Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

बारिश में तालाब बना आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय, क्या होगा बच्चों का?

Sept 19, 2024 09:56:56
Gajraula, Uttar Pradesh

अमरोहा के गजरौला ब्लाक के गांव सुल्तानठेर में आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय की स्थिति खराब है। बारिश के समय स्कूल तालाब में तब्दील हो जाता है, जिससे छात्रों और शिक्षकों को पहुंचने में कठिनाई होती है। पूर्व प्रधानाध्यापक राघवेंद्र सिंह ने स्कूल की वीडियो रिकॉर्डिंग कर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजी और स्कूल को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की। उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHeeralal Bhati
Nov 09, 2025 02:31:30
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 09, 2025 02:31:02
Baran, Rajasthan:बारां के अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 के तहत निर्वाचन विभाग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं ताकि 11 नवम्बर को मतदान और 14 नवम्बर को मतगणना सुचारू रूप से हो सके।अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 268 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। क्षेत्र में 2,28,264 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 1,16,783 पुरुष, 1,11,477 महिलाएं और 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। सुरखा व्यवस्था सुदृढ़ निर्वाचन विभाग द्वारा प्रत्येक मतदान दल के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सीएपीएफ (केंद्रीय sashastrik पुलिस बल) के जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही क्षेत्र में 12 क्विक रेस्पॉन्स टीम, 43 मोबाइल पार्टियां, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 12 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारी, 12 एरिया मजिस्ट्रेट, 4 वरिष्ठ पुलिस पर्यवेक्षक तथा 4 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। चुनाव अवधि के दौरान 13 अन्तर्राज्यीय नाके और 5 अन्तर जिला नाके सक्रिय हैं, जहां सशस्त्र बलों की निगरानी में लगातार चेकिंग की जा रही है। शस्त्र जमा व निरोधात्मक कार्यवाही भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित करने के लिए अंता क्षेत्र में 4,262 शस्त्र जमा कराए गए हैं। नाकाबंदी के दौरान 8 अवैध हथियार और 5 कारतूस जब्त किए गए हैं। असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण हेतु 1,134 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई है, वहीं 2,716 व्यक्तियों को मुचलकों पर पाबंद किया गया है। 21 करोड़ से अधिक की जब्ती निर्वाचन आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 21 करोड़ 21 लाख 12 हजार 312 रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें अवैध शराब 19.27 लाख, नशीले पदार्थ 35.46 लाख, फ्रीबीज व अन्य सामग्री 20.55 करोड व नगद राशि 11.34 लाख शामिल है। मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्थाएं प्रत्येक मतदानcentre पर मोबाइल फोन जमा करने के लिए जूट बैग उपलब्ध कराए गए हैं और प्रत्येक केंद्र पर दो वॉलंटियर तैनात किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जिला मुख्यालय व रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जिनमें आईटी विभाग, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम 24 घंटे निगरानी रखेगी। मतदाता सुविधा व पारदर्शिता ईवीएम बैलेट पेपर पर अभ्यर्थियों की रंगीन फोटो अंकित की गई है ताकि मतदाताओं को पहचान में आसानी हो। मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी तक राजनीतिक प्रचार पर रोक रहेगी। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सभी दलों, प्रत्याशियों व एजेंटों को इसकी सूचना दे दी गई है। मतदाता पर्चियों का वितरण मतदाता सूचना पर्चियां रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध करा दी गई हैं। अधिकारियों की टीमें घर-घर जाकर वितरण और क्रॉस चैकिंग कर रही हैं। हर टीम प्रतिदिन कम से कम 15 घरों में जाकर सत्यापन कर रही है। पर्यावरण अनुकूल मतदान इस उपचुनाव में 5 ग्रीन मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं। सभी मतदान केन्द्रों को प्लास्टिक मुक्त रखा जाएगा। प्रत्येक बूथ पर रैंप, पीने का पानी, छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और वॉलंटियर की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने-ले जाने में सुविधा हो:
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Nov 09, 2025 02:30:17
Datia, Madhya Pradesh:डबरा अनुविभाग के गिजौर्रा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें दो युवकों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा जा रहा है। यह वीडियो रेत खदान पर वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि यह लगभग दो माह पुराना है। मामले में ग्वालियर एसपी धर्मवीर यादव ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवकों को खेत में उल्टा लिटाकर उनके कपड़े उतारे गए और फिर बेल्टों से बुरी तरह पीटा गया। पिटाई के दौरान युवक रहम की गुहार लगाते हुए "बोल गुंडा कौन है" कहते सुनाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि डबरा अनुविभाग का गिजौर्रा क्षेत्र अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के लिए जाना जाता है। यहां हथनोरा, सिली, बारकरी और जिगनिया जैसी कई खदानें हैं, जिनमें से बड़करी और जिगनिया वन क्षेत्र में आती हैं। इन खदानों का संचालन आमतौर पर स्थानीय प्रभावशाली लोग ही करते हैं, जिसके कारण यहां वर्चस्व की लड़ाई आम बात है। वीडियो में युवकों को पीटते हुए दिख रहे लोगों की पहचान राजेंद्र मर्सेनी और महाराज सिंह जिगनिया के रूप में बताई जा रही है। वीडियो में एक हमलावर यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, "तुम पप्पू को गुंडा समझते थे, अब बताओ गुंडा कौन है।" यह वीडियो भले ही दो माह पुराना हो, लेकिन यह गिजौर्रा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जारी अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की ओर इशारा करता है। यहां वर्चस्व की लड़ाई को लेकर मारपीट और गोलीबारी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। ग्वालियर एसपी धर्मवीर यादव ने कहा है कि वीडियो की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में, नवागत थाना प्रभारी उपेंद्र धाकड़ ने पांच दिन पूर्व ही गिजौर्रा थाने की कमान संभाली है, उनसे पहले सतीश यादव थाना प्रभारी थे।वीडियो उनके समय का बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Nov 09, 2025 02:19:10
Yeola, Maharashtra:एंकर:- येवला में स्कूल जिला-स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा के लिए जिले भर के संघों की उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली। इस स्पर्धा में नाशिक जिले के आठ संघों ने भाग लिया। खास बात यह है कि यह स्पर्धा लेदर बॉल पर खेली गई और स्पर्धा के आयोजन से विद्यार्थियों में खेल के प्रति आकर्षण बढ़ा। फाइनल मुकाबला नाशिक और सिन्नर के दो मजबूत संघों के बीच खेला गया। शुरुआत से ही दोनों टीमों में तीव्र मुकाबला रहा। लेकिन शानदार बल्लेबाजी और अनुशासित गेंदबाजी के बल पर सिन्नर ने नाशिक को हराकर स्पर्धा का विजेता पद हासिल किया। इस जीत के साथ सिन्नर स्कूल क्रिकेट टीम को विभागीय स्तर की स्पर्धाओं के लिए चयनित किया गया है।
5
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 09, 2025 02:18:40
7
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 09, 2025 02:17:35
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी ख़बर, आगरा के आवागढ़ शाही परिवार में वर्चस्व की जंग का फैसला, हाईकोर्ट ने कहा लोकतंत्र में जरूरी नहीं कि बड़े बेटे का बड़ा बेटा ही राजा बने, कोर्ट ने कहा अब देश में राजशाही का दौर ख़त्म हो चुका है, सार्वजनिक हित की किसी भी संस्था में वंशानुगत प्रणाली को मान्यता नहीं दी जा सकती, जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी की सिंगल बेंच ने दिया आदेश, आगरा के शाही परिवार में दो बेटों के बीच छिड़ी है वर्चस्व की जंग, हाईकोर्ट ने दोनों बेटों के बीच छिड़े वर्चस्व की जंग का कानूनी हल निकाला, आगरा के राजा बलवंत सिंह कॉलेज और बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी के उपाध्यक्ष के 5 वर्ष के कार्यकाल को दो हिस्सों में बांट दिया, सोसायटी के उपाध्यक्ष और शाही परिवार के बड़े बेटे जितेंद्र पाल सिंह और छोटे बेटे अनिरुद्ध पाल सिंह के बीच विवाद चल रहा था, हाईकोर्ट ने मामले का हल निकालते हुए यह भी कहा कि दोनों भाई अपनी विरासत को बढ़ाने के बजाय राजा की उपाधि के लिए लड़ रहें हैं, कोर्ट ने कहा ऐसी परस्थिति में शिक्षा के मंदिर को सत्ता और संपत्ति का अखाड़ा नहीं बनने दिया जाएगा, हाईकोर्ट ने कहा कोई व्यक्ति जन्म या परंपरा के आधार पर सोसाइटी का उपाध्यक्ष नहीं बन सकता है, हाईकोर्ट ने कहा इसमें सभी बराबर का हक और अधिकार रखतें हैं, कोर्ट ने कहा उपाध्यक्ष का कार्यकाल दोनों भाईयों के बीच बराबर बंटने से परिवार, विरासत और संस्थान तीनों के हित में संतुलन स्थापित करेगा.
5
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Nov 09, 2025 02:17:05
7
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Nov 09, 2025 02:16:26
Niphad, Maharashtra:निफाड तालुक्यातील कुंभारी येथील पहिली ते चौथीची जिल्हा परिषदेची शाळा असून या शाळेत सहा वर्षांपूर्वी सन 2019 मध्ये रमाकांत शिंदे नावाचे शिक्षक यांची बदली झाली होती या सहा वर्षांमध्ये या शिंदे सरांनी विद्यार्थ्यांची 27 पटसंख्या असलेली आज 111 विद्यार्थ्यांच्या पट संख्येवर आणली आहे या ठिकाणी विद्यार्थ्यांना शहरी शाळेतील शिक्षणाप्रमाणे संगणकीय ज्ञानासह खेळाचे व अभ्यासाचे धडे गिरवून घेतल्याने विद्यार्थ्यांचा व शाळेचा आलेख उंचवला तसेच राज्य शासनाची मुख्यमंत्री माझी शाळा सुंदर स्पर्धेमध्ये भाग घेत प्रथम क्रमांकाचे 11 लाख रुपये चे बक्षीसही मिळवून दिले आहे रमाकांत शिंदे या शिक्षकाची प्रशाकीय बदली दिवाळीपूर्वी अचानक झाली त्यांचा निरोप समारंभाचा कार्यक्रमही झाला कार्यक्रमानंतर शिंदे सर हे शाळेतून निघाले त्यावेळी विद्यार्थ्यांनी अक्षरशः रडत शिंदे सरांच्या गाडीचा पाठलाग केला का तुम्ही आम्हाला सोडून जाऊ नका अशी हाक दिली .... दिवाळीनंतर तीन ऑक्टोंबर पासून पुन्हा शाळा सुरू झाल्या असून रमाकांत शिंदे सरांची बदली रद्द करून पुन्हा या ठिकाणी त्यांना पाठवावे आणि त्यांनी आम्हाला शिक्षणाची धडे द्यावे या मागणीसाठी कुंभारी येथील जिल्हा परिषदेच्या पहिली ते चौथीच्या विद्यार्थ्यांनी अघोषित संप पुकारात शाळेत न येण्याचा निर्णय घेतला आहे नवीन आलेले शिक्षक अनंता गोसावी व सहकारी शिक्षक तसेच सरपंचांनी घरोघरी जात विद्यार्थ्यांची समजूत काढली मात्र विद्यार्थी आपल्या भूमिकेवर ठाम असल्याने आता या विद्यार्थ्यांना शिक्षणाचे ज्ञानदान कसे करावे असा मोठा प्रश्न शिक्षकांसह विद्यार्थ्यांच्या पालकांसमोर उभा राहिला आहे... या विद्यार्थ्यांच्या मागणीची शिक्षण विभागासह शिक्षण मंत्री दादा भुसे यांनी तातडीने दखल ग़ेावी अशी मागणी आता विद्यार्थी पालकांसह विद्यार्थ्यांनी केली आहे. बाईट :- 01 राजेंद्र जाधव ( सरपंच, कुंभारी) पोपटी शर्ट बाईट :- 02 सनी पवार ( विद्यार्थी पालक ) सफेद शर्ट बाईट :- 03 सिद्धार्थ घंगाळे ( विद्यार्थी प्रतिनिधी)
5
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 09, 2025 02:15:30
8
comment0
Report
Advertisement
Back to top