Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

Amroha - मौनी अमावस्या पर गंगा धाम तिगरी में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

Jan 29, 2025 10:01:42
Amroha, Uttar Pradesh

अमरोहा जनपद में गजरौला ब्लॉक के गंगाधाम तिगरी में मौनी अमावस्या पर आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर मौजूद हैं, वहीं मौनी अमावस्या पर पहली बार व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं, मंडी धनौरा से सीओ श्वेताभ भास्कर गजरौला इंस्पेक्टर सनोज प्रताप सिंह ही घाट पर मुस्तैद हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Dec 19, 2025 04:22:40
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार गैरेज मिस्त्री को कुचल दिया। जिससे साइकिल सवार गैरेज मिस्त्री की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना जीरो माइल थाना क्षेत्र के एनएच 31 की है। मृतक की व्यक्ति पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस गांव के वार्ड नंबर-14 के रहने वाले स्व. बुद्ध ठाकुर का पुत्र अर्जुन ठाकुर के रूप में की गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही जीरोमाइल थाना की पुलिस घटनास्थल पर तत्काल पहुंची और आवश्यक जानकारी ली। साथ ही साथ सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अर्जुन ठाकुर पपरौर के शिबू गैरेज में काम करता था। काम खत्म करके अपने साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान जीरोमाइल से बेगूसराय की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने साइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर ही अर्जुन ठाकुर की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं इस घटना से नाराज लोगों ने सड़क को भी जमकर कुछ देर के लिए हंगामा किया। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया.
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 19, 2025 04:22:01
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी ने उज्जैन में ठंड के तेवर तीखे कर दिए हैं। शुक्रवार सुबह उज्जैन पूरी तरह कोहरे की आगोश में डूबा नजर आया। विशेषकर रामघाट पर शिप्रा नदी के दृश्य मनमोहक लेकिन अत्यधिक सर्द थे। ठंड से बचने के लिए शहरवासी सुबह-शाम अलाव का सहारा लेते और गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दे रहे हैं। जीवाजी वेधशाला के आंकड़ों के अनुसार, बीती रात सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही, जहाँ न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है, जो पिछले दिन का आधिकतम तापमान डिग्री 29.5 डिग्री तक पहुँच गया । वेधशाला अधीक्षक राजेंद्र गुप्त का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक बर्फीली हवाओं का असर बना रहेगा, जिससे रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।
0
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Dec 19, 2025 04:21:26
Jashpur Nagar, Chhattisgarh:जशपुर में अंधविश्वास और टोनही प्रताड़ना का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने तंत्र-मंत्र से मृत महिला को जिंदा करने का झूठा दावा करने वाले दो फरार बैगाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके साथ पहले से गिरफ्तार एक पुलिस अधिकारी (एएसआई) सहित कुल 10 आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं। यह मामला दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर का है, जहां दुख की घड़ी में अंधविश्वास ने एक निर्दोष महिला को टोनही बताकर प्रताड़ित कराया। मामला 8 नवंबर 2025 को शुरू हुआ, जब रायपुर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की पत्नी सुनीता भगत की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। सुनीता अपने पैतृक गांव भिंजपुर आई हुई थीं। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन उन्हें शक था कि किसी की बुरी नजर या टोने-टोटके से मौत हुई है। इस शक में उन्होंने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के एक बैगा कृपा चौहान से संपर्क किया। कृपा चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर तंत्र-मंत्र से सुनीता को जिंदा करने का दावा किया और इसके बदले परिजनों से 60 हजार की मांग की जिसपर परिजनों से उसे 11 हजार रुपये दिए। बैगाओं ने गांव पहुंचकर मृतका की कब्र के पास तंत्र-मंत्र किया और और अधिक पैसे की मांग की। जब परिजनों ने कहा कि सुनीता को जिंदा करने के बाद ही बाकी रकम देंगे, तो बैगाओं ने असफलता का ठीकरा गांव की ही एक महिला फौसी बाई (53 वर्ष) पर फोड़ दिया। उन्होंने फौसी बाई को टोनही बताकर कहा कि इसी की वजह से मंत्र काम नहीं कर रहा। इसके बाद एएसआई सहित परिजनों ने आक्रोश में फौसी बाई के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की, गालियां दीं और बाल पकड़कर घसीटा। फौसी बाई ने 8 नवंबर को थाना दुलदुला में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई सहित मृतका के परिजनों और दो बैगाओं कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराएं 296, 351(2), 115(2), 333, 190, 191(2) और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4 व 5 के तहत अपराध दर्ज किया गया। हालांकि, दो बैगा – रत्थू राम चौहान (53 वर्ष) और विरनची महतो (63 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम लेंथरा, थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ – घटना के बाद से फरार थे। जशपुर पुलिस की टीम ने मुखबिर और तकनीकी जानकारी के आधार पर उन्हें उनके गांव से हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तंत्र-मंत्र में इस्तेमाल होने वाली बंदर की हड्डी भी जब्त की है। दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Dec 19, 2025 04:20:52
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा जिले के समान थाना क्षेत्र और विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक के बाद एक दो पेट्रोल पंपों पर लूट की घटना सामने आई पहली घटना रतहरा बायपास स्थित गर्ग फाइलिंग स्टेशन में नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 45 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाशों की हरकतें कैद हुई हैं... वहीं दूसरी घटना विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित पेट्रोल पंप में बदमाशों ने पहले पेट्रोल टंकी फुल कराई फिर विवाद किया कर्मचारी के हाथ से पैसे छीन कर फरार हो गए... जानकारी के अनुसार, बदमाश हथियार के बल पर कर्मचारियों को धमकाते हुए कैश लेकर मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही समान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर जांच तेज की जा रही है。 पुलिस का कहना है कि फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 19, 2025 04:20:34
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Dec 19, 2025 04:20:18
Saharsa, Bihar:सहरसा में एक माह तक चलने वाले रक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम मेला इसबार पटेल मैदान परिसर में लगेगा. मेला लगाने के लिए प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसबार यह मेला सबसे अधिक 96 लाख 51 हजार की राशि से डाक के माध्यम से की गई है. मेले का डाक उपविकास आयुक्त संजय कुमार निराला और एसडीओ श्रीयांश तिवारी के मौजूदगी में की गई जिसमें चार डाकवक्ता शामिल हुए और सबसे अधिक बोली लगाने वाले नालंदा के रहने वाले डाकवक्ता नागेंद्र कुमार ने ली है. आपको बता दें कि यह मेला प्रत्येक वर्ष रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर परिसर के मत्स्यगंधा में आयोजित होती थी लेकिन मत्स्यगंधा परिसर और झील के विकास कार्य को लेकर यह मेला पटेल मैदान में आयोजित की गई है. यह मेला 21 दिसम्बर से 24 जनवरी तक चलेगी जिसमे दूर दराज से आने वाले कई दुकानदार कई तरह की दुकानें सहित मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले और खेल तामसे लगेंगे.
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Dec 19, 2025 04:20:03
Jamui, Bihar:जमुई सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत झाझा–सोनो मुख्य मार्ग पर पंचपहाड़ी के समीप गुरुवार की रात 11 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर सोनो से झाझा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान झाझा की ओर से सोनो जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद में जुट गए। इस दुर्घटना में झाझा थाना क्षेत्र के अंबा निवासी कपिल देव यादव के पुत्र दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अंबा निवासी रामचन्द्र यादव के पुत्र मनीष कुमार तथा खेरा थाना क्षेत्र के कोदवारी निवासी एवं शिक्षक रामकुमार यादव के पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्म के लिए भेज दिया। वहीं दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 19, 2025 04:19:39
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:गिरिडीह जिले में ठंड का प्रकोप बढता जा रहा है. शुक्रवार को पारा 7 ड्रिगी पहुंच गया. अचानक बढी ठंड से आम व खाश लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. ठंड के कारण गिरिडीह और आस-पास के बाजार काफी देर से खुल रही है. सुबह के वक्त घने कोहरे के बीच बच्चों को स्कूल जाना पड रहा है. वहीं कोहरे की वजह से वाहन चालकों को अपनी-अपनी गाडियों में लाईट भी जलाना पड रहा है. आज सुबह से पुरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा. सड़कों पर ठंड के कारण सबसे ज्यादा परेशानी दिहाडी मजदूरों को हो रही है. दिहाडी मजदूर किसी तरह रात के वक्त अलाव की व्यवस्था कर रात गुजारने को विवश है. आज सुबह भी अचानक बढ़ी ठंड के बाद लोग अलाव जलाकर ठंड से बचते हुए देखें गए.
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Dec 19, 2025 04:19:23
Shirdi, Maharashtra:साई श्रद्धा कॉलनी परिसरात दोन महिन्यांपासून दहशत माजवणारा बिबट्या अखेर वनविभागाच्या पथकाने जेरबंद केला आहे. ओरिएंटल इन्शुरन्सचे अधिकारी सागर जावळे यांच्या घराजवळ वारंवार बिबट्याचा वावर दिसत होता. याच परिसरात जर्मन शेफर्डसह दोन कुत्र्यांवर हल्ल्याच्या घटना घडल्या होत्या...या परिसरात मादी बिबट्या आणि दोन पिले असल्याचे समोर आले असून त्यापैकी एक पिलू पकडण्यात आले आहे. गेल्या 15 दिवसांपासून जावळे यांनी स्वतःच्या खर्चातून पिंजऱ्यात भक्ष्य ठेवत सहकार्य केल्याने पकड मोहिमेला यश मिळाल्याचे सांगण्यात येत आहे. वनविभागाने बिबट्याला सुरक्षितरीत्या ताब्यात घेऊन त्याला नजिकच्या रोपवाटीकेत हलवले असून नागरिकांनी सुटकेचा नि:श्वास सोडला आहे.
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 19, 2025 04:19:04
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 19, 2025 04:18:52
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top