Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

Amroha - किसानों की चेतावनी अगर मांगे नहीं हुई पूरी तो आंदोलन होगा तेज

Jan 23, 2025 12:02:01
Amroha, Uttar Pradesh

हसनपुर , भाकियू शंकर ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया , राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने नारेबाजी की और चकबंदी प्रक्रिया में अनियमितता, आवारा पशुओं की समस्या, और चीनी मिल विस्तारीकरण जैसी 10 मांगों को उठाया, धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया , किसानों ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज होगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Dec 13, 2025 08:03:03
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए गए विकास रथ को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से शनिवार को भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। विकास रथ को सांसद दामोदर अग्रवाल, शहर विधायक अशोक कोठारी एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत चल रहे पखवाड़े के तहत एक विशाल वाहन रैली का भी आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन, सुरक्षित ड्राइविंग तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू हुई यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली गई, जिससे बड़ी संख्या में नागरिकों तक जागरूकता का संदेश पहुंचा। सांसद अग्रवाल ने बताया कि यह विकास रथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में सरकार ने विगत 2 वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है। इस अवसर पर विधायक कोठारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न केवल स्वयं की बल्कि दूसरों की जान बचाने के लिए भी आवश्यक है। सभी नागरिक मिलकर सड़क सुरक्षा एवं जनजागरूकता को जन आंदोलन बनाने का संकल्प ले। जनप्रतिनिधि मेवाडा ने नागरिकों से हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने तथा यातायात नियमों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। रैली से पूर्व अतिथियों द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किये गए तथा सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित पोस्टर का विमोचन कर सामाजिक संदेश के लिए गुब्बारे भी उड़ाए गए । कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अक्षत कुमार सिंह, जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र वैष्णव सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। बाइट - दामोदर अग्रवाल, सासंद
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 13, 2025 08:01:48
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-बहरावंडा खुर्द स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- बहरावंडा खुर्द पुलिस चौकी पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, महिलाओं-बच्चों के अधिकारों और नालसा योजनाओं की दी जानकारी。 सवाई माधोपुर जिले में खंडार थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बहरावंडा खुर्द में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अधिकार मित्र रणवीर चौधरी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को कानून संबंधी अधिकारों, सरकारी योजनाओं और शिकायत निवारण की प्रक्रियाओं से अवगत कराना रहा। शिविर में उपस्थित लोगों को नालसा टोल फ्री नंबर 15100, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सहित बच्चों व महिलाओं के अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, हिट एंड रन योजना और नालसा जागृति स्कीम के बारे में भी समझाया गया। अधिकारियों ने बताया कि यदि अतिक्रमण, गंदगी या अन्य जनसमस्याओं की सुनवाई नहीं होती है तो संबंधित विभागों में किस प्रकार शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। पुलिस चौकी प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि आमजन को अपने अधिकारों की जानकारी होना बेहद आवश्यक है, ताकि वे किसी भी प्रकार के शोषण या अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकें। शिविर के दौरान कांस्टेबल सीटूराम और अमृत सेन ने भी ग्रामीणों को कानून की बारीकियों और सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्थानीय पत्रकार मेमराज गुर्जर, महेंद्र सिंह चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 13, 2025 08:01:20
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर में स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है... इस पर लगाम लगाने के लिए जयपुर कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है ...इस ऑपरेशन के तहत जयपुर शहर के सभी थाना इलाकों में कमिशनरेट की CST टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 28 से ज्यादा मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया ...खास बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में दो थाईलैंड की विदेशी महिलाएं भी शामिल हैं... पुलिस ने आरोपियों से मादक पदार्थ चरस, स्मैक, गांजा, एमडी ड्रग्स और मादक पदार्थ की बैचान से आई करीब 32000 की राशि भी पुलिस ने बरामद की है ...एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग थाने में 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि जयपुर में दोनों विदेशी युवतियां मसाज पार्लर में नौकरी करने आईं थी, और अब मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त पाई गईं।दोनों युवतियां थाईलैंड निवासी है।जानकारी में ये भी सामने आया है कि दोनों मसाज के दौरान ग्राहकों को नशे की लत लगाती थीं।पिछले दिनों दोनों का संपर्क कुछ स्थानीय तस्करों से बढ़ी और इसके बाद वे नशे की सप्लाई चेन से जुड़ गईं। पुलिस ने दोनों से घातक एमडी ड्रग बरामद की है। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल बरामद किए हैं, जिनमें शहर के कई हाई प्रोफाइल लोगों के नंबर सेव थे। बाइट - राहुल प्रकाश, स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशंस) जयपुर एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किये गए ये मुकदमे मुहाना थाना पत्रकार कॉलोनी थाना महेश नगर थाना मुरलीपुरा थाना करधनी थाना सांगानेर सदर मानसरोवर शिवदासपुरा थाना सुभाष चौक थाना बगरू थाना कानोता थाना गलता गेट थाना विद्याधर नगर थाना जयसिंहपुरा खोर थाना में दर्ज किए गए हैं ...पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ में सामने है कि यह आरोपी टोंक झालावाड़ चित्तौड़गढ़ से मादक पदार्थ जयपुर शहर में लेकर आते हैं.. और पुड़िया के मार्फत छोटे-छोटे टुकड़ों में मादक पदार्थों की सप्लाई करते हैं ...इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए आरोपी ऑनलाइन मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिए भी मादक पदार्थों की डिलीवरी करते हैं... पुलिस की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर अब उनके मुख्य सरगना की तलाश कर रही है.... बाइट - राहुल प्रकाश, स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशंस) जयपुर
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 13, 2025 08:00:36
Alwar, Rajasthan:अलवर अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित सानिया प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मामले में मृतका के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही से उपचार करने का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है。 जानकारी के अनुसार खेरथल–तिजारा जिले के गांव नांगल सतोकड़ा निवासी 44 वर्षीय शीला देवी पत्नी सतीश जाटव को नवंबर माह में 24 एमएम की पथरी की शिकायत पर सानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भामाशाह योजना के तहत यहां दूरबीन विधि से पथरी का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के करीब दस दिन बाद महिला की तबीयत दोबारा बिगड़ गई, जिस पर उसे फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया। परिजनों का आरोप है कि पहले ऑपरेशन में खामी पाए जाने के बाद चिकित्सक ने बाईपास ऑपरेशन करने की सलाह दी। दूसरा ऑपरेशन होने के बाद भी महिला का ब्लड नहीं रुका। इस दौरान तीन से चार यूनिट खून चढ़ाया गया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। परिजनों का कहना है कि इलाज को लेकर डॉक्टर नरेंद्र गोयल की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। शुक्रवार को महिला की हालत गंभीर होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया, जहां देर रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई लालचंद जाटव की शिकायत पर एनईबी थाना पुलिस ने चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बाइट:परिजन मृतका अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गई है, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। एक बेटी और बेटे का विवाह हो चुका है, जबकि पति खेती कर परिवार का पालन-पोषण करता है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है。
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 13, 2025 07:52:48
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 13, 2025 07:52:39
Prayagraj, Uttar Pradesh:माघ मेले में विश्व हिंदू परिषद के शिविर के लिए भूमि पूजन हुआ। विधिवत् वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिविर का भूमि पूजन संपन्न हुआ। वीएचपी के पदाधिकारी और संत महात्मा भूमि पूजन में शामिल। संगम नगरी प्रयागराज में लग रहे माघ मेले की तैयारियों के बीच विश्व हिंदू परिषद के शिविर का शिविर का भूमि पूजन हुआ है। भूमि पूजन के साथ आज से ही शिविर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। पूरे माघ मास के दौरान वीएचपी के शिविर में धर्म और अध्यात्म से जुड़े विषयों पर चर्चा और विचार विमर्श होगा। माघ मेले में हर साल की तरह इस साल भी विश्व हिंदू परिषद का शिविर लगेगा। इसके लिए शनिवार को परेड मैदान के सेक्टर तीन में शिविर के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ है। भूमि पूजन के साथ आज से ही शिविर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। माघ मेले के दौरान वीएचपी कई धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन करता है जिसमें हिंदू जनजागरण से लेकर धर्म संसद और संत सम्मेलन जैसे आयोजन होते हैं। जिसमें लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण, घर वापसी के साथ ही हिंदू राष्ट्र जैसे विषयों पर चर्चा होती है। संत सम्मेलन और धर्म संसद में पारित प्रस्तावों पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पदाधिकारी कार्य करते हैं। इस बार भी माघ मेले के दौरान कई धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों पर विश्व हिंदू परिषद के शिविर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। हालांकि अभी इन कार्यक्रमों की अधिकृत कोई तारीख जारी नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि आगामी दिनों में माघ मेले के दौरान वीएचपी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली जाएगी।
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 13, 2025 07:52:20
:Bandipora: PDP Sonawari felicitates Mudasir Ahmad Bhat and Inayat Hajini at Naidkhai Bandipora. The Peoples Democratic Party (PDP) unit Sonawari felicitated Mudasir Ahmad Bhat on his appointment as the new State Secretary for North Kashmir and Inayat Hajini on being appointed as the new Block Youth President Hajin. The felicitation ceremony was held at Naidkhai Sonawari area in Bandipora district. Senior party leaders, workers and supporters gathered on the occasion to congratulate Mudasir Ahmad Bhat and Inayat Hajini and extend their best wishes. Party members praised both leaders for their consistent dedication to the organisation and described their elevation as a positive step towards strengthening the PDP in Hajin and across North Kashmir. Speaking to reporters, Mudasir Ahmad Bhat expressed gratitude to the PDP leadership, especially party president Mehbooba Mufti and Youth State President Adiya Gupta, for reposing faith in him. He said he is committed to working tirelessly for the welfare and development of North Kashmir. Mudasir added that one of his key goals is to bring more young people into the party and build a stronger organisational network across North Kashmir. He said strengthening the party at the grassroots level and ensuring that local voices are heard will remain his top priorities. Highlighting the role of youth, Mudasir noted that young people have immense potential and must be encouraged to take an active part in shaping the political and social future of the region. Meanwhile, Inayat Hajini thanked the party leadership for entrusting him with the responsibility of leading the youth wing in Hajin. He said he joined the PDP after being inspired by party president Mehbooba Mufti’s vision and leadership. Inayat assured that he will work sincerely on key issues faced by the people of Hajin and improve coordination between the community and the party. He added that his focus will be on empowering local youth, promoting development in the area, and involving more young voices in decision-making and community initiatives, so that the aspirations of the people are effectively represented.
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Dec 13, 2025 07:51:56
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Dec 13, 2025 07:51:42
Karnaprayag, Uttarakhand:उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में इन दिनों भालू के आतंक से लोग परेशान हैं। भालू के हमले से कई घटनाओं में लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो कुछ लोग घायल भी हो गए हैं। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन्य जीवों के आतंक को रोकने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग के कर्मचारी रात को गश्त कर भालू को आबादी वाले क्षेत्रों में आने से रोक रहे हैं। चमोली जिले के अंतर्गत जंगल जानवरों द्वारा पहले खेती को नुकसान पहुँचाने की घटनाएँ सामने आती थीं लेकिन अब वन्य जीव इंसानों पर भी हमला करने लगे हैं। बंदर, लंगूर, सूअर और गुलदार के बाद अब भालू इंसानों पर हमला कर रहा है। बीते दिनों पोखरी ब्लाक के एक गाँव में भालू के हमले से एक महिला बुरी तरह घायल हो गई थी, और हाल ही में भालू के हमले की एक और घटना हो जाने से लोगों में भय का माहौल है। चमोली जिले के केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ सर्वेश कुमार दूबे के निर्देश पर गोपेश्वर रेंज के रेंजर प्रदीप गौड़ के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मचारी रात में लगातार गश्त कर भालू को आबादी वाले क्षेत्रों में आने से रोक रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा की जा रही गश्त नाकाफी है। भालू के डर से लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर रहे हैं, तो मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने जंगल भी नहीं जा पा रहे हैं जिससे अब लोगों के सामने संकट पैदा होने लगा है।
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Dec 13, 2025 07:51:22
Mau, Uttar Pradesh:सर्दियां बढ़ते ही कोहरे Ka कहर बढ़ना शुरू हो गया है। कोहरे के कारण हादसों में काफी वृद्धि हो गई है। ताजा मामला मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थानाक्षेत्र के आजमगढ़ मऊ के स्टेट हाईवे का है। यहां पर सीएनजी लदा हुआ एक ट्रक यात्रियों से भरी हुई बस से टकरा गया गया जिसमे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ट्राली पलटने के कारण हुआ बड़ा हादसा प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात गन्ने से लदी एक ट्रॉली सड़क पर पलट गई थी। शनिवार सुबह मऊ से आजमगढ़ की ओर जा रहा एक सीएनजी ट्रक घने कोहरे के कारण सड़क पर पलटी ट्रॉली से जा टकराया। इसी दौरान गाजीपुर से मऊ होते हुए लखनऊ जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सीएनजी ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान 60 वर्षीय मार्कंडेय, 20 वर्षीय संजना, 23 वर्षीय आनंद कुशवाहा, 40 वर्षीय माधुरी और 48 वर्षीय जेपी सिंह के रूप में हुई है। सभी घायल बस में सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस के जरिए सभी घायलों को मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top