Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

Amroha: जिलाधिकारी ने स्कूलों का किया निरीक्षण

Jan 30, 2025 07:35:17
Amroha, Uttar Pradesh

अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने जिले के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर छात्रों से सवाल पूछे और उनकी पढ़ाई की स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान स्कूलों की सफाई, मध्यान्ह भोजन और शिक्षकों की उपस्थिति की भी जांच की गई। जिलाधिकारी ने शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने के निर्देश दिए और लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 06, 2025 08:06:00
Mathura, Uttar Pradesh:कृष्ण जन्मभूमि पहुंचे कथावाचक कौशल किशोर… सुरक्षा एजेंसी ने रोका, पुलिस ने किया गिरफ्तार! मथुरा से इस वक्त की बड़ी खबर… भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने पहुंचे श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के पक्षकार और कथावाचक कौशल किशोर को पुलिस ने गेट नंबर–1 से गिरफ्तार कर लिया है। कथावाचक डेहरी पूजन करने पहुंचे थे, लेकिन सुरक्षा एजेंसी ने उन्हें रोक दिया… और कुछ ही देर बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।बताया जा रहा है कि कथावाचक कौशल किशोर आज सुबह श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे थे। वे गेट नंबर–1 से अंदर जाने ही वाले थे कि तभी सुरक्षा एजेंसी के जवानों ने उन्हें रोक लिया। सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते दर्शन पर रोक है, इसलिए प्रवेश नहीं दिया जा सकता।लेकिन जब बात बढ़ी, तो पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।पूछताछ में कौशल किशोर का कहना है—मैं सिर्फ भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने आया हूँ… एक भक्त होने के नाते डेहरी पूजन करने आया था, इसके अलावा मेरा कोई उद्देश्य नहीं। प्रशासन द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करते हुए ही मैं आया था।" कथावाचक का साफ कहना है कि वह किसी भी तरह की व्यवस्था तोड़ने नहीं आए थे, बल्कि भक्ति भाव से दर्शन करने निकले थे। बाइट – कौशल किशोर, कथावाचक
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 06, 2025 08:05:42
Noida, Uttar Pradesh:घुसपैठियों के लिए डिटेंशन सेंटर का मॉडल आया सामने.... मंडल लेवल से सरकार को भेजा डिटेंशन सेंटर डेमो... डिटेंशन सेंटर डेमो में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था... बायोमेट्रिक, सीसीटीवी कैमरे की होगी डिटेंशन सेंटर में व्यवस्था.. 15 हजार लोगों की क्षमता का डिटेंशन सेंटर डेमो तैयार... मंडलायुक्त ने सरकार से की सिफारिश, डिटेंशन सेंटर में केंद्रीय सुरक्षा बल की हो तैनाती... सिर्फ आधिकारिक व्यक्ति ही त्रिस्तरीय सुरक्षा कवच को पार कर डिटेंशन सेंटर में कर सकेगा एंट्री... फेस रिकॉग्नाइज , थंब एप्रेशन और सीसीटीवी कंट्रोल रूम से ग्रीन सिग्नल होने के बाद डिटेंशन सेंटर में होगी एंट्री... डिटेंशन सेंटर में 50 केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों के तैनाती की सिफ़ारिश... पुरुषों और महिलाओं को एक ही डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा... सरकार ने गृह विभाग को डिटेंशन सेंटर के डेमो की डिजाइन और सुरक्षा के पहलू को जांचने के लिए भेजा... डेमो, जांच में हुआ पास तो सभी 17 नगर निकायों में बनाया जाएगा डिटेंशन सेंटर... घुसपैठियों की संख्या अधिक होने पर नगर निकाय में एक से अधिक बनाए जाएंगे डिटेंशन सेंटर
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 06, 2025 08:04:43
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है...पुलिस ने प्रतिबधित अवैध लॉटरी, अवैध शराब सहित दो लॉटरी माफिया को गिरफ्तार किया गया है...यह कार्रवाई मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के बाहिरग्राम मोड़ के पास यह कार्रवाई किया है...पाकुड़ पुलिस ने मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है...पुलिस ने 250 लॉटरी टिकट, 6 बियर की बोतलें, दो स्मार्टफोन और एक मोटरसाइकायल जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है...जब्त लॉटरी टिकटों की अनुमानित कीमत 5 से 7 हजार रुपये बताई जा रही है...इस सूचना के आधार पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए...एसपी के निर्देश पर मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राहुल गुप्ता के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया...टीम ने बाहरग्राम मोड़ के पास स्थित मंतोष चाय-अंडा दुकान पर छापा मारा...छापेमारी के दौरान दुकान से 250 लॉटरी टिकट, दो स्मार्टफोन, 6 बियर की बोतलें और एक मोटरसाइकाइल जब्त की गई...पुलिस ने बाहरग्राम निवासी मंतोष शाह और खपड़ाजोला गांव के दिलीप शाह उर्फ बप्पी शाह को मौके से गिरफ्तार कर लिया...इस मामले में थाना में कांड संख्या 311/25 दर्ज किया गया है...गौरतलब है कि मालपहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित लॉटरी की खरीद-बिक्री लगातार सुर्खियों में थी, जिससे कई परिवारों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था...एसपी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए अवैध लॉटरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई का अभियान चला रखा है
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 06, 2025 08:04:11
Bettiah, Bihar:बेतिया के निकट उदयपुर जंगल सरैयामन झील पक्षी विहार के तौर पर एक और पर्यटन स्थल बन गया है। उदयपुर जंगल पक्षी विहार के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है; यहाँ हर साल लाखों की संख्या में पक्षी यूरोप और अन्य जगह से आते हैं। सैलानी इनका दीदार कर प्राकृतिक छटा का आनंद ले सकते हैं। देश के प्रधानमंत्री ने भी अपने सोशल अकाउंट से इसकी प्रशंसा की है। बेतिया से करीब दस किमी की दूरी पर उदयपुर जंगल सैलानियों के लिए खुल गया है। आठ अक्टूबर को पर्यटन के लिए उद्घाटन किया गया था और आज टिकट काउंटर का उद्घाटन कर पूरी तरह से सैलानियों के लिए समर्पित कर दिया गया है। बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने टिकट काउंटर का फीता काट उद्घाटन किया। उदयपुर जंगल जिसे सरैयामन झील के नाम से जाना जाता है, यहाँ प्रकृति अनुपम सौंदर्य बिखेर रहा है। यहाँ झील है, जंगल है, जंगली जानवर है—हिरण, जंगली सुवर आदि प्रजातियाँ यहाँ रहते हैं। झील के अंदर कई प्रजातियों के मछली हैं और लगभग एक सौ से अधिक प्रजाति के पक्षी यहाँ निवास करते हैं। जंगल में पक्षियों की चहचहाहट गूंजती रहती है, इसलिए इसे पक्षी विहार कहा जाता है। सर्दी में यहाँ लाखों विदेशी पक्षी झील में आते हैं। सैलानियों के लिए यहाँ ई-रिक्सा, नौका, बोटिंग और साइकिल की सुविधा मुहैया कराई गई है। सांसद संजय जायसवाल ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में चंपारण के लिए यह एक सौगात है, जहाँ देश-विदेश के लोग पक्षी विहार देखने के लिए आएंगे। पश्चिम चंपारण के लोगों से अपील है कि यहाँ आएं और सैकड़ों किस्म के पक्षियों का दीदार करें। सरैयामन झील के लिए देश के प्रधानमंत्री ने भी प्रशंसा की है; यह रामसर पॉइंट के रूप में जाना जाता है और इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। आज से टिकट काउंटर खुल गया है। वन निदेशक नेशमणि ने कहा कि अब सैलानी पक्षियों का भी दीदार करेंगे। पश्चिम चंपारण अब इको टूरिज्म का हब बनते-jaa रहा है—वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, मंगुरहा वन क्षेत्र, अमवामन आदि के अलावा उदयपुर जंगल पक्षी विहार पर्यटकों के लिए एक नया सौगात है; वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटक अब उदयपुर जंगल में पक्षियों का दीदार करेंगे।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Dec 06, 2025 08:03:30
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 06, 2025 08:02:42
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आज महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशों पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने प्रताप नगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाड़ी लोहार में बच्चों को बाल विवाह की कानूनी स्थिति और इसके गंभीर दुष्परिणामों की जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि किसी भी संदिग्ध बाल विवाह की जानकारी तुरंत 1098 पर दें, जहां शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। कार्यक्रम में बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारियों, विद्यालय स्टाफ और सेवा संस्थान प्रतिनिधियों ने भाग लिया और बच्चों को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई。
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 06, 2025 08:02:25
Jhalawar, Rajasthan:बकानी (झawalाड़) झालावाड़ जिले के बकानी क्षेत्र में इन दिनों किसानों को खाद की कमी को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो उधर राजस्थान सरकार भी लगातार खाद की आपूर्ति करने में लगी हुई है। इसी क्रम में आज बकानी क्षेत्र में 2 गाड़ी में 3600 बैंग खाद आया, जिसका अलग-अलग जगह पर वितरण किया जा रहा। पोश मशीन से टोकन काट कर प्रत्येक किसान को एक-एक खाद का बैंग वितरण किया जा रहा है। कृषि विभाग की देखरेख में जेएसएस बकानी, जीएसएस नानोर, जीएसएस बड़बड़, जीएसएस रीछवा, बकानी किसान एग्रो बकानी, भारतीय कृषि सेवा केंद्र उम्मेदपुरा जीएसएस सलावद, सहित विभिन्न ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से खाद वितरण किया गया। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों की बकानी थाने में लंबी-लंबे कतारें लग गई। सर्वर डाउन होने के चलते महिलाएं कई घंटे तक खड़ी रही।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 06, 2025 08:02:08
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर जयपुर के चौमूं से खबर जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल पहुंचे चौमूं चौमूं पुलिस थाने का कमिश्नर ने किया निरीक्षण DCP वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा भी हैं साथ कमिश्नर ने थाने में माल खाना ,रिकॉर्ड रूम,मैस का किया निरीक्षण पुलिस के जवानों से भी रूबरू हुए कमिश्नर जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल शनिवार को अचानक चौमूं पहुंचे, जहां उन्होंने चौमूं पुलिस थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ DCP वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा,ACP उषा यादव भी मौजूद रही। कमिश्नर ने थाने के मालखाने, रिकॉर्ड रूम, मैस ,हवालात का जायजा लिया। उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों से थाने की कार्यप्रणाली और लंबित मामलों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर मित्तल पुलिस जवानों से भी रूबरू हुए....उन्होंने जवानों को सतर्कता, अनुशासन और जनता से व्यवहार में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 06, 2025 08:01:47
Tonk, Rajasthan:टोंक सआदत अस्पताल का संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण कलक्टर ने पीएमओ को लगाई फटकार सुलभ कॉम्प्लेक्स बंद होने को लेकर जताई नाराजगी, फायर सिस्टम में सुधार को लेकर भी दिशा निर्देश दिए टोंक. संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ और जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने शनिवार को टोंक सआदत अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ओपीडी (OPD) और आईपीडी (IPD) का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मरीजों से वन-टू-वन बातचीत कर कुशलक्षेम पूछी। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर पीएमओ डॉ. हनुमान प्रसाद को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने सुलभ कॉम्प्लेक्स बंद होने, अस्पताल में मेडिसिन की कमी, फायर सिस्टम में सुधार और फार्मासिस्टों की संख्या कम होने पर नाराज़गी जताई。 बाइट 01 शक्ति सिंह राठौड़, संभागीय आयुक्त अजमेर इसी दौरान अस्पताल में उपचार के लिए आए एक मरीज के परिजन ने भी अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखी। परिजन ने बताया कि— “मेडिसिन के दो काउंटर खुले रहने के बावजूद नंबर नहीं आता। शाम के 4 बजे तक इंतज़ार करना पड़ता है।” निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने सभी संबंधित विभागों को अस्पताल की व्यवस्थाएँ जल्द सुधारने के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Dec 06, 2025 08:01:20
Pendra, Chhattisgarh:मरवाही विकासखंड के नगवाही गाँव में नल जल योजना के तहत लगे नल कनेक्शन में ग्राम पंचायत को ₹6 लाख का बिजली बिल आया है, पंचायत इसे बिजली विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का घोटाला और गड़बड़ झाला करार देकर जांच की मांग कर रहे हैं। नल जल योजना के तहत हर घर को स्वच्छ पेयजल प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है, इस योजना के तहत विभिन्न ग्राम पंचायत में हर घर नल कनेक्शन देकर पंप हाउस और ओवरहेड टैंकों के माध्यम से जल प्रदाय करने की योजना है। मरवाही विकासखंड के नगवाही ग्राम पंचायत को बिजली विभाग से मिले 6 लाख के बिजली बिल सकते में डाल दिया है; यह बिल तीन अलग-अलग पंप हाउस का है जिसमें से एक पंप हाउस में पानी लिफ्ट करने के लिए पंप ही नहीं लगा है, सिर्फ मीटर लगने के बाद से बिजली बिल दिया जा रहा है, वही दूसरे पंप हाउस के बोर में पंप मशीन लगने के कुछ दिनों बाद से ही खराब है बावजूद बिजली विभाग का बिल आ रहा है। ऐसे में ग्राम पंचायत सरपंच लगातार बिजली विभाग और लोक स्वास्थ्य यंत्र की विभाग पर गड़बड़ झाला और घोटाले का आरोप लगा रहे हैं; उनका साफ कहना है कि घोड़देवापारा, पाठटोला और नगवाही का बिल आया है जबकि ज्यादातर जगहों में नल कनेक्शन बंद है या उपयोग नहीं हो रहा है।
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Dec 06, 2025 08:00:38
Sonipat, Haryana:जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने जींद में होने वाली रैली को लेकर बरोदा हल्के के कई गाँवों में कार्यकर्ताओं को रैली में आने को लेकर निमंत्रण देने पहुंचे थे। इसी बीच दिग्विजय ने मीडिया से बातचीत की उन्होंने बीजेपी सरकार के साथ, अभय चौटाला और कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। दिग्विजय चौटाला बोले जींद में होने वाली पार्टी के 8 वें स्थापना दिवस पर एक बड़ी विशाल रैली होगी। एक हल्के से पांच हजार से भी ज्यादा लोग पहुंचेंगे। इनलो की रोहतक में रैली को लेकर भी तंज कसते हुए बोला कि एक टीन के नीचे रैली को रिकॉर्ड तोड़ बताना नासमझ ही बता सकते है। एक टिन के नीचे मैथ के हिसाब से लाखों लोग नहीं आ सकते उनकी रैली में दस हजार से ज्यादा लोग नहीं थे नासमझ ही इस प्रकार के बयान दे सकते है। हमारी जींद में होने वाली रैली में रिकॉर्ड तोड़ लोग आयेंगे। हमारी कोई रैली एक टीन के नीचे नहीं है बल्कि खुले आसमान में कई एकड़ में होगी। जो हरियाणा की राजनीति में बदलाव का आगाज करेगी। नायब सैनी ने विपक्ष और एक विशेष समुदाय की राजनीति करने का बयान दिया है। इस बोले सैनी की जाति क्या हम तो नहीं कहते है मगर वो इस प्रकार से बयान दे रहे है जिससे प्रदेश के भाईचारा टूटे। हमारा नायब सैनी सरकार टारगेट है हम इस सरकार को हटा कर ही दम लेंगे। जिस प्रकार से उनके नेता विधायक बयान दे रहे यह RSS की विचारधारा के लोग है यह समाज को तोड़ने की बात करते है हम जोड़ने की हमारी एक जाति है केमेरा वर्ग की।प्रदेश में कांग्रेस तो कहीं है नहीं कांग्रेस मुद्दों पर कहीं नहीं दिखती कांग्रेस तो कौमा में है सदमे है 70 सीट आनी थी 37 सीट कैसे आई कांग्रेस ने गिविंग अप कर लिया जिला हैडक्वार्टर पर पचास सत्तर लोग वोट चोरी वोट चोरी करते वोट चोरी तो आपने देवीलाल के साथ की थी। रोहतक के इलेक्शन में 300 वोट डस्टबिन में डाल कर हरवाये थे,यह एक माला में नहीं है,राहुल गांधी भी हरियाणा में आते है चले जाते और कहते है इन हरियाणा वालो का इलाज नहीं है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top