Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

गांव पाल में ट्रैक्टर से बैटरी चोरी, पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई

Nov 02, 2024 04:39:09
Gajraula, Uttar Pradesh

गांव पाल के निवासी के ट्रैक्टर से अज्ञात चोरों ने कल शाम 7 बजे बैटरी चोरी कर ली। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत गजरौला थाने में दर्ज कराई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HNHARENDRA NEGI
Sept 14, 2025 08:21:26
Rudraprayag, Uttarakhand:द्धितीय चरण की यात्रा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग ने की केदारनाथ पैदल मार्ग का निरीक्षण पुलिस को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। केदारनाथ धाम यात्रा की द्वितीय चरण की यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने को तैयार है रुद्रप्रयाग पुलिस। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने केदारनाथ तक पैदल भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा। द्वितीय चरण की यात्रा अवधि में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने हेतु अधीनस्थ पुलिस बल को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश। हरेन्द्र नेगी रूद्रप्रयाग स्लग-द्धितीय चरण की यात्रा एबीबी एंकर- बरसात का मौसम कुछ कम होते ही यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं यात्रियों की संख्या और द्धितीय चरण की यात्रा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग ने पैदल मार्ग का निरीक्षण करते हुए केदारनाथ बाबा के दर्शन कर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बरसाती मौसम का सीजन कुछ कम होने तथा श्री केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या निरन्तर बढ़ने के साथ ही प्रचलित वर्ष की केदारनाथ धाम यात्रा का द्वितीय चरण प्रारम्भ हो गया है। द्वितीय चरण की यात्रा का शुभारम्भ होने सहित केदारनाथ धाम के कपाट बन्द होने तक की अवधि में पुलिस के स्तर से की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के निरीक्षण हेतु एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक पैदल भ्रमण कर यात्रा मार्ग पर व्यवस्थित पुलिस बल को आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये। केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सर्वोपरि एसपी कोंडे पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने बताया कि द्वितीय चरण की केदारनाथ धाम यात्रा शुरू हो गयी हैए अब लगभग 35 से 40 दिनों की यात्रा शेष रह गयी है। उनके द्वारा पैदल चलकर केदारनाथ की यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है। वर्तमान में पैदल मार्ग की स्थिति बिल्कुल सही है। प्रतिदिवस अत्यधिक संख्या में यात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। आने वाले यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जनपद पुलिस लिए तैयार है। इसके लिए अधीनस्थ पुलिस बल की उनके ड्यूटी प्वाइन्टों पर ही ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये हैं। सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर की गयी है पुलिस बल की तैनाती श्री केदारनाथ धाम यात्रा के द्वितीय चरण को सकुशल सम्पादित करने हेतु जनपद में उपलब्ध हर संवर्ग के पुलिस बल की तैनाती की गयी है। यात्रियों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस बल की मांग भी की गयी हैए अतिरिक्त पुलिस बल के जनपद में आगमन करते ही उनको भी विभिन्न प्वाइन्टों पर तैनात किया जायेगा। बरसात के उपरान्त यात्रा रूट पर कुछेक स्थानों पर सड़क मार्ग की स्थिति खराब हैए विशेषकर जवाड़ी बाईपास का क्षेत्रए अगस्त्यमुनिए बांसवाड़ाए काकड़ागाड़ सहित रामपुर क्षेत्र में मार्ग की स्थिति को सम्बन्धित कार्यदाई संस्थाओं के स्तर से दुरुस्त किये जाने के प्रयास जारी हैं। ऐसे सभी स्थानों पर यातायात के निर्बाध आवागमन हेतु वन.वे व्यवस्था ;एक तरफ के यातायात को कुछ देर के लिए रोककरए दूसरी तरफ के यातायात को छोड़े जानेद्ध सहित रुद्रप्रयाग मुख्य कस्बे से भी यातायात संचालित किया जायेगा। सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखे जाने सहित सड़क किनारे अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को हटवाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। मित्रता सेवा सुरक्षाष्,के भाव से कर्तव्य निर्वहन के दिये गये हैं निर्देश यात्रा के विभिन्न पड़ावों यथा सोनप्रयाग, गौरीकुण्ड, जंगलचट्टी, भीमबली, लिंचोली व केदारनाथ में नियुक्त पुलिस बल को उत्तराखण्ड पुलिस के ध्येय वाक्य ष्मित्रता सेवा सुरक्षा,के अनुरूप कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिये गये हैं। सुरक्षा व्यवस्था के साथ.साथ स्वयं के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे जाने पर दिया जायेगा जोर यात्रा का द्वितीय चरण मौसम की चुनौतियों के बीच अपेक्षाकृत अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ेगी ऐसे में श्री केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों पर नियुक्त जवानों को गर्म रखने हेतु बुनियादी जरूरतों के साथ ही अतिरिक्त कैलोरी की खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। सर्दी के मौसम में उपयोग में आने वाले गर्म कपड़े जैकेट्स दस्ताने बरसाती इत्यादि सामग्री अतिरिक्त मात्रा में उपलब्ध करायी गयी है। ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित पुलिस बल को कर्तव्य निर्वहन के साथ.साथ स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं। वाइट- अक्षय प्रहलाद कोडें पुलिस अधीक्षक रूदप्रयाग
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 14, 2025 08:20:22
Doda, :Ground Zero Report on Security Forces Hunt 3 Suspected Terrorists in Doda's Bhallara forests, massive CASO enters day 3 Slug-1409ZS_DODA_ENCOUTER_R By Raja Rehber Jamal  Location-Doda VO:In Jammu and Kashmir’s Doda district, security forces have stepped up operations after receiving intelligence inputs about the movement of suspected terrorists. A massive search operation is underway in the forest area of Bhallara village in Thathri, and the operation has now entered its third consecutive day. Senior Superintendent of Police Doda, Sandeep Mehta, confirmed that the search was launched on Friday evening after specific inputs suggested that three terrorists were seen moving in the Bhallara belt. Since then, police personnel assisted by the Army have cordoned off vast stretches of forest and adjoining villages. Security forces are carrying out a combing operation in the rugged terrain to trace the hiding suspects. SSP Doda Sandeep Mehta said, "After receiving credible information, security forces immediately launched the operation. Our teams are conducting thorough searches, and efforts are on to establish contact with the suspects." Officials said that while no direct contact has been established so far, the cordon remains in place and reinforcements have been deployed. The operation is being conducted with utmost caution to avoid any collateral damage, given the difficult topography and presence of civilian population in nearby hamlets. The district has already been on high alert since the detention of AAP state president and local MLA Meraj Malik under the stringent Public Safety Act earlier this week. Authorities have imposed strict security measures and are keeping a close watch on the ground situation to prevent any untoward incident. With the search operation in Bhallara stretching into its third day, security forces continue to comb the dense forests of Doda. The focus remains on tracking down the suspected terrorists and ensuring that peace and stability in the region are not disturbed. Feed.  Shots  Walk through Raja Rehber Jamal.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 14, 2025 08:20:14
Dhanbad, Jharkhand:एंकर --- बीसीसीएल एरिया नौ बस्ताकोला में इन दिनों सुरक्षा के सभी नियमों को ताक पर रखकर बीसीसीएल अधिकारी मजदूरों से काम ले रही है। फिलहाल बस्ताकोला में 11 हजार वोल्ट का बिजली आपूर्ति के लिए बिजली पोल पर काम किया जा रहा है। लेकिन इस काम को करने वाले मजदूरों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। ठेका मजदूर बिना सुरक्षा के 30 फिट लंबे बिजली के खंभों पर चढ़कर काम करने को मजबूर हैं। ऐसे में अगर एक चूक हुई तो मजदूर कि मौत निश्चित है। यह सब जानते हुए भी बीसीसीएल इंजीनियर और ठेकेदार मजदूरों को कोई सुरक्षा उपकरण या सेफ्टी बेल्ट उपलब्ध नहीं करा रही है। ठेका मजदूरों ने बताया कि वह हमेशा ठेकेदार ओर और इंजीनियर से सेफ्टी उपकरण व बेल्ट उपलब्ध कराने की मांग करते हैं। लेकिन नहीं मिलता है। शायद ठेकेदार भी किसी अनहोनी के इंतजार में है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 14, 2025 08:19:55
1
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Sept 14, 2025 08:19:34
Delhi, Delhi:दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में त्योहारी सीजन से पहले outer north district पुलिस ने मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना पर एएटीएस टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर छापा मारते हुए 7600 लीटर अवतार देशी घी, 900 लीटर वनस्पति व मूंगफली तेल, पैकिंग सामग्री, मशीनें और मिलावट में इस्तेमाल होने वाले केमिकल बरामद किए। फैक्ट्री मालिक माधव गुप्ता फरार है जबकि मौके पर मौजूद सुपरवाइजर बृजेश ने फैक्ट्री में मिलावटी घी बनाने की बात कबूली। इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी टीम के HEAD CONSTABLE जयदीप चौधरी ने दी। पुलिस अब सप्लाई चेन का पता लगाने और फरार आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 14, 2025 08:19:19
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा चूड़ियावास सरकारी स्कूल में फूड पॉयजनिंग मामला विधायक डीडी बैरवा पहुंचे जिला अस्पताल अस्पताल में भर्ती बच्चों से मिले विधायक बच्चों व परिजनों से पूछी कुशलक्षेम चिकित्साकर्मियों से ली स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी चिकित्सकों ने सभी बच्चों की हालत बताई सामान्य विधायक बैरवा ने कहा दौसा से बाहर था इसलिए नहीं आ सका बच्चों से मिलने कल देर रात्रि को जैसलमेर से पहुंचा दौसा सुबह होते ही मिलने आ गया अस्पताल दौसा जिले के चूड़ियावास गांव में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पोषाहार खाने से बीमार हुए बच्चों में से अधिकतर बच्चों को उपचार के बाद अस्पताल से आज डिस्चार्ज कर दिया गया अभी भी एक दर्जन बच्चे अस्पताल में उपचार रत है जिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर आर के मीणा ने बताया जो बच्चे उपचार के बाद सामान्य हुए उन्हें छुट्टी कर घर भेज दिया गया वही कुछ बच्चे अभी भी है जिन्हें थोड़ी परेशानी है उपचार के बाद सामान्य होने पर उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा वही आज दौसा विधायक डीडी बैरवा भी जिला अस्पताल पहुंचे जहां बच्चे और उनके परिजनों से मिलकर उनकी कुशल क्षेम पूछी साथ ही चिकित्सकों से बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली वही विधायक डीडी बैरवा ने कहा मैं मांग करता हूं इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो भगवान का शुक्र रहा कि सभी बच्चे सकुशल है पूर्व में भी पोषाहार मामलों को लेकर अनियमितता आती रही है ऐसे में भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए जांच के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन हो । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Sept 14, 2025 08:18:43
Jammu, :एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द करने की मांग को लेकर शिवसेना बाला साहब ठाकरे UBT जम्मू कश्मीर इकाई ने जम्मू में जोरदार प्रदर्शन किया, इस दौरान शिव सैनिकों ने पाकिस्तान का पुतला भी चलाया, इस मौके पर बोलते हुए शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे जम्मू कश्मीर इकाई के प्रधान मनीष साहनी ने कहा कि तुरंत भारत को पाकिस्तान के साथ मैच रद्द करना चाहिए, उन्होंने कहा कि यह मैच पहलगाम आतंकी हमले में मरेंगे लोगों का अपमान है उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान हमारे बेगुनाह नागरिकों पर जवानों को शहीद कर रहा है और भारत सरकार पाकिस्तान से मैच खेलने की अनुमति दे रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द इस मैच को RADH किया जाए और भविष्य में JAB तक पाकिस्तान आतंकवाद को बंद नहीं करता उसके साथ कोई मैच नहीं होना चाहिए,
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 14, 2025 08:18:30
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 रींगस उपखंड में किसानों ने खराब हुई फसलों पर चलाया ट्रेक्टर, सरकार से सहायता की गुहार एंकर सीकर जिले के रींगस उपखंड क्षेत्र में अतिवृष्टि से ग्वार, बाजरा, मूंग में अतिवृष्टि से फसलें चौपट हो गई। ग्वार की फसल अत्यधिक बर्षा से ख़राब होकर गलने लग गई। जो बची हुई है उसमें दाना नहीं पड़ने से परेशान किसानों ने ग्वार की खड़ी फसल पर ट्रेक्टर चलाकर कटाई कर रहे है। इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। फसल बोते समय बुवाई, बीज, खाद के लगभग 3 से 4 हजार रूपये प्रति बीघा की लागत आती है। उसमें निराई-गुडाई की किसान की मेहनत मजदूरी अलग है। अब किसान की फसल बर्बाद होने से उसमें ट्रेक्टर चलाने का खर्चा अलग आ रहा है। इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। ऐसे ही बाजरे की फसल आडी गिरने से फसल चौपट हो गई है बाजरे के सिट्टे काले पड़ गये और बाजरे में कालापन और गोन्द आ गया है जिससे किसान को काफी नुकसान झेलना पड रहा है। अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी सदस्य केशाराम धायल, तहसील सचिव भूदाराम बगडिया ने सरकार से मांग की है कि सरकार और फसल बीमा कम्पनियां किसानों को तुरन्त प्रभाव से सहयोग प्रदान करे और फसल बीमा की भरपाई तुरन्त प्रभाव से करे।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 14, 2025 08:18:06
Jhalawar, Rajasthan:कामखेड़ा (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के कामखेड़ा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 50 ग्राम इसमें सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इस दौरान एक बाल अपचारी को भी निरोध किया है मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों की दर पकड़ के लिए झालावाड़ पुलिस द्वारा जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत कामखेड़ा थाना पुलिस द्वारा जावर मार्ग पर नाकेबंदी की जा रही थी इस दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके पास पुड़िया में छुपा कर रखा 50 ग्राम माता पदार्थ इसमें एक बार आमद हुआ जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी गोलू टावर निवासी घाटा खेड़ी थाना क्षेत्र घाटोली को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने इस दौरान उसके साथ मौजूद एक बाल औपचारिक को भी निरुद्ध किया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top