Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

Amroha - बिना हेल्मेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, 26 जनवरी से नई योजना लागू

Jan 18, 2025 08:58:54
Amroha, Uttar Pradesh

26 जनवरी से नई योजना लागू अमरोहा जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम, 26 जनवरी से 'नो हेल्मेट-नो फ्यूल' योजना लागू होगी. जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने आदेश जारी कर सभी पेट्रोल पंपों पर होर्डिंग्स लगाने और सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं. इस योजना का उद्देश्य लोगों को हेल्मेट पहनने के लिए जागरूक करना और सड़क हादसों में कमी लाना है. जिले भर में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMATUL MISHRA
Dec 10, 2025 09:49:13
Banda, Uttar Pradesh:बांदा के जिला अस्पताल में स्थित वन स्टाफ सेंटर का बुधवार को उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष कमलावती सिंह ने निरीक्षण किया और यहां पर पीड़ित महिलाओं से मुलाकात कर उनको जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। तो वही महिला जिला अस्पताल पहुंचकर इन्होंने कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। और पैदा हुई कन्याओं की माताओं के साथ केक काटा। वहीं कन्याओं की माताओ को इन्होंने गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया। वहीं इस दौरान इन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। और बताया की सरकार बेटी के जन्म से लेकर शादी तक कई सारी योजनाएं चल रही है और इसका लोगों को लाभ दिया जा रहा है। इन्होंने कहा कि कन्या है तो सब कुछ है और हमारी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ इस ओर तेजी से काम कर रही है। और आज महिलाएं भी पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 10, 2025 09:49:00
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में SIR सर्वे के फर्जीवाड़े में बड़ी पुलिस कार्रवाई, दो भाई गिरफ्तार सहारनपुर में SIR सर्वे के दौरान फर्जी हस्ताक्षरों के मामले में पुलिस ने रविवार को दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने वोटर लिस्ट फॉर्म पर फर्जी सिग्नेचर किए थे। ये साइन सऊदी अरब में रह रहे भाई समून की जगह लिए गए थे। मामला 30 नवंबर को चिलकाना थाना इलाके का है जहां बीएलओ सत्यापन टीम ने इस धोखाधड़ी का खुलासा किया। खंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी संजय डबराल और उनकी टीम जब चौरा कलां गांव में भरे हुए गणना प्रपत्रों का सत्यापन कर रहे थे, तो समून के घर पर पहुंचे और पता चला कि समून तीन साल से सऊदी अरब में है। बावजूद इसके, वोटर लिस्ट फॉर्म पर उसके नाम पर हस्ताक्षर मिले जो कि फर्जी थे। जांच में पता चला कि समून के दो भाइयों, अकरम और अमजद ने फर्जी हस्ताक्षर किए थे। एसएसपी सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारियों के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया। पुलिस अभी इस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। यह मामला लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 31 के तहत दर्ज किया गया है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 10, 2025 09:48:36
Dungarpur, Rajasthan:जिलाडूंगरपुर जिले में अजमेर विद्युत वितरण निगम के श्रमिक संघ डूंगरपुर बिजली विभाग के कार्मिक अधिकारी कुलदीप सिंह की कार्यशैली के खिलाफ लामबंद हो गया है। बिजली विभाग के कार्मिको ने कार्मिक अधिकारी कुलदीप सिंह के खिलाफ एसई ऑफिस पर प्रदर्शन किया वही एसई को ज्ञापन सौपते हुए कार्रवाई की मांग की है। अजमेर विद्युत वितरण निगम के श्रमिक संघ के बैनर तले बिजली विभाग के कार्मिको आज AVVNL के SE ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए। इस मौके पर बिजली विभाग के कार्मिको ने डूंगरपुर कार्मिक अधिकारी कुलदीप सिंह की कार्यशैली को लेकर आक्रोश जताया। कार्मिको ने कार्मिक अधिकारी कुलदीप सिंह कार्मिको के कार्यो को लेकर मनमानी करने, काम नहीं करने और उनके कामो को अटकाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि कार्मिक अधिकारी कुलदीप सिंह द्वारा कलेक्टर की ओर से देय अवकाश को सम्मिलित नहीं किया जा रहा है। डूंगरपुर कोर्ट द्वारा एक तकनीकी कार्मिक को एक मामले में बरी कर दिया गया है उसके बावजूद बकाया वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा है। जबकि उच्चाधिकारियों ने भी बकाया वेतन वृद्धि का लाभ देने के निर्देश थे। ऐसे में अल्प वेतन भोगी कर्मचारी को आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक वेदना झेलनी पड़ रही है। वही वाणिज्यिक सहायक द्वितीय पर नियुक्ति पाने वाले एक कार्मिक का प्रारंभिक काल पूर्ण होने के बाद भी उसका वेतन निर्धारण कार्मिक अधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहा है। बिजली विभाग के कार्मिको ने बताया कि और भी कई ऐसे मामले हैं जिनमें कार्मिक अधिकारी कुलदीप सिंह कार्मिको को प्रताड़ित कर रहे हैं। ऐसे में कार्मिकिको ने AVVNL के SE को ज्ञापन सौपकर समस्या का समाधान करने की मांग की है।
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 09:48:03
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 10, 2025 09:47:42
Noida, Uttar Pradesh:Multiple schools in Delhi receive bomb threats, students evacuated safely New Delhi [India], December 10 (ANI): Multiple schools in the national capital received [India] bomb threat via email on Wednesday. The schools immediately issued a notice to parents to collect their students as a precaution. The notice outlined the phased dispersal of students to closely monitor and manage the situation without causing panic among students and parents. The notice issued by The Indian School read, "Dear Parents, the school has received a bomb threat via email. As a precautionary measure, the school is dispersing the children. You are requested to kindly come and collect your child as per the schedule below: Nursery to Class 2: 9:30 AM, Class 3 to 5: 9:45 AM, Class 6 to 8: 9:55 AM, Class 9 and above: 10:15 AM." At the same time, Ahlcon International School in New Delhi also received a bomb threat. It issued a similar notice to parents, advising them to coordinate with van drivers for safe, timely student pickup. The notice stated, "Dear Parent, kindly note that due to an email threat received this morning, we are arranging an early dispersal for all students (on footers/bus users/van users) at 11:30 a.m., keeping the safety of our students as our utmost priority. Parents are requested to kindly coordinate with the van drivers for timely pickup. Your patience and cooperation in this regard are highly appreciated. The competent authorities are being contacted for further instructions and clearance. From Ahlcon International school." Meanwhile, officials said schools in Laxmi Nagar and Sadiq Nagar received bomb threats. According to the fire department, the information was received in the morning. The police say that more than one school received the calls. An investigation is currently underway, and further details are awaited. Earlier, the students at two Delhi University colleges were evacuated after Deshbandhu College and Ramjas College received bomb threat emails last Wednesday, officials said. Police and bomb squads reached both campuses and began checking the premises. Delhi Police confirmed that the threat emails were received by both institutions around the same time. Multiple police teams, along with the bomb disposal squad and sniffer dogs, were deployed at the sites. However, no suspicious object has been found during the searches, officials said. The Security forces have been on high alert since the Delhi blast near the Red Fort, which has killed atleast 15 people. (ANI) TAKE
0
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Dec 10, 2025 09:47:22
Chikri Ban, :80 लाख की लागत से गांव मोड़ा बच्छाई से धुंदक तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। यह सड़क पिछले बीस वर्षों से खस्ताहाल थी। सड़क बनने से करीब 15 पंचायतों के बीस हजार से अधिक लोगों को आने-जाने में होने वाली दिक्कतों से राहत मिलने की उम्मीद है। पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के दूरदराज के गांव मोड़ा बच्छाई में आज सड़क निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया गया। सुरनकोट के विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम ने फीता काटकर इस काम का शुभारंभ किया। कई वर्षों से खस्ताहाल इस सड़क पर आज से कंक्रीट बिछाने, तारकोल डालने, नालियों और पुलियों के निर्माण का काम शुरू हो गया है। विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम का कहना है कि इस सड़क को लेकर लोगों की मांग काफी समय से लंबित थी, क्योंकि इस सड़क से 15 से अधिक पंचायतें जुड़ी हुई हैं और खराब सड़क के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। सड़क निर्माण पर 80 लाख रुपये की लागत आएगी। सड़क को टिकाऊ बनाने के लिए कंक्रीट लेयर, तारकोल, मजबूत पुलियों और नालियों का निर्माण किया जाएगा। सालों की प्रतीक्षा के बाद सड़क का काम शुरू होने से स्थानीय लोगों में भी खुशी की लहर है। वही गांव के अनवर अहमद का कहना है कि खराब सड़क ने उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर काफी असर डाला, लेकिन अब उम्मीद है कि सड़क बनते ही उनकी सभी परेशानियां खत्म होंगी।
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Dec 10, 2025 09:47:12
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 10, 2025 09:47:05
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ जिला प्रशासन द्वारा पंच गौरव अभियान के तहत आज विश्व धरोहर गागरोन जलदुर्ग परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 5 हजार से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों व कार्मिकों ने भी एक साथ गागरोन दुर्ग की प्रतिकृति को कैनवास पर उतारकर कीर्तिमान स्थापित किया। इस दौरान जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर तथा पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया भी स्कूली बच्चों का मनोबल बढ़ाते नजर आए, तो वहीं गागरोन दुर्ग परिसर में बैठकर गागरोन दुर्ग की ही प्रतिकृति बनाते बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान गागरोन दुर्ग परिसर में जिले के पंच गौरव की जानकारी हेतु स्टॉल्स भी आयोजित की गई, जिससे जिले के पंच गौरव में शामिल संतरा, सागवान, कोटा स्टोन, बास्केटबॉल तथा जलदुर्ग गागरोंन की जानकारी को प्रदेश भर में पहुंचाया जा सके। इधर पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल हुए स्कूली छात्र भी आयोजन को लेकर काफी गदगद नजर आए, उन्होंने कहा कि although इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यालय परिसर में भी आयोजित होती रहती है, लेकिन विद्यालय के बाहर जिला प्रशासन द्वारा किया गया यह नवाचार एक सराहनीय कदम है। इससे स्कूली बच्चों को उनकी स्किल दिखाने का भी अवसर मिला है। जिला प्रशासन को इस तरह के आयोजन आगे भी करते रहना चाहिए। इधर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन के दौरान जहां एक और जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने पेंटिंग के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया, तो वहीं पंच गौरव में से एक बास्केटबॉल के सांकेतिक मैच में भी शामिल हुए। बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गागरोन दुर्ग की रामबुर्ज पर किया गया। जहां नन्हे खिलाड़ियों के साथ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ तथा एसपी अमित कुमार ने भी अपने हाथ आजमाएं और साथी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। गागरोन परिसर में संतरा तथा सागवान के पौधों का भी रोपण किया गया। बाद में मीडिया से बात करते हुए जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि झालावाड़ जिले के पंच गौरव संतरा, सागवान, बास्केटबॉल, कोटा स्टोन तथा विश्व धरोहर गागरोन जलदुर्ग को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह अनूठी पहल की गई है। विश्व धरोहर जलदुर्ग गागरोंन अपनी स्थापत्य कला के लिए विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है, इसी का प्रचार प्रसार और जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आज गागरोन दुर्ग चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता भी इसी जलदुर्ग परिसर में आयोजित की गई जहां 5 हजार से अधिक बच्चों ने एक साथ पेंटिंग बनाकर रिकॉर्ड स्थापित किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि बास्केटबॉल के प्रति भी बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए यहां सांकेतिक खेल आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ खेल में हाथ आजमाया। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तथा जिले के पंच गौरव को प्रदेश पर में स्थापित करने के लिए इस तरह के आयोजन आगे भी जारी रखे जाएंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top