अमरोहा में तेज़ रफ्तार से युवक की मौत, पुलिसकर्मी पर लगा आरोप
अमरोहा जनपद में तेज़ रफ्तार का कहर. सम्भल-आदमपुर मार्ग पर हुई इस भीषण टक्कर में बाइक सवार युवक प्रताप की जान चली गई। परिजनों ने इस हादसे का आरोप एक पुलिसकर्मी की प्राइवेट गाड़ी पर लगाया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद घायल युवक प्रताप को मेरठ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर छोईया निवासी प्रताप के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने गवां-अलीगढ़ रोड पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|