Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

Amroha: नए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने संभाला चार्ज

Jan 10, 2025 10:19:37
Amroha, Uttar Pradesh

अमरोहा के नए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बृहस्पतिवार रात को अपने पद का चार्ज संभाला। शुक्रवार को उन्होंने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमरोहा में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के लिए और अधिक प्रयास करने का आश्वासन दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KRKishore Roy
Nov 27, 2025 03:16:29
Noida, Uttar Pradesh:चार महीने पहले शॉफ्ट एनक्लोजर से आज़ाद हुई युवा बाघिन आरवीटी-8 अब पहुंची भीमलत के जंगलों में। वन विभाग ने इलाके में मॉनिटरिंग बढ़ा दी है और लोगों से जंगल में नहीं जाने की अपील की है। करीब दो महीने तक कालदां के घने जंगलों में सक्रिय रही बाघिन ने अब भीमलत क्षेत्र का रुख किया… जहां पहाड़ी इलाकों में मौजूद प्राकृतिक जलस्रोत इस क्षेत्र को बाघों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनाते हैं। वन अधिकारियों का कहना—बाघिन की 24 घंटे ट्रैकिंग की जा रही है。 जंगलों में बढ़ती जल उपलब्धता के कारण भालू, पेंथर और अन्य वन्यजीवों की संख्या में भी इजाफा दर्ज हुआ है। बाघिन के मूवमेंट के चलते उसके मुकुंदरा टाइगर रिज़र्व की ओर बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 27, 2025 03:16:14
Saharanpur, Uttar Pradesh:शादियों में नाच–गाना और आतिशबाज़ी मुसलमानों की परेशानियों की वजह: क़ारी इसहाक़ गोरा जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक और प्रसिद्ध देवबंदी उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने एक विस्तृत वीडियो संदेश जारी करते हुए मुसलमानों के घरों और सामाजिक समारोहों में बढ़ते म्यूज़िक, नाच–गाने, बैंड–बाजों और आतिशबाज़ी के चलन को गहराई से चिंता का विषय बताया। उन्होंने इसे न सिर्फ़ दीनी सीखों के ख़िलाफ़ बताया, बल्कि मुसलमानों की मौजूदा परेशानियों और बेचैनी का एक अहम और अनदेखा किया जाने वाला कारण करार दिया。 वीडियो में मौलाना ने कहा कि आज हालात ऐसे हो चुके हैं कि अल्लाह की नाफ़रमानी को एक तरह का “स्टेटस सिंबल” बना लिया गया है। उन्होंने अफसोस जताया कि जिन कामों से बचने की ताकीद की गई थी, वही काम आज खुशी, शोहरत, फैशन और आधुनिकता के नाम पर आम होते जा रहे हैं। मौलाना ने कहा, “हमारे घरों में अल्लाह अल्लाह और कुरआन की तिलावत की जगह म्यूज़िक और गानों ने ले ली है। दुकानों में ज़िक्र की फिज़ा नहीं, बल्कि गानों के शोर ने माहौल को घेर रखा है। हमारी शादियां अब इबादत का माहौल नहीं बल्कि मनोरंजन का मंच बन गई हैं, जहां नाच–गाने, बैंड–बाजे और शोर-शराबा अनिवार्य समझा जाता है।” उन्होंने कहा कि यह सब होते हुए फिर मुसलमान शिकायत करते हैं कि दिलों को सुकून नहीं, घरों में बरकत नहीं, हालात ठीक नहीं। मौलाना ने सख़्त लहजे में कहा, “क्या हमने कभी सोचा कि नतीजा क्यों बदल गया? जब रास्ता ही गलत चुन लिया जाए, तो मंज़िल सही कैसे मिल सकती है? अल्लाह की खुली नाफ़रमानी के साथ हम रहमत की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?” मौलाना इसहाक़ गोरा ने शादी-ब्याह में होने वाली आतिशबाज़ी को भी गैर–ज़रूरी और नुकसानदेह बताते हुए कहा कि यह सिर्फ़ फिजूलखर्ची नहीं, बल्कि तकलीफ़ फैलाने का ज़रिया भी है। उन्होंने कहा कि तेज़ धमाकों और शोर से राहगीरों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों को परेशानी होती है। यहां तक कि जानवर और परिंदे भी इस शोर से ख़ौफ़ज़दा हो जाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि “क्या खुशी मनाने का मतलब यह है कि दूसरे इंसान या मख्लूक को तकलीफ़ पहुंचाई जाए?” मौलाना ने इस बात पर भी गहरी नाराज़गी ज़ाहिर की कि मुसलमानों के रोल मॉडल और हीरो बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि एक ज़माना था जब उलेमा, बुज़ुर्ग, क़ुरआन के हाफ़िज़, शरीअत पर चलने वाले लोग हमारी नज़र में इज़्ज़त और अनुकरण के लायक थे। उनकी ज़िंदगी, अख़लाक़ और तालीम हमारी प्रेरणा हुआ करती थी। लेकिन आज, उन्होंने कहा, “नाचने–गाने वाले, स्क्रीन पर दिखने वाले और चमक–दमक वाले लोग हमारे हीरो बन गए हैं। हमने अपने बुज़ुर्गों की तालीम, उनकी नसीहतें और उनकी वसीयतों को लगभग भूल डाला है।” मौलाना ने मुसलमानों को याद दिलाया कि इस्लाह की शुरुआत हमेशा दूसरों से नहीं, बल्कि खुद से होती है। उन्होंने कहा कि घर का माहौल बदले बिना समाज नहीं बदल सकता। उन्होंने मुसलमानों से अपील की, “सबसे पहले अपने दिल को बदलें, अपने घर को बदलें, अपनी आदतों को बदलें। जब बंदा अल्लाह की ओर सच्चे दिल से रुख करता है, तो अल्लाह उसके हालात बदलने में देर नहीं करता।” अंत में मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने यह कहते हुए अपनी बात पूरी की, “यक़ीन मानिए, हमारी सबसे बड़ी ज़रूरत यही है कि हम अपनी इस्लाह करें। जो क़ौम खुद को सुधार लेती है, अल्लाह उसकी तक़दीर को भी सुधार देता है।” मौलाना का यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, और बड़ी संख्या में लोग इसे समय की पुकार और उम्मत के लिए एक गंभीर चेतावनी के रूप में देख रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट्स में इस बात से इत्तेफाक़ जताया कि समाज को संगीत और दिखावे के शोर से निकालकर फिर से दीनी तालीम, सादगी और इबादत के रास्ते पर लाने की सख़्त ज़रूरत है।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 27, 2025 03:15:48
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल। संभल हिंसा के मास्टर माइंड शारिक साटा के खिलाफ SIT की एक और बड़ी कार्यवाही। कोर्ट और पुलिस के समक्ष हाजिर होने की 1 महीने की समय सीमा खत्म होने पर SIT ने शारिक साटा के खिलाफ नखासा थाने में 2 FIR दर्ज कराई। SIT ने शारिक साटा के कोर्ट में हाजिर होने के लिए 1 महीने पहले शारिक साटा के मकान पर नोटिस किए थे चस्पा। कोर्ट में 30 के अंदर हाजिर न होने पर मकान कुर्क करने का दिया था अल्टीमेटम.. SIT जल्द ही शारिक साटा का मकान कुर्क करने की कार्यवाही कर सकती है। शारिक साटा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के साथ पुलिस शारिक साटा की सवा दो करोड़ की प्रॉपर्टी अब तक जब्त कर चुकी है। नखासा थाना इलाके का मामला।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 27, 2025 03:04:10
83
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 27, 2025 03:01:57
103
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Nov 27, 2025 03:01:38
Narayanpur, Jharkhand:झारखण्ड सरकार की महवपूर्ण कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार सेवा सप्ताह के तहत सदर प्रखंड के चिरौंजिया पंचायत भवन कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर शामिल हुए। कार्यक्रम में सबसे पहले बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात संविधान की पूर्व मंत्री ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में कुल 21 विभागों के स्टॉल लगाए गए थे जिसमें लाभुकों को योजनाओं के बारे मे जानकारी दी जा रही थी एवं तत्काल लाभुकों के आवेदन पर ऑन स्पॉट काम हो रहे थे इस दौरान पूर्व मंत्री लाभुकों को पेंशन, सार्वजन पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, कृषि संबंधित सामग्री सहित अन्य सामान दिये गए। मौके पर पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा की आज संविधान दिवस है और आज के दिन वे झारखण्ड सरकार की सबसे महत्वकांक्षी कार्यक्रम सरकार आपके द्वार का यह चौथा वर्ष है जो इस बार सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य यही है की पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे उनतक पहुंच सके। उन्होंने कहा की कई सारे लोग ब्लॉक और जिला नहीं जा सकते इन्ही सब बातों को ध्यान मे रख सरकार ने यह कार्यक्रम चलाने का फैसला लिया है।
113
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 27, 2025 03:01:10
Nagpur, Maharashtra:
77
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 27, 2025 03:00:52
Bihar:रोसड़ा थाना में पदस्थापित चौकीदार की इलाज के दौरान मौत,लंबे समय से चल रहा था इलाज । समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना में पदस्थापित चौकीदार गौतम कुमार (30 वर्ष) का निधन हो गया। वे रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र के मिर्जापुर वार्ड संख्या 3 निवासी स्वर्गीय हरि किशुन पासवान के पुत्र थे। लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे गौतम की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहाँ उनकी मौत हो गई।गौतम कुमार दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी । उनके अचानक निधन से परिवार पर आर्थिक बोझ का पहाड़ टूट पड़ा है तथा पूरे घर में मातमी सन्नाटा पसरा है। बताया जाता है कि गौतम अपने दिवंगत पिता की जगह अनुकंपा के आधार पर चौकीदार पद पर बहाल हुए थे और पिछले कुछ वर्षों से रोसड़ा थाना में अपनी सेवा दे रहे थे।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है। चौकीदार के निधन पर रोसड़ा थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने शोक व्यक्त किया है।
86
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 27, 2025 03:00:34
Jamui, Bihar:जमुई: सूचना प्राविधिकी (IT) और खेल मंत्री श्रेयसी सिंह बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिले जमुई पहुंचीं। जैसे ही उनका काफिला सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया, एनडीए कार्यकर्ताओं और हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। जगह-जगह फूलों की वर्षा, JCB से पुष्पवर्षा और ढोल–नगाड़ों की गूंज ने माहौल को पूरी तरह उत्सवमय बना दिया। श्रेयसी सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो जीत मिली है, वह उनकी नहीं बल्कि जमुई की जनता और एनडीए कार्यकर्ताओं की सामूहिक जीत है। उन्होंने कहा कि जनता से मिला प्रेम और समर्थन अभूतपूर्व है, और वह इस विश्वास को विकास कार्यों के माध्यम से दोगुनी मेहनत के साथ पूरा करेंगी। ‘डबल इंजन सरकार से जनता की उम्मीदें और मजबूत हुईं’ मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को बिहार के विकास की रीढ़ बताते हुए कहा कि जनता की उम्मीदें डबल इंजन सरकार से और मजबूत हुई हैं। मुख्यमंत्री द्वारा पहली बार गृह विभाग छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व का निर्णय है और इस पर अंतिम टिप्पणी भी वही कर सकते हैं। SIR के विरोध और चुनावी राजनीति पर साधा निशाना पश्चिम बंगाल में SIR के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही विपक्ष निराधार ट्रेंड चलाने लगता है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को नकार दिया और बंगाल की जनता भी सच और विकास के साथ खड़ी होगी। ‘टीआरपी बढ़ाने वाली डायलॉगबाजी’ बताया टीएमसी द्वारा 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने की घोषणा पर श्रेयसी सिंह ने तीखा प्रहार करते हुए इसे “टीआरपी बढ़ाने वाली डायलॉगबाजी” बताया।” राबड़ी देवी के आवास खाली करने के नोटिस पर प्रतिक्रिया राबड़ी देवी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास खाली करने के नोटिस पर उन्होंने कहा कि यह नियम-प्रक्रिया का हिस्सा है। यदि कोई आवास खाली नहीं करता है, तो कानून अपना रास्ता अपनाएगा। ‘खेल और राजनीति दोनों से बचपन से जुड़ाव रहा’ निशानेबाज से मंत्री बनीं श्रेयसी सिंह ने कहा कि खेल और राजनीति दोनों से उनका बचपन से गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ियों, विशेषकर महिला खिलाड़ियों की समस्याओं को करीब से समझती हैं और उनके लिए विशेष पहल करेंगी। बाइट.... श्रेयसी सिंह,आईटी व खेल मंत्री बिहार सरकार
47
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Nov 27, 2025 03:00:16
Pandharpur, Maharashtra:सोलापूर जिल्ह्यातील सांगोला नगरपालिका निवडणुकीत भाजप आघाडी आणि शिवसेना यांच्यामुळे चुरस निर्माण झाली आहे. शेवटच्या दिवशी प्रचारात आता थेट मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांची सभा होणार असल्याची माहिती भाजप जिल्हाध्यक्ष चेतनसिंह केदार यांनी दिली आहे. शिवसेनेचे माजी आमदार शहाजी बापू पाटील यांच्या विरोधात शेकापचे आमदार डॉ बाबासाहेब देशमुख,भाजप नेते चेतनसिंह केदार, बाळासाहेब एरंडे , राष्ट्रवादीचे माजी आमदार दीपक साळुंखे यांनी आघाडी केली आहे. माजी आमदार शहाजी बापू पाटील यांनी वारंवार एकटे पाडल्याची भावना व्यक्त केल्यानंतर आता मुख्यमंत्री काय बोलणार याकडे लक्ष लागले आहे.
37
comment0
Report
Advertisement
Back to top