ki pehchaan hai. Ise todkar punah banane ke bajay aas-paas ke any kshetron ko vistaar dena chahiye jisse ki Omkareshwar ka vikas ho aur nagrikon ka nuksan bhi na ho. Bait, Mangal Das Tyagi, Adhyaksh Shat Darshan Sant Samaj.
50
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 17, 2025 17:50:45
Patna, Bihar:पटना: दीघा JP सेतु पर सोमवार देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। नियमित जांच अभियान के दौरान एक तेज रफ्तार XUV को रोकने पर उसके डैशबोर्ड और केबिन से ढाई लाख रुपये नकद और 14.100 किलोग्राम चांदी बरामद की गई। भारी मात्रा में नकद और चांदी मिलने के बाद गाड़ी में सवार एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गंगा पथ से आने वाले वाहनों की विशेष जांच की जा रही थी। इसी क्रम में सेतु पर तैनात पुलिस टीम ने संदिग्ध दिख रही XUV को रोका। तलाशी के दौरान चांदी की ईंटें और नकदी मिलने पर पुलिस ने आयकर विभाग को तुरंत सूचित कर दिया। विधि व्यवस्था DSP 2 मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति मूल रूप से मुजफ्फरपुर का निवासी है और गंगा पथ से होते हुए दीघा की ओर आ रहा था। बरामद चांदी का बाजार मूल्य लाखों रुपये आंकलित किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस और आयकर विभाग इस पूरे मामले की गहन जांच कर रहे हैं कि इतनी भारी मात्रा में चांदी और नकदी किस मकसद से ले जाई जा रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हो सकते हैं।
101
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 17, 2025 17:50:21
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर इलाके से एक भयावह दृश्य सामने आया, जहाँ एक कुत्ता एक नवजात बच्चे की लाश को अपने मुंह में दबाकर लेकर घूमते दिखा। कुत्ते के मुंह में इंसान के बच्चे की लाश देख आसपास के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय अहियापुर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर SKMCH भेज दिया। घटना शहबाजपुर NH-77 के किनारे की है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शहबाजपुर में सड़क किनारे एक नवजात बच्चे की लाश पड़ी हुई थी, जिसे कुत्ता अपने मुंह में लेकर आया था। संभवतः यह बच्चा 7-8 महीने का भ्रूण था, इसका पूरा बॉडी पार्ट बना हुआ था। संभवतः किसी अस्पताल ने इस नवजात बच्चे के शव को फेंका होगा, जिसके बाद कुत्ता उसे भी लेकर जा रहा था। हालांकि पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। दरअसल जिस इलाके का मामला है उसे शाहबाजपुर इलाके में दर्जनों नर्सिंग होम संचालित होती हैं, जिसमें कई ऐसे नर्सिंग होम हैं जो अवैध रूप से संचालित होते हैं, जिस पर कई बार कार्रवाई भी हुई है, लेकिन कार्रवाई के बाद भी अवैध रूप से नर्सिंग होम का कारोबार फल फूल रहा है और स्वास्थ्य विभाग इससे अनभिज्ञ है। बिहार पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
43
comment0
Report
Advertisement
Back to top