UP News- कोबरा सांप ने घर में मचाई हड़कंप,पुलिस को दी सुचना
घर में कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर डायल 112 और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़कर कादु नाला में छोड़ दिया। यह घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा मलावा गाँव की है, जहाँ सुरेंद्र सिंह के घर पर कोबरा सांप प्रकट हुआ, जिससे परिवार के सदस्यों में दहशत फैल गई। वन विभाग और डायल 112 को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम, जिसमें वन दरोगा पंकज कुमार, बीट प्रभारी बिजेंद्र और संविदा कर्मी प्रदीप कुमार शामिल थे, घटनास्थल पर पहुंचकर कोबरा सांप को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। इस दौरान पड़ोसियों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। फिलहाल, वन विभाग की टीम ने कोबरा को पकड़कर कादुनाला के जंगल में छोड़ दिया, जिससे घर वाले राहत की सांस ले सके।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
