Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227813

Sultanpur: समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी गई शिकायतें, जल्द निस्तारण के निर्देश

Feb 08, 2025 09:06:18
Jalalpur Mafi, Uttar Pradesh

जगदीशपुर कोतवाली में समाधान दिवस के दौरान विधायक सुरेश पासी, अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने राजस्व और पुलिस टीम को मामलों की जांच कर जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HKHitesh Kumar
Aug 08, 2025 03:05:25
Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगङिया जिले से बहने वाली सभी प्रमुख नदियाँ खतरे के निसान से ऊपर बह रहीं है, जिसमें लगातार बृद्धि देखा जा रहा है। जहाँ गंगा नदी खतरे के निसान से 1.62 मीटर ऊपर बह रहीं है वहीं बुढी गंडक नदी खतरे के निसान से 1.12 मीटर ऊपर है साथ हीं कोसी और बागमती नदी भी खतरे के निसान से ऊपर है। जिससे खगड़िया के नीचेले इलाके में बाढ़ जैसे हालात उत्तपन्न हो गया है। गंडक नदी खतरे के निसान से 1.12 मीटर ऊपर है और गंडक नदी के जलस्तर में लगातार बृद्धि दर्ज की जा रही है जिसके कारण खगङिया शहर के बार्ड नंबर तीस के निचले हिस्से में बाढ का पानी प्रवेश कर गया है और लोगो के घर में पानी प्रवेश करते जा रहा है। वार्ड नंबर तीस की हालत आप देख सकते है की किस तरह से बाढ के पानी प्रवेश करने के बाद पुरा वार्ड जलमग्न हो गया है।धीरे धीरे लोग अपने घर के समान निकाल कर ऊंचे शरण स्थल पर जाने लगे है। जैसे जैसे जलस्तर में बृद्धि दर्ज की जा रही है वैसे वैसे बाढ पिडितोः की परेशानी भी बढती जा रही है। स्थानीय वार्ड पार्षद का कहना है की बाढ का पानी धीरे धीरे फैलते जा रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। BYTE रणवीर कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि।
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 08, 2025 03:05:13
Patna, Bihar:
लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राजद की पूर्व उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने X पर पोस्ट कर निशाना साधा है रोहिणी ने लिखा चुनाव आयोग की मिली भगत से भाजपा के द्वारा जारी "वोट डकैती" का लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी जी  ने पूरी तरह से पर्दाफाश करते हुए , ये साबित कर दिया कि हमारे राष्ट्रीय जनता दल के साथ - साथ इंडिया गठबंधन के तमाम दलों के द्वारा मतदान में होने वाली धांधलियों पर उठाए जाने वाले तमाम सवाल वाजिब थे और हैं . राहुल गाँधी जी के द्वारा चुनाव आयोग के दस्तावेजों की प्रस्तुति के माध्यम से ही ये साफ़ ही गया कि २०१४ के पश्चात् भाजपा की बनी हर सरकार (देश की सरकार हो या किसी प्रदेश की भाजपा सरकार) ,  राज्यों में हुई भाजपा की हर जीत ( लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव की जीत ) वोट डकैती के माध्यम से हासिल नतीजें है और भाजपा चुनावी जीत हासिल करने के लिए कैसे गैरकानूनी हथकंडों का सहारा लेती है ...  गंभीर चिंता का विषय है " लोकतंत्र की रीढ़ माने जाने वाली मतदान की प्रक्रिया ही जब भाजपा के शिंकजे में है , तो चुनाव - मताधिकार का औचित्य क्या है ?"  वैसे ये सच्चाई अब सर्वविदित है कि " देश की हर संवैधानिक व्यवस्था - संस्था पर मोदी सरकार व् भाजपा का प्रत्यक्ष व् अप्रत्यक्ष शिंकजा है, संवैधानिक प्रावधानों को नजरदांज कर देश को फासीवादी तरीकों से गुलाम बनाने की कवायद बड़ी बेशर्मी , पूरी ढिठाई से जारी है और आज देश में खतरे में पड़े लोकतंत्र का सबसे अफसोसजनक पहलू  तो ये है कि इस कवायद में उन सबों की हिस्सेदारी है , जिन पर लोकतंत्र व् संविधान को बचाने की जिम्मेदारी है" .
0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 08, 2025 03:05:07
Noida, Uttar Pradesh:
वाक थ्रू --- सूत्रों का अनुसार बड़ी खबर Reviving Islam ग्रुप के कई संदेश को डिकोड करने में जुटी जांच एजेंसी सूत्रों के अनुसार Reviving Islam ग्रुप में कई चौकानें वाले मैसेज किये गए थे ग्रुप में पाकिस्तानी नंबरों से IED बनाने की ट्रेनिंग देने का जिक्र किया गया था गजवा-ए-हिन्द और हिंसात्मक जिहाद के वीडियो भी ग्रुप पर शेयर किए गए थे दहशतगर्दी के कुख्यात ट्रेनिंग सेंटर थट्टा कैंप का भी जिक्र किया गया था थट्टा इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि यह वही जगह है जहां 26/11 को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को ट्रेनिंग दी गई थी Reviving Islam नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में करीब 400 पाकिस्तानी सदस्य शामिल हैं इस ग्रुप में 3 एडमिन हैं और एक भारतीय नंबर भी जुड़ा हुआ था यह नंबर अमरोहा से गिरफ्तार अजमल अली का था ग्रुप पर उसामा को उसामा हैदराबाद आगरा और गुजरात जाने के लिए भी कहा गया था उसामा ने उसके बाद हैदराबाद, गुजरात और आगरा कई बार विजिट किया था युवाओं को ग़ज़वा ए हिन्द के नाम पर गुमराह करके हिंसक आंदोलन की जमीन तैयार की जा रही थी ग्रुप पर यह भी निर्देश दिए गए थे कि भारत मे जो मुस्लिम युवा लगातार भड़काऊ वीडियो को देख रहे हैं या उसकी वेबसाइट पर जा रहे हैं उनको ट्रैक करके अपने मिशन में जोड़ा जाए भारत की चुनी हुई सरकार गिराकर शरिया लागू करने के लिए ग्रुप में पाकिस्तानी नंबरों से उकसाया भी जाता था
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Aug 08, 2025 03:03:53
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c (0808-ZUP_fzb_hatya_R ) Date-08/08/2025 पत्नी की हत्या Anc --यूपी के फिरोजाबाद में देर रात कलयुगी पति ने अपनी पत्नी के सर में भारी वास्तु के प्रहार कर उसे से मौत के घाट उतार दिया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोरक्षरी भिजवाया, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है Vo - मामला थाना उत्तर क्षेत्र श्रीराम कॉलोनी हरी नगर गली नंबर 1का है जहां पति योगेश दीक्षित ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी ,मौके पर पहुंची थाना पुलिस व आला अधिकारीयो ने शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भिजवाया और मौके पर ही जानकारी दी एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया की योगेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और उसे गिरफ्तार किया गया है लेकिन हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है मृतका के मायके वालों को सूचना दी जा चुकी है और पति से पूछताछ की जा रही है byte-- रविशंकर प्रसाद (एसपी सिटी, फिरोजाबाद) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
Report
YSYeswent Sinha
Aug 08, 2025 03:03:49
Nawada, Bihar:
नवादा में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी नवादा के रोह प्रखंड के तेलरी गांव में एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान रुखी गांव निवासी शिवचरण मांझी के 35 वर्षीय पुत्र सुरेश मांझी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक की हत्या करके उसे पेड़ में लटका दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी। मृतक का शव उसके घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर बरामद किया गया है। घटना के समय मृतक के परिवार के सदस्य खेत में काम कर रहे थे। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या करके शव को पेड़ पर टांग दिया है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू पर विचार कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों के बीच इस मामले को लेकर चर्चा हो रही है। बाइट मृतक की बहन परी देवी  
0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 08, 2025 03:03:35
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर जालोर : सांचौर पुलिस द्वारा ऑपरेशन सपोलिया के तहत कार्यवाही,35 ग्राम अफीम का दुध व 488 ग्राम डोडा पोस्त चुरा बरामद,अवैध मादक पदार्थ के खरीद फरोक्त से अर्जीत राशी 8750 रुपये व अवैध मादक के परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकल जब्त,आरोपी पुनमाराम विश्नोई निवासी धमाणा को किया गिरफ्तार,IPS कांबले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन में थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने की कार्यवाही
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 08, 2025 03:03:28
Sikar, Rajasthan:
फतेहपुर सीकर ग्रामीणों का धरना जारी एंकर सीकर के फतेहपुर इलाके के बिरानिया गांव में बिजली लाइन ठीक करते वक्त करंट लगने से लाइनमैन कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में यहां से सीकर रैफर किया गया जिसका इलाज जारी है वही इस मामले कोंलेकर ग्रामीणों का धरना भी दूसरे दिन जारी रहा। कल से ही पीड़ित के परिजन और ग्रामीण सहायक अभियंता ग्रामीण कार्यालय के बाहर मांगो को लेकर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए थे। प्रदर्शनकारियों ने बिजली निगम और ठेका कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। धरने में शामिल लोगों की मांग है कि एफआरटी टीम को तत्काल बर्खास्त किया जाए, पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिया जाए और संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया जाए। इस धरने में कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं जिनका कहना है कि पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन उसके बाद भी बिजली निगम की हालत नहीं सुधर रही है।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 08, 2025 03:03:20
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - पंचाल समाज ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में पंचाल समाज ने बिछीवाड़ा के ज्वेलर सुरेश पंचाल की ऋषभदेव थाना पुलिस की कस्टडी में मौत के मामले में सागवाड़ा एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाज ने सीएम से  मौत की स्वतंत्र एजेंसी के द्वारा निष्पक्ष जांच करा कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कानूनि कार्यवाही की माँग की है। 
0
Report
Aug 08, 2025 03:03:16
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । दो पक्षों की झड़प में युवक की मौत हो गई। रंजिश को लेकर शुरू हुए विवाद में चाकूबाजी हो गई। एक और युवक की हालत गंभीर है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला थाना गंगाघाट क्षेत्र के मोहल्ला 16 बीघा का है। गुरुवार को आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हुआ। कहासुनी के बाद मामला हिंसक झड़प में बदल गया। इस दौरान चाकूबाजी हो गई। इसमें एक पक्ष से फैज उर्फ नवाब (18) और सुल्तान (24) पर दूसरे पक्ष के कमल हसन (18) और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 08, 2025 03:03:11
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी इनफॉर्मर गुणवंत कलाल 95876 96292 अखिलेश शर्मा लोकेशन सीमलवाड़ा हेडलाइन - सीमलवाडा में अवैध क्लिनिक सील एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीमलवाड़ा कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड के पास संचालित एक क्लिनिक पर छापा मारा। क्लिनिक का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था , क्लिनिक में अवैध रूप से रखी कई प्रकार की अंग्रेजी दवाएं भी मिली। हालांकि क्लिनिक संचालक मौके से फरार हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने क्लिनिक को सील कर दिया है। इधर स्वास्थ्य विभाग के छापे की कार्रवाई के बाद बस स्टैंड के आसपास के क्लिनिक के संचालक शटर बंद कर फरार हो गए। 
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 08, 2025 03:03:02
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - सीएचसी चिखली में रक्तदान शिविर, 24 यूनिट का हुआ रक्तदान एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिखली में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 24 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। वही आमजन को रक्तदान करते हुए मानव जीवन बचाने के लिए प्रेरित किया। इधर इस मौके पर रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया। 
0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 08, 2025 03:02:19
Thane, Maharashtra:
भिवंडी... अखेर अपघातानंतर एमएमआरडीए प्रशासनास आली जाग... निष्काळजीपणाची जबाबदारी घेणार कोण.. भिवंडीकरांचा संतप्त सवाल... ॲंकर... मंगळवारी दुपारी भिवंडी शहरात झालेल्या भीषण अपघातामुळे मेट्रो प्रकल्पाच्या सुरक्षा व्यवस्थेवर मोठे प्रश्न उपस्थित झाले आहेत. ठाणे-भिवंडी मेट्रो मार्गावरील कामाच्या पहिल्या टप्प्यादरम्यान, वरून एक जड लोखंडी रॉड पडला आणि चालत्या रिक्षा चालवणाऱ्या २० वर्षीय सोनू अली (रा. विठ्ठल नगर) याचे डोके फुटले. सुमारे ५ तासांच्या गुंतागुंतीच्या शस्त्रक्रियेनंतर डॉक्टरांनी सोनूच्या डोक्यातून लोखंडी सळई काढली. सध्या तो आयसीयूमध्ये आहे आणि त्याची प्रकृती स्थिर असल्याचे डॉक्टरांकडून सांगितले जात आहे. विवो-१ अपघातानंतर एमएमआरडीएची जाग आल्याचे चित्र दिसून येत आहे. घटनेनंतर लगेचच एमएमआरडीए विभागाने काम सुरू केले आणि कर्मचाऱ्यांना तैनात करून मेट्रो स्टेशन आणि मार्गावर बाहेर पडणाऱ्या सर्व लोखंडी सळई व इतर टाकाऊ वस्तू कापण्याचे काम सुरू केले. मात्र स्थानिक नागरिकांतून संतापाची लाट कायम. अपघात झाल्यानंतर कारवाई करण्याचा काय अर्थ आहे? एमएमआरडीए लोकांच्या जीवाशी किती काळ खेळत राहणार? असा संतप्त सवाल भिवंडीतील जनता करत आहे. नागरिकांचे म्हणणे आहे की जर सुरक्षा जाळ्या आणि खबरदारी आधी बसवली असती तर सोनू आज मृत्यूशी झुंजत राहिला नसता. भिवंडीतील जनतेतून विचारले जात आहे की एमएमआरडीएला अपघातानंतरच सुरक्षा व्यवस्था आठवतात का? या निष्काळजीपणाची जबाबदारी कोणी घेईल का? मेट्रोच्या वेगाची किंमत भिवंडीतील रहिवाशांच्या जीवातून वसूल केली जाईल का? असा सवाल देखील उपस्थित केला जात आहे. या अपघातात जखमी झालेल्या तरूणाला संबंधित प्रशासनाकडून नुकसान भरपाई व उपचाराचा संपूर्ण खर्च द्यावा अशी ही मागणी होत आहे.
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 08, 2025 03:02:01
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --गुलदार के हमले मे महिला की मौत रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भिक्कवाला मे जंगल में अपने पुत्र के साथ पशुओं के लिए चारा लेने गई एक 35 वर्षीय महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया । ग्रामीणों ने रेंजर नगीना से तत्काल पिंजरा लगाने,मृतिका के परिजनों को मुआवजा सहित क्षेत्र में रोजाना गश्त कराने को लेकर अपनी मांग की। वही रेंजर नगीना के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जबकि एक सप्ताह पूर्व गुलदार के हमले में अफजलगढ़ कस्बे में एक महिला अपनी जान गंवा चुकी है। गुलदार के हमले मे जिले मे अब तक जा चुकी 32 लोगो की जान। वीओ --अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कालागढ़ पुरानी कालोनी निवासी पूनम देवी उम्र 35 वर्षीय पत्नी कमल सिंह बृहस्पतिवार की दोपहर बारह बजे के करीब अपने बड़े पुत्र संदीप के साथ अपने पशुओं को चारा लेने गांव भिक्कावाला के जंगल में गई हुई थी। पूनम देवी द्वारा अपने पशुओं को कुछ चारा काट लिया गया था। पशुओं को चारा डालने के लिए अपने बड़े पुत्र संदीप को पूनम देवी ने उसके कंधे पर कटा हुआ चार रखकर घर भेज दिया। पुत्र संदीप पशुओं को चारा लेकर अपने घर वापस आ गया। पशुओं को चार डालकर आधा घंटे बाद खेत पहुंचे संदीप कुमार ने देखा कि उसकी मां पूनम देवी गुलदार के हमले में बुरी तरह घायल मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।‌ अचानक मां को मृत अवस्था में देख बेटे संदीप की चीज निकल गई और वह दहाड़ दहाड़ कर रोने लगा। बेटे संदीप द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर मौके पर ही ग्रामीणों का तांता लग गया। ग्रामीणों का गुस्सा वन विभाग के खिलाफ फूटने लगा। मौके पर पहुंचे सीओ अफजलगढ़ राजेश सिंह सोलंकी व अफजलगढ़ थानाध्यक्ष सुमित राठी ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। लेकिन मौके पर ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के उच्च अधिकारियों को बुलवाने की मांग की गई। मौके पर पहुंचे नगीना रेंजर प्रदीप शर्मा से ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पिंजरा लगाने,मृतिका के परिजनों को मुआवजा सहित क्षेत्र में रोजाना गश्त कराने,अस्थाई चौकी पर उपस्थित रहने,खेती में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने सहित कई अपनी मांग की। वही रेंजर नगीना प्रदीप शर्मा के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आखिरकार पूनम देवी की मौत से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। आदमखोर गुलदार जंगलों में पशुओं को चारा लेने जा रहे किसानों पर हमला कर रहा है। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में गुलदार के आतंक से दहशत में जीने को ग्रामीण मजबूर है। महिला पूनम की मौत से खड़ा हुआ बड़ा सवाल अभी कितनी और होगी निर्दोष लोगों की मौत। ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को पकड़वाने की मांग की है। उधर थानाध्यक्ष सुमित राठी ने बताया कि गुलदार के हमले में मारी गई मृतिका पूनम देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में भेज दिया गया है। बाइट --मृतक परिजन
0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 08, 2025 03:01:42
Noida, Uttar Pradesh:
वाक थ्रू --- सूत्रों का अनुसार बड़ी खबर Reviving Islam ग्रुप के कई संदेश को डिकोड करने में जुटी जांच एजेंसी सूत्रों के अनुसार Reviving Islam ग्रुप में कई चौकानें वाले मैसेज किये गए थे ग्रुप में पाकिस्तानी नंबरों से IED बनाने की ट्रेनिंग देने का जिक्र किया गया था गजवा-ए-हिन्द और हिंसात्मक जिहाद के वीडियो भी ग्रुप पर शेयर किए गए थे दहशतगर्दी के कुख्यात ट्रेनिंग सेंटर थट्टा कैंप का भी जिक्र किया गया था थट्टा इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि यह वही जगह है जहां 26/11 को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को ट्रेनिंग दी गई थी Reviving Islam नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में करीब 400 पाकिस्तानी सदस्य शामिल हैं इस ग्रुप में 3 एडमिन हैं और एक भारतीय नंबर भी जुड़ा हुआ था यह नंबर अमरोहा से गिरफ्तार अजमल अली का था ग्रुप पर उसामा को उसामा हैदराबाद आगरा और गुजरात जाने के लिए भी कहा गया था उसामा ने उसके बाद हैदराबाद, गुजरात और आगरा कई बार विजिट किया था युवाओं को ग़ज़वा ए हिन्द के नाम पर गुमराह करके हिंसक आंदोलन की जमीन तैयार की जा रही थी ग्रुप पर यह भी निर्देश दिए गए थे कि भारत मे जो मुस्लिम युवा लगातार भड़काऊ वीडियो को देख रहे हैं या उसकी वेबसाइट पर जा रहे हैं उनको ट्रैक करके अपने मिशन में जोड़ा जाए भारत की चुनी हुई सरकार गिराकर शरिया लागू करने के लिए ग्रुप में पाकिस्तानी नंबरों से उकसाया भी जाता था
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Aug 08, 2025 03:01:32
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-8-8-25 Slug-Saamp Anchor-सोते हुए बुजुर्ग को विषैले करैत सांप ने डंसा, सांप को मार लाया अस्पताल, इलाज के दौरान हुई मौत।  Vo-बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में विषैला करैत सांप ने एक बुज़ुर्ग को डंस लिया, जिससे बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक चिनो तांती है। परिजन ने बताया  रात करीब 2:00 बजे घर की छत पर सोने के क्रम में बुजुर्ग को विषैले करैत सांप ने डंस लिया जिससे उनकी नींद खुल गई तो देखा कि बिछावन पर करैत सांप है यह देख उन्होंने घर के अन्य सदस्यों को आवाज़ लगाई अन्य सदस्यों ने सांप को मार बुजुर्ग को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया।  भागलपुर में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।  सुबह करीब 7:00 बुजुर्ग का शव गांव पहुंचा, जहां  खबर को सुन गांव वालों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई, परिजनों में चीख पुकार मच गया।। Report-Birendra banka
0
Report
Advertisement
Back to top