Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

गजरौला भाजपाइयों ने धूमधाम से मनाई पंडित दीनदयाल की जयंती

Sept 26, 2024 09:00:06
Gajraula, Uttar Pradesh

भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष चंद्रपाल के आवास पर भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर पंडित दीनदयाल को याद किया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष ने पंडित जी को राष्ट्र को नई दिशा देने वाला पथ प्रदर्शक बताया पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मनमोहन सिंह सैन नेसमाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के दुख को समझने वाला तथा उनके लिए संघर्ष करने वाला बताया। युवा नेता अंकुशपाल पाल ने कहा बताए मार्ग पर चलते हुए सदैव राष्ट्र हित में कार्य करने का प्रयास करना चाहिए।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar1
Sept 18, 2025 04:01:27
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली हाईकोर्ट ने साफ किया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) चुनाव के नतीजे आने के बाद कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा।कोर्ट ने कहा कि वोटों की गिनती पूरी होने के बाद विजेता उम्मीदवार विजय जुलूस निकालते हैं, जिससे पुलिस और डीयू प्रशासन को बहुत दिक्कत होती है इसके मद्देनजर हम आदेश दे रहे हैं कि कैंपस या किसी भी अन्य जगह पर विजय जुलूस नहीं निकलेगा। कोर्ट ने चेतावनी दी कि अगर चुनाव शांति और अनुशासन से नहीं कराए गए तो DUSU के पदाधिकारियों के कामकाज को रोक देंगे, DUSU चुनाव आज होने हैं। दिल्ली हाई कोर्ट में दायर एक अर्जी में आरोप लगाया गया था कि DUSU चुनाव का प्रचार में दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट, 2007, लिंगदोह समिति की सिफारिशों और DUSU आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। प्रशांत मनचंदा की ओर से दायर अर्जी में आरोप लगाया गया था कि उम्मीदवार ट्रैक्टर, गाड़ियाँ के ज़रिए रैली, रोड शो, अवैध जुलूस निकाल रहे हैं। इससे डीयू कैंपस और आसपास के इलाकों में भारी जाम लग रहा है। उन्होंने अपनी दलील के पक्ष के कुछ फोटो और वीडियो सबूत भी कोर्ट को दिए। REP - Arvind Singh
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 18, 2025 04:01:17
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - किशनगढ़बास रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)इनफॉर्म र उमेश अग्रवाल 9571 146146 लोकेशन-खैरथल(खैरथल):@kuldeepmaw75614@UmeshAgrwa65977 खैरथल शहर की पुरानी अनाज मंडी में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी। खैरथल में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में करीब 20 से 25 दुकानों के ताले तोड़ दिए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, और व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। चोरों ने वारदात को बेखौफ तरीके से अंजाम दिया है। हालांकि कुछ दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में तीन चोर नजर आए हैं, जिनकी पहचान के लिए पुलिस फुटेज खंगाल रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चोर अपना काम कर चुके थे और फरार हो गए थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल भी चोरी कर ले जाई गई, जिसे चोरों ने कुछ दूरी पर अग्रसेन चौक के पास लावारिस हालत में छोड़ दिया। चोरी गई दुकानों में एक मेडिकल स्टोर भी शामिल है, जहां से चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद चुरा लिए। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में गुस्सा फूट पड़ा। लोगों का कहना है कि एक ही रात में इतनी बड़ी संख्या में दुकानों के ताले टूटना पुलिस की गस्त पर लापरवाही को दर्शाता है। व्यापारियों ने सवाल उठाया है कि जब बाजार में इतने बड़े पैमाने पर चोरी हो रही थी, तब पुलिस गश्त कहां थी, व्यापारियों ने कहा कि लगता है थाना पुलिस ने नींद की गोली खाकर सो रही थी, जबकि चोर पूरे इलाके में बेखौफ घूमते रहे और एक के बाद एक दुकानों के ताले तोड़ते रहे। बाइट. व्यापारी।
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 03:50:53
14
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 18, 2025 03:50:44
Bihar:समस्तीपुर में टोटो चालक से लूट का विरोध करने पर 5-6 बदमाशों ने की बेरहमी से पिटाई । गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस। एंकर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में देर रात टोटो चालक से लूट का विरोध करने पर 5 से 6 की संख्या में बदमाशों ने जमकर मारपीट की जिस दौरान वह बुरी तरह जख्मी हो गया स्थानीय लोगों के द्वारा 112 को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया । गांव के सरपंच का बताना है कि कर्पूरी थाना क्षेत्र के बाजितपुर के रहने वाले अखिलेश कुमार जो टोटो चलाता है ।रात्रि में पैसेंजर को लाने स्टेशन जा रहा था । इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरेरा में 5 से 6 की संख्या में बदमाशों ने लूट करने की कोशिश की जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट किया गया ।जिस दौरान वह बुरी तरह जख्मी हो गया है । हालांकि जिन बदमाशों ने टोटो चालक से मारपीट किया है सभी परिचित हैं ।वहीं सूचना पर पहुंचे 112 की टीम ने जख्मी हालत में उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है । 112 पर तैनात एसआई सुरेंद्र झा ने बताया घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरेरा के पास की है जहां सूचना मिली थी कि टोटो चालक के साथ मारपीट की गई है ।टोटो चालक बुरी तरह जख्मी है पूछताछ के बाद ही लूटपाट हुई है या नहीं इसकी जानकारी दी जाएगी फिलहाल उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । बाइट : सरपंच ,ग्रामीण बाइट: सुरेंद्र झा,एसआई 112
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Sept 18, 2025 03:50:31
Sahibganj, Jharkhand:Anchor Intro :- साहिबगंज के सूर्या नर्सिंग होम में एक मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई हैं. अस्पताल के निदेशक डॉ विजय कुमार मीडिया के सामने आये और उन्होंने मौत का कारण सडन हार्ट अटैक बताया, इसके साथ साथ उन्होंने बताया की मरीज का बकाया बिल माफ़ कर दिया गया हैं और जो दो जुड़वाँ बच्चे पैदा हुए हैं उनके इलाज का खर्च भी अस्पताल उठाएगा. हालांकि परिजनों के लापरवाही के आरोप पर डॉ विजय मानते हैं की दो तीन मिनट की देरी हुई होंगी जो सामान्य बात हैं उससे कुछ नहीं बिगड़ता. इसके बाद पुलिस की सहयोग से परिजनों को समझा बुझा कर मामले को ख़त्म किया गया. दरअसल बीती शाम एक महिला की इलाज के क्रम में सूर्या नर्सिंग होम में मौत हो गई थी. जिसके बाद अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और अधिक पैसे ठगने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. जिसकी सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीओ भी पहुंचे हुए हैं. जानकारी के अनुसार पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज की बताई जा रही हैं. पुरानी साहिबगंज निवासी लालू यादव की पत्नी रिंकी देवी को IVF के द्वारा बच्चे पाने के लिये पिछले 9 माह से सूर्या सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में इलाज करा रही थी. इस दौरान अस्पताल ने इलाज के नाम पर 5-6 लाख रूपये वसूले हैं. आज से चार दिन पहले महिला को दो जुड़वाँ बच्चा एक बेटा और एक बेटी हुई. जिसके बाद से महिला को ICU में रखा गया हैं. लेकिन महिला की स्थिति बिगड़ती गई. और आज महिला की मौत की खबर आई. जबकि एक दिन पूर्व अस्पताल ने परिजन से एक लाख रूपये जमा करवाये. अस्पताल प्रबंधन ने मौत की खबर देने से पहले पुलिस को बुला लिया. इधर परिजन को महिला की मौत की खबर मिली तो सभी अपना आपा खो दिया. बाइट :- रंजन यादव परिजन। बाइट:- डॉ विजय कुमार निदेशक, सूर्या सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, साहिबगंज। Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 18, 2025 03:49:49
Ranchi, Jharkhand:शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली पड़ी घाटशिला विधानसभा की सीट पर चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हों गई।इंडिया गठबंधन की तरफ से रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन का नाम चर्चा में है तो वहीं बाबूलाल मरांडी फिर एनडीए के उम्मीदवार हो सकते हैं।घाटशिला विधानसभा सीट में एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर होगी तो वहीं मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन सीट जीत कर रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देना चाहेंगे।मामले पर सियासत तेज हैं भारतीय जनता पार्टी का यह दावा है की जीत उनकी होगी हालांकि उन्होंने कहा कि जब चुनाव होंगे बहुत मजबूती के साथ हम वहां चुनाव लड़ेंगे और पिछले बार से बहुत अच्छा परफॉर्मेंस हम करने जा रहे हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने यह खुलासा नहीं किया कि कौन लड़ेगा लेकिन उन्होंने भरोसा जताया है कि जो भी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता लड़ेगा वह इंडिया गठबंधन को प्राप्त करेगा। बाइट....सुबोध सिंह,बीजेपी नेता बीजेपी की बयान पर पलटवार कर अपनी तैयारी का जिक्र करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब भी चुनाव होंगे झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन पूरी तरीके से तैयार है। रामदास सोरेन ने जिन कार्यों को शुरू किया था उसे पूरा करना हमारा कमिटमेंट है। रही बात भारतीय जनता पार्टी की तो भाजपा पिछले बार भी यही कह रही थी कि बदलाव होगा लेकिन जनता जिनके साथ हैं उन्हीं के साथ रहेगी। बाइट.....सुप्रियो भट्टाचार्य, जेएमएम,महासचिव मामले पर कांग्रेस ने कहा कि रामदास सोरेन की आकस्मिक निधन के बाद यह उपचुनाव हो रहा है इंडिया गठबंधन की ओर से हमारे जो प्रत्याशी हैं वह ते हैं सब मिलकर वहां पर प्रचंड बहुमत के साथ इंडिया गठबंधन जीत कर आएगी। वही किशोर शाह देव ने कहा भारतीय जनता पार्टी के दावे इसीलिए खोखले हैं क्योंकि झारखंड की जनता ने उन्हें नकार दिया है और उनकी नीति सिद्धांत और कार्यक्रम जनहित में है ही नहीं। जिन वादों के साथ हम सरकार में आए हैं 6 महीने के अंदर कई महत्वपूर्ण वादों को पूरा किया जा चुका है और जनता हमारे काम पर मोहर लगाने वाली। बाइट....किशोर शहदेव,कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता धीरज ठाकुर ,जी मीडिया रांची
1
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 18, 2025 03:48:53
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--नागला(कोटपूतली_बहरोड़)....ग्राम पंचायत बनेठी के नागला मोहल्ले में पिछले चार दिनों से जलापूर्ति ठप पड़ी है। जिसके चलते लोगों को तेज धूप और गर्मी में बस स्टैंड स्थित टंकी से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। कई परिवार तो मजबूरीवश अपने निजी खर्चे पर टैंकर मंगवाकर काम चला रहे हैं। ग्रामीण मनोज शर्मा और अनिल शर्मा ने बताया कि नागला मोहल्ले में पानी सप्लाई बाधित होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई बार जल संकट उत्पन्न हुआ, लेकिन जलदाय विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराने के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। चार दिन से नलों में पानी नहीं आने से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन सुबह-शाम पानी की टंकीयो पर लंबी कतारें लग जाती हैं। कई बार झगड़े और तकरार की स्थिति भी बन जाती है। महिलाओं को घर का कामकाज छोड़कर घंटों पानी भरने में लगाना पड़ता है। वहीं निजी टैंकर मंगवाने पर लोगों को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही और अनियमित सप्लाई के कारण उन्हें बार-बार संकट झेलना पड़ता है। इस संबंध में जलदाय विभाग के कर्मचारी सुरेश कुमार ने बताया कि नागला मोहल्ले के बोरिंग की मोटर खराब हो जाने से सप्लाई बाधित रही थी। इसकी सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को पहले ही दे दी गई थी। बुधवार को मोटर की मरम्मत करवा दी गई है और गुरुवार से जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 18, 2025 03:48:39
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--मैड(कोटपूतली-बहरोड़)....विराटनगर उपखण्ड क्षेत्र के मैड सीएचसी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का कैंप आयोजित किया गया डॉक्टर नरेंद्र डांगी ने बताया कि आज स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसमें महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी चुनौतियों की पहचान कर उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना। तथा किशोरियों में पोषण और एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना। गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप ,मधुमेह, मुख कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, एनीमिया एवं सिकल सेल रोग तथा संचारी रोग जैसे क्षय रोग और कुष्ठ रोगों की स्कैनिंग करना। स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए समुदाय की सक्रिय भागीदारी से इसे एक जन आंदोलन के रूप में स्थापित करना इस शिविर का उद्देश्य है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 18, 2025 03:48:19
Jaipur, Rajasthan:खबर:--TV+HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बहरोड).....विराटनगर में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बानसूर के छात्रों ने दूसरा स्थान हासिल किया है। ये प्रतियोगिता शिक्षा निदेशालय राजस्थान बीकानेर की ओर से 14 वर्षीय छात्र वर्ग के लिए आयोजित की गई थी। इससे पहले छात्रा वर्ग में भी छात्रों ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। आरसीआई के निदेशक डॉ. विजय कुमार ने बताया बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ बास्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो और बैडमिंटन जैसे खेलों के लिए चार अलग-अलग पीटीआई नियमित रूप से विद्यार्थियों के साथ अभ्यास कराते हैं। इसी का परिणाम है कि स्कूल की टीमें जिला और राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top