Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sawai Madhopur322021

खंडार में मूसलधार बारिश ने जनजीवन को किया अस्त-व्यस्त!

Arvind Singh
Jul 05, 2025 06:00:32
Sawai Madhopur, Rajasthan
जिला:- सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-खंडार स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- खंडार तहसील क्षेत्र में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नेशनल हाईवे-552 पर भरा पानी, आवागमन प्रभावित एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले की खंडार तहसील क्षेत्र में अलसुबह से जारी तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। कई घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के बरसाती नालों में उफान आ गया है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं टोंक-चिरगांव नेशनल हाईवे-552 सवाई माधोपुर- श्योपुर मार्ग पर जैतपुर, कुशालीपुरा, बहरावंडा खुर्द में सड़क पर पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ है। सड़क पर लगभग दो से तीन फीट तक पानी बहने लगा है, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खबर:- तहसील मुख्यालय खंडार सहित उप तहसील बहरावंडा कलां, बालेर, मई कलां, बहरावंडा खुर्द, छाण और रणथंभौर अभयारण्य क्षेत्र में भी भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश के चलते गांवों में कच्चे रास्ते कीचड़ से लथपथ हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट चुका है। रणथंभौर अभ्यारण्य क्षेत्र में भी तेज बारिश से जंगलों के अंदर बरसाती नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है, जिससे वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग सतर्क हो गया है। बैकग्राउंड:- मौसम विभाग ने आगामी 24 से 48 घंटों तक भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रशासन द्वारा राहत कार्यों और निगरानी की व्यवस्था लगातार की जा रही है। विजुअल/फोटो अटैच।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement