Back
अमरोहाः भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने कई मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया धरना
Amroha, Uttar Pradesh
अमरोहा में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने जिला अस्पताल में तैनात एक जनरल सर्जन पर मरीजों के इलाज में पक्षपात रूप से कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह जिला अस्पताल में जातिवाद फैला रहे हैं। साथ ही इनके द्वारा मरीज़ों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 13, 2025 07:05:35Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANK/ratlamI
सावन माह की पावन शुरुआत के साथ ही रतलाम में शिवभक्ति की अनुपम झलक देखने को मिली। रविवार को बाजना बस स्टैंड स्थित काश्यप भवन में विशेष सामूहिक शिव अभिषेक पूजन का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन में 121 श्रद्धालु जोड़ों ने भाग लिया, प्रत्येक जोड़े ने मिलकर 108 मिट्टी के शिवलिंग बनाए। इस तरह कुल 13,068 शिवलिंगों का एक साथ पूजन और अभिषेक किया गया।
भक्तिमय माहौल में मंत्रोच्चार और जलधाराओं के बीच शिव नाम की गूंज हर दिशा में सुनाई दे रही थी। आयोजन की शोभा बढ़ाने छत्तीसगढ़ से पधारे राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक पंडित युवराज पांडे भी शामिल हुए। उनके साथ नित्यानंद आश्रम के पूज्य नारन्दनंद महाराज ने भी पूजन में भाग लिया।
सावन माह की शुरुआत हो चुकी है और शिव भक्त लगातार अलग अलग शिव बहकाती आयोजन मे जुटे है
रतलाम
Chnadrshekhar सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 13, 2025 07:05:09Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक चर्चित मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कोरबा निवासी सीनियर एडवोकेट श्यामल मल्लिक की उस अपील को खारिज कर दिया है। जिसमें उन्होंने डीएनए टेस्ट कराने के फैमिली कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। यह मामला उस समय चर्चा में आया था, जब 37 वर्षीय महिला वकील ने अपने सीनियर एडवोकेट पर जूनियर के रूप में काम करने के दौरान शारीरिक शोषण का आरोप लगाया।महिला का दावा है कि इस संबंध के परिणामस्वरूप उसने एक बच्चे को जन्म दिया और अब वह बच्चे के जैविक पिता की पुष्टि के लिए डीएनए परीक्षण चाहती है। महिला की याचिका पर फैमिली कोर्ट ने 8 अक्टूबर 2024 को डीएनए जांच को अनुमति दे दी थी। इसके खिलाफ एडवोकेट मल्लिक ने हाईकोर्ट में से अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कर इस आदेश को चुनौती दी थी। पहले चरण में हाईकोर्ट ने आंशिक राहत देते हुए कहा था कि डोएनए टेस्ट का निर्णय दोनों पक्षों के साक्ष्य दर्ज होने के बाद किया जाए। हालांकि, याचिकाकर्ता ने बाद में एक नई याचिका दाखिल कर फिर से फैमिली कोर्ट के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाया, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह अधिकार क्षेत्र पहले ही तय हो चुका है और फैमिली कोर्ट इस मामले में पूर्ण रूप से सक्षम है। हाईकोर्ट ने यह भी रेखांकित किया कि याचिकाकर्ता ने स्वयं 4 जुलाई 2024 को डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल दिया था। जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने जांच की प्रक्रिया को स्वीकार किया था। इसके बावजूद तथ्यों को छुपाकर दोचारा याचिका दाखिल करवा न्यायालय की प्रक्रिया के दुरुपयोग के रूप में देखा गया। हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि याचिकाकतों के सभी मुद्दे पहले ही तय हो चुके हैं और कोई बया कानूनी आधार प्रस्तुत नहीं किया गया है।इसलिए याचिका को खारिज किया जाता है। इसके साथ ही पहले दी गई अंतरिम राहत को भी समाप्त कर दिया गया है।दरअसल, महिला में पैमिली कोर्ट में यह तर्क दिया कि उसकी बच्ची नाबालिक है। इसलिए उसके बॉयोलॉजिकल पिता की जानकारी होना जरूरी है। ताकि, उसके पिता का अधिकार मिल सके। महिला का यह मी आरोप है कि जूनियर के तौर पर काम करने के दौरान एडवोकेट में उनका यौन शोषण किया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान यह बात भी सामने आई कि यह मामला केवल एक विवादित पितृत्व का नहीं बल्कि न्यायिक पेशे की मर्यादा महिला वकीलों की गरिमा और नैतिक जिम्मेदारियों का भी प्रश्न है। जहां एक ओर महिला वकील अपने अधिकार और बच्चे के भविष्य के लिए संघर्ष कर रही है।
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 13, 2025 07:04:59Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- डीग जिले के नगर उपखण्ड के गांव आरसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में
स्कूल प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों की सहायता से पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम और हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण किया गया।
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 13, 2025 07:04:52Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
राजसमंद आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,
नाथद्वारा इलाके में अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई,
कार्रवाई के दौरान टीम ने एक गाड़ी को किया जप्त,
जप्त की गई पिकअप गाड़ी से अवैध अंग्रेजी शराब की गई बरामद,
राजसमंद जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी के निर्देशन पर हुई कार्रवाई,
राजसमंद आबकारी थानाधिकारी चक्रवर्ती सिंह के नेतृत्व में गणपतलाल सिंह सहित टीम की कार्रवाई,
पकड़ी गई गाड़ी से कुल 135 अवैध शराब के कार्टन हुए बरामद,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के नाथद्वारा क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी के निर्देशन और आबकारी थानाधिकारी चक्रवर्ती सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में गणपतलाल सिंह सहित टीम ने एक टेंपो गाड़ी को रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी से 135 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आबकारी विभाग ने गाड़ी को ज़ब्त कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है। आबकारी विभाग की इस सतर्कता से न सिर्फ राजस्व को नुकसान से बचाया गया है, बल्कि शराब तस्करी की एक बड़ी साजिश को भी नाकाम किया गया है।
बाइट,लोकेश जोशी,जिला आबकारी अधिकारी, राजसमंद
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 13, 2025 07:04:45Danapur, Bihar:
अधिकारी और डीलर खा जाते हैं गरीबों का नेवला । जी मीडिया से गरीबों ने लगाई गुहार । न्याय दिलाने पहुंचा जी मीडिया की टीम पीड़ित के गांव।
जी मीडिया के द्वारा चलाया जा रहा है मुहिम हेल्प डेक्स का अब असर दिखने लगा है जो पीड़ित है उनका शिकायत कोई नहीं सुनता उनका शिकायत अब जी मीडिया सुन रहा है जिसके लिय जी मीडिया ने लोगों के लिए हेल्प डेक्स कार्यक्रम चला रहा है जिसके तहत आपको जी मीडिया को एक कॉल करना है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने जी मीडिया की टीम पीड़ित को न्याय दिलाने उनके गांव से लेकर अधिकारी तक पहुंच न्याय दिलाने की कोशिश करेगी इसी कड़ी में जी हेल्प डेक्स की टीम पटना के सेट फुलवारी शरीफ प्रखंड के ढ़िबरा पंचायत का पलंग गांव पहुंचा है जहां पलंगा गांव की रहने वाली बबली देवीके गांव पलंगा पहुंचा है बबली देवी ने जी मीडिया के द्वारा चलाए जा रहा जी हेल्प डेक्स को फोन डॉलर और अधिकारी की मनमानी की आपबीती सुनाई थी और जी हेल्प टैक्स से गुहार लगाई थी कि सरकार के द्वारा गरीबों के लिए बातें जा रहे अनाज को डॉलर नहीं देते हैं और जबरन अंगूठा लगवाकर उसे बेच देते हैं डीलर के द्वारा अनाज नहीं दी जाती है जिसको लेकर ZEE हेल्प DESK की टीम बबली देवी जो जीविका के तहत बैंक मित्र के रूप में कार्यरत हैं उनके गांव पहुंचा और उनका शिकायत को सुना बबली देवी बताती है की हमलोगी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि सभी का नाम सूची में शामिल है। बबली देवी के अनुसार, डीलर हर महीने बुलाकर अंगूठा लगवाता है, लेकिन अनाज नहीं देता। वह हर बार यही कहता है कि "अगले महीने मिलेगा।"
इस संबंध में मुखिया सौरभ मांझी से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि मुखिया स्वयं भी इस पूरे प्रकरण में संलिप्त हैं। बबली देवी ने बताया कि सारे जगह शिकायत कर थक गई थी तो बस हम लोग को एक ही सहारा मिला ज़ी हेल्प डेक्स का अब लग रहा है की जी मीडिया के द्वारा चलाए जा रहा यह मुहिम से हम लोगों को न्याय मिलेगा और न्याय मिल भी अधिकारियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बबली देवी के नाम के राशन कार्ड उन्हें मुहैया कराया और उनको मिलने वाले प्रत्येक माह की अनाज भी दिलवाई हालांकि जी मीडिया के द्वारा चलाए गए इस अभियान के लिए बबली देवी ने जी मीडिया की जमकर तारीफ की
BYTE बबली देवी
हालांकि मीडिया की टीम इस संबंध में जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क की तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए जिला खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में जाकर इस मामले की जांच करें और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें
BYTE BDO
लेकिन मामला सिर्फ बबली देवी की नहीं है गांव की सैकड़ो ऐसी दलित गरीब महिला है जिसे डीलर द्वारा अनाज नहीं दिया जाता और अंगूठा लगा लिया जाता है
WT ISTEYAK KHAN
0
Share
Report
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:
प्रयागराज विकासखंड हंडिया के ग्राम सभा बरौत के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। इस दौरान शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला और अपील की गई कि बच्चों को स्कूल भेजें। जहां जागरूकता रैली में शिक्षकों ने कस्बा में भ्रमण कर अभिभावकों से सम्पर्क अधिक से अधिक बच्चों का विद्यालय में नामांकन के लिए प्रेरित किया। रैली के दौरान बच्चों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर स्कूल चलो के नारे लगाए जिससे आम जनमानस में शिक्षा के प्रति जागरूकता का संचार हो सके। जहां जागरूकता रैली में प्रधानाध्यापिका वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को कई सुविधाएं मिल रही हैं इसमें नि :शुल्क पाठ्य पुस्तक के ड्रेस स्वेटर जूता मोजा शामिल है। साथ ही दोपहर का गर्म भोजन फल और दूध भी दिया
0
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 13, 2025 07:04:25Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor _________ बेतिया से खबर है जहां 18 जुलाई को मोतिहारी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनसभा होना है उसके लिए बेतिया के चनपटिया विधानसभा में प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया है बेतिया सांसद डा संजय जयसवाल ने हरी झंडी दिखा प्रचार रथ को रवाना किया सांसद ने लोगो से अपील की है अधिक से अधिक लोग इस जनसभा में शामिल हो सांसद ने बताया की पिछले बार प्रधानमंत्री चंपारण आए थे तो 20 हजार करोड़ का सौगात दिए थे इस बार भी किसानों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहे है
बाइट___ डा संजय जायसवाल _सांसद
0
Share
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowJul 13, 2025 07:03:48Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन...देवरिया
एंकर... देवरिया जनपद में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कार के पहिए में अपाचे बाइक फंसी हुई है।
और अपाचे गाड़ी लगभग तीन किलोमीटर तक कार के पहिए में फंसी रहीं। और सड़क पर दौड़ती रही ।
जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो वीडियो सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पूर्वा चौराहे का विगत कल शनिवार का निकला।
बिहार प्रांत नंबर लगी कार गोरखपुर जनपद की तरफ जा रही थी।
तभी रास्ते में एक व्यक्ति स्कूटी से अपनी पत्नी को लेकर जा रहा था ।
स्कूटी सवार दंपत्ति को कार ने ठोकर मार दी ।
दोनों घायल हो गए ।
उसके बाद कार चालक बदहवास होकर तेज रफ्तार से कार को भगाने लगा।
तभी कुछ दूर पर एक युवक अपनी अपाचे बाइक खड़ी कर पकौड़ी खा रहा था ।
खड़ी बाइक में कार ने टक्कर मार दी और अपाचे बाइक कार के पहिए में फंस गई और लगभग तीन किलोमीटर बाइक कार के पहिए में फंसी रही । और कार सड़क पर दौड़ती रही ।
आगे चलकर कार सवार ने गाड़ी रास्ते में रोक कर फरार हो गया ।
पुलिस ने कार और बाइक दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
जिस दंपति को ठोकर लगी थी उसमें पति घायल हो गया था और इलाज के बाद दोनों घर चले गए।
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि विगत शनिवार की घटना है कार और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।
3
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 13, 2025 07:03:40Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच.कुत्तों के झुंड ने मासूम पर किया हमला, गंभीर हालत में बहराइच से लखनऊ रेफर,
बहराइच. घर के बाहर खेल रहे मासूम पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे मासूम की हालत गंभीर हो गई। जिसे बहराइच मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
मामला थाना खैरीघाट इलाके का है.जहां के शिवपुरी सेमरिया गांव में 7 वर्षीय दिलशाद पुत्र इरशाद घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान अचानक 7 से 8 कुत्तों के झुंड ने अचानक उसे पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह दिलशाद को बचाया। जब तक उसे बचाया जाता तब तक हमले में वह काफी घायल हो चुका था। परिजनों द्वारा दिलशाद को स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देख शहर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ल कुत्तों के हमले से बच्चे के चेहरे व अन्य स्थानों पर गहरे घाव हैं। प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी मुन्ना ने बताया कि सभी बच्चे बाग में खेल रहे थे। इसी दौरान कुत्तों ने दिलशाद पर हमला बोल दिया। खेत में धान की रोपाई कर रहे लोगों व उसने किसी तरह कुत्तों से दिलशाद की जान बचाई। पर जिन्होंने बताया कि दिलशाद के पिता इरशाद बलरामपुर में मजदूरी पेशे का काम करते है।
बाईट.... परिजन,
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 13, 2025 07:03:28Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग– पुलिस मुठभेड़
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई है।इस मुठभेड़ में एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया है। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
वॉइस 1– पिछले दिनों रात्रि गश्त के दौरान रुद्रपुरr पुलिस ने इंद्रा चौराहे के पास जब एक क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया था तो कार में सवार युवकों ने पुलिस से गाली गलौज की और तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी फिर यह युवक पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद से पुलिस टीम इन अभियुक्तों को तलाश कर रही थी।
शनिवार की रात को पुलिस को तीनों आरोपियों के कार से रुद्रपुर आने की जानकारी मिली।जब पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपी कार छोड़कर एक खेत में घुस गए। और आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे आरोपी रिशु श्रीवास्तव के पैर में गोली लग गई।पुलिस ने आरोपी रिशु,खुशनूद और वीरेंद्र साहनी को गिरफ्तार कर लिया।
एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि तीनों अभियुक्तों ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि स्थानों पर लूट, छीनौती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है।
(इस खबर पर ssp की बाइट थोड़ी देर में आयेगी)
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 13, 2025 07:02:32Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। सावन में कावड़ रूट में चल रही FSDA की छापेमारी के दौरान बड़ा हादसा
पेठा मंडी में छापेमारी करने गई टीम को देख पेठा कारीगर कढ़ाई में गिरा
एक घंटे तक खौलती कढ़ाई में तड़पता रहा कारीगर सुनील
कढ़ाई में खौलती हुई चासनी में गिरा 28 साल का सुनील
सुनील की कढ़ाई में खौलती चासनी में गिरने से हुई दर्दनाक मौत
सुनील की मौत से परिवार में मचा कोहराम
किला थाना क्षेत्र में अलखनाथ रोड के पास में है पेठा मंडी
0
Share
Report
ASAmit Singh01
FollowJul 13, 2025 07:02:21Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : हरियाणा नंबर की चलती गाड़ी में सवार बदमाशों ने लोगों पर ताना तमंचा, फायरिंग पर फायरिंग, दहशत में लोग
एंकर : ऋषिकेश में आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत बैराज के निकट हरियाणा नंबर की कार सवार दो बदमाशों ने स्थानीय लोगों पर विवाद के बाद तमंचा तान दिया और हवा में फायरिंग कर दी। घटना के बाद मौके से बदमाश कार लेकर भागने लगे तो स्थानीय युवकों ने श्यामपुर तक बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान बदमाश सड़क पर कार को छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय युवकों ने यह आरोप लगाते हुए श्यामपुर पुलिस चौकी को तहरीर दी है और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
वी.ओ : देर रात बैराज क्षेत्र में लोगों ने हरियाणा नंबर की कार सवार दो बदमाशों पर किसी बात की वजह से हुए विवाद के बाद तमंचा तानने और हवा में 6 से 7 राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया और श्यामपुर पुलिस चौकी पहुंचकर बताया कि वह बदमाशों का पीछा करते हुए यहां तक पहुंचे हैं। लेकिन बदमाश कार सड़क पर छोड़कर फरार हो गए हैं। सूचना मिलते ही कोतवाल प्रदीप राणा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय युवकों की बात को गंभीरता से सुना और मामले में कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि फायरिंग के बाद बदमाशों के हाथ से देसी तमंचा नीचे गिर गया। जिसे उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस को कार्रवाई करने के लिए तहरीर भी दी गई है। इस घटना के बाद से लोगों में डर होने की बात भी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने कही है। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू की गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाती रहेगी। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पता चला है कि आरोपी रुड़की के रहने वाले हैं।
बाइट : हिमांशु जाटव ( युवा नेता )
बाइट : अनिल ( स्थानीय )
0
Share
Report
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:
अभियान से समाज को मिला पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हंडिया (प्रयागराज)। सैदाबाद विकासखंड के बिंदा तालाब क्षेत्र में श्री जवाहरलाल ट्रस्ट द्वारा एक विशेष वृक्षारोपण
कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बी. पाल ने जानकारी दी कि पेड़ों को "मां के नाम पर" लगाने की एक अनूठी पहल के तहत इस कार्यक्रम को अंजाम दिया गया, जिससे समाज में पर्यावरण के साथ-साथ पारिवारिक मूल्यों के प्रति भी जागरूकता फैले।
बी. पाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और जब इन्हें हम अपने परिजनों विशेषकर मां के नाम से लगाते हैं, तो इससे हमारी भावनात्मक जुड़ाव और जिम्मेदारी दोनों बढ़ती हैं। उन्होंने बताया कि तालाब के चारों ओर विभिन्न प्रकार के छायादार और औषधीय वृक्ष लगाए गए हैं, जो आने वाले समय में न सिर्फ क्षेत्र की हरियाली
0
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 13, 2025 07:02:05Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story – तहसीलदार के फैसले से टूट गया किसान, ज़हर पीकर जान देने की कोशिश
बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील में कार्यरत प्रभारी तहसीलदार महिमा मिश्रा पर पक्षपातपूर्ण आदेश पारित करने और कथित लेनदेन के जरिए जमीन विवाद में गलत फैसला देने के आरोप लगे हैं। इसी से आहत होकर एक किसान लल्लाराम ने शुक्रवार रात खरपतवार नाशक दवा पीकर आत्महत्या की कोशिश की। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ग्राम परसा निवासी लल्लाराम का भूमि विवाद गोंडा की एक महिला से चल रहा था। मामला न्यायालय में लंबित था और 9 जुलाई को दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद 11 जुलाई को आदेश सुरक्षित किया गया था। परिजनों का आरोप है कि तहसीलदार ने नियमों को दरकिनार कर विपक्षी पक्ष में जल्दबाज़ी में आदेश पारित कर दिया — वह भी तब, जब 11 जुलाई को ही नए तहसीलदार की तैनाती हो चुकी थी।
परिवार का दावा है कि यह आदेश पैसे लेकर पारित किया गया।और वादी पक्ष को न्याय नहीं मिला। फैसले की सूचना मिलते ही लल्लाराम ने ज़हर खा लिया। पहले निजी अस्पताल और फिर दोबारा भर्ती कराए जाने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम प्रीति सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तहसीलदार से जुड़ी पूरी पत्रावलियां तलब कर ली हैं। वहीं किसान के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और तहसीलदार महिमा मिश्रा पर खुला भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। बता दें, यह घटना न केवल तहसील स्तर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह दर्शाती है कि न्याय की आस में ग्रामीण किस हद तक टूट सकते हैं।
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 13, 2025 07:01:59Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 13/7/2025
टॉपलाइन . देश भर में इन दिनों सुर्खियों में चल रहे यूपी के संभल में प्राचीन 68 तीर्थ और 19 कूप के साथ ही ऐसे कई प्राचीन मंदिर है जिनके साथ चमत्कारिक मान्यता जुड़ी है ..संभल जिले की चंदोसी तहसील क्षेत्र के बेरनी गांव में 5 वीं सदी का एक ऐसा ही प्राचीन शिव मंदिर है ,जिसमें मौजूद अनोखे और विशाल शिवलिंग के संदर्भ में मान्यता है कि भक्तों के अहंकार की भावना से बांहों में लेने पर यह शिवलिंग बांहों में नहीं आता ..जबकि भक्ति भावना से इस अनोखे शिवलिंग को बांहों में लिया जाए तो भोलेशंकर का यह अलौकिक शिवलिंग सहज ही भक्तों की बांहों में आ जाता है ..बताया जाता है , श्रावण माह में इस अनोखे शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ती है।
इस शिवमन्दिर के इलाके में आज भी टीलों की खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियां और सिक्के मिलते रहते है , ASI ने इस शिव मंदिर और आसपास के टीलों को अपने संरक्षण में लिया हुआ है , इस प्राचीन शिव मंदिर में पूरे वर्ष साधु संतों का जमाबड़ा लगा रहता है ।
पुरातत्व विभाग के अनुसार, इस शिव मंदिर का निर्माण 5वीं सदी में राजा बेन ने करवाया था. चंदौसी तहसील के इस क्षेत्र को राजा बेन की नगरी बताया जाता है. उन्हीं के नाम पर ही इस गांव का नाम बेरनी पड़ा है. विशाल टीले पर बसे इस गांव में खुदाई के दौरान आज भी 5वीं सदी की मूर्तियां और सिक्के निकलते रहते हैं. कहा जाता है कि कई शताब्दी पूर्व भवन के जीर्णोद्धार के लिए खुदाई की गई थी. शिवलिंग का दूसरा छोर जानने के लिए डेढ़ सौ फिट तक खुदाई हुई, लेकिन शिवलिंग की थाह नहीं मिली.
खुदाई में निकली थी भगवान शिव के चतुर्भुज रूप की मूर्ति
वर्ष 2010 में एक टीले की खुदाई के दौरान एक किसान को भगवान शिव के चतुर्भुज रूप की एक मूर्ती मिली थी. भारतीय पुरातत्व विभाग ने जांच के बाद इस मूर्ती को पांचवी सदी का बताया था. यह भव्य मूर्ती आज भी मंदिर में रखी हुई है. पुरातत्व विभाग ने गांव के सभी टीलों की खुदाई पर रोक लगाकर प्राचीन शिव मंदिर को सौन्दर्य करण के लिए पर्यटन विभाग को सौंप दिया.
3 बार हो चुका जीर्णोद्वार
इस प्राचीन शिव मंदिर का 3 बार जीर्णोद्वार हो चुका है. ग्रामीण बताते हैं कि पहली बार राजा बेन ने इस मंदिर का जीर्णोद्वार कराया था. इसके बाद वर्ष 2010 में अत्यधिक बरसात से मंदिर ढह कर पूरी तरह ध्वस्त हो गया, लेकिन यहां स्थापित शिवलिंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. यूपी के सीएम रहे मुलायम सिंह ने भी इस ,मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए 10 लाख रुपये दिए थे. इसके अलावा पर्यटन विभाग ने भी 10 लाख रुपये आवंटित किए थे.
फाइल ,बाइट ..मंदिर के पुजारी
फाइल, बाइट ..प्रबंधक
फाइल ,बाइट ,ग्रामीण
।
0
Share
Report