PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

अमरोहा में सर्जिकल स्ट्राइक पर जश्न

May 09, 2025 10:07:47
Amroha, Uttar Pradesh

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोषों की हत्या के जवाब में सशस्त्र बल ने 7 अप्रैल को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की. इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है. अमरोहा में भी एप्पल क्लब और भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोगों ने सेना के साहस को सलाम करते हुए दुआएं कीं। इमरान पाशा ने कहा, "सेना का साहस हर भारतीय को गर्व से भर देता है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Jul 28, 2025 04:32:20
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--टीवी हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन: शाहजहांपुर, रिपोर्टर:-अमित यादव, इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह, मोबाइल:-8824783266 ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454.. लोकेशन:--शाहजहांपुर..... इंट्रो:--फौलादपुर(कोटपूतली-बहरोड़)..... शाहजहांपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत फौलादपुर स्कूल के पास जोहड़ वाले रास्ते पर 300 फलदार छाया वाले और फैंसी पेड़ मुंडावर विधायक ललित यादव के पिता जी के द्वारा अपने हाथ से पेड़ लगाएं गये और नरेगाकर्मी और विधायक की टीम के द्वारा सहयोग किया गया।
0
Report
KCKumar Chandan
Jul 28, 2025 04:32:06
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slag ZBJ_RNC_Vidhansabha_R &R1 झारखंड में एक अगस्त से शुरु होकर 7 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र को लेकर बयानबाजी जारी है, विपक्ष जहां सत्र को छोटा बताते हुए मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी है तो वहीं सत्ताधारी दल विरोधियों को मुद्दाविहीन बता रहे हैं। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र एक अगस्त से शुरु होकर 7 अगस्त तक चलेगा। इसको लेकर आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा, अभी जो मानसून सत्र आने वाला है , इसकी कार्यविधि बहुत कम है । हमारे दल का जो एजेंडा रहेगा इस राज्य में कानून व्यवस्था का मुद्दा रहेगा। कानून व्यवस्था की सबसे गंदी स्थिति है राज्य में, माफियागिरी है, सरकारी संसाधनों का जो दुरुपयोग हो रहा है उस पर फोकस रहेगा। जमीन के मामले में राज्य में सबसे ज्यादा घटनाएं घट रही है ।मैया सम्मान में लोगों के नाम क्यों काटे जा रहे हैं ये सब सवाल रहेगी बाइट ...सुदेश महतो, केंद्रीय अध्यक्ष, आजसू मानसून सत्र को लेकर बीजेपी मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक ने कहा, बीजेपी झारखंड की जन भावनाओं के अनुकूल लगातार चाहे सदन में हो या सड़क पर हम आवाज उठाते रहते हैं। जनता की आवाज ही बीजेपी आवाज बनती है। बजट सत्र ने भी बीजेपी ने राज्य के मुद्दों को उठाया और अभी जो मानसून सत्र आने वाला है ,उसमें भी भले ही कम दिन का सत्र है पर पूरी तत्परता और ईमानदारी से राज्य के ज्वलंत मुद्दे चाहे विधि व्यवस्था का मुद्दा हो , वादाखिलाफी का मुद्दा हो , राज्य सरकार के घोषणा पर से जुड़े सारे मुद्दे उठाएंगे। बाइट ... शिवपूजन पाठन, झारखंड बीजेपी मीडिया प्रभारी मानसून सत्र को लेकर विरोधियों के सवाल पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य डॉ तनुज खत्री ने कहा, विपक्ष के द्वारा राज्य सरकार को मानसून सत्र में घेरने की बात मात्र एक औपचारिकता है। जिन मुद्दों पर पिछले कार्यकाल में बीजेपी और सम्पूर्ण विपक्ष ने चुप रखने का काम किया आज सरकार उन्हीं मुद्दों के साथ जनता के बीच में है और उनका कार्य कर रही है। बीजेपी और सम्पूर्ण विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं है , कोई नेता नहीं है। विपक्ष के द्वारा जो भी मुद्दे लाए जाएंगे सरकार उनका जवाब देगी। हम सामना करते हैं भागते नहीं। बाइट ... डॉ.तनुज खत्री, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य बाइट ...कमल ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश सचिव, कांग्रेस एफ वी ओ झारखंड में शुरु होने वाले मानसून सत्र को लेकर सियासी दल सदन में एक दूसरे को घेरने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं। विपक्ष जहां मुद्दों की फेहरिस्त के साथ तैयार है वहीं सत्ता पक्ष विरोधियों को मुद्दा विहीन बता रहे हैं रांची से धीरज ठाकुर की रिपोर्ट
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Jul 28, 2025 04:31:27
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा के म्यु 2 सेक्टर के शिव शक्ति अपार्टमेंट्स में लगातार चल रही पानी की समस्या को लेकर सेक्टर वासियों का रात में गुस्सा भड़क गया ।इसके बाद सेक्टर वासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सेक्टर के लोग इकट्ठा होकर पंप स्टेशन पर पहुंच गए और वहीं पर उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और जोरदार प्रदर्शन किया। पंप स्टेशन पर ही उन्होंने भजन कीर्तन करना शुरू कर दिया ।इसके बाद प्राधिकरण के अधिकारियों के हाथों फूट गए और ठेकेदार ने तेजी दिखाते हुए पंप की मोटर को ठीक कराया। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से म्यु 2 सेक्टर के पंप की एक मोटर खराब पड़ी थी, जिस पर कोई भी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहा था ।म्यु 2 सेक्टर के शिव शक्ति अपार्टमेंट के निवासी इसको लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके थे लेकिन शिकायत के पास बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और सेक्टर के लोगों को पानी की समस्या से लगातार जूझना पड़ा , उन्होंने बताया कि एक मोटर खराब होने की वजह से केवल ग्राउंड फ्लोर पर ही पानी जाता था लेकिन ऊपर के फ्लोर पर पानी सप्लाई नहीं हो रहा था और इसको लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई रविवार रात को सेक्टर के लोगों का गुस्सा भड़का और यह सभी लोग इकट्ठा होकर पंप स्टेशन पर ही पहुंच गए और वहां जाकर इन लोगों के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। सेक्टर वासियों ने धरने पर बैठकर भजन कीर्तन करने शुरू कर दिए और कहा कि जब तक पंप की मोटर सही नहीं होगी तब तक उनके द्वारा इसी तरह से यह प्रदर्शन किया जाएगा । लोगों को प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारियों ने ने तत्काल प्रभाव से मोटर को ठीक कराया और उसके बाद पानी की सप्लाई शुरू हुई। इसके बाद लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से हटा देना चाहिए।
0
Report
AMANIL MOHANIA
Jul 28, 2025 04:30:55
Nuh, Haryana:
Story :- सावन के तीसरे सोमवार पर प्राचीन नलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस पवित्र दिन पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की। सावन मास के तीसरे सोमवार के साथ-साथ श्रावण शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व है, जो धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ और फलदायी मानी जाती है। नलेश्वर महादेव मंदिर पांडव कालीन प्राचीन मंदिर है, जो अरावली पर्वत की तलहटी में स्थित है। इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सावन मास में इस मंदिर का महत्व और भी बढ़ जाता है, जब भक्त दूर-दूर से आकर जलाभिषेक करते हैं। जलाभिषेक भगवान शिव की पूजा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस प्रक्रिया में भगवान शिव को जल चढ़ाया जाता है, जिससे उनकी कृपा प्राप्त होती है। सावन के तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक करने से भक्तों को सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। भक्त सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगते हैं और जलाभिषेक करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं। इस दौरान वे भगवान शिव की भक्ति में लीन रहते हैं और उनके जयकारे लगाते हैं। नलेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर भक्तों की भावना और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। सावन सोमवार और विनायक चतुर्थी का विशेष व्रत योग एक साथ बन रहा है, जो धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है। इस दिन व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों को पुण्य लाभ मिलता है और उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। बाइट :- भोले बाबा पर जलाभिषेक करने आए भक्त।
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Jul 28, 2025 04:30:47
Bettiah, Bihar:
Reporter ___ dhananjay dwivedi Anchor _______ बेतिया से खबर है जहां एक युवती का बेल्ट से पिटाई होते वीडियो वायरल हो रहा है घटना मझौलिया थाना अंतर्गत करमवा वार्ड नंबर दस की बताई जा रही है युवती को सरेआम भीड़ में पिटाई की जा रही है युवती रहम की भीख मांग रही है युवती का नाम सुष्मिता बताया जा रहा है जो बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है यहां पर वह आर्केस्ट्रा में काम करती है युवती के आवेदन पर मझौलिया थाना कार्यवाही कर रही है युवती ने आवेदन में लिखा है शंकर राम ने उसके साथ मारपीट की है उसे प्रताड़ित किया है
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 28, 2025 04:30:40
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--रघुनाथपुरा(कोटपूतली).....हरियाली तीज के पावन अवसर पर कोटपूतली में पारंपरिक उल्लास के साथ तीज महोत्सव मनाया गया। इस विशेष दिन पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने महिलाओं से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और इस पर्व को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम का आयोजन रघुनाथपुरा स्थित निजी होटल में किया गया इसी दौरान राठौड़ भी वहां पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में सजी-धजी महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में हिस्सा लिया। मंत्री राठौड़ का पारंपरिक अंदाज में तिलक लगाकर स्वागत किया गया। और महिलाओं ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधते हुए उनके दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना की।
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 28, 2025 04:30:34
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--नोपलावाली(कोटपूतली-बहरोड)....बानसूर के नोपलावाली में चतुर्थ हरियाली तीज महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें मत्स्य ग्रुप बानसूर की निर्देशिका अन्जू जयसिंह मीना ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया तथा हर वर्ष इस तरह होने वाले महोत्सवों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिये प्रेरित किया। तीज महोत्सव में ग्रामीण महिलाओं ने झूलो का आनन्द लिया एवं महोत्सव में मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 28, 2025 04:30:26
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिले में एरिया डॉमीनेशन की कार्यवाही का विशेष अभियान धौलपुर पुलिस की 59 टीमों ने अलग अलग 279 स्थानों पर दबिशें देकर वारंटियो हार्डकोर वारंटियों, अवैध शराब अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान एवं वांछित अपराधियों सहित कुल 145 अपराधियों को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में जिले में दो दिन एरिया डॉमीनेशन की कार्यवाही के अन्तर्गत हार्डकोर अपराधियों, सक्रिय हिस्ट्रीशीटर व उनके सहयोगियों एवं अवैध हथियार, अवांछित गतिविधियों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया| इस अभियान के अन्तर्गत जिले में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व सभी थानों पर विशेष टीमे गठित कर अलग अलग स्थानों पर दबिशें दी गई| इस अभियान में करीब 251 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 59 टीमों ने कार्रवाई में भाग लेकर 279 स्थानों पर दबिश देकर 145 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अभियान में 2 इनामी अपराधियों, 02 जघन्य अपराधों में वांछित , 14 स्थाई वारंटियों /पीओ को, 04 आरोपियों को अवैध हथियार, 06 आरोपियों को अवैध शराब, 01 आरोपी को अवैध खनन, 01 ईनामी, अन्य अधिनियमों में 33 एवं 82 अपराधियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
0
Report
GLGautam Lenin
Jul 28, 2025 04:30:18
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा के शिवालयों में भगवान शिव की भक्ति सुबह से ही हो रही है। जहां शिवालयों में पहुंचकर भक्त शिव की आराधना पूजा कर रहे हैं। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बरवा टोली स्थित मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर में शिवलिंग पर पूरे भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना की जा रही है। सिद्धि स्थल पर भक्तों की आस्था लंबे समय से है। दूर दराज इलाके से पहुंचकर भक्त यहां पूजा अर्चना करने आते हैं। बाइट - उत्तम शास्त्री, पुजारी लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Report
BBBindu Bhushan
Jul 28, 2025 04:30:07
Madhubani, Bihar:
2807 ZBJ MDB TEMPLE R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर सावन के सोमवारी को लेकर मधुबनी के विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।नेपाल सीमावर्ती इलाके जयनगर में स्थित शीलानाथ मंदिर श्रद्धालु भक्तों की आस्था का अटुट केन्द्र बन गया है। सावन की तीसरी सोमवारी में भी शीलानाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है। सभी शिवालयों को को सजाया गया है। श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं।जयनगर स्थित शीलानाथ मंदिर के पुजारी ने बताया भगवान शिव की पूजा के लिए मधुबनी और नेपाल से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। वैसे तो सालों भर भक्त पूजा के लिए पहुंचते हैं लेकिन सावन में महादेव की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है।मंदिर में अहले सुबह से ही जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए भक्त पहुंच रहे हैं।जो भी भक्त जिस मनोकामना से पहुंचते हैं भगवान शिव उनकी मनोकामना पूरा करते हैं। भक्त मंदिरों में हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे लगा रहे हैं।मधुबनी के प्रसिद्ध कपलेश्वर नाथ,उग्रनाथ ,मंगरौनी गांव के एकादश रुद्र मंदिर सहित अन्य शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है।भीड़ भक्तों को पूजा अर्चना में सहूलियत के लिए जगह जगह पुलिस को तैनात किया गया है। बाइट पुजारी शिलानाथ मंदिर जयनगर
0
Report
KSKuldeep Singh
Jul 28, 2025 04:22:29
Gobindpura, Punjab:
भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता एसएमएस संधू लगातार डेराबस्सी क्षेत्र में लोगों से राब्ता बनाए हुए हैं। विधानसभा चुनाव 2027 के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत समगौली में पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिंग की। संधू ने कहा के डेराबस्सी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी हाई कमान से बात की गई है। भाजपा की जनकल्याण नीतियों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।इस दौरान लंबरदार रमन राणा, योवेद्र राणा, गोविंद राणा, रॉबिन राणा, दीपू राणा, खेडी गुजरा से जसवीर सिंह मौजूद रहे।
4
Report
RSRAKESH SINGH
Jul 28, 2025 04:20:47
Chapra, Bihar:

सारण जिले के हर क्षेत्र पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है, मढौरा के शीलहौरी में भी भगवान बिष्णु की मायानगरी बनी थी, भगवान विष्णु ने देवऋषि नारद के ब्रह्मचर्य की रक्षा करने के लिए मढ़ौरा के बगल में एक मायानगरी की स्थापना की थी । छपरा जिले के मढौरा मुख्यालय से 2 किमी की दूरी पर स्थित शिल्हौरी शिव मंदिर का इतिहास विष्णु पुराण में वर्णित है, पौराणिक कथाओं में कहा जाता है, शिल्हौरी में श्री हरि विष्णु द्वारा माया की नगरी की रचना की गई थी, ताकि हरि विष्णु के भक्त देवर्षि नारद मुनि का मोह भंग किया जा सके। नारद मुनि श्रीहरि भगवान विष्णु की तपस्या में लीन थे, जिसके बाद उनकी तपस्या भंग करने को लेकर देवराज इंद्र द्वारा कामदेव को भेजकर उनकी तपस्या भंग कराने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन देवर्षि नारद के ऊपर कामदेव का कोई प्रभाव नही पड़ा, जिससे नारद जी को इस बात का अहंकार हो गया था, की उन्होंने कामदेव पर विजय प्राप्त कर लिया है, उन्होंने इस बात की चर्चा भगवान शिव से की, नारद मुनि की इन बातों को सुनकर भगवान शिव समझ गये की नारद जी को अहंकार हो गया है। उन्होंने मन ही मन सोचा कि श्री हरि विष्णु को यदि इनके अहंकार का पता चल जायेगा, तो निश्चित ही नारद का अहित ही होगा, इसलिये उन्होंने नारद मुनि से कहा कि आप इस बात को श्री हरि विष्णु जी की नही बताइयेगा, लेकिन अहंकार में चूर नारद जी से रहा नही गया, वो भगवान शिव की बातों को अनसुना कर क्षीरसागर में पहुँचकर विष्णु जी से सब बातें बता दी। और नारद जी वहां से निकल पड़े। विष्णु जी तो खुद ही लीलाधारी है, उन्होंने देवर्षि नारद जी की बातों को सुनकर सोचा कि कोई ऐसा उपाय करता हूँ, जिससे नारद का अहंकार भी चूर हो जाये और मेरी लीला भी चलती रहे। नारद जी जिस रास्ते से जा रहे थे, वहां से सौ योजन की दूरी पर श्री हरि विष्णु ने एक माया की नगरी रची, और उस नगरी के राजा शीलनिधि थे, और उनकी एक पुत्री विश्वमोहिनी, वो भी इतनी सुंदर की स्वयं लक्ष्मी भी उनपर मोहित हो जाये। नगर के रास्ते से देवर्षि नारद को जाते देख राजा शीलनिधि ने देवर्षि नारद से अपनी पुत्री विश्वमोहिनी का हस्तरेखा देखने का आग्रह किये। उनकी हस्तरेखा बता रही थी कि विश्वमोहिनी जिससे भी शादी करेगी वह अमर हो जायेगा, वह तीनो लोको का स्वामी होगा, संसार के समस्त चर-अचर जीव उनकी सेवा करेंगे। इसी सोच में पड़े नारद मुनि ने राजा शीलनिधि से असल बात ना बताकर कुछ बनावटी बातें बनाकर वहां से निकल गए, और नारद जी मन ही मन विश्वमोहिनी को पाने के लिये विचार करने लगे, इसी बीच उनके मन में यह बात बात आई कि विश्वमोहीनी को पाने लिए सबसे सुंदर होना बहुत जरूरी है, फिर क्या था सुंदर स्वरूप पाने की इच्छा मन में पाले हुए देवर्षि नारद श्री हरि विष्णु के वापस गये। और उनसे श्री हरि विष्णु के एक स्वरूप को ही मांग लिया, भगवान ने हरि के एक स्वरूप बंदर का रूप देवर्षि नारद को दे दिया। उधर विश्वमोहिनी के स्वंयम्बर में पहुँचे देवर्षि नारद मुनि अत्यंत ही प्रसन्न थे, की विश्वमोहिनी उनका ही चयन करेंगी, तभी उस सभा मे राजा के भेष में श्री हरि विष्णु पहुँचे और विश्वमोहिनी ने राजा के वेश में पहुँचे श्री हरि विष्णु के गले मे वरमाला डाल दी। फिर क्या था नारद जी अपने साथ हुए छल और जल में बंदर स्वरूप देखकर अत्यंत क्रोधित हो गये और उसी समय उन्होंने श्री हरि विष्णु को श्राप दिया कि जिस प्रकार से आपने नर रूप में आकर मेरा उपहास किया, बंदर का स्वरूप दिया और मुझे स्त्री वियोग दिया है, उसी तरह आप भी नर रूप धारण करेंगे और स्त्री वियोग सहन करना पड़ेगा, और उस समय बंदर ही आपके काम आएंगे। नारद मोह भंग की कथा वाली यह जगह फिलहाल छपरा जिले के मढौरा प्रखंड मुख्यालय से नजदीक शिल्हौरी है। आज भी बारहों मास दूर दराज से श्रद्धालु यहां पहुँचते है, सावन और महाशिवरात्रि पर यहां विशेष पूजा और सजावट के साथ ही भंडारा का आयोजन होता है। जिसमे पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है। wt राकेश कुमार सिंह

14
Report
Jul 28, 2025 04:20:32
Noida, Uttar Pradesh:

भारत में गजवा- ए-हिंद को लेकर बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है..बड़ा खेल खेला जा रहा था..इसका खुलासा अलकायदा के चार आतंकियों की गिरफ्तारी से हुआ है..ये आतंकी सोशल मीडिया पर नफरत फैला रहे थे। 

14
Report
MTMD. TARIQ
Jul 28, 2025 04:20:19
Pilibhit, Uttar Pradesh:

पीलीभीत में 17 जुलाई से आतंक का पर्याय बनी बाघिन को को आखिरकार ऑपरेशन थर्ड आई के तहत डंडिया गांव से रेस्क्यू कर लिया गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 80 लोग 15 वाहन व 3 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। 11 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग को सफलता मिली, और बाघिन पिंजरे में कैद हो गई। इस बाघिन ने एक दर्जन गांव की नींद उड़ा दी थी, स्कूल बंद हो गए थे। किसानों ने खेतों पर जाना छोड़ दिया था। वी/ओ01 दरअसल 17 जुलाई को बाघिन ने तीन लोगों पर हमला किया जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए थे। 17 जुलाई को थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव सहजना में मुन्नी देवी को बुरी तरह घायल कर दिया, वह अब भी लखनऊ में एडमिट है। इसके 3 घण्टे बाद बाघिन मंडरिया गांव पहुची थी। वहां इसने पहले 17 साल के नीलेश को घयल किया फिर उसके 15 मिनट बाद इसी गांव की कृष्णा देवी 55 साल को मार डाला था। घटना को अंजाम देकर बाघिन आसपास के एक दर्जन गांवों में घूमने लगी। ग्रामीण दहशत में आ गए स्कूलों को बंद करना पड़ गया इसके बाद शासन ने बाघिन को पकड़ने की परमिशन दी। डॉक्टर नजीर व डॉक्टर दक्ष गंगवार के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया और इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन थर्ड आई दिया गया। आखिरकार 24 जुलाई की देर शाम इस बाघिन को दोनों डॉक्टर ने गन्ने के खेत में बेहद मुश्किल भरी स्थिति में बेहोश कर रेस्क्यू कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इसको देखने के लिए देर रात ग्रामीण अपनी छतों पर चढ़ गए और उन्होंने जश्न मनाया। अभी डॉक्टर बाघिन का मेडिकल परीक्षण कर रहे हैं। अभी पीटीआर में ही इसको रखा गया है शासन से निर्देश के बाद इसको जंगल छोड़ा जाएगा या कहीं और इसका पर फैसला होगा।

14
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jul 28, 2025 04:20:08
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-272 ग्राम पंचायतों में 337 पोलिंग बूथों पर मतदान रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी जनपद के तीन विकासखंड भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ के 272 ग्राम पंचायतों में 337 पोलिंग बूथों पर आज सुबह 8:00 बजे से दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है तीनों विकासखंड में 66565 महिला और 70460 पुरुष कुल 137025 मतदाता आज मतदान कर रहे है।Zee media ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर मतदाताओं से बातचीत की मतदाताओं का कहना है कि हम ऐसे प्रत्याशी को वोट करेंगे जो गांव और क्षेत्र का विकास करेगा।वहीं आज सुबह से जनपद में हल्की बारिश भी हो रही है।और धीरे धीरे मतदाता मतदान स्थल पर पहुंच रहे है। हेमकांत नौटियाल वॉकथ्रू ग्राउंड जीरो से मतदाताओं के साथ
2
Report
Advertisement
Back to top