Amroha: गणतंत्र दिवस पर खेड़का में भव्य रैली, युवाओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
अमरोहा के गांव खेड़का में गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को एक भव्य रैली निकाली गई। यह रैली ग्राम खेड़का से शुरू होकर यूसुफपुर स्थित शहीद अरविंद यादव की प्रतिमा तक गई। करीब 2,000 युवाओं ने देशभक्ति से भरी इस रैली में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में नबील चौधरी सहित कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और नेता शामिल रहे। रैली के दौरान युवाओं ने देशभक्ति के नारे लगाए और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। शहीद अरविंद यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर नबील चौधरी ने कहा कि शहीदों का बलिदान हमें प्रेरित करता है और हमें उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|