Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

Amroha - समाधान दिवस: डीएम-एसपी ने सुनीं जन समस्याएं

Feb 01, 2025 10:10:54
Amroha, Uttar Pradesh

तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने जनता की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान कुल 24 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 7 मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया. शेष शिकायतों के समाधान के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. अधिकारियों ने टीमों को सख्त निर्देश दिए कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. जनसमस्याओं के प्रति प्रशासन की तत्परता से लोगों में संतोष और उम्मीद की झलक दिखाई दी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 16, 2025 16:52:10
Delhi, Delhi:दिल्ली के रघुवीर नगर में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और दिल्ली फूड सेफ्टी की टीम ने दबिश डालकर यहां मौजूद 5000 किलो खोया नकली मिठाई और मावा जब्त किया है. दिवाली के मौसम में किस तरीके से मिलावट खोर आपकी मिठाई में जहर मिला रहे हैं यह गोदाम इस बात की बानगी कर रहा है कि जो मिठाई को आमतौर पर फ्रिज में रखा जाता है वह खुले में डिब्बो में बंद एक गंदे गोदाम में पड़ी हुई है, न सिर्फ मिठाई बल्कि मिठाई को बनाने की कच्ची सामग्री भी बड़ी संख्या में यहां पर मौजूद है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को इस बाबत सूचना मिली कि पश्चिमी दिल्ली के रघुवीर नगर में एक मकान में नकली और मिलावटी मिठाई बड़ी मात्रा में पड़ी हुई है इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने यहां पर रेड की और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को बुलाया सामान की सैंपलिंग की गई उसकी टेस्टिंग हुई और उसके बाद पता लगा कि यहां मिठाई और कच्चा माल पूरी तरीके से नकली है इसके बाद सामान को जप्त किया गया और मिठाई बनाने वाले हलवाइयों को हिरासत में लिया गया. इस गोदाम की हालत देख लग रहा है कि मिलावट खोर किस तरह आम आदमी के स्वास्थ्य से खेल रहे हैं क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि यह मिठाई दो दिन के भीतर ही बाजार के अंदर जानी थी लेकिन उससे पहले या हम लोगों तक पहुंच पाती क्राइम ब्रांच नेहा रेट डाल इस मिलावट के खेल का भंडाफोड़ किया.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 16, 2025 16:51:42
Delhi, Delhi:CBI ने पंजाब पुलिस के DIG और एक निजी व्यक्ति को ₹8 लाख की रिश्वत के मामले में किया गिरफ्तार... CBI ने पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी (2009 बैच), जो इस समय रूपनगर रेंज (Ropar Range) में DIG के पद पर तैनात हैं, को ₹8 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके साथ एक निजी व्यक्ति (मध्यस्थ) को भी पकड़ा गया है। CBI के मुताबिक, DIG ने शिकायतकर्ता से एक एफआईआर “सुलझाने” और उसके बिजनेस पर कोई सख्त या प्रतिकूल कार्रवाई न करने के बदले ₹8 लाख की रिश्वत और हर महीने अवैध भुगतान की मांग की थी। CBI ने शिकायत दर्ज कर जाल बिछाया और आरोपी निजी व्यक्ति को चंडीगढ़ के सेक्टर 21 में ₹8 लाख लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। उसी दौरान शिकायतकर्ता ने DIG को एक “कंट्रोल कॉल” की, जिसमें अधिकारी ने पैसे मिलने की बात स्वीकार की और दोनों को अपने दफ़्तर बुलाया। इसके बाद CBI की टीम ने DIG को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। CBI की टीम ने पंजाब और चंडीगढ़ में DIG के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में नकदी और कीमती सामान बरामद हुआ। जब्त किए गए सामान में शामिल है. लगभग ₹5 करोड़ नकद (गिनती जारी) करीब 1.5 किलो सोना-जवाहरात पंजाब में संपत्तियों से जुड़ी कई दस्तावेज़ दो लग्ज़री गाड़ियों (Mercedes और Audi) की चाबियाँ 22 महंगी घड़ियाँ लॉकर की चाबियाँ 40 लीटर विदेशी शराब की बोतलें एक डबल बैरल बंदूक, एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, एक एयरगन और गोला-बारूद वहीं, मध्यस्थ के पास से ₹21 लाख नकद बरामद हुआ。 दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 अक्टूबर 2025 को अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल CBI की तलाशी और आगे की जांच जारी है。
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Oct 16, 2025 16:51:21
Noida, Uttar Pradesh:गूगल और विश्व बैंक समूह उभरते बाजारों के लिए एआई-संचालित सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढाँचा बनाने के लिए सहयोग कर रहे हैं。 आज, गूगल और विश्व बैंक समूह ने उभरते बाजारों में डिजिटल परिवर्तन को गति देने के लिए एक नए गठबंधन की घोषणा की। यह सहयोग ओपन नेटवर्क स्टैक्स की तैनाती पर केंद्रित है, जो नागरिकों को महत्वपूर्ण सेवाओं तक पहुँचने में मदद करने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे की तरह काम करते हैं。 गूगल क्लाउड की एआई तकनीक, जिसमें इसके जेमिनी मॉडल भी शामिल हैं, को विश्व बैंक समूह की विकास विशेषज्ञता के साथ जोड़कर, यह पहल सरकारों को कृषि, स्वास्थ्य सेवा और कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए शीघ्रता से अंतर-संचालनीय नेटवर्क बनाने में मदद करती है। नागरिक इन एआई-संचालित सेवाओं के साथ 40 से अधिक भाषाओं में, यहाँ तक कि साधारण उपकरणों पर भी, बातचीत कर सकते हैं。 यह सहयोग भारत के उत्तर प्रदेश में एक सफल निःशुल्क पायलट प्रोजेक्ट पर आधारित है, जिसने हजारों छोटे किसानों की लाभप्रदता बढ़ाने में मदद की। एक स्थायी और खुले पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए, Google.org नए गैर-लाभकारी संगठन Networks for Humanity (NFH) को सार्वभौमिक डिजिटल बुनियादी ढांचा (बेकन ओपन नेटवर्क और फिन्टरनेट एसेट टोकनाइजेशन) बनाने, क्षेत्रीय नवाचार प्रयोगशालाएँ स्थापित करने और वैश्विक स्तर पर सामाजिक प्रभाव अनुप्रयोगों का परीक्षण करने के लिए धन मुहैया करा रहा है।
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Oct 16, 2025 16:50:58
Noida, Uttar Pradesh:गूगल और विश्व बैंक समूह उभरते बाजारों के लिए एआई-संचालित सार्वजनिक डिजिटल बुनियादी ढाँचा बनाने के लिए सहयोग कर रहे हैं। आज, गूगल और विश्व बैंक समूह ने उभरते बाजारों में डिजिटल परिवर्तन को गति देने के लिए एक नए गठबंधन की घोषणा की। यह सहयोग ओपन नेटवर्क स्टैक्स की तैनाती पर केंद्रित है, जो नागरिकों को महत्वपूर्ण सेवाओं तक पहुँचने में मदद करने के लिए डिजिटल बुनियादी ढाँचे की तरह काम करते हैं। गूगल क्लाउड की एआई तकनीक, जिसमें इसके जेमिनी मॉडल भी शामिल हैं, को विश्व बैंक समूह की विकास विशेषज्ञता के साथ जोड़कर, यह पहल सरकारों को कृषि, स्वास्थ्य सेवा और कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए शीघ्रता से अंतर-संचालनीय नेटवर्क बनाने में मदद करती है। नागरिक इन एआई-संचालित सेवाओं के साथ 40 से अधिक भाषाओं में, यहाँ तक कि साधारण उपकरणों पर भी, बातचीत कर सकते हैं। यह सहयोग भारत के उत्तर प्रदेश में एक सफल निःशुल्क पायलट प्रोजेक्ट पर आधारित है, जिसने हजारों छोटे किसानों की लाभप्रदता बढ़ाने में मदद की। एक स्थायी और खुले पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए, Google.org नए गैर-लाभकारी संगठन Networks for Humanity (NFH) को सार्वभौमिक डिजिटल बुनियादी ढाँचा (बेकन ओपन नेटवर्क और फिन्टरनेट एसेट टोकनाइजेशन) बनाने, क्षेत्रीय नवाचार प्रयोगशालाएँ स्थापित करने और वैश्विक स्तर पर सामाजिक प्रभाव अनुप्रयोगों का परीक्षण करने के लिए धन मुहैया करा रहा है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Oct 16, 2025 16:50:17
Jaipur, Rajasthan:JCTSL की बसों के हाल खराब,ठेके पर व्यवस्था खतरे में जान JCTSL की बसों का ठेकेदारों के हवाले मेंटेनेंस,बसों में अटक रहे गेयर हादसों से सबक नहीं ले रहा JCTSL बसों में लगे मेडिकल बॉक्स खुद बीमार मेंटेनेंस की कमी की वजह से बसों में उलझे हुए तार बसों में कैपेसिटी से अधिक सवारियां क्यों है सवार? राजधानी जयपुर की ट्रैफिक से भरी हुई सड़कों पर JCTSL एसी बसें दौड़ रही है जिनका मेंटेनेंस भगवान भरोसे है क्योंकि JCTSL ने मेंटेनेंस का काम ठेकेदारों के हवाले छोड़ रखा है ठेकेदार JCTSL से मेंटेनेंस की मोटी रकम वसूल करते हैं लेकिन मेंटेनेंस का काम देख रही कंपनी ने JCTSL के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लोगों की जान खतरे में डाल रही है। JCTSL की बसों में सवारी भरने की जितनी कैपेसिटी है उससे डबल सवारी इन बसों में चलती है फिर भी उनके मेंटेनेंस को लेकर कोई खास काम नहीं हो रहा है आए दिन JCTSL की बसों की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है बसों में बेशुमार भीड़ होती है लेकिन सुविधा के नाम पर बस में कुछ भी नहीं है बसों में जो मेडिकल बॉक्स लगे हुए हैं वो खुद बीमार नजर आते हैं JCTSL की बसों में तारों का जाल फैला हुआ जो हादसों को दावत दे रहा है।
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 16:49:51
Dullapur, Uttar Pradesh:रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न दुर्घटनाओं और आकस्मिक मृत्यु के शिकार हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। विधायक ने अपने दौरे की शुरुआत नेवरा गांव से की, जहां निर्मल जायसवाल के छोटे पुत्र विशाल जायसवाल की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। विधायक ने शोकाकुल परिवार से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद विधायक मवई ब्लॉक के डिलवल गांव पहुंचे। यहां विमलेश रावत की पत्नी सरोज कुमारी (30 वर्ष) की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई थी। विधायक ने परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास तथा दो नाबालिग बच्चों की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री बाल विकास योजना के तहत
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 16, 2025 16:49:49
Jaipur, Rajasthan:जयपुर दामोदर प्रसाद इस बार दिवाली के पर्व के दौरान प्रदेशभर में बाजारों का टर्नओवर रिकॉर्डतोड़ रहने वाला है, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी का इजाफा बताते हुए इस बार कुल टर्नओवर के 76 हजार 400 करोड़ रु. रहने का अनुमान बताया है. इसका बड़ा कारण जीएसटी की दरों में कमी व इनकम टैक्स स्लैब को 12 लाख रु. सालाना करना भी है, व्यापार संघ के मुताबिक ऑटोमोबाइल्स, किसानों के काम आने वाली मशीनरी मसलन ट्रैक्टर, थ्रेशर का मार्केट भी 18 हजार करोड़ रु., नए घर-फ्लैट आदि का बर्तन व किचन होम एप्लाएंसेस का 8 हजार करोड़ रु., टैंट ईवेंट व शादियों से जुड़े अन्य सामानों पर 8 हजार रु, इलेक्ट्रॉनिक्स, फुटवियर असेसीरीज, कलर-पेंट आदि पर भी 3-3 हजार रु. के टर्नओवर का अनुमान बताया है.
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 16:49:33
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 16, 2025 16:49:30
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा, जिसमें सांसद, विधायक और नगर अध्यक्ष शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने किन्नरों के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद पर पुलिस से चर्चा की। घटना बीती रात एक पक्ष के 24 किन्नरों द्वारा फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास के बाद हुई गिरफ्तारी की घटना के संदर्भ में चर्चा हुई। नगर अध्यक्ष ने कहा कि सभी किन्नरों के बीच विवाद खत्म कर नकली-होने वाले किन्नरों के बारे में परीक्षण और पंजीकरण की व्यवस्था की जाए, तथा अवैध वसूली के आरोपों पर समाधान निकाला जाए। अधिवक्ता सचिन सोनकर ने कहा कि मुस्लिम किन्नर हिंदू किन्नरों पर दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराते हैं और न मानने पर उन्हें एचआईवी इंजेक्शन देने जैसी बातें भी सामने आ रही हैं। वहीं दूसरे पक्ष की किन्नर सोनम भास्कर ने बताया कि यह विवाद ट्रेन में नेग वसूलने को लेकर शुरू हुआ था और हिस्से की मांग न मिलने पर धमकी और मारपीट भी की गई थी।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 16, 2025 16:49:08
Shekhpur, Rajasthan:दीपावली पर मिठाइयों की जांच: बयाना में दुकानों पर मिला बदबूदार खट्टा दूध और बासी मिठाई, मौके पर ही नष्ट कराई, एक्सपायरी डेट की 30 लीटर कोल्ड ड्रिंक और दूषित इमरती फेंकी, कलाकंद-बर्फी के नमूने लिए दीपावली त्यौहार पर मिलावटखोरी पर शिकंजा कसने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे “शुद्ध आहार-मिलावट पर वार” अभियान के तहत गुरुवार को बयाना कस्बे में खाद्य सुरक्षा टीम ने मिठाई की कई दुकानों पर जांच और सेम्पलिंग की कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं औषधि नियंत्रण, जयपुर टी. शुभ मंगला और जिला कलेक्टर कमर चौधरी के निर्देशन में सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर ने बताया कि टीम ने गिर्राज मिष्ठान भंडार, कृष्णा मिष्ठान भंडार, कैलाश रावत मिष्ठान भंडार, जगदंबा मिष्ठान भंडार, अग्रवाल कन्फेक्शनर, रमेश मिष्ठान भंडार और सैनी मिष्ठान भंडार पर निरीक्षण किया। टीम ने मिठाई दुकानों से कलाकंद, गुलाब जामुन, मावा बर्फी, मावा, पनीर, कलाकंद और इमरती के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। निरीक्षण के दौरान गिर्राज मिष्ठान भंडार पर लगभग 30 लीटर एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक बरामद हुई, जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। वहीं करीब 10 किलो दूषित इमरती भी फेंकी गई। अन्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई के दौरान टीम ने 50 लीटर बदबूदार खट्टा दूध तथा लगभग 60 किलो पुरानी और सूखी मिठाई को भी नष्ट कराया। टीम ने मुख्य बाजार में व्यापारियों को साफ-सफाई बनाए रखने और शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने के निर्देश दिए। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार शर्मा, रूप सिंह एवं रोशन लाल यादव मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top