Back
Amroha244221blurImage

Amroha- जेबीएफ ने कराई रन टू एैंड टीबी, हिमांशु और उदीसा दौड़े सबसे तेज

Navneet Agarwal
Mar 22, 2025 06:03:21
Amroha, Uttar Pradesh

जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के तत्वावधान में जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड, रोटरी क्लब भरतियाग्राम एवं खेतान वर्ल्ड स्कूल के सहयोग से रन टू एैंड टीबी, का आयोजन किया गया। डीएम निधि गुप्ता वत्स, एसपी अमित कुमार आनंद, सीडीओ डा,एसपी सिंह, जुबिलेंट के यूनिट हेड विनोद झा ने झंडी दिखाकर एवं टीबी हारेगा, इंडिया जीतेगा स्लोगन के साथ दौड़ का शुभारंभ किया। शुक्रवार को कुमराला में स्थित खेतान वर्ल्ड स्कूल से तिगरी तक आयोजित रन टू एैंड टीबी में छात्रों में हिमांशु प्रथम, ​हरविंदर द्वितीय एवं अनिल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। छात्राओं में उदीसा अव्वल रहीं जबकि सोफिया ने दूसरा, माही चौधरी ने तीसरा, आस्था ने चौथा एवं प्राची ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने कहा कि जुबिलेंट शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकण, पर्यावरण समेत कई कार्यो में कार्यरत है। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|