Back
Amroha - विश्व हिंदी मंच ने मनाया तमिल कवि स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती का जन्मदिवस
Gajraula, Uttar Pradesh
प्रसिद्ध तमिल कवि स्वतंत्रता सेनानी एवं भारतीय भाषाओं के मर्मज्ञ सुब्रमण्यम भारती के जन्मदिवस पर भारतीय भाषा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। साहित्यकारों एवं हिंदी भाषा प्रेमियों का सम्मान किया गया। मंडी धनौरा में गुरुद्वारा मार्ग स्थित कटारिया लाइब्रेरी सभागार में विश्व हिंदी मंच से भारतीय भाषा उत्सव के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPravesh Kumar
FollowJul 16, 2025 09:38:45Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या में उधार का पैसा ना मिलने पर एक भोला गुप्ता नाम के ब्रोकर ने आत्महत्या कर ली।यह आत्महत्या भोला गुप्ता ने अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के दर्शननगर स्थिति माधव होम स्टे में की। जहर खाने से पहले भोला गुप्ता ने एक सुसाइड नोट भी लिखा। सुसाइड नोट में दर्शननगर के ही विनायक गेस्ट हाउस के मालिक शिव कुमार मौर्य को आरोपित करते हुए लिखा कि उसने शिव कुमार मौर्य को चार लाख रूपए उधार दिया था जब वह पैसा मांगता था तो उसको प्रताड़ित करते थे। गाली गलौज करते थे। इसके बाद जब वह परेशान हो गया तो वह माधव गेस्ट हाउस के कमरे में जहर खा कर आत्महत्या कर ली। मृतक भोला गुप्ता के भाई बड़े लाल गुप्ता ने बताया कि रात में लगभग 1:30 बजे उसके पास फोन आया कि भैया मुझको बचा लीजिए इतना कहकर फोन कट हो गया। जब वह गेस्ट हाउस पहुंचा तब तक वहां पुलिस पहुंच चुकी थी और शव को निकाल कर मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक भोला गुप्ता के सुसाइड नोट की आधार पर अयोध्या पुलिस ने विनायक गेस्ट हाउस के मालिक शिवकुमार मौर्य समेत चार लोगो को कस्टडी में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। दरअसल मृतक भोला गुप्ता गेस्ट हाउस में कस्टमर लाकर एजेंट के रूप में काम करता था इसके बदले उसको पैसे मिलते थे। सुसाइड नोट की माने तो भोला गुप्ता ने शिव कुमार मौर्य को चार लाख रूपए उधार दिए थे। उधार दिए पैसे जब नहीं मिले तो उसने आत्महत्या कर ली। वहीं एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Byte - योगेश कुमार, कुक माधव गेस्ट हाउस
Byte - बड़े लाल गुप्ता, मृतक का भाई
Byte - चक्रपाणि त्रिपाठी, एसपी सिटी
1
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 16, 2025 09:38:34Hamirpur, Himachal Pradesh:
किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।
ANK:-यूपी के हमीरपुर जिले में किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मासिक बैठक के बाद किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक में शामिल किसानों ने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है जिसमें किसानों ने बताया है कि अन्ना जानवर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं गाँव गाँव बनी गौशालाओं में पशुओं को संरक्षित नही किया जा रहा है साथ ही जंगली पशु भी फसलों को उजाड़ और तबाह कर रहे हैं किसानों का आरोप है कि जिले में वर्तमान में डीएपी की उपलब्धता नही है जिसे समय रहते पूरा कर लिया जाय अन्यथा की स्थित में किसान चुप नही बैठेंगे इसके अलावा किसान दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय से दूर कुरारा कस्बे में किया जाता है जो जिले से बिल्कुल किनारे हैं जहां पर किसान नही पहुंच पाते जिससे उन्हें किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी नही मिल पाती किसानों ने किसान दिवस का आयोजन मुख्यालय में आयोजित किये जाने की मांग करते हुए मांग पूरी न होने पर किसान दिवस को न चलने देने की चेतावनी दी है।
BYTE:-शिवपूजन निषाद (जिलाध्यक्ष)
BYTE:-बलराम तिवारी (मंडल अध्यक्ष चित्रकूट धाम बाँदा)
0
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 16, 2025 09:38:20Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor -डिंडोरी में सुबह से हो रही झमाझम बारिश से एक बार फिर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है कई नदी नाले उफान पर हैं नर्मदा का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, नर्मदा नदी किनारे बने छोटे छोटे मंदिर डूबने के कगार पर है, कई गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है, खरमेर नदी में उफान के कारण अमरपुर डिंडोरी मार्ग अवरुद्ध हो चुका है,इसके अलावा शहपुरा इलाके में साकुल व कसा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ,कई गांव का शहपुरा मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है,प्रशासन द्वारा उफनाये नदी नालों के पास सुरक्षा बल तैनात किया गया है और लोगों को नदी नालों से दूरी बनाये रखने की हिदायद दी है।
0
Share
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowJul 16, 2025 09:38:12Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार,
शादी का झांसा देकर आरोपी तन्नू आलम ने महिला से किया था दुष्कर्म,
गर्भवती होने पर आरोपी ने कराया महिला का गर्भपात,
आरोपी तन्नू आलम के खिलाफ दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज,
पुलिस ने आरोपी को शहर के करबला क्षेत्र से किया गिरफ्तार,
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल,
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई।
बाइट - शशि मोहन सिंह, एसपी जशपुर।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 16, 2025 09:37:47Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के बकस्वाहा मे उस समय अजीब स्थिति बन गई ,जब काग्रेस की बडामलहरा विधायक ने कलेक्टर की क्लास ले ली ,और सरकारी योजनाओं मे किस तरह प्रशासन लापरवाही बरत रहा है ,इसका जबाब जनता से दे दिया ,कलेक्टर मना करते रहे और विधायक पोल खोलती रही ,दरअसल बकस्वाहा मे आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान बड़ा मलहरा विधायक राम सिया भारती ने जैसे ही माईक पकडा और जनता से सवाल किया कि क्या आप लोग पटवारी ,ग्राम सचिव ,तहसील के बाबूओ और डाँक्टरों के काम से संतुष्ट है ,तो ...जनता ने जबाब दिया नही ,विधायक के पोल खोलते सवालो से कलेक्टर पार्थ जैसवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे विधायक को ईशारा करते हुये पोल खोलने की मनाई करतै रहे लेकिन विधायक प्रशासन की धज्जियां उडाती रही और बोल ग ई सरकार की योजनाएं तो ठीक है लेकिन कलेक्टर की अगुवाई मे सरकारी मशीनरी सही तरह से काम नही कर रही ,विधायक के उठाये सवालो पर कलेक्टर कुछ बोले नही ,लेकिन उन्होने कहा शिकायते मिली है उन्हे ठीक किया जायेगा
भाषण -रामसिया भारती -काग्रेस विधायक
बाईट-पार्थ जैसवाल -कलेक्टर
0
Share
Report
AGAbhishek Gour
FollowJul 16, 2025 09:37:37Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- अवैध हथियारों का अड्डा बन चुका पिपरिया में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है, 13 जुलाई की रात नन्हू महाराज ढाबे पर हुई हवाई फायरिंग की घटना में पुलिस ने 48 घंटे बाद FIR दर्ज की है। आरोपी की पहचान रज्जू पूर्विया के रूप में हुई है, जो सोहागपुर का निवासी है। आरोपी रवि विश्वकर्मा हत्याकांड का सातवां आरोपी है और आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद से फरार चल रहा है।
वीओ01- रविवार रात करीब 10 बजे ढाबे पर बैठे जनपद सदस्य और बीजेपी नेता नरसिंह रावत से रज्जू पूर्विया ने फरारी काटने के लिए रुपयों की मांग की, जब नरसिंह रावत ने इनकार किया, तो आरोपी ने डराने के लिए हवाई फायरिंग कर दी, जिसका cctv फुटेज भी सामने आया है,गोली चलने से ढाबे के स्टाफ और वहां मौजूद लोग डर गए, इसके बाद रज्जू अपने साथी सुजीत रघुवंशी के साथ मौके से फरार हो गया। आज घटना का वीडियो वायरल हुआ है जो जम के ट्रॉल हो रहा है साथ ही नर्मदापुरम पुलिस प्रशासन पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं
3
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 16, 2025 09:37:11Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर अपडेट
भावना नगर में हुए बलवे के दो आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस.. आरोपी फैज और सोनू का निकाला जुलूस.. फैज और सोनू रिश्ते में पिता पुत्र.. प्रदेश के अलग-अलग जिलो में रिश्तेदारो के घर छिपे थे आरोपी.. आरोपियों ने अस्पताल में भी पुलिस की मौजूदगी पर पीड़ितों पर किया था हमला.. बाउंसर वसीम बाबू ने पीड़ितों पर किया था हमला.. वसीम बाबू और उसके साथी है फरार.. इसी मामले पर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंगदल ने बीते दिनों किया था प्रदर्शन.. क्राइम ब्रांच की टीम बाउंसर वसीम बाबू और अन्य फरार आरोपियों की कर रही तलाश.. खम्हारडीह थाना में FIR है दर्ज..
0
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 16, 2025 09:37:03Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान हरदा में करणी सेना,राजपूत समाज की धर्मशाला में पुलिस ने किया लाठी चार्ज में पुलिस ने नाम पूछ पूछ कर राजपूत लोगों की पिटाई की जिसके नाम के आगे सिंह लगाया था उनकी लोगों की जमकर पिटाई की गई इस मामले में दिग्विजय सिंह ने सरकार से न्यायिक जांच की मांग की है हरदा कलेक्टर& एसपी को तत्काल हटाने की भी मांग की गई है,,
बाइट 01 दिग्विजयसिंह ,पूर्व मुख्यमंत्री ,कांग्रेस सांसद
0
Share
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 16, 2025 09:36:49Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के नागौद नगर परिषद के कर्मचारी सुदामा कोरी ने रामना ग्राउंड के पार्क में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुदामा की इसी पार्क में ड्यूटी थी। घटना की सूचना मिलते ही नागौद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के हाथ पर लिखा था कि वह आशीष कोरी के कारण अपनी जान दे रहा है। परिजनों ने नागौद-जसो सड़क मार्ग जाम कर आशीष कोरी की गिरफ्तारी की मांग की।परिजनों का कहना है कि सुदामा के पिता ने एक साल पहले आत्महत्या की थी, जिसमें आशीष कोरी पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज था। सुदामा को इस मामले में गवाही देनी थी, जिसके चलते आशीष ने उसे धमकाया था। परिजनों का आरोप है कि इसी दबाव के कारण सुदामा ने यह कदम उठाया। पुलिस की समझाइस के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 16, 2025 09:36:38Jalore, Rajasthan:
भीनमाल-जालोर
जालोर जिले की भीनमाल तहसील स्थित दांतीवास सरहद की खाखराला नाडी व बगो की ढाणी के ग्रामीणों ने सोमवार को रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी मोहित कासनिया को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों के साथ स्कूली छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहीं।
ज्ञापन में बताया गया कि ढाणी में करीब 40–50 परिवार निवास करते हैं और यह रास्ता पिछले 100 वर्षों से आवागमन का एकमात्र साधन है। ग्रामीणों का आरोप है कि गोरखाराम, जबरा, शांता व राजा नामक व्यक्तियों ने अवैध रूप से रास्ते पर कांटे व पत्थर डाल दिए हैं और पूरी तरह कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया है।
रास्ता बंद होने से ढाणी के लोग गांव नहीं जा पा रहे हैं और करीब 100 बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने व रास्ता शीघ्र खुलवाने की मांग करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
0
Share
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 16, 2025 09:36:31Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर - हरियाणा के हिसार में गुरु पूर्णिमा के दिन दो नाबालिग छात्रों द्वारा एक प्रिंसिपल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से प्रदेशभर के शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन में आक्रोश है। यमुनानगर में स्कूल संचालकों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई और आर्थिक सहायता की स्कूल संचालकों द्वारा कार्रवाई और मुआवजे की मांग उठाई गई
वीओ : इस दिल दहला देने वाली घटना के विरोध में यमुनानगर के सभी निजी स्कूल संचालकों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की मांग की गई। स्कूल संचालक मनोरंजन सिंह साहनी ने याद दिलाया कि यमुनानगर में पहले भी एक छात्र द्वारा प्रिंसिपल की हत्या की गई थी, लेकिन तब भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब वक्त है शिक्षा व्यवस्था को सुरक्षित और जवाबदेह बनाने का।
बाइट: सूबे सिंह पंजेटा, प्राइवेट स्कूल मालिक
बाइट: विक्रम लूथरा, प्राइवेट स्कूल मालिक
बाइट: संजय काम्बोज, प्राइवेट स्कूल प्रधानचार्य
बाइट: मनोरंजन सिंह साहनी,प्राइवेट स्कूल मालिक
*• यह था पूरा मामल: हिसार में गुरु पूर्णिमा पर हुआ था गुरु का कत्ल:*
वीओ : गुरु पूर्णिमा के दिन उस वक्त शिक्षा जगत कांप उठा, जब हिसार के एक निजी स्कूल में दो छात्रों ने अपने ही प्रिंसिपल जगबीर सिंह पानू को चाकुओं से गोद डाला। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि छात्रों को सख्त अनुशासन रास नहीं आया। प्रिंसिपल द्वारा लंबे बाल, सिगरेट और गलत आदतों पर पाबंदी लगाने के चलते छात्रों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
0
Share
Report
AMANIL MOHANIA
FollowJul 16, 2025 09:36:18Nuh, Haryana:
Story :- दूध लेकर लौट रहीं लड़की पर बाइक सवार मनचलो ने शराब की भरी बोतल चेहरे पर मारी, 3 दांत टूटे, 35 टांके आए।
:- 13 जुलाई को दी शिकायत 16 जुलाई को मीडिया के दबाव में किया मामला दर्ज।
:- रोजका मेव थाना में पीड़िता मां लेकर बैठे रहे शिकायत पुलिस कर्मियों ने कहा अभी समय नहीं है।
:- डीएसपी ने कहा जिसने भी मामले में कोताही बरती है कार्रवाई होगी, आरोपी को जल्दी किया जाएगा गिरफ्तार।
हरियाणा सरकार भले ही बेटियों को बचाने और तुरंत न्याय दिलाने की बात कह रहीं हो, लेकिन नूंह जिले में उक्त बातें सब विपरीत दिखाई दे रही है। यहां एक बेटी के साथ मनचलो ने अमानवीय घटना को तो अंजाम दिया ही है बल्कि पुलिस ने भी पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाए परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उक्त मामला रोजकामेव थाना क्षेत्र अंतर्गत आटा-बारोटा गांव का है जहां बीती 12 जुलाई की शाम 7:45 स्कूटी पर पड़ोसी के दो छोटे बच्चे (10 व 5 साल) के साथ आटा गांव की 17 वर्षीय दिपाली सिंह पुत्री विनय सिंह 500 मीटर दूरी पर बारोटा रोड से दूध लेकर घर लौट रही थी तो बाइक पर सवार दो मनचले अपनी बाइक को स्कूटी के आगे घुमा-घुमा कर चल रहे थे। इस बात को लेकर दिपाली ने उन्हें सिर्फ इतना ही बोला कि इस बाइक को ढंग से चला लो, लेकिन उक्त दोनों युवकों को दिपाली की यह बात इतनी नागवारी लगी की उन्होंने बाइक रोक कर हाथ में ली हुई शराब से भरी बोतल किशोरी के मुंह पर मार दी। इस हमले में तीन दांत टूट गए। साथ ही खून से लथपथ दिपाली छोटे बच्चों सहित स्कूटी से गिर गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक फरार हो गए। इसके बाद घायल अवस्था में दिपाली स्कूटी छोड़कर रोते हुए किसी तरह घर पहुंची तो खून से लथपथ बेटी की चेहरे को देख परिजन दंग रह गए और बेटी की स्थिति को देखते परिजन सोहना के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे। यहां पुलिस को 112 नंबर पर वारदात की सूचना दी। वहीं दिपाली की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज नल्हड़ के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद रात को मेडिकल कॉलेज नल्हड़ पहुंचने के बाद डॉक्टरों द्वारा दिपाली के चेहरे पर 35 टांके लगाए। इस वारदात ने डी-फार्मा की पढ़ाई करने वाली पीड़िता दिपाली की ऐसी हालत कर दी कि वह कुछ बोल तक नहीं सकती साथ ही खाना तो दूर पानी तक ठीक ढंग से पी नहीं सकती।
वहीं इस मामले को रोजकामेव थाना पुलिस ने भी गंभीर नहीं लिया। पीड़िता के पिता विनय सिंह अगले दिन 13 जुलाई की सुबह रोजकामेव थाना में शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन उन्हें 14 जुलाई को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा होने की बात बोलकर 15 जुलाई को मामले पर कार्रवाई करने की बात कह कर टरका दिया। वहीं इसके बाद पीड़ित 15 जुलाई की सुबह पहुंचे तो यहां पुलिसकर्मी अनिल ने अब कोर्ट जाने और अभी टाइम नहीं है कि बात कहते हुए शाम को मामला देखने को बोला। वहीं ऐसा देखते हुए परिजनों ने थाने में हंगामा कर दिया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर तुरंत जाने को तैयार हुई।
पीड़िता की माँ नेहा ने कहा कि पुलिस ने थाने में कोई सुनवाई नहीं की। यहां हमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद मीडिया को बुलाने और थाने में धरना देने की बात बोलने पर पुलिसकर्मी तब जाकर साथ चलने को तैयार हुए।
पीड़िता की मां ने बताया कि बाइक पर सवार युवकों ने बीयर की बोतल बेटी के मुंह पर मेरी जिसकी वजह से उसके चेहरे पर 35 टांके आए हैं और तीन दांत भी टूट गए हैं। पुलिस ने मामले में कमी की है। 13 तारीख को शिकायत दी थी आज 16 तारीख हो गई है आज मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता की मां ने कहा कि मीडिया का साथ नहीं होता तो शायद मामला भी दर्ज नहीं होता हमें मीडिया पर विश्वास है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि वारदात के बाद सोहना अस्पताल में बेटी ने इतना जरूर बताया कि मुंह पर बोतल मरने के बाद उनमें से एक बोला राहुल भाग रे, इसके बाद दोनों आटा गांव की ओर भाग निकले। जिनकी डिलेक्स बाइक पर एचआर 2672 कुछ नंबर लिख रहा था।
वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि बच्ची के साथ घटना हुई है बच्ची दूध के लिए गई थी बाइक पर सवार कुछ युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। बच्ची के चेहरे पर काफी चोट आई है मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि खुद मेरी अगवाई के साथ-साथ सीआईए की टीम भी काम कर रही है। जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं डीएसपी ने कहा कि जिस भी पुलिस कर्मी इस पूरे मामले में कोताही बरती है उसके खिलाफ जांच कर सख्त से सख्त भी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं वारदात के चार दिन बाद भी आरोपियों का पता नहीं लगा हैं। इस मामले में पुलिस के हाथ खाली है।
Byte :- नरेंद्र कुमार डीएसपी हेडक्वार्टर नूंह।
Byte :- नेहा पीड़िता की मां।
Byte :- मौसम पीड़िता के पड़ोसी।
0
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 16, 2025 09:36:09Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग
आमापारा स्थित होटल ब्ल्यू डायमंड के बाहर प्रदर्शन.. बजरंग दल और धीवर समाज द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन.. होटल में असामाजिक तत्वों की आवाजाही सहित संदिग्ध गतिविधियों का आरोप लगाकर किया जा रहा प्रदर्शन.. पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्यवाही नहीं होने से नाराज रहवासियों ने होटल को घेरा.. आजाद चौक थाना पुलिस मौके पर..
0
Share
Report
Misrikh-cum-Neemsar, Uttar Pradesh:
मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के गुफापूरवा में बिजली करंट से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गुफा पुरवा मजरा जसरथपुर निवासी बुजुर्ग महिला जमुना देबी उम 65 वर्ष पत्नी लल्लू राम अपने घर में अकेले रहती थी। पड़ोस में ही कुछ दूरी पर उसकी पुत्री भी रहती थी। लड़के बाहर काम करते हैं। मंगलवार रात अपनी पुत्री के यहां से खाना खाकर घर में सोने आई थी। सुबह बुधवार जब चाय के लिए लड़की अपनी नानी को बुलाने आई तब दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला। तब पुत्री ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने दरवाजा अंदर से खोलवाया तो देखा आंगन में बुजुर्ग महिला के ऊपर बिजली में तार लगा हुआ पंखा पड़ा था। पुलिस ने शव का पचनामा भराकर शव को पीएम के लिए भेजा है।
0
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 16, 2025 09:35:45Noida, Uttar Pradesh:
छांगुर व नसरीन को मेडिकल के लिए एटीएस लेकर पहुंची
Chc पर दोनों आरोपियों का कराया गया मेडिकल
धर्मांतरण मामले के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसकी सहयोगी नसरीन को मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
आतंकवाद निरोधी दस्ते ने छांगुर और उसके सहयोगी को 5 जुलाई को लखनऊ से गिरफ्तार किया
मेडिकल के बाद छांगुर व नसरीन को भेजा जाएगा जेल
2
Share
Report