Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244221

Amroha - ट्रक के टायर फटने से व्यापारी की झोंपड़ी हुई राख

Apr 28, 2025 11:57:41
Amroha, Uttar Pradesh

 अमरोहा के धनौरा में शेरपुर मार्ग पर एक ट्रक के टायर फटने से आग लग गई। आग की चपेट में आने से बदरपुर के व्यापारी मुकेश कुमार की झोंपड़ी भी जलकर राख हो गई। इस घटना में व्यापारी को करीब 1 लाख का नुकसान हुआ है। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक व्यापारी का सारा सामान जल चुका था। घटनास्थल पर भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 29, 2025 06:17:26
:Winter Chill Fuels Pheran Revival Across Kashmir Handcrafted Pheran gains national appeal As the biting cold tightens its grip across Kashmir, the demand for the centuries-old traditional attire—the Pheran—has witnessed a remarkable surge, not only in local markets but also across various parts of the country. Long regarded as an essential winter garment, the Pheran has today emerged as a powerful symbol of Kashmiri identity, cultural pride, and skilled craftsmanship, with growing appreciation far beyond the region. With sub-zero temperatures becoming a daily reality, markets across Kashmir are bustling with customers seeking warm, handcrafted Pherans, especially those embellished with traditional embroidery such as Tila, Aari, and Sozni work. What was once perceived as a purely traditional winter wear has now evolved into a fashionable ethnic outfit, embraced by people from diverse regions who proudly don the Pheran for both its warmth and cultural elegance. Artisans from different districts of Bandipora say that winter remains the peak season for Pheran sales, particularly for handmade pieces that reflect fine craftsmanship. Humaira, an artisan engaged in Tila and Aari embroidery, said that the demand for handworked Pherans has increased significantly in recent years. Women artisans across Bandipora are playing a vital role in sustaining this heritage. Afroza Begum, 34, who works at a private handicrafts centre, said that the demand for handmade Pherans and shawls is no longer limited to Kashmir. “Our products are reaching outside markets as well. Each Pheran is made from wool, often sourced locally, spun by hand, and later embroidered with Aari or Tila work. This makes every piece unique,” she explained. “The Pheran defines who we are as Kashmiris. The creativity introduced by young artisans has given it a new life and appeal,” she said, stressing that preserving tradition should go beyond symbolic celebrations. “Wearing a Pheran only on Pheran Day is not enough. If we truly want to protect our culture, we must regularly support local artisans and choose handmade products so that this tradition does not disappear,” she added. Handicraft centre owners across Kashmir report a steady rise in orders from metropolitan cities such as Delhi, Mumbai, and other parts of the country. Ab.Rouf, who runs a traditional handicrafts centre, said his unit employs dozens of artisans, including master craftsmen, who produce Pherans and shawls primarily from locally sourced wool. “We mostly work on advance orders coming from outside Kashmir. The demand has increased significantly over the past few years,” he said, adding that silk and cotton-based traditional products are also made for local consumption. “Pheran is a traditional product of Kashmir, but today it is being appreciated across the country. This year alone, we have dispatched hundreds of metres of Pheran fabric to outside markets, and the demand is expected to grow further,” he said. Rouf noted that while traditional Pherans were earlier limited to black and white colours, artisans have adapted to changing tastes without compromising authenticity. “We have introduced new colours while retaining the original essence of the Pheran. These colourful designs have attracted customers both within Kashmir and outside,” he explained. He also highlighted that government support has helped revive interest among artisans who had earlier abandoned the craft in search of daily wage labour. “Many artisans are returning to this work, and a large number of young girls are now actively involved, which is crucial for carrying this tradition forward,” he said.
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 06:04:52
1
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 29, 2025 06:00:40
Dholpur, Rajasthan:खेत के विवाद को लेकर गोली मारने के तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार जिंदा कारतूस बरामद धौलपुर। जिले की बसेड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेत के विवाद में एक युवक को गोली मारने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो अवैध हथियार समेत जिंदा कारतूस बरामद किए हैं。 थाना प्रभारी बालकृष्ण ने बताया, 7 दिसंबर 2025 को थाना इलाके के गांव हरजूपुरा में हरेंद्र सिंह और आसाराम पक्ष के मध्य खेत के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। मामूली झगड़े के दौरान आसाराम पक्ष के लोगों ने अवैध हथियारों से फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली लगने से हरेंद्र पक्ष का विपिन पुत्र अतर सिंह गंभीर घायल हुआ था। तत्कालीन समय पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल के पर्चा बयान कलेक्ट किए। इस घटना के बाद आरोपी पक्ष के लोग फरार हो गए थे। हरेंद्र पक्ष द्वारा आसाराम पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। लेकिन हर बार आरोपी पुलिस की भनक लगते ही चकमा देकर फरार हो जाते थे। थाना प्रभारी ने बताया रविवार को फायरिंग के आरोपी तेजपाल पुत्र रविंद्र निवासी हरजूपुरा, नितेश पुत्र मोहन सिंह निवासी हरजूपुरा एवं राकेश उर्फ भोंदू पुत्र कोक सिंह निवासी हरजूपुरा को थाना इलाके से पूछताछ कर रही है
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 06:00:39
Vidyapur, Bihar:भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का मानवीय पहल,कई स्थानों पर निजी खर्चे से अलाव की व्यवस्था गरीबों के बीच कंबल का भी किया वितरण कड़के की ठंड को लेकर जनजीवन अस्त व्यस्त है।कड़के की ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और फुटपाथी पर रहने वाले लोगों को रही है।गरीब किसी तरह शीतलहर से बचने के लिए आग का सहारा ले बच रहे है।कड़के की ठंड में गरीबों के बीच समाजसेवी राहुल अकेला अलाव की व्यवस्था कर कंबल का वितरण किया।भाजपा नेता और समाजसेवी राहुल अकेला नगर परिषद क्षेत्र के धरमपुर और बाजिदपुर मुहल्ले के कई चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था किया और गरीब और बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया।चौक चौराहों पर अपने निजी खर्चे से अलावा की व्यवस्था करने पर लोगो ने इस प्रयास की सराहना किया।स्थानीय लोगो ने कहा कि भीषण ठंडी से आग की एक सहारा है लेकिन लक
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 29, 2025 06:00:21
Khunti, Jharkhand:खूँटी जिले में आजकल लगातार सड़क दुर्घटना से लोग आहत हो रहे हैं। जिसके कारण बहुतायत लोगों के जान-माल की क्षति हो रही है। जिसमें युवाओं में शराब और नशापान करना और स्पीड बाईक चलाना भारी पड़ रहा है। वहीं दुर्घटना का मुख्य कारण तेजगति वाहन परिचालन को माना जा रहा है। जिसमें अधिकांश स्पीड बाईक चालक सवार लोगों की दुर्घटना हो रही है। वहीं तीन दिनों में छह दुर्घटना हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है। अगर 2024 ई यानि एक वर्ष में 100 से अधिक लोगों की मौत सड़क दुर्घटना से हुई है। वहीं अनेक लोग घायल हुए जिसके कारण शारीरिक और आर्थिक क्षति हुई है। वहीं वर्तमान में पिकनिक मनाने का मौसम आया है। जिसके कारण खूंटी के सड़कों में काफी भीड़ रहती है। वहीं सड़क दुर्घटना आम समस्या बनती जा रही है। ऐसी सड़क दुर्घटना को देखते हुए एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि आज दिन सड़क दुर्घटना से युवाओं की मौत हो रही है। उन्होंने जी मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील किया है कि लोग तेजगति वाहन परिचालन न करें और न ही शराब पीकर वाहन चलाएँ।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Dec 29, 2025 05:51:50
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के सिंघावली अहीर क्षेत्र के कस्बा अमीनगर सराय में बंद मकान में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के गहनों सहित 15 हजार की नगदी चोरी कर ली। पड़ोसियों ने बाहर गए मकान मालिक को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। दरअसल कस्बे में रहने वाला भविंदर पाठक कंप्यूटर का कार्य करता है। शनिवार को वह अपने बच्चों के पास गाजियाबाद चला गया था और सोमवार को वापस आया। इस शनिवार भी वह अपने बच्चों के पास गया था। रविवार दोपहर पड़ोसियों ने उसे घर के बाहर के ताले टूटने की खबर दी। घर आकर देखा तो अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी के अंदर रखे सोने-चांदी के गहनों सहित 15 हजार की नगदी चोरी हो गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मकान से चार तोले के सोने, 2 जोड़ियाँ पाजेब, 12 चांदी के सिक्के और 15 हजार की नगदी चोरी हुई है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 29, 2025 05:51:32
Aligarh, Uttar Pradesh:दिल्ली-एनसीआर के बाद अलीगढ़ में भी प्रदूषण और घना कोहरा, सूखी ठंड से जनजीवन प्रभावित, AQI खतरनाक स्तर पर, यातायात और स्वास्थ्य पर दिखा असर दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद के बाद अब अलीगढ़ में भी प्रदूषण के साथ घने कोहरे का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है सूखी ठंड और बढ़ते प्रदूषण ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। सुबह और देर शाम सड़कों पर घना कोहरा छाया रहने से दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे यातायात प्रभावी हो रहा है। जिन रास्तों को लोग पहले लगभग एक घंटे में तय कर लेते थे, वही सफर अब डेढ़ घंटे तक पहुंच रहा है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी और गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है खासकर दुपहिया वाहन चालकों के लिए हालात ज्यादा चुनौतीपूर्ण हैं ठंड और प्रदूषण से बचाव के लिए लोग दस्ताने, हेलमेट और आंखों पर चश्मा लगाकर सफर करते नजर आ रहे हैं अलीगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है एक्यूआई करीब 500-550 के आसपास दर्ज किया जा रहा है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हालात में बुजुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रशासन द्वारा भी लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की अपील की जा रही है।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Dec 29, 2025 05:50:42
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर जिले के शुजालपुर से 8 किमी दूर ग्राम खेड़ा रीछोंदा और झिरनिया के बीच नेवज नदी किनारे तेंदुआ दिखने के बाद वन विभाग, राजस्व विभाग ने मुनादी करवाकर ग्रामीणों को सचेत रहने सूचना जारी की है। गांव के ही रंजीत जाटव, शिव जाटव ने तेंदुआ दिखने के बाद नदी पार करते तेंदुआ जैसा दिख रहे वन्यजीव का वीडियो बनाया और विभाग को सूचना दी है। इलाके में एक हिरण का मृत शव भी क्षत विक्षत हालत में होने का वीडियो सामने आने से तेंदुए द्वारा शिकार और इलाके में सक्रियता का दावा किया जा रहा है। वन विभाग के हरिश सक्सेना ने कहा सूचना पर इलाके के लोगों से चर्चा कर उन्हें सचेत रहने सावधान रहने कहा है। मृत हिरण और तेंदुआ वन विभाग के किसी कर्मचारी ने नहीं देखा है, आज वन विभाग का अमला इलाके में जाकर वन्यजीव के पगमार्क लेकर मुख्यालय भेजकर अधिक जानकारी दे सकेगा। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीण अपने खेत और घरों पर सजग है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top