अमरोहा में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोगों का हाल बेहाल है। खासकर किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं, क्योंकि बिजली न मिलने से उनकी फसलें सूख रही हैं। शनिवार सुबह करीब 10 बजे भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव गोपाल ठाकुर ने सैकड़ों किसानों के साथ सिवौरा बिजली घर पर धरना दिया। उन्होंने बिजली विभाग को चेतावनी दी कि अगर बिजली आपूर्ति में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरने में शामिल किसानों ने बताया कि बिजली नहीं आने से बच्चे, बुजुर्ग और सभी लोग परेशान हैं। फसलों का सूखना किसानों के लिए बड़ी चिंता बन गया है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
एंकर - भागलपुर में गंगा ने हर तरफ तबाही मचाई है। सबसे ज्यादा प्रभावित नाथनगर कहलगांव, गोपालपुर, अकबरनगर, सुल्तानगंज, सबौर और पीरपैंती क्षेत्र है। जहां हजारों की आबादी प्रभावित हुई है नाथनगर के तियारा इलाके में लोग कमर भर पानी में रहने को बेवश है। कुछ लोगों ने छतों पर डेरा डाल दिया है तो हजारों लोग गांव छोड़कर पलायन कर चुके हैं जो गांव में रह गए वह घरों को सुरक्षित करने के लिए है ताकि सामानों की चोरी ना हो जाए। सैकड़ो लोग अभी भी गांव में जल कैदी बने हुए हैं लोगों की स्थिति दयनीय हो गई है। बच्चे बूढ़े सब परेशान हैं। आपका भरोसेमंद चैनल ज़ी न्यूज़ / zee बिहार झारखंड लगातार बाढ़ पीड़ितों की समस्या सरकार तक पहुंचा रही है। ग्राउंड जीरो पर हमारी टीम है। जो तस्वीर हम आपको दिख रहे हैं या नाथनगर के बिंद टोली दिलदारपुर गांव की तस्वीर है। जहां गंगा हर वर्ष तबाही मचाती है हजारों आबादी एक से डेढ़ महीने परेशान हलकान रहते हैं यहां लोग किस तरह से गुजर बसर कर रहे हैं आपको दिख रहे हैं हमारे संवाददाता अश्विनी....
Wt - शरबतिया देवी, बाढ़ पीड़ित
Wt - अश्वनी कुमार ,zee media ,भागलपुर
Byte- विकास कुमार, बाढ़ पीड़ित
Byte- बिहारी महतो, बाढ़ पीड़ित
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-11-8-25
Slug-Child death
Anchor-बांका मैं नहाने के दौरान दो बच्चे मौत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल।
Vo-बांका थाना क्षेत्र के रानी बांध गांव के 15बषीय बच्चे की भैंस नाहलाने के दौरान हुआ मौत ।दुसरा मामला ।बाराहाट थाना क्षेत्र के लवोखर मंदिर के शिवगंगा मैं स्नान करने के दौरान प्रवीन कुमार पिता धनश्याम यादव की मौत हो गया ।परिजनों द्धारा बताया गया कि लवोखर मंदिर अपने मित्रों के साथ पुजा करने गये थे ।जहां मंदिर प्रांगन के बाहर शिवगंगा मैं स्थान करने के दौरान डुबने से मौत हो गया ।वहीं लोगों ने जिला प्रवासन शिवगंगा मैं बेरिकेटींग लगाने मांग कर रहे ताकि भविष्य मैं ऐसी घटना न घटे।
Byite-Prijan
Byite-Prijan-2
Byite-Prijan-3
Byite-Mukyha
Report-Birendra banka
:
उदयपुर,
8 साल की मासूम से दुश्मन का मामला,
घटना को लेकर परिजन और ग्रामीण हुए आक्रोशित,
उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ नेशनल हाइवे की सर्विया रोड को जाम,
गुस्साए लोगों ने बस सहित अन्य वाहनों में कई तोड़फोड़,
चार थानों का अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर किया तैनात,
पुलिस ग्रामीणों से समझाइस का कर रही प्रयास,
एंकर/ वीओ- सन्तकबीरनगर जिले में सरयू नदी उफान पर है। जलस्तर बढ़ने से नदी और एमबीडी बंधे के बीच बसे तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जिसके चलते ग्रामीण सहमे हुए हैं। सरयू नदी खतरे के निशान से महज 30 सेमी नीचे बह रही है। नदी का जलस्तर बढ़ने से ढोलबजा, गुनवतिया, चकदहा, सरैया, खैरगाढ़, भौवापार सहित करीब आधा दर्जन गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। गांव में आने-जाने वाले रास्ते पर पानी भर गया है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के चलते जहां किसानों की धान और गन्ने की फसल पानी मे डूब गई है, वहीं पशुओं के लिए चारे का संकट भी बढ़ गया है। हर साल बाढ़ की विभीषिका के चलते ग्रामीणों के खेत भी नदी की कटान की भेंट चढ़ जा रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणो के सामने रोजी-रोटी का संकट भी पैदा हो जाता है। वहीं प्रशासन नदी के बढ़ते जलस्तर और एमबीडी बांध की सुरक्षा को लेकर सर्तक है। ड्रेनेज खण्ड के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। बाढ़ से बचाव को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। बाढ़ राहत शिविर और बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के इंतजाम किए गए हैं।
बाइट- बाढ़ पीड़ित
बाइट- बाढ़ पीड़ित
बाइट- इंजीनियर अजय कुमार, एक्सईएन, ड्रेनेज खण्ड
Neeraj tripathi
Zee media
Sant kabir nagar. up
गाजियाबाद के थाना लिंक रोड इलाके स्थित नवीन साहिबाबाद मंडी में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब व्यापारियों की चल रही एक अहम बैठक के दौरान अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह सनसनीखेज घटना रविवार सुबह लगभग 11:45 बजे हुई, जिसमें कई राउंड गोलियां चलाई गईं। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना की शुरुआत तब हुई जब मीटिंग के दौरान कुछ बदमाश अचानक बैठक स्थल में घुस आए। उन्होंने पहले वहां रखी कुर्सियां तोड़ीं और उसके बाद बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हमले के बाद मंडी परिसर में भगदड़ मच गई और मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
व्यापारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला मंडी सचिव की मिलीभगत से कराया गया है। उनका कहना है कि मंडी सचिव व्यापारियों को लंबे समय से परेशान कर रहे हैं। विवाद की जड़ तीन शेड प्लेटफार्मों का आवंटन बताया जा रहा है, जिसे मंडी सचिव ने कथित तौर पर किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया था। इस पर नाराज़ होकर हमलावरों ने एक दिन पहले भी व्यापारियों को धमकी दी थी।
घटना की सूचना मिलते ही साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और हमलावरों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।
इस वारदात ने मंडी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते, तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था।
बाइट स्थानीयव्यापारी
शॉट्स
शॉट्स गोली चलाते हुए आरोपी का,कुर्सी बाजी होते हुए
Kishtwar encounter exclusive;No Recovery from Terrorist Hideout Cave in Kishtwar’s Dool Forest, CASO Continues
Slug-1108ZS_KTR_CAVE_BLAST_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Kishtwar
Anchor:Security forces busted a natural cave used as a suspected hideout by terrorists in the forested Dool area of Jammu and Kashmir’s Kishtwar district. However, no recoveries were made from inside the cave following its destruction.
The operation, part of a massive Cordon and Search Operation (CASO) launched yesterday, is still ongoing. The cave, believed to have sheltered 2–3 terrorists, was blasted using controlled explosives Monday morning (today) after repeated exchange of fire in the area.
Despite the busting of the cave, security officials confirmed that no bodies, weapons, or other materials were recovered from within the hideout. This has raised the possibility that the terrorists may have fled prior to the blast or that the hideout was recently abandoned.
Security forces, supported by drone surveillance, sniffer dog squads, and elite tracking teams, continue to comb the dense forest and surrounding areas to ensure no terrorist escapes or attempts regrouping.
Top officials stated that the operation will remain active until the area is completely sanitised and any possible threat neutralised.
Feed.
Exclusive Shots
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
कादीपुर वार्ड की जनता को मिला खुला पार्क
एंकर-- कादीपुर वार्ड में एक और पार्क जनता मिल गया है। इस जमीन पर प्राइवेट कब्जा था जिसे हटाकर जमीन अब सरकार के अधीन हो गई है। नगर निगम ने अब यह जमीन पार्क के लिए अलॉट कर दी है। यह पार्क स्थानीय पार्षद मुनेश राहुल शर्मा के प्रयासों से डेवलेप करवाया जा रहा है।
VO --
कुशक नंबर एक और कादीपुर गांव से मुखमेलपुर जाने वाली सड़क के किनारे सरकारी जमीन को निजी कब्जे से मुक्त करवाकर जनता को सुदुर्प किया गया है। स्थानीय पार्षद मुनेश राहुल शर्मा के प्रयासों से नगर निगम द्वारा यहां पर बैंच भी लगवा दिए गए है ताकि यहां टहलने आने वाले लोग बैठ सके। इस सड़क से हजारों लोग सुबह-शाम टहलने और योगा करने के लिए आते हैं। सड़क के किनारे ही अब यह जमीन जनता को सौंप दी गई है। पार्षद प्रतिनिधि राहुल शर्मा आसपास के गांवो की जनता से अनुरोध कर रहे हैं कि ये जनता की जगह है और जनता को आकर यहां खुले में खेलना, टहलना चाहिए। इसका सदुपयोग करना चाहिए। आसपास के बच्चों के लिए भी खेलने की एक अच्छी जगह हो गई है। करीब ढाई एकड़ जमीन है। इसके आसपास में और भी कुछ सरकारी जमीन है जिसके कागजात चेक करने का काम निगम पार्षद द्वारा किया जा रहा है। जल्दी ही यदि यह जमीन भी सरकारी निकली तो जनता को सौंप दी जाएगी। क्या बताया स्थानीय जनता और पार्षद प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने आप उन्हीं से सुनिए---
बाइट -- स्थानीय निवासी
बाइट - राहुल शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि
एंकर -
आज खरगोन में भव्य शिवडोला भगवान सिद्धनाथ मंदिर भावसार मौहल्ला से शुरू हुआ। पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार एवं सांसद गजेंद्र पटेल एवं शिवड़ोला समिति पदाधिकारियों में आरती की और पुलिस बैंड की अगवानी में शुरू हुआ ।
प्रदेश में उज्जैन के बाबा महाकाल के बाद प्रदेश का दूसरे नंबर का शिवड़ोला खरगोन का रहता है जो लगभग 15 घंटे के चल समारोह के साथ पांच किमी की यात्रा है। भगवान सिद्धनाथ महादेव और प्राचीन महाबलेश्वर भोलेनाथ नगर भ्रमण कर प्रजा के (शहरवासियों , निमाड़वासियों )हाल जानने निकलते है।
शिवड़ोले का 57वां वर्ष है पहला शिवडोला बैलगाड़ी पर निकला था आज उसने भव्य भव्यता ले ली है । इस बार खरगोन का शिवडोला महाकाल की सवारी का आभास करा रहा है ।
अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव व महाबलेश्वर महादेव भक्तों को दर्शन के लिए निकल गए है।
27 पौराणिक झांकी, चार अखाड़ा, 10 नृत्य दल, 10 ढोल-ताशा दल, एक नगाड़ा दल, दो भजन मंडली, दो घुड़सवार और रास्ते भर 80 से अधिक स्थानों पर सेवा स्टॉल पर प्रसादी श्रद्धालु जनसमूह को मिलेगी।
पूर्व कृषी मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने बताया मां नर्मदा की पश्चिम निमाड़ खरगोन पर कृपा बरसाई है उससे यहां का किसान फल फूल रहा है। समृद्धि और खुशहाली आ रही है इससे शिवड़ोला का रूप भव्य होता जा रहा है ।सांसद गजेंद्र पटेल ने बताया शिवड़ोले के दिनभर में तीन लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करेंगे ।
राजशी ठाठ-बाट, लाव-लश्कर व श्रद्धा-भक्ति का संगम शिवड़ोले में देखा जा रहा है।
पूरे शिवड़ोला मार्ग की कलेक्टर भव्या मित्तल और एसपी धर्मराज मीना द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर आसपास के 6 जिले के अतिरिक्त फोर्स सहित करीब एक हजार से अधिक पुलिस बल और अधिकारी चप्पे चप्पे पर तैनात किये गये है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। धार्मिक आयोजन को लेकर कलेक्टर ने स्थानीय अवकाश आज घोषित किया है।
BYTE - बालकृष्ण पाटीदार पूर्व कृषि मंत्री
BYTE - गजेंद्र पटेल ,सांसद
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
in a Post on X PDP President Mehbooba Mufti Said GOIs decision to nominate 5 MLAs in J&K after holding elections is a blatant subversion of democratic principles. Nowhere else in the country does the Centre handpick legislators to override the public mandate. In India’s only Muslim-majority region, long marred by conflict, this move feels less like governance and more like control.
Following the illegal bifurcation of the state, skewed delimitation and discriminatory seat reservations this nomination is yet another body blow to the idea of democracy in J&K.Representation must be earned through the people’s vote not granted by central decree.
This cannot be allowed to become the norm. Hope @OmarAbdullah government rises to the occasion by challenging this undemocratic precedent because silence now would be complicity later.
एंकर
रायसेन जिला अस्पताल में इलाज नहीं मिलने के कारण भोपाल के बैरसिया निवासी घायल युवक संजय नाथ की देर रात मौत हो जाने के बाद उसके परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया।घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे पुलिस और सीएमएचओ डॉक्टर एचएन मांडरे ने मोर्चा संभाला और एक्सीडेंट में घायल दूसरे युवक को तत्काल बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया।इसके साथ ही मृतक संजय नाथ के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगने के बाद डॉक्टर आकाश चतुर्वेदी और स्टाफ नर्स शिवांगी चिड़ार और लीना रिहायत को कारण बताओं नोटिस जारी किया तो वही एंबुलेंस के ड्राइवर गोविंद राजपूत को सस्पेंड कर दिया है।
1-वाइट-डॉक्टर एचएन मांडरे,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायसेन।
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
रामदेवरा का पशु चिकित्सालय बंद.....
पशुपालकों को नहीं मिल रहा इससे कोई फायदा.... सैकड़ो पशुपालक हो रहे परेशान
रामदेवरा, जैसलमेर
जैसलमेर जिले रामदेवरा सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले पशुपालकों को इन दिनों काफी असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है...... अधिकांश लोग पशुओं के सहारे अपना जीवन यापन करते हैं लेकिन रामदेवरा क्षेत्र में पशुओं के उपचार करने के लिए बना पशु चिकित्सालय मे पिछले लंबे समय से कोई व्यवस्था नहीं होने से पशुपालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रहा हैl पशु चिकित्सालय भी बंद पड़ा हुआ है यहां पर पशुपालकों को दवाई सहित अन्य प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही है.... ऐसे में पशुपालकों को अपने पशुओं का उपचार करवाने के लिए अनियंत्रत जाना पड़ता है वहीं पर दवाइयां भी बाहर से खरीद कर लाने पड़ रही है....... पिछले लंबे समय से पशुपालक प्रतिदिन पशु चिकित्सालय के चक्कर काट कर परेशान हो रहे हैं इस संबंध में पशु चिकित्सालय विभाग की तरफ से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है....... जिसका खामियाजा पशुपालकों को उठाना पड़ रहा है राज्य सरकार के द्वारा पशुपालकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती है लेकिन इसका यहां पर कोई भी फायदा नहीं मिल पा रहा है....... ऐसे में आए दिन पशु उपचार के अभाव में लगातार अकाल दम तोड़ रहे हैं इससे पशुपालक भी काफी परेशान है....... लेकिन विभाग आंखें मुंद कर बैठा हैl
बाइट- ग्रामीण,पशुपालक
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 11/8/2025
लोकेशन .. संभल जिले के एक गांव में ग्राम प्रधान की मनमानी की वजह से गांव में कीचड़ और गंदे पानी से भरे रास्ते से होकर शब यात्रा निकाले जाने की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है।
Vo संभल में ग्राम प्रधान की मनमानी से बदहाल हुए रास्ते से बमुश्किल शव यात्रा निकाले जाने का यह हैरान करने वाला यह मामला संभल विकास खंड के गेलुआ गांव का बीते रविवार का है ।
बताया जा रहा है , बीते रविवार को गांव के ही युवक बिकुल की हादसे में मौत हो गई थी , जिसके अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा को लेकर श्मशान घाट तक पहुंचना था , लेकिन श्मशान घाट तक पहुंचने का मुख्य रास्ता पूरी तरह कीचढ़ और गंदे पानी से भरा था , जिसकी वजह से शवयात्रा को लेकर श्मशान घाट तक पहुंचने की समस्या ग्रामीणों के सामने आ गई , काफी देर तक सोच विचार के बाद श्मशान घाट तक पहुंचने का कोई अन्य रास्ता न होने पर ग्रामीण शव यात्रा को कीचड़ और गंदे पानी के बीच से होकर गुजरते हुए बामुश्किल शव यात्रा को लेकर श्मशान घाट तक पहुंचे ।
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले महीने गांव के प्रधान ने सड़क का खड़ंजा उखड़वाकर नए खड़ंजे का निर्माण शुरू कराया था , खड़ंजे का निर्माण मानक के अनुसार न होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन के अधिकारियों से इस मामले की शिकायत कर दी थी , शिकायत से नाराज होकर ग्राम प्रधान ने शिकायत करने वाले ग्रामीणों से रंजिश मानते हुए खड़ंजे का निर्माण कार्य ही बंद करा दिया ,जिसकी वजह से रास्ता पूरी तरह बदहाल हो गया है ।
3 बाइट, ग्रामीण
यूपी के सीतापुर में मिश्रिख में चल रहे उपचुनाव को लेकर डीएम अभिषेक आनंद और एसपी अंकुर अग्रवाल ने जी मीडिया से खास बातचीत की है... बातचीत में सपा के पूर्व विधायक द्वारा लगाए गए आरोपी पर एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है- उनके लगाए गए आप सभी निराधार है...दोनों जगह पर निष्पक्ष मतदान हो रहा है.. कहीं भी किसी भी वोटर को रोका नहीं जा रहा है.. सभी प्रत्याशियों को पर्याप्त सुरक्षा महिया कराई गई है...वहीं पूर्व विधायक वापसी को लेकर बोले सुरक्षा में कोतवाल की धमकी पर बोले- प्रचार बंद हो चुका था.. तभी कोतवाल ने बोला.. आयोग के नियमों का पालन कराया जा रहा है.. वहीं डीएम अभिषेक आनंद ने कहा- मिश्रिख और महमूदाबाद में निष्पक्ष मतदान कराया जा रहा है.. लोग़ खुलकर मतदान कर रहे हैं..
121-DM अभिषेक आनंद और
SP अंकुर अग्रवाल.