Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

Amroha - ग्राम प्रधान के मामा की दिनदहाड़े हत्या , पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Jan 20, 2025 10:31:53
Amroha, Uttar Pradesh

अमरोहा के थाना रहरा क्षेत्र के जेतोली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. अमरोहा ग्राम प्रधान के मामा इशरत अली की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना दिनदहाड़े हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका है.पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 17, 2025 06:40:38
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 17, 2025 06:39:37
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के खामोर गांव की 54 वर्षीय विधवा मुन्नी देवी दारोगा छह महीनों से विधवा पेंशन के 7500 रुपये वापस पाने के लिए दर-दर भटक रही है। छह महीनों की 1250 रुपए प्रति माह के हिसाब से पेंशन किसी गलती से ASIND के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में किसी दूसरी महिला के खाते में चली गई और तब से मुन्नी देवी एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर भटकती घूम रही है। मुन्नी देवी का जीवन पेंशन पर ही चलता है, लेकिन छह महीने से पेंशन नहीं मिलने से जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने उसकी स्थिति देखकर उसे ट्रेजरी ले गए, जहां पेंशन गलती से दूसरे खाते में डालने की बात सामने आई। वह ASIND के पंजाब नेशनल बैंक पहुंची, पर वहां ट्रेजरी से मेल न आने की बात कहकर पेंशन होल्ड करने की बात कही। ग्रामीणों ने शाहपुरा ट्रेजरी के ATO प्रियांत से बात की, तो उन्होंने एक्सेस नहीं होने की कहते हुए पंचायत समिति से सुधरने की बात कही। पंचायत समिति प्रसार अधिकारी सूर्य प्रकाश शर्मा ने बैंक को ईमेल भेजा तो बैंक मेल नहीं मिलने की बात कह रहा है।
67
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 17, 2025 06:39:20
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के खामोर गांव की 54 वर्षीय विधवा मुन्नी देवी दारोगा छह महीनों से विधवा पेंशन के 7500 रुपए वापस पाने के लिए दर-दर भटक रही है। उसकी 6 महीनों की 1250 रुपए प्रति माह के - हिसाब से पेंशन किसी गलती से आसींद के पंजाब नेशनल बैंक में किसी दूसरी महिला के खाते में चली गई और तब से मुत्री देवी एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर भटकती घूम रही है। मुन्त्री देवी का जीवन यापन विधवा पेंशन से ही होता है, लेकिन छह महीने से पेंशन नहीं मिलने से जीना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने उसकी स्थिति देखकर उसे ट्रेजरी ले गए, जहां उसकी पेंशन गलत खाते में डालने की बात सामने आई। वह आसींद के पंजाब नेशनल बैंक पहुंची, पर वहां ट्रेजरी से मेल आने के बाद पेंशन होल्ड करने की बात कही। ग्रामीणों ने शाहपुरा ट्रेजरी के एटीओ प्रियकान्त से बात की, तो उन्होंने एक्सेस नहीं होने की कहते हुए पंचायत समिति या जयपुर से सुधरने की बात कही। पंचायत समिति प्रसार अधिकारी सूर्य प्रकाश शर्मा ने बैंक को ई-मेल भेजा तो बैंक मेल नहीं मिलने की कह रहा है।
69
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 17, 2025 06:38:27
Qazigund, :जसीर बिलाल ने आत्मघाती हमलावर बनने से इनकार करते हुए कहा कि आत्महत्या इस्लाम में पाप है। जसीर के पिता, जिन्होंने खुद को आग लगा ली थी, घायल हो गए। गिरफ्तार डॉक्टरों ने पूछताछ में खुलासा किया: विज्ञान के छात्र जसीर बिलाल को डॉ. उमर 2023 से आत्मघाती बम विस्फोट के लिए कट्टरपंथी बना रहे थे, लेकिन जब 2025 में उनसे हमला करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि आत्महत्या इस्लाम में पाप है। काजीगुंड के एक व्यक्ति, जिसकी पहचान जसीर (उर्फ 'दानिश' या जसीर बिलाल) के रूप में हुई है, को श्रीनगर पुलिस ने हाल ही में दिल्ली लाल किला कार विस्फोट और "सफेदपोश" आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में हिरासत में लिया था। जाँच से पता चला कि मॉड्यूल के मास्टरमाइंड डॉ. उमर नबी ने जसीर का ब्रेनवॉश किया था और उसे आत्मघाती हमलावर बनने के लिए तैयार किया था। राजनीति विज्ञान स्नातक जसीर की मुलाकात अक्टूबर 2023 में कुलगाम की एक मस्जिद में आतंकी मॉड्यूल से हुई। उसे हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फ़लाह विश्वविद्यालय के पास एक किराए के मकान में ले जाया गया, जहाँ विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. उमर नबी ने कई महीनों तक उसका दिमाग़ इस तरह से धोया कि वह आत्मघाती हमला कर सके। अप्रैल 2025 में जसीर के पीछे हटने पर यह योजना नाकाम हो गई। उसने अपने इनकार के दो मुख्य कारण बताए: उसकी ख़राब आर्थिक स्थिति और, सबसे अहम, उसका यह विश्वास कि इस्लाम में आत्महत्या हराम है। मॉड्यूल के अन्य सदस्य शुरू में उसे एक ओवर-ग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में काम पर रखना चाहते थे, लेकिन डॉ. उमर ने एक आत्मघाती हमलावर पर ज़ोर दिया। माना जाता है कि जसीर के इनकार के बाद, डॉ. उमर खुद आत्मघाती हमलावर बन गया और उसने विस्फोटकों से लदी एक कार चलाई, जिसमें 10 नवंबर, 2025 को दिल्ली के लाल किले के पास विस्फोट हुआ, जिसमें 13 लोग मारे गए। कार में मिले मानव अवशेषों के डीएनए नमूने डॉ. उमर की माँ के डीएनए नमूनों से मेल खाते थे, जिससे हमलावर के रूप में उनकी पहचान की पुष्टि हुई। अन्य सह-आरोपी डॉक्टरों (डॉ. अदील राथर और डॉ. मुजफ्फर गनई) की गिरफ्तारी के बाद हुई जसीर की हिरासत और पूछताछ ने श्रीनगर पुलिस को प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े पूरे अंतरराज्यीय आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जसीर के पिता, जो एक स्थानीय मेवे विक्रेता हैं, को कथित तौर पर उनके बेटे की हिरासत के बाद पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जसीर के पिता, बिलाल वानी को खुद को आग लगाने की कोशिश के बाद गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। यह घटना जसीर बिलाल और उनके चाचा, नवीद वानी को दिल्ली लाल किला कार विस्फोट और संबंधित आतंकी मॉड्यूल के संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद हुई। बिलाल वानी ने कथित तौर पर अपने हिरासत में लिए गए बेटे और भाई से मिलने की अनुमति बार-बार न दिए जाने के बाद "निराशा" और "पीड़ा" के कारण खुद को आग लगा दी। उसे जलने के घाव लगे और उसे अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना ने एक राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अधिकारियों की कथित "अत्याचार" की निंदा की और पुलिस से पिता को उसके परिवार के सदस्यों से मिलने देने का आग्रह किया। जसीर अभी भी "सफेदपोश" आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने के बारे में पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में है। इस घटना ने इस बात को उजागर किया है कि कैसे डॉक्टरों सहित उच्च योग्यता वाले व्यक्तियों को कथित तौर पर कट्टरपंथी बनाया गया और एक परिष्कृत आतंकी साजिश में शामिल किया गया। खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
119
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 17, 2025 06:38:09
79
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 17, 2025 06:35:58
73
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 17, 2025 06:35:20
Noida, Uttar Pradesh:भिनाय पंचायत समिति के सोबड़ी ग्राम पंचायत के घणा गांव में शमशान जाने वाले आम रास्ते पर कीचड़ होने से अंतिम संस्कार में जाने के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के किसी व्यक्ति के निधन के बाद श्मशान घाट जाने के लिए भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ता है; शमशान जाने वाले रास्ते पर पूरे रास्ते पर कीचड़ फैला हुआ है जिससे अंतिम संस्कार जाने वाले लोगों को वाहन में बैठकर या कीचड़ में से होकर गुजरना पड़ रहा है। लेकिन स्थानीय पंचायत और न तो कोई जनप्रतिनिधि शमशान घाट जाने वाले रास्ते की सुध ले रहा है; ऐसे में स्थानीय लोगों में प्रशासन को लेकर रोष व्याप्त किया गया।
35
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 17, 2025 06:35:08
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना अंतर्गत करजान गांव में शराब तस्करों ने 112 नंबर के ड्राइवर के साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। अथमलगोला थाना में ड्यूटी पर तैनात जितेंद्र कुमार करजान गांव के ही रहनेवाले थे। वे सुबह अपने खेत जा रहे थे। तभी गांव में ही शराब तस्करों ने उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। उनके सिर पर ईंट पत्थर से हमला किया गया और धारदार हथियार से हाथ पर भी वार किया गया। जब वे बुरी तरह घायल होकर गिर गए, तब पास के लोगों ने उन्हें करजान अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। शराब तस्करों को उनके पुलिस का इनफॉर्मर होने का शक था। इससे पहले रात को भी जितेंद्र कुमार के साथ उनलोगों ने गाली गलौज की थी। कुछ दिनों पहले अथमलगोला थाना के गंजपर गांव में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव कर चार पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था।
47
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 17, 2025 06:34:48
Gurugram, Haryana:अल फ़लाह यूनिवर्सिटी से मात्र 700 मीटर कि दूरी पर बनाया हुआ था मदरसा प्रॉपर्टी लगभग 14 लाख रुपए कि खरीदी गई थी जिसकी पावर ऑफ़ एटॉर्नी इस्तियाक के नाम थी सूत्र बता रहे है कि इस जमीन और इमारत के निर्माण में मुजम्मिल का पैसा लगा हुआ था इस अवैध कॉलोनी कि इस ईमारत में खेला जा रहा था आतंकी मॉड्यूल का खेल 22 के करीब बच्चे मोहम्मद इस्तियाक से ले रहे थे तालीम करीब डेढ़ साल पहले खरीदा थी जमीन उसके बाद कराया निर्माण जमीन पर केवल बेसमेंट तैयार किया गया जिसमे पंखे और चटाई रखे गए नमाज के दौरान प्रयोग होने वाली चिंजे भी मौजूद मुजम्मिल ने इस जमीन के निर्माण में कुछ राशि भी मोहम्मद इस्तियाक को दी थी जिससे पानी का संबरसिबल लगाया
44
comment0
Report
Advertisement
Back to top