Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने किया गंगा मेला स्थल और स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

Nov 07, 2024 16:07:33
Gajraula, Uttar Pradesh

अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने गंगाधाम तिगरी में मेला स्थल का निरीक्षण करने के बाद गजरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। गुरुवार देर शाम डीएम ने सीएचसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां के अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि गंगा मेला के दौरान, खासकर हाईवे किनारे स्थित होने के कारण, सीएचसी में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए और स्टाफ को अलर्ट रहना चाहिए। इस दौरान सीएमओ डॉ. सतपाल सिंह भी मौजूद रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SLSanjay Lohani
Dec 09, 2025 05:31:01
Satna, Madhya Pradesh:सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत कामता टोला निवासी मोहम्मद जमशेद पुत्र मोहम्मद इदरीश 42 वर्ष, बीते 7 दिसंबर की रात को एक पारिवारिक शादी-समारोह के लिए मैहर बाइपास में स्थित मैरिज गार्डन में बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएल 8653 से पहुंचे और पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर कार्यक्रम में शामिल हो गए, लेकिन जब देर रात को घर जाने के लिए बाइक उठाने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। पार्किंग में कहीं भी गाड़ी नहीं थी, काफी तलाश करने के बाद भी जब बाइक का पता नहीं चला तो पीड़ित ने सोमवार शाम कोलगवां थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर, इस मामले में बारात घर की पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश रात करीब साढ़े 9 बजे बाइक को ले जाते दिख रहे हैं। ये बदमाश मेहमानों की तरह बारात घर के अंदर घुसकर प्लेटों में खाना लेकर आए और पार्किंग में ही खाने के बाद मोटरसाइकिल लेकर रफूचक्कर हो गए。
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 09, 2025 05:30:34
Satna, Madhya Pradesh:सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत टिकुरिया टोला-बाइपास में संचालित शराब दुकान के बाहर जमकर मारपीट हो गई, जिसमें शराब दुकान के सेल्समैन समेत 3 लोग घायल हो गए, जिनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को तकरीबन 10 बजे लाइसेंसी शराब दुकान का सेल्समैन ऋषि प्रताप सिंह पुत्र हंसराज सिंह 35 वर्ष, जब ग्राहकों से लेनदेन कर रहा था, तभी एक कार से भइया खान, सादिक पुत्र शराफत 28 वर्ष, निवासी कंपनी बाग और एक अन्य युवक कहीं से आ धमके, जिनका विवाद दुकान के पास मौजूद केपी जायसवाल पुत्र रामखेलावन 50 वर्ष, निवासी टिकुरिया टोला से हो गया, तब आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे। यह देखकर सेल्समैन ऋषि ने विवाद रोकने और लोगों को हटाने का प्रयास किया तो कार से आए आरोपियों ने उस पर भी शराब की बोतल से हमला कर दिया। इस घटना के बाद भीड़ ने हमलावरों को खदेड़ लिया, जिस पर भइया खान समेत दो लोग अंधेरे में भाग निकले, मगर सादिक भीड़ के हत्थे चढ़ गया, जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए तीनों घायलों को अस्पताल ले आई, जहां ऋषि प्रताप और सादिक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। देर रात सेल्समैन ऋषि को रीवा रेफर कर दिया गया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 05:21:54
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 05:19:00
19
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 09, 2025 05:15:18
Jalgaon, Maharashtra:धरणगाव तालुक्यातील चावलखेडे येथे विधवा महिलेचे घर आगीत खाक जळगावच्या धरणगाव तालुक्यातील चावलखेडे येथे कडाक्याच्या थंडीत विधवा शोभाबाई दिलीप अहिरे यांच्या पार्टिशनच्या झोपडीला अचानक आग लागून त्यांचा संपूर्ण संसार खाक झाला आहे. अचानक लागलेल्या आगीत घरातील सर्व साहित्य, बचत गटातून मिळालेल्या कर्जातील उर्वरित रोख ५० हजार रुपये तसेच इतर वस्तू पूर्णपणे जळून खाक झाल्या. मोलमजुरी करून गुजराण करणाऱ्या आणि गेल्या ३०-४० वर्षांपासून माहेरीच राहणाऱ्या शोभाबाईंचे तोडके-मोडके आश्रयस्थानही आगीत नष्ट झाले आहे. या दुर्घटनेनंतर प्रशासनाने तातडीने मदत करावी, अशी मागणी होत असून आगीचे कारण अद्याप अस्पष्ट आहे.
98
comment0
Report
Dec 09, 2025 05:10:16
Coquimbo, Coquimbo:

जम्मू में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ा ऑपरेशन चलाया है। जानकारी के अनुसार BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘एंटी टनल ड्राइव’ शुरू करते हुए हाई-टेक उपकरणों और आधुनिक हथियारों की मदद से इलाके में सर्च ऑपरेशन किया। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से सुरंग बनाकर आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश की जा सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए BSF ने सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। ड्रोन, नाइट-विजन कैमरे और ग्राउंड सेंसर की सहायता से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।

66
comment0
Report
Dec 09, 2025 05:07:20
117
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 09, 2025 05:03:31
Banswara Rural, Rajasthan:बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित गेमनपुल पर पिकअप गाड़ी के पीछे ऑटो अनियंत्रित होकर टकरा गया, इस हादसे में ऑटो में सवार 6 लोग घायल हो गए, हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी जिस पर पुलिस और एंबुलेंस मोके पर पहुंची और सभी घायलों को एमजी हॉस्पिटल रेफर किया गया, 108 एंबुलेंस के EMT विजय भोई ने बताया कि रंगी पत्नी सतुरा नापला, मंसु पुत्र काला कटुंबी, राधा पत्नी रूपजी, खातरी पत्नी समसु, विश्राम और बाबुलाल इनमें तीन का प्राथमिक उपचार किया गया और तीन को वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। यह सभी अपने घरों से ओजारिया सब्जी मंडी सब्जी लेने के लिए ऑटो में سوال होकर जा रहे थे मगर रास्ते में ऑटो अनियंत्रित होकर पिकअप गाड़ी के पीछे टकरा गया जिसमे 6 लोग घायल हो गए तीन का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती और तीन का प्राथमिक उपचार किया गया।
70
comment0
Report
Dec 09, 2025 05:03:10
38
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 09, 2025 05:03:08
Chandauli, Uttar Pradesh:चंदौली.... - भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने अधिकारियों संग मंदिरों का किया निरीक्षण - सती माता मंदिर और कोट स्थित भगवान भोले नाथ मंदिर का किया निरीक्षण - मंदिर जाने वाले रास्ते पर जल निकासी की समस्या को निराकरण का अधिकारियों को दिया निर्देश - जल्द ही मंदिरों के स्थल पर कार्ययोजना व शिलान्यास कर मंदिरों के जीर्णोद्धार व समस्याओं का होगा निराकरण - सरकारी योजना के तहत एक करोड़ 90 लाख राशि का हुआ अनुमोदन - कोट गांव के ग्रामीणों को विधायक ने किया आश्वस्त - पानी निकासी और रास्ते के निर्माण को सरकारी मद से समस्या किया जाएगा दूर - सदर मुख्यालय शंकर मोड स्थित कोट मंदिर परिसर का पूरा मामला
65
comment0
Report
SSANDEEP
Dec 09, 2025 05:02:48
28
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Dec 09, 2025 05:02:26
Lucknow, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या बांग्लादेशियों की धर पकड़ के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद अब यूपी एटीएस भी हरकत में आ गई है एटीएस ने प्रदेश के नगर निगमों से उनके यहां काम कर रहे सफाई कर्मियों का ब्योरा मांगा है। सूचना के मुताबिक 8000 से अधिक सफाई कर्मी एजेंसीयों के ठेकेदारों द्वारा नगर निगम में रखे गए हैं जिसमें 5300 सफाई कर्मचारी व लगभग 3000 कर्मचारी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करते हैं। लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल की मुहिम के बाद शहर के कई इलाकों में झुग्गी झोपड़ियां में रह रहे बांग्लादेशियों को शहर छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया था लेकिन अभी भी ज्यादातर ने अपना स्थान खाली नहीं किया है यही नहीं जब उनसे एनआरसी का फॉर्म मांगा गया तो 150 से ज्यादा कर्मचारी दूसरे दिन से नौकरी ही छोड़ कर चले गए ऐसे में यूपी एटीएस और पुलिस को इन पर और भी ज्यादा संदेह हो रहा है।
35
comment0
Report
Advertisement
Back to top