Back
Amroha - दूसरे स्थान पर रही साक्षी ने मनाई खुशी, जम्मू-कश्मीर हमले पर रखा मौन
Amroha, Uttar Pradesh
अमरोहा की साक्षी ने यूपी बोर्ड इंटर में 96.80% अंक पाकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। सफलता पर परिवार संग जश्न मनाते हुए साक्षी ने पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 21, 2025 10:31:52Kurukshetra, Haryana:
नगर पालिका ने शहर में अम्बाला रोड पर एक कॉलोनी में किए गए अवैध निर्माण को किया नष्ट,सचिव बोले- अवैध निर्माण करने वालों पर की जाएगी कार्यवाही
कुरुक्षेत्र: पिहोवा नगर पालिका ने शहर में अंबाला रोड पर एक कॉलोनी में किए गए अवैध निर्माण को पीले पंजे के साथ नष्ट किया है। वहीं इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा है। पिहोवा नगर पालिका के सचिव मोहनलाल ने जानकारी देते बताया कि अंबाला रोड पर कॉलोनी में अवैध निर्माण किया गया था। जिसको आज प्रशासन ने नष्ट किया है। और चेतावनी दी है कि बिना नक्शा पास किए कोई भी अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पहले महाराजा पैलेस हुआ करता था लेकिन अब यहां पर अवैध निर्माण कर दिया गया था जिसको आज नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी अवैध निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। लगातार प्रशासन की टीम में फील्ड में उतरकर कम कर रही हैं।
बाईट:- पिहोवा नगर पालिका के सचिव मोहनलाल
0
Report
DSDeepesh shah
FollowAug 21, 2025 10:31:50Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर – विदिशा के पुरानी कोर्ट परिसर के सामने दिनदहाड़े बाइक चोरी की वारदात सामने आई है। कुआं खेड़ी निवासी मनमोहन अहिरवार की बाइक कोर्ट के बाहर से चोरी हो गई।
वीओ – मनमोहन अहिरवार अपनी बाइक लेकर कोर्ट पहुंचे थे और दोपहर एक बजे परिसर के बाहर वाहन खड़ा किया। लेकिन जैसे ही वह तीन बजे लौटे, तब तक उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में युवक बाइक चुराते हुए कैद हुआ हैं। पीड़ित ने आरोपी का मोटरसाइकिल वाहन पहचान भी लिया है।
क्लोज़िंग – पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस चोरी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
1
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 21, 2025 10:31:42Barh, Bihar:
मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह आज अपने काफिले के साथ जनसंपर्क कार्यक्रम पर निकले। इस दौरान बाढ़ अनुमंडल में उनके समर्थकों ने जगह-जगह पर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। उनके स्वागत में लोग कई घंटे तक सड़क पर इंतजार करते दिखे। समर्थकों ने उनके पहुंचते ही छोटे सरकार जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। अनंत सिंह को अपने बीच देखकर समर्थकों का उत्साह देखते बन रहा था। उनके साथ सैकड़ो गाड़ियों का काफिला चल रहा था। अपने शानदार लैंड क्रूज़र पर सवार अनंत सिंह लोगों से मिलने के लिए कई जगह गाड़ी से नीचे उतरकर समर्थकों से मिलते दिखे। उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। वे लोगों से फिर मिलने का वादा कर काफिले के साथ आगे बढ़ गए। अनंत सिंह का काफिला बाढ़ अनुमंडल के एसबीआर कॉलेज, पंडारक, शिवनार, जलालपुर होते हुए मोकामा के वार्ड नंबर 27 के लिए निकल गए, जहां वे जन्माष्टमी मेले में शामिल होंगे।
0
Report
YMYadvendra Munnu
FollowAug 21, 2025 10:31:06Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही यातायात समस्या को लेकर जिला प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है। शहर के जिला परिषद चौक से लेकर आनंदा चौक तक नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया है। इस दौरान सड़क किनारे लगी करीब दो दर्जन से भी अधिक फुटकर दुकानों पर बुलडोजर चलाते हुए अतिक्रमण हटाया गया। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर शुरू हुई इस कार्रवाई का मकसद शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना बताया गया है। नगर निगम और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मुख्य सड़क पर अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। जिससे आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। हालांकि इस अभियान का स्थानीय फुटकर दुकानदारों ने विरोध भी किया है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन अगर उन्हें एक निर्धारित स्थान उपलब्ध कराए, तो वे बिना किसी परेशानी के अपनी जीविका चला सकते हैं। इस अभियान के दौरान मोटरयान निरीक्षक विरसू कुमार और सहायक नगर आयुक्त विपिन पांडेय भी मौजूद रहे। फुटकर विक्रेता रविंद्र कुमार ने प्रशासन से आग्रह किया कि छोटे व्यवसायियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
बाइट-
विपिन कुमार, सहायक नगर आयुक्त, हजारीबाग
रविन्द्र कुमार, फूटकर विक्रेता
0
Report
VRVikash Raut
FollowAug 21, 2025 10:31:01Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर
देवघर में एक बार फिर से अतिक्रमण को लेकर देवघर नगर निगम का टावर चौक से लेकर शिक्षा सभा चौक तक बुलडोजर चला लगातार अतिक्रमण हटाने के बावजूद सड़कों के बीच और दुकानों के किनारे किनारे दुकानदार सड़क को अतिक्रमण कर ले रहे हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है मुख्य बाजार होने की वजह से भीड़ अत्यधिक होती है और अतिक्रमण से इन सभी को परेशानी का सबब लेना पड़ता है जिसको लेकर नगर निगम कई बार अतिक्रमण अभियान चला चुकी है बावजूद इसके दुकानदार अतिक्रमण कर रहे हैं जिसको लेकर आज नगर निगम की टीम देवघर के टावर चौक से लेकर शिक्षा सभा चौक तक सभी अतिक्रमण जगह को मुक्त कराया मौके पर नगर निगम के पदाधिकारी विकास कुमार मिश्रा ने बताया कि यह स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है और दुकानदारों को हिदायत भी दिए जा रही है कि जैसे ही अतिक्रमण हटाया जाए उसे पुनः द्वारा अतिक्रमण न किया जाए अगर वह अतिक्रमण करते हैं तो इस बार उन पर कानूनीकार्यवाही के साथ साथ जुर्माना भी वसूली जाएगी।
बाइट नगर निगम के पदाधिकारी विकास कुमार मिश्रा
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 21, 2025 10:30:50Ranchi, Jharkhand:
पिठौरिया थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में हत्या,
पत्नी पर ही लगा हत्या का आरोप,
ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पत्नी ने ही प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति की हत्या कराई,
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी,
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया।
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 21, 2025 10:30:43DMC, Chandigarh:
22अगस्त से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इसको लेकर हमने डबवाली से इनेलो विधायक आदित्य चौटाला से बात की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहा है आए दिन हत्याएं हो रही हैं। लेकिन सरकार अपराध पर काबू करने में नाकाम साबित हुई है । मुख्यमंत्री खुद गृहमंत्री भी है । इसके बावजूद अपराध लगातार बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने अपराध को रोकने को लेकर जो भी दावे की है वह सारे दावे फेल हो गए हैं।
इसके अलावा प्रदेश में बहुत से मुद्दे हैं जो सदन में उठा जाएंगे।
कांग्रेस के लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष का फैसला नहीं कर पाई। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी नहीं है। बल्कि वह एक बाप बेटे की पार्टी बनकर रह गई है। कांग्रेस ने जो जिला अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। वह भी बाप बेटे ने ही नियुक्त किए हैं। राहुल गांधी जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देने की बात कर रहे हैं। लेकिन वह जिला अध्यक्ष कांग्रेस के नहीं है बाप बेटे के हैं।
वोट चोरी का मुद्दा सदन में उठाए जाने को लेकर कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ऐसी पार्टियों है जो अपने स्वार्थों के लिए काम करती हैं। उन्हें देश की जनता से कोई मतलब नहीं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में एक बिल पेश किए जाने के पर उन्होंने कहा कि जो बिल पेश किया गया है उसमें लिखा गया है कि अगर कोई नेता, मंत्री यहां तक की प्रधानमंत्री भी किसी आपराधिक मामले में अगर 30 दिनों तक जेल में रहता है तो उसका पद खत्म कर दिया जाएगा। यह बिल लोकतंत्र को खत्म करने वाला है भाजपा इस बिल को इसलिए लाना चाहती है ताकि वह किसी पर भी कार्रवाई करे और उसका पद खत्म कर दे।
121- आदित्य चौटाला, इनेलो विधायक, डबवाली
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowAug 21, 2025 10:30:26Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित अंबेडकर छात्रावास में पुलिस की छापेमारी के दौरान बम बरामद होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गिरफ्तार छात्रों ने पूछताछ में बताया कि वे बम बनाने की जानकारी यूट्यूब से लेते थे। इसमें उनकी मदद छात्रावास के पूर्ववर्ती छात्र कर रहे थे। पकड़े गए छात्रों ने पुलिस को उनके नाम भी बताए हैं। फिलहाल पुलिस इनकी पहचान और भूमिका की जांच कर रही है। पर्याप्त सबूत मिलने पर संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना के बाद छात्रावास परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
बाइट--परिचय कुमार एसपी पूर्वी पटना।
WT के साथ
0
Report
MAMILIND ANDE
FollowAug 21, 2025 10:30:15Wardha, Maharashtra:
*वर्धा ब्रेकिंग*
SLUG- 2108_WARDHA_I_LOVE_U_TO
- अजितदादाने कोणाला म्हटले *I Love You टू!*
अँकर - राज्याची उपमुख्यमंत्री अजित पवार हे वर्ध्याचा दौऱ्यावर होते त्यानिमित्ताने पक्षप्रवेशाचा कार्यक्रम आटपून राष्ट्रवादीचे सहकार नेते सुधीर कोठारी यांच्या घरी जेवणासाठी गेले असता जेवण करून पुढील कार्यक्रमासाठी रवाना होत असता एका कार्यकर्त्यांनी दादा आय लव यू असे म्हणाले! त्यावर उपमुख्यमंत्री अजितदादा यांनी *'आय लव यु टू'* असे प्रत्युत्तर देत एकच हश्या पिकला... हा संपूर्ण प्रकार सहकार नेते कोठारी यांच्या घरासमोर घडला.
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 21, 2025 10:20:15Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
नोट - खबर के साथ अपडेट WT भेजा गया है।
रत्नाकर ग्रुप पर DGGI जयपुर की बड़ी कार्यवाही – महावीर ट्रेडिंग कंपनी सिंडिकेट से जुड़ाव का खुलासा
भीलवाड़ा GST अपवंचन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत DGGI, जयपुर ज़ोनल यूनिट द्वारा रत्नाकर ग्रुप, जयपुर के विभिन्न व्यापारिक परिसरों, फैक्ट्रियों एवं गोदामों पर एक साथ सघन छापेमारी की गई।
भीलवाड़ा के हुई अब तक की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि रत्नाकर ग्रुप द्वारा लगभग ₹30 करोड़ की कर चोरी की गई है, जो आगे की कार्यवाही में और अधिक हो सकती है।
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि रत्नाकर ग्रुप ने पहले से कुख्यात महावीर ट्रेडिंग कंपनी से फर्जी बिलिंग एवं गुप्त क्लियरेंस की सेवाएँ प्राप्त की थीं, जिनके माध्यम से वास्तविक माल की आपूर्ति को छिपाया गया तथा नकली चालानों के सहारे माल का क्लैंडेस्टाइन ट्रांसपोर्ट किया गया।
यह उल्लेखनीय है कि DGGI, जयपुर द्वारा पूर्व में महावीर ट्रेडिंग कंपनी सिंडिकेट के विरुद्ध ₹706 करोड़ की कर चोरी का मामला दर्ज कर 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें जाली GSTINs, नकली बिल, हवाला ट्रांजैक्शन और बिना ई-वे बिल के माल परिवहन जैसी गंभीर अनियमितताएँ पाई गई थीं। इस छापे में शंकर लाल चौधरी (निदेशक, रत्नाकर ग्रुप) तथा उनके सहयोगियों से पूछताछ की जा रही है।
4
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 21, 2025 10:19:29Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 2108ZTJALG CHALISGAON MANYAD DAM OVER
Assigned by -
Date- 21 -08-25
File _VDO4 Photo
Byte -
चाळीसगाव तालुक्यातील मन्याड धरण ओव्हरफ्लो
Ancr - जळगाव जिल्ह्यातील चाळीसगाव तालुक्यातील मन्याड धरण 100% भरले असून गेल्या आठवड्यात चाळीसगाव तालुक्यात झालेल्या मुसळधार पावसामुळे धरणात पाण्याची आवक वाढल्याने धरण पूर्ण क्षमतेने भरून ओवर फ्लो झाले आहे. धरण ओव्हर फ्लो झाल्याने धरणातून 100 क्युसेक्स पेक्षा अधिक पाण्याचा विसर्ग हा सुरू असून या धरणावर 22 गावांचा सिंचनाचा प्रश्न अवलंबून असल्याने शेतकऱ्यांना देखील मोठा दिलासा मिळाला आहे.
1
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 21, 2025 10:19:08Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLAKI/ratlam
रतलाम में आज बड़ी अजीब प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली, नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस का भारी अमला नगर निगम के सिविक सेंटर छेत्र पहुंचा और पूरी तैयारी के साथ कच्चे मकानों पर कार्रवाई शुरू कर दी। लोगों को बलपूर्वक हटाया गया, कुछ कच्चे मकान और तबेले तक तोड़े गए। पुलिस ने मौके पर आंसू गैस के गोले तक तैयार कर लिए थे, जवानों ने हेलमेट पहन लिए और निगम की जेसीबी मानो टूट पड़ी हो । निगम कमिश्नर से लेकर एसडीएम और तहसीलदार तक सभी अफसर मौके पर मौजूद रहे।
लेकिन अचानक ही आदेश मिला और पूरी पुलिस फोर्स को हटा लिया गया। प्रशासनिक अमला भी बिना जवाब दिए मौके से लौट गया। मीडिया के सवालों पर किसी ने मुंह नहीं खोला। बाद में निगम कमिश्नर अनिल भाना ने कहा कि ये लोग निगम की ज़मीन पर अवैध कब्जा बार-बार कर लेते हैं, यहां अवैध तबेले चलाते हैं और पशुओं को इधर-उधर छोड़कर गलत गतिविधियाँ करते हैं, इसलिए कार्रवाई की गई।
हालांकि बरसात के मौसम में अचानक हुई इस ताबड़तोड़ करवाई और फिर मीडिया कवरेज के बाद कार्रवाई रोक देने ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर इतनी सख्त तैयारी के बाद कार्रवाई बीच में क्यों रोकी गई? और बरसात में कच्चे मकानों पर बलपूर्वक कार्रवाई करने की आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी?
बाइट - अनिल भाना ( नगर निगम कमिश्नर
बाइट - आरची हरित (एसडीएम
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
2
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 21, 2025 10:18:42Satna, Madhya Pradesh:
धार्मिक नगरी चित्रकूट के मोहकमगढ़ तिराहे पर आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मुख्य सड़क पर करीब 3 फीट गहरे गड्ढे में भरे पानी के कारण एक सवारी से भरा ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में रिक्शा में सवार यात्री पानी भरे गड्ढे में जा गिरे। गनीमत रही कि रिक्शा की धीमी गति के चलते यात्रियों को केवल मामूली चोटें आईं और कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क की बदहाल स्थिति साफ नजर आ रही है। स्थानीय लोग सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
2
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowAug 21, 2025 10:18:35Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ୧୬ ନମ୍ବର ଜାତୀୟ ରାଜପଥର ଖୋର୍ଦ୍ଧା ବାଟ ମଙ୍ଗଳା ଛକ ନିକଟରେ ହୁତୁହୁତୁ ହୋଇ ଜଳିଗଲା ଆମ ବସ୍, ଅଗ୍ନିଶମ କର୍ମଚାରୀଙ୍କ ଦ୍ୱାରା ନିଆଁ ଆୟତ।
3
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
डीपीबीएस महाविद्यालय में आज प्राचार्य प्रोफेसर जी.के. सिंह के मार्गदर्शन में शारीरिक शिक्षा विभाग ने पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय पारंपरिक खेलों से जोड़ना था।
प्रतियोगिता में कंचा, गिल्ली-डंडा और रस्साकशी जैसे पारंपरिक खेल शामिल थे। कंचा प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में राधा ने प्रथम, कंचन यादव ने द्वितीय और मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में तेजवीर, दीपक और दुर्वेश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।
गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता में आजाद वर्ग विजेता रहा। सुभाष वर्ग को उपविजेता का स्थान मिला। रस्साकशी के बालिका वर्ग में यमुना वर्ग ने जीत हासिल की। बालक वर्ग में प्रताप वर्ग विजयी रहा।
4
Report