अमेठी के CHC जगदीशपुर में पत्रकारिता दिवस के दिन एक पत्रकार के साथ ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने मारपीट की। मामला उस समय बढ़ा जब पत्रकार ने अस्पताल परिसर में महिला स्वास्थ्यकर्मी द्वारा जर्जर आवास में त्रिपाल लगाकर अवैध रूप से क्लीनिक चलाने की खबर चलाई। स्टाफ नर्स ममता पर आरोप है कि वह ओपीडी और इमरजेंसी कक्ष होते हुए भी अस्पताल की बजाय अपने आवास पर मरीजों का इलाज करती हैं और इसके लिए पैसे भी लेती हैं। जब मीडिया कर्मी ने इस अनियमितता की रिपोर्टिंग की तो अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी दी। यह पूरा मामला सीएचसी जगदीशपुर परिसर का है, जिसने स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
1
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
FEED BY TVU 79
जोधपुर देश का स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय समारोह जोधपुर में आयोजित होगा जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। इसके साथ ही बावन कचहरी हो या हाईकोर्ट ,जिला कलेक्टर कार्यालय सहित शहर के सभी चौराहो को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। तिरंगा रंग की रोशनी से पूरे शहर में स्वाधीनता दिवस का उल्लास झलक रहा है। शाम होते ही सभी सरकारी इमारतों एवं चौराहो पर रोशनी की गई है। पूरे शहर में तिरंगे लगाए गए है तो वही तिरंगा रोशनी से सजावट सभी को देशभक्ति से ओत प्रोत कर रही है। इस बार राज्य स्तरीय कार्यक्रम होने से विशेष उत्साह नजर आ रहा है।
*बुरहानपुर में बवाल, शकील ने शारदा को हथौड़ी से कुचलकर मौत के घाट उतारा,एक सप्ताह पहले बुरहानपुर में हिन्दू युवती के सिर तन से जुदा की घटना को दिया जा चुका है अंजाम*
- एमपी के बुराहनपुर में हिन्दू महिलाओं को टारगेट करने का खेल एक सप्ताह के भीतर दूसरी घटना हिन्दू महिला को मौत के घाट उतारने की...
- बुराहनपुर में बवाल...हिन्दू संगठन का हल्लाबोल सड़को पर...
- एमपी के बुराहनपुर में शकील में शारदा को हथौड़ी से कुचलकर मौत के घाट उतारा...
- धर्म विशेष के युवक ने हिंदू युवती की हथौड़ी मारकर की हत्या...
- आरोपी युवक शेख शकील महाराष्ट्र का है बुरहानपुर आकर घटना को दिया अंजाम...
- मृतक महिला के घर पहुंच कर युवक ने हथौड़ी से सिर पर वार किया ,महिला की मौके पर मौत हो गई...
- परिजनों ने बताया आरोपी युवक शेख शकील युवती शारदा को पिछले 6 महीना से कर रहा था परेशान...
- आक्रोशित हिंदू संगठन और समाज जनों ने शिकारपुरा थाने का किया घेराव।
- हिंदू संगठनो सहित दलित समाजजनो ने बाजार में रैली निकाल कर बाजार बंद करने की अपील की।
- बुरहानपुर के शिकारपुर थाना क्षेत्र की घटना।
बाइट - आशुतोष बागरी, SP बुरहानपुर
बाइट- मनोज सिरतुरे, मृतक महिला का पति
बाइट - ओम आजाद ,हिंदू संगठन पदाधिकारी
एंकर इंट्रो_पनवाड़ थाना परिसर में बुधवार को थानाधिकारी रमेश सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति (सीएलजी) की बैठक हुई। आगामी मोहर्रम, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी व तेजा दशमी पर सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई। बैठक में दीपेश सोनी ने स्टेट हाईवे पर अतिक्रमण व अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या उठाई। व्यापारियों से सीसीटीवी लगाने व सुरक्षा के प्रति सजग रहने का आग्रह किया गया। थानाधिकारी ने सभी से मेलजोल व भाईचारे से त्योहार मनाने का आह्वान किया।
Note - Zee UP में सुबह 7:40 पर लाइव में परिजनों की बाइट है वहां से लीजिए,
पैकेज में परिजनों की बाइट भी लगाए,
Feed -ofc 1308ZRJ_JPR_HOSPITAL_LIVE_R
एवज पांचाल
जयपुर
यूपी के श्रद्धालुओं का दौसा जिले बापी में भीषण हादसा।
मंदिर दर्शन के लिए आए थे राजस्थान, सुबह हुआ हादसा।
खड़े ट्राले में पीछे से घुसी पिकअप, मचा कोहराम।
मौके पर बच्चों सहित 10 लोगों की दर्दनाक मौत।
हादसे में घायल 9 लोग जयपुर SMS अस्पताल रेफर।
इलाज के दौरान महिला सीमा ने भी तोड़ा दम।
बापी दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 11 पहुंची।
28 वर्षीय मनोज वेंटिलेटर पर, हालत नाजुक।
10 साल की बच्ची को गंभीर सिर की चोट।
गांव और परिवार में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।
एंकर
दौसा ज़िले के बापी कस्बे में आज तड़के एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव और परिजनों को शोक में डुबो दिया। यूपी के एटा-कासगंज जिले के करीब 40–42 श्रद्धालु राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आए थे। खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन कर ये सभी श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। लेकिन जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बापी के पास उनके सफर की खुशियां मातम में बदल गईं।
ASI उमराव सिंह के अनुसार, हादसा सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्राले में तेज़ रफ़्तार से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही बच्चों समेत 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। पिकअप का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया था, कई शव वाहन में फंसे रह गए।
बाइट - ASI उमराव सिंह, दौसा पुलिस,
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल भेजा गया। ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि घायल सुबह करीब 6 बजे अस्पताल पहुंचे। इनमें से 9 को गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। तीन घायलों की स्थिति नाज़ुक थी, जिनमें 28 वर्षीय सीमा नामक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीमा की मौत के साथ इस हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हो गई।
बाइट - डॉ अनुराग धाकड़, SMS ट्रॉमा इंचार्ज
एसएमएस अस्पताल में भर्ती घायलों में 28 वर्षीय मनोज वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। मनोज की पत्नी सीमा हादसे में जान गंवा चुकी हैं। 10 साल की बच्ची को गंभीर सिर की चोट आई है और वह आईसीयू में भर्ती है। बाकी घायलों में लक्ष्य (5 वर्ष), नैतिक (6 वर्ष), रीता (30 वर्ष), कुमारी नीलेश (22 वर्ष), प्रियंका (19 वर्ष), सौरभ (28 वर्ष) और सौरभ (25 वर्ष) शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में जारी है।
इन सभी श्रद्धालुओं का संबंध उत्तर प्रदेश के एटा-कासगंज जिले के एक ही कस्बे से है। एक ही गांव के इतने लोगों की मौत की खबर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। गांव में हर ओर मातम पसरा है, घर-घर से रोने-बिलखने की आवाजें आ रही हैं। जिन परिवारों ने अपने बच्चों, पतियों, पत्नियों और रिश्तेदारों को मंदिर दर्शन के लिए विदा किया था, उन्हें कभी सोचा भी नहीं था कि वे वापस ताबूत में लौटेंगे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क किनारे खड़ा ट्राला बिना कोई चेतावनी संकेत के खड़ा था, जिससे पिकअप चालक को अंदाजा नहीं हुआ और यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने ट्राले के चालक और मालिक की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
राजस्थान के इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर लंबी दूरी की यात्राओं के दौरान सड़क सुरक्षा और ट्रकों-ट्रेलरों के लापरवाह खड़े होने के खतरे को उजागर कर दिया है। हादसे में अपनों को खोने वाले परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे, और गांव में हर किसी की आंखें नम हैं।
एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन ने निकाली पुकार पद यात्रा रैली,
चूरू। पंचायती राज विभाग की तरफ से संवर्ग विशेष की शह पर पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारियों के विरुद्ध हो रहे पक्षपात के संबंध में संज्ञान लेते हुए अनुशंसा के बाद भी पंचायती राज विभाग के विस्मयकारी मौन के विरुद्ध जिला कलक्टर को प्रदेश संगठन के आह्वान पर जिला परिषद से पुकार पद यात्रा रैली निकाल कर मंत्रालयिक कार्मिकों ने ज्ञापन सौंपा।
जिला महामंत्री नवनीत चौधरी ने बताया कि मंत्रालयिक संवर्ग एवं नेतृत्व पर दमनात्मक कार्यवाहियों को तत्काल बंद किया जावे एवं संवर्ग में भर्ती के दस्तावेजो की बार बार उच्च स्तरीय जांच के बावजूद समस्त संवर्ग को अनावश्यक रूप से मानसिक प्रताड़ना देने के उद्देश्य से की जाने वाली कार्यवाहियों को बंद किया जावे। कैडर पुनर्गठन पर अन्य विभागों के अनुसार एवं न्याय के सिद्धांत अनुसार वित्त विभाग के तय नॉर्म्स एवं नियमों तथा बजट घोषणा 2025 की अनुपालना में पंचायती राज विभाग स्तर पर भी संवर्ग की पदोन्नति की कार्यवाही की जावे व पंचायतों में लेखों की पारदर्शिता के लिए पंचायत स्तरीय कार्मिकों की समकक्षता के आधार पर समुचित स्वतंत्र कार्य विभाजन एवं अधिकार तथा कर्त्तव्य तय की जावे व पंचायती राज में विभिन्न समकक्ष कर्मचारी संवर्गो की स्टेट पेरिटी मेंटेंन की जाए। इस अवसर पर लोकेश फगेडि़या, पवन पारीक, बबलु कड़वासरा, काजूराम गोदारा, रतन कस्वां, फूल सिंह, नानूराम, गणेश सिंह व मोहन सिंह आदि सहित संगठन के सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाइट _नवनीत चौधरी, जिला महामंत्री।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
एटा ब्रेकिंग...
राजस्थान के दौसा भीषण सड़क हादसा का मामला...एटा जिले के दौसा में बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे के 9 शव पहुंचे गांव असरौली गांव में, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम और मची चीख-पुकार,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल,
राजस्थान दोसा में एक्सीडेंट में मरने वाले दो अन्य मृतकों के शवो को फिरोजाबाद जनपद के खेड़ा गांव पहुंचे,
शवों को लेकर पहुंची एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी और शीतलपुर ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी, मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी ने परिजनों को ढांढ़स बधाते हुए दी सांत्वना,
गांव में एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह,एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह,एएसपी राजकुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद,
खाटू श्याम से दर्शन कर लौटते समय राजस्थान के दौसा जिले में हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की बीती रात हुई थी मौत, इस हादसे ने पूरे जनपद में मातम व्याप्त,
एटा के असरौली गांव में दौसा सड़क हादसे के शव पहुंचने का मामला।
बाइट - प्रेम रंजन सिंह डीएम एटा।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
Date...13.8.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....जिलाधिकारी के निरीक्षण से पहले हरकत में आया अस्पताल प्रशासन,अंधेरे में मोबाइल टॉर्च से हुआ मरम्मत कार्य, मीडिया को देख भागते नजर आए कर्मचारी
सहारनपुर एसबीडी जिला अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड की छत से पानी टपकने के मामले में अस्पताल प्रशासन दिनभर निष्क्रिय बना रहा। शाम को जिलाधिकारी के निरीक्षण की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मरम्मत कार्य शुरू किया गया। महिला सर्जिकल वार्ड की छत से पानी टपकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इससे वार्ड में भर्ती मरीजों को काफी परेशानी हुई, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें पुरुष वार्ड में शिफ्ट कर दिया था। बारिश न होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने इस वार्ड पर कोई ध्यान नहीं दिया!जैसे ही जिलाधिकारी मनीष बंसल के निरीक्षण की खबर मिली, अस्पताल अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल सभी महिला सर्जिकल वार्ड में पहुंचे और मरम्मत कार्य में जुट गए। पंपिंग सेट लगाकर छत पर जमा पानी निकाला गया। अंधेरा होने के कारण मोबाइल टॉर्च की रोशनी में काम किया गया।
य़े इनपुट शाम सात बजे के बुलेटिन के लिये था ।
मथुरा: श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले के याचिकाकर्ता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, मुस्लिम कारीगरों ने आरोपों को बताया राजनीति
मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पहले, श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले के एक याचिकाकर्ता दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक नई बहस छेड़ दी है। शर्मा ने पत्र में मांग की है कि ठाकुर जी को केवल उन वस्त्रों और श्रृंगार से सजाया जाए, जिन्हें सनातनी (हिंदू) कारीगरों ने बनाया हो।
शर्मा का आरोप है कि मुस्लिम कारीगर, जो ठाकुर जी के लिए पोशाक और श्रृंगार का सामान बनाते हैं, स्वच्छता का ध्यान नहीं रखते। उनका कहना है कि इस तरह की चीजें भगवान को अर्पित करना उचित नहीं है।
दूसरी ओर, मुस्लिम कारीगरों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने इसे पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताया है और कहा है कि यह माहौल खराब करने की कोशिश है। उनका कहना है कि वे कई पीढ़ियों से यह काम करते आ रहे हैं और हमेशा से ही साफ-सफाई और पवित्रता का पूरा ध्यान रखते हैं।
एक मुस्लिम कारीगर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह एक ऐसा काम है, जिसे वे बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके और हिंदू कारीगरों के बीच कभी कोई मतभेद नहीं रहा है और दोनों समुदायों के लोग मिलकर काम करते हैं।
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब जन्माष्टमी का त्योहार नजदीक है और पूरे मथुरा में पोशाक और श्रृंगार के कारोबार में तेजी है। यह मुद्दा न केवल धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है, बल्कि स्थानीय कारीगरों की आजीविका पर भी इसका असर पड़ सकता है।
उज्जैन : बुधवार को आयुक्त महोदय के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम उज्जैन एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से सिंहस्थ मेला कार्यालय से तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठन, संस्थाएं एवं साइकिल प्रेमी अपने हाथों में तिरंगा थामे साइकिल रैली में शामिल हुए।
साइकिल रैली सिंहस्थ मेला कार्यालय से प्रारंभ होते हुए विभिन्न मार्गों से होकर पुनः मेला कार्यालय पर आकर समाप्त हुई इस दौरान रैली में शामिल सभी के द्वारा सेल्फी पॉइंट पर अपनी सेल्फी भी ली गई, सिंहस्थ मेला कार्यालय पर हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता का संदेश देते हुए रंगोली भी बनाई गई।
इस दौरान स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री संदीप शिवा , SDM कोठी महल श्री पवन बरिया ,नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बाइट -स्मार्ट सिटी के सीईओ संदीप शिवा
एंकर-देश की आजादी के पर्व के पहले केन्द्र सरकार द्वारा घर घर तिरंगा फहराने हेतु एक अभियान की शुरुआत की गई है जिसे हर घर तिरंगा अभियान का नाम दिया गया है जिसको लेकर लोगो को जागरुक करने और घर घर तिरंगा फहराने वैशाली नगर के विधायक रीकेश सेन द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में वैशाली नगर विधानसभा के हजारों लोगों ने शिरकत की तो वहीं कार्यक्रम में बॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री पूर्व सांसद जयम पर्दा और प्रीति झिंज्ञानी भी पहुंची जिन्होंने रीकेश सेन के साथ रोड शो करते हुए आम लोगों को घर-घर तिरंगा अभियान से जुड़ने जागरूक किया यह तिरंगा रैली बैकुंठ धाम से प्रारंभ होकर तमाम रास्तों इलाकों से गुजरते हुए जुनवानी में समाप्त हुई जहां विधायक रीकेश सेन ने आम लोगों को हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प दिलाया और आजादी के त्यौहार की विशेषता बताइ तिरंगा यात्रा में हाथों में देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर देश भक्ति गीतों पर आम लोग झूमते नजर आ रहे थे यह तिरंगा बाइक यात्रा जिस भी स्थान से निकली लोग वहां भारत माता के जयकारे और वन्दे मातरम के नारे के साथ इस तिरंगा यात्रा का अभिवादन कर रहे थे यात्रा का उद्देश्य लोगों को 15 अगस्त तक सभी घरों में तिरंगा फहराने जागरूक करने का है.
उज्जैन। स्वदेशी जागरण मंच की उज्जैन इकाई ने "विदेशी कंपनी भारत छोड़ो" अभियान चलाया। इस दौरान टॉवर चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेशी कंपनियों का पुतला दहन किया गया। मंच के मालवा प्रांत सह-संयोजक दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम स्वदेशी सुरक्षा और स्वावलंबन अभियान के तहत आयोजित किया गया था। प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने आम लोगों को स्वदेशी अपनाने और विदेशी कंपनियों का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई। यह विरोध प्रदर्शन खासतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत में विदेशी कंपनियों को बढ़ावा देने और भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के विरोध में था। प्रदर्शनकारियों ने विदेशी कंपनियों के पुतले जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान लोगों को स्वदेशी और विदेशी उत्पादों की सूची भी बांटी गई, ताकि वे आसानी से पहचान कर सकें।
बाइट - सह-संयोजक दिलीप सिंह चौहान
एंकर-बाराद्वार रेलवे फाटक के पास स्थित अपना फैशन एंड मैन्युफैक्चरिंग में आग ने तबाही मचा दी है, आग ने पलभर में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते लाखों रुपए के कपड़े और महंगी मैन्युफैक्चरिंग मशीनें जलकर खाक हो गईं। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही चांपा से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राथमिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस सेंटर से 50 से ज्यादा परिवारों की आजीविका जुड़ी है। इस आगजनी से कंपनी मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
झांसी जनपद की सड़कों पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) के वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं। इस ओर पुलिस, यातायात और परिवहन विभाग का ध्यान ही नहीं जा रहा है। इसमें सरकारी, व्यावसायिक एवं निजी वाहन भी शामिल हैं। इन वाहनों का न तो चालान किया जा रहा है, न ही फिटनेस हो पा रही है। जबकि परिवहन विभाग दावा कर रहा ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई होती है और उनसे जुर्माना भी वसूला जाता है।