Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

भाकियू (शंकर) ने तिगरी में गंगा स्वच्छता अभियान और हवन-यज्ञ का आयोजन

Oct 02, 2024 02:02:25
Gajraula, Uttar Pradesh

भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने गजरौला ब्लाक के गंगाधाम तिगरी में गंगा स्वच्छता अभियान चलाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। चौधरी धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में गंगा घाट पर हवन-यज्ञ कर पितरों का तर्पण किया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने घाट की सफाई की और गंगाजल में खड़े होकर प्रदर्शन भी किया। आयोजन के अंत में भंडारे का आयोजन भी किया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 18, 2025 12:48:09
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर मानगो के गाँधी मैदान मे असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगड़ने का काम किया गया है, जंहा दुर्गा पूजा पंडाल मे काम कर रहें कारीगरों के साथ मारपीट और छींतई का काम किया गया है, जिसको लेकर दुर्गा पूजा समिति ने जिला के ग्रामीण एसपी को पत्र देकर उचित करवाई की मांग की गईं है, दुर्गा पूजा समिति के संग्रक्षक नीरज सिंह ने आरोप लगते हुए कहा कि विशेष समुदाय के आसमाजित तत्वों द्वारा पूजा का माहौक बिगड़ने का काम किया गया है, उन्होंने कहा कि सनातन समाज के लोग हर पर्व त्यौहार मे सभी का साथ देते है, उसी प्रकार सब लोगों से चाहते है कि वे लोग भी हिन्दू समाज के पर्व त्यौहार मे सहायता करें, ना कि माँ दुर्गा का पंडाल बनाने वाले बंगाल से आए कारीगरों के साथ मारपीट करे, उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार का हाल रहा तो शहर का माहौल कभी भी ख़राब हो सकता है, उन्होंने पुलिस से उचित करवाई करने की मांग की है, वंही इस मामले मे ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि पुरे मामले की जाँच की जा रही है, पूजा के दौरान कोई भी असमाजिक तत्व अपने मंसूबे मे सफल ना हो इसको जिला पुलिस सुनिश्चित करेगी और माहौल बिगड़ने की कोशिस करने वालों पर कड़ी करवाई करेगी। बाईट.... नीरज सिंह, संग्ररक्षक, पूजा पंडाल, गाँधी मैदान, जमशेदपुर। बाईट..... ऋषभ गर्ग, ग्रामीण एसपी।
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 12:48:00
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 18, 2025 12:47:53
Ramban, :Spl Story;Healing Hands, Empowering Women:15-Day Free Medical Camp Begins in Banihal area of JK''''s Ramban Slug-1809ZS_RBN_MED_CAMP_R By Raja Rehber Jamal Location-Ramban Anchor:The Health Department has launched a 15-day Free Medical Camp and Awareness Programme under the Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan in Banihal area of Ramban. The Mega Medical Camp was inaugurated at Sub District Hospital Banihal by MLA Banihal Sajjad Shaheen along with BMO Banihal Dr. Shabir Ahmed on Thursday. The initiative, being held under the Prime Minister’s supervision across the country, is aimed at empowering women through healthcare awareness and services. MLA Banihal Sajjad Shaheen said, “This initiative aims to empower women. They can avail free services like physical check-up, cancer screening, dental treatment, and mental health counselling during the Pakhwada.” A large number of women from Banihal and it''''s adjoining areas thronged the hospital to avail the benefits. Local Woman Patient Maryam said that we are thankful for this free medical camp. Earlier, we had to travel far for such services, but today everything is available here under one roof. Another Local Woman Rubeena said, “Cancer screening and counselling facilities are very helpful for us. We thank the Health Department for organising this camp.” The Swasth Nari Sashakt Parivar Abhiyaan is expected to benefit hundreds of women in Banihal and nearby areas over the next 15 days. Feed. Shots Byte of MLA Banihal Sajjad Shaheen. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 18, 2025 12:47:43
Nuh, Haryana:Story :- साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा,पुलिस ने फर्जी सिम और ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप में छह आरोपी गिरफ्तार । जिले में साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत फर्जी सिम कार्ड, फर्जी मोबाइल अकाउंट्स और ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां गुप्त सूचना के आधार पर की गई रेड के दौरान हुईं, जहां पुलिस ने फर्जी सिम, मोबाइल फोन और संदिग्ध डिजिटल सबूत बरामद किए। पुलिस का कहना कि ये आरोपी आम लोगों को रैपिडो ऐप, सोशल मीडिया विज्ञापनों और फर्जी मैसेज के जरिए ठग रहे थे। आयुष यादव एएसपी ने बताया कि एक टीम ने कार्रवाई करते हुए अब्बास पुत्र ईसब निवासी रिठट थाना पिनगवां को गिरफ्तार किया। जिससे 6 सिम कार्ड बरामद हुए। आरोपी ने कबूल किया कि वह फर्जी सिम खरीदकर साइबर फ्रॉड करने वालों को सप्लाई करता था। इसी तरह टीम ने इरसाद पुत्र इकबाल निवासी महूं, थाना सदर फिरोजपुर झिरका को 15 सितंबर को नसीरबास-दिल्ली-अलवर रोड पर रेड के दौरान काबू किया, जिससे दो मोबाइल फोन और फर्जी सिम बरामद हुए। फोन में संदिग्ध व्हाट्सऐप चैट, क्यूआर कोड और मनी ट्रांसफर स्क्रीनशॉट मिले। एक सिम पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज थी, जहां 4000 रुपये की ठगी हुई। आरोपी ने फर्जी पहचान छिपाकर रैपिडो बुकिंग के नाम पर फ्रॉड किया। इसके अलावा निसार पुत्र खुर्शीद खान निवासी बिरार, थाना कामा, जिला डीग, राजस्थान को गिरफ्तार किया। इनसे दो फोन बरामद हुए, जिनमें फर्जी सिम और संदिग्ध चैट मिली। आरोपी सोशल मीडिया पर सस्ती गाड़ियां, स्कूटर और मोटरसाइकिल बेचने के फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को ठगता था। एक शिकायत में प्रयागराज के पीड़ित से 16,990 रुपये ठगे गए। वहीं बजाबिर की रैपिडो ठगी व फर्जी मैसेज से रुपए ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है । जाबिर निवासी घासेड़ा थाना सदर नूंह को सलंबा इलाके में रेड कर दबोचा गया, उनसे भी दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें रैपिडो ऐप, क्यूआर कोड और फर्जी क्रेडिट मैसेज मिले। एक सिम पर गाजियाबाद से 3000 रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज थी। आरोपी ने कबूल किया कि वह रैपिडो ऐप से लोगों को झांसे में लेकर फर्जी मैसेज भेजता था। इसके साथ साथ पुराने मामलें में विनय की गिरफ्तारी हुई है। जो साइबर फ्रॉड गिरोह का सदस्य है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसआई कमल की टीम ने विनय पुत्र मुकेश निवासी कंवरसीका थाना रोजका मेव को 15 सितंबर को गिरफ्तार किया। आरोपी एक पुराने फ्रॉड गिरोह का हिस्सा था, जहां फर्जी सिम बेचकर ठगी की जाती थी। इस प्रकार पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, और आमजन से अपील की गई है कि संदिग्ध कॉल या मैसेज पर सावधानी बरतें। Byte :- आयुष यादव एएसपी नूंह।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 18, 2025 12:47:36
Jhajjar, Haryana:झज्जर पुलिस ने किया विदेशी नागरिकों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी, 18 आरोपी गिरफ्तार एंकर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने विदेशी नागरिकों के साथ तकनीकी सहायता मुहैया कराने के नाम पर उनके साथ साइबर फ्रॉड करने वाले एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने बताया कि हमारी थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ओमेक्स शुभांगन बहादुरगढ़ में टावर नंबर 17 के सातवें फ्लोर पर फ्लैट नंबर 701 में मयंक उर्फ एरिक और सन्नी निवासी दिल्ली अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिना किसी अनुमति के फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। जिस सूचना पर साइबर थाना झज्जर प्रबंधक निरीक्षक सोमबीर की अगवाई में एक विशेष टीम बनाई गई। जिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद मिला जिसको खटखटाया गया तो एक लड़के ने दरवाजा खोला इसके बाद टीम ने अंदर जाकर देखा कि दो लड़के हाल में सोफे पर बैठकर अपने कानों में एयरफोन लगाकर shark pbx डीलर के माध्यम से अंग्रेजी भाषा में लोगों से बात कर उन को थमने का कार्य कर रहे थे इसके बाद फ्लैट के अलग-अलग कमरों में जाकर देखा तो अलग-अलग कमरों में लड़के लैपटॉप के माध्यम से अपने कानों में हैडफोन लगाकर shark pbx के माध्यम से अंग्रेजी में बातचीत करते हुए विदेशी नागरिकों के साथ साइबर ठगी करने का काम कर रहे थे। जिनकी पहचान:- 1. नैफी अरसलान पुत्र महराजुद्दीन वासी मकान नं0 C5, लाजपत नगर साउथ दिल्ली । 2. फहाद खान पुत्र अकबर अली खान वासी मकान नं0 C-700, मदनगीर अंबेडकर नगर दिल्ली । 3. राजु कनवाल पुत्र उत्तम कनवाल वासी मकान नं0 213, टावर 3 कैपिटल ग्रीन करमपुरा मोतीनगर दिल्ली । 4. मंयक उर्फ एरीक पुत्र कृष्ण कुमार वासी किशनगंज 21 लक्ष्मी नगर दिल्ली । 5. पुलकित शर्मा पुत्र मदन शर्मा वासी मकान नं0 280, सैक्टर – 3 रोहिणी दिल्ली । 6. पंकज चावला पुत्र गोवर्धन लाल चावला वासी मकान नं0 522, पोकेट 3, पश्चिमपुरी नई दिल्ली । 7. अभिनय राज पुत्र राजेश वर्मा वासी मकान नं0 641, सुगामाउपुर्वा इन्द्रानगर जिला लखनऊ उत्तरप्रदेश । 8. दमन चन्द्रा पुत्र नरेश कुमार वासी मकान नं0 701, शिवालिक विहार, जिरकपुर पंजाब । 9. गौरव कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह वासी मोहल्ला पट्टी चौहान, जसपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड । 10. राजीव सोंकर पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी मकान नं0 251, गली नं0 2, हरचरणनगर लुधियाना पंजाब । 11. चेतन सिंह पुत्र उमेद सिंह वासी मकान नं0 61, सब एरिया, बन्नी पार्क, जयपुर राजस्थान । 12. मोहम्मद जोहेब पुत्र रियाज अहमद वासी सदर रोड मोहम्मदाबाद गाजीपुर उत्तरप्रदेश । 13. राहुल चावला पुत्र योगराज चावला वासी मकान नं0 5/55, खिचडीपुर पुर्वी दिल्ली । 14. आशुतोष पुत्र हरजीत सिंह वासी मकान नं0 8, किशनकुंज लक्ष्मीनगर पुर्वी दिल्ली । 15. समार खान उर्फ समर खान पुत्र सरवर खान वासी मकान नं0 20/21, चटाई मोहल्ला, कानपुर उत्तरप्रदेश । 16. ध्रुव मोंगरे पुत्र पी.के.मोगरे वासी H.no. E 12/14 DLF phase 1 कुतुब ईन्कलेव , चकरपुर गुडगांव हरियाणा. 17. रमन पुत्र रोहताश वासी मकान नं0 6 गढी शेखावत पुर घुढाना मुजफरनगर उत्तरप्रदेश । 18. सन्नी पुत्र देवेन्द्र वासी मकान नं0 11 भजनपुरा दिल्ली । *ऐसी करते थे साइबर ठगी*:- अमेरिका में जब किसी व्यक्ति को कोई तकनीकी सुविधा चाहिए होती थी तो वह उसके लिए गूगल पर कस्टमर केयर के नंबर की तलाश करते थे। वहीं से कस्टमर केयर का नंबर लेकर जब व्यक्ति कॉल करता तो वह नंबर इनके पास फॉरवर्ड हो जाता जो उन्हें ईमेल लोगिन इशूस, पॉप अप इश्यूज व नेटफ्लिक्स, अमेजॉन के कस्टमर सर्विस देने व डायग्नोस, करने के नाम पर अलग-अलग समस्या बताकर उनको तकनीकी सुविधा देने के नाम पर उनसे कई गुना ज्यादा डॉलर में चार्ज लेते थे और उनको किसी प्रकार की भी सुविधा मुहैया नहीं करवाते थे। जैसे कि किसी को एंटीवायरस लेना, सॉफ्टवेयर बेचने है या फिर कोई सामान खराब हो गया उसको ठीक करवाना है इसी प्रकार से कई तरह की सुविधा मुहिया करवाने के नाम पर उनके साथ साइब ठगी करते थे।ठगी करने वाले इन व्यक्तियों को प्रति माह वेतन के तौर पर 40 से 50 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाता था।जिन्हें आज अदालत झज्जर में पेश किया गया जिनमें से नैफी अरसलान, फहाद खान, राजूकनवाल, मयंक और पलंकित शर्मा को पूछताछ के लिए पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया वहीं अन्य 13 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अपील:-पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि ऐसी ठगी से बचने के लिए आप सीधे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।गलत ग्राहक सेवा नंबरों से बचें।क्योंकि जालसाज अक्सर गूगल पर नकली ग्राहक सेवा नंबर देते हैं। इसलिए, किसी भी ग्राहक सेवा नंबर को गूगल पर सर्च करने से बचें।किसी भी कंपनी के ग्राहक सेवा नंबर या सहायता के लिए, सबसे पहले उस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और वहां से संपर्क जानकारी प्राप्त करें, इससे आपको सही नंबर मिल जाएगा। अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड हो जाता है तो बेझिझक साइबर क्राइम थाना या नजदीकी पुलिस थाना में जाकर थाना में स्थापित साइबर डेस्क व नेशनल साईबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके अलावा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा सकते हैं । बाइट पुलिस कमिश्नर झज्जर डॉक्टर राजश्री झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 18, 2025 12:47:14
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 जैसलमेर घूमने आये हरियाणा के सैलानियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपीयों कों पुलिस ने किया गिरफ्तार सैलानियों के साथ मारपीट व गाड़ी में तोड़फोड़ के आरोपियों को पकड़ा हे। जैसलमेर जैसलमेर में सोमवार 15 सितंबर को होटल सूर्यागढ़ के पास सैलानियों के साथ मारपीट कर व गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी दलपतसिंह निवासी कोटड़ा शिव, पर्बतसिंह निवासी बलाई शिव व भूपालसिंह निवासी कोटड़िया तला रामसर को बाड़मेर से गिरफ्तार किया। सदर थानाधिकारी सुरजाराम ने जानकारी देते बताया- तीनों बदमाशों ने हरियाणा के रोहतक से आए सैलानियों के साथ हल्की बहस की। उसके बाद दूसरे दिन उनके साथ मारपीट की और 2 गाड़ियों से आमने सामने टक्कर मारकर सैलानियों की थार गाड़ी को तोड़ा। साथ ही लाठी डंडों से गाड़ी के शीशे तोड़े। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया और पूछताछ जारी है। सुरजाराम ने बताया कि- हरियाणा के रोहतक निवासी योगेश, प्रमोद, विकास, व जगदीश नामक चारों दोस्त रविवार को सम गांव स्थित रिसोर्ट में रुके थे। वहां बाड़मेर जिले के भी कुछ गेस्ट थे। हरियाणा निवासी व बाड़मेर निवासी गेस्ट में आपसी बहस हुई ही। रिसोर्ट मालिक ने दोनों को शांत करवाया। सोमवार 17 सितम्बर को सुबह हरियाणा निवासी गेस्ट व बाड़मेर निवासी गेस्ट दोनों रिसोर्ट से चेकआउट कर रवाना हो गए। सुबह करीब 11 बजे के बाद होटल सूर्यगढ़ के पास सैलानियों ने अपनी गाड़ी में तोड़फोड़ और 1 लाख रुपए लूटकर ले जाने की बात कही है। हालांकि सैलानियों ने इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। मगर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया।
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Sept 18, 2025 12:46:52
Chandigarh, Chandigarh:राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बाढ़ प्रभावित लोगों की ‘चढ़दी कला’ के लिए राजभवन में अयोजित सुखमणि साहिब पाठ और शबद कीर्तन में भाग लिया। बाढ़ से प्रभावित लोगों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। चंडीगढ़, 18 सितंबरः आज गुरु नानक देव सभागार, पंजाब राजभवन, चंडीगढ़ में बाढ़ प्रभावित लोगों की ‘चढ़दी कला’ के लिए सुखमणि साहिब पाठ और शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजभवन कर्मचारी सांस्कृतिक एवं खेल संघ, पंजाब, चंडीगढ़ द्वारा गुरुद्वारा पातशाही दसवीं, सेक्टर 8, चंडीगढ़ के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने इस अवसर पर उपस्थित होकर प्रार्थना सभा में भाग लिया। समारोह को संबोधित करते हुए, राज्यपाल ने कहा कि संकट के समय सामूहिक प्रार्थना और सामुदायिक सेवा ‘चढ़दी कला’ (खुशहाली) की भावना को मजबूत करती है। उन्होंने पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए किए जा रहे नेक प्रयासों की सराहना की। चंडीगढ़ के सेक्टर 8 स्थित गुरुद्वारा साहिब से आए रागी जत्थे ने मधुर शबद कीर्तन प्रस्तुत किया। रागी सिंह बाबा सुक्खा सिंह ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की भलाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए अरदास की। कार्यक्रम के बाद लंगर का आयोजन किया गया और राज्यपाल ने स्वयं लंगर सेवा की। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री विवेक प्रताप सिंह और राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। यह कार्यक्रम राजभवन कर्मचारी सांस्कृतिक एवं खेल संघ, पंजाब, चंडीगढ़ के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें अध्यक्ष श्री भीम सैन गर्ग, उपाध्यक्ष श्री केहर सिंह और महासचिव श्री कमलजीत सिंह तथा पंजाब राजभवन के अन्य कर्मचारी शामिल थे।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 18, 2025 12:46:34
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए डकैती की योजना बना रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि स्पेशल टीम और पुष्कर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन युवकों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में तीन उत्तर प्रदेश के और दो नागौर और कुचामन क्षेत्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राशिद, मुकेश, जगदीश, विक्रम और अंकित के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक चार पहिया वाहन, चाकू और मिर्च पाउडर बरामद किया है, जिसका उपयोग यह वारदात को अंजाम देने में करने वाले थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उत्तर प्रदेश से पकड़े गए तीन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं, जिस पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को धर दबोचा। पुलिस अब इनके आपराधिक नेटवर्क और पुराने मामलों की भी जांच कर रही है। इस कार्रवाई से पुलिस ने संभावित बड़ी वारदात को टालने में सफलता प्राप्त की है। बाइट - वंदिता राणा, एसपी
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 12:46:27
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 18, 2025 12:45:24
Bikaner, Rajasthan:Assign desk rounak vyas bikaner Story - यूथ कांग्रेस का पैदल मार्च “वोट चोर गद्दी छोड़” सहित कई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु प्रदर्शन में शामिल, रविंद्र रंग मंच सभा स्थल जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च, वही यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं संगरिया विधायक अभिमन्यु पुनिया सहित कई दिग्गज मौजूद Intro - बीकानेर में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जहाँ “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारों के साथ यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब भी शामिल हुए। रविंद्र रंगमंच पर सभा के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर तक रैली निकली गई इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष और संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। Logsheet shorts बाईट - सुरेश तेतरवाल (प्रदेश महाचिव )
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Sept 18, 2025 12:45:17
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर इंदौर उज्जैन रोड पर सांवेर के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया एक तेज रफ्तार बस में चार लोगों को कुचल दिया जिसमें चार लोगों की ही मौत हो गई सांवेर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है दरअसल इंदौर से उज्जैन जा रही बाणेश्वरी ट्रैवल्स की बस ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी बाइक पर सवार दो बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर तेज गति से बस चल रहा था और अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दी घटना के दौरान मौके पर महिला और पुरुष की मौत हो गई वही उपचार के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि यह बस इंदौर के विधानसभा क्षेत्र 3 के विधायक गोलू शुक्ला की है ग्रामीण पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भूटीया के अनुसार बुधवार देर रात हादसा हुआ था हादसे की सूचना मिलते ही पुलिसों के पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था पुलिस ने बस चालक के विरुद्ध दर्ज कर लिया है आगे की जांच की जा रही है बाइट यांगचेन डोलकर भूटीया पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इंदौर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top