Back
Raebareli - रोजा इफ्तार का कार्यक्रम संपन्न हुआ
Jais, Uttar Pradesh
आज मास्टर कमाल के आवास पर रोजा इफ्तार का प्रोग्राम किया गया. जिसमें क्षेत्र के रोजगार एकत्र होकर एक साथ रोजा खोला और नमाज के बाद सभी लोगों ने खाना खाया लोगों ने व्यवस्था को देखकर तारीफ की ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VRVIJAY RANA
FollowJul 28, 2025 03:34:00DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़
विकास बराला की एजी ऑफिस में नियुक्ति का मामला
देश के करीब 45 पूर्व आईएएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को लिखे चिट्ठी
विकास बराला की नियुक्ति के खिलाफ लिखी चिट्ठी
चिट्ठी में कहा गया जो व्यक्ति खुद एक मामले में आरोपी है उसे एजी कार्यालय में असिस्टेंट एडवोकेट जनरल जैसे पद पर कैसे नियुक्त किया जा सकता है।
चींटी के माध्यम से इन पूर्व आईएएस अधिकारियों ने इस नियुक्ति को रद्द करने की मांग की
विकास बराला पर एक पूर्व आईएएस अधिकारी की बेटी का पीछा करने का आरोप है । मामला चंडीगढ़ कोर्ट में लंबित है।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 28, 2025 03:33:56Jalore, Rajasthan:
#Jalore : अभयदास मामले की जांच को लेकर भाजपा ने बनाई 3 संतों की कमेटी
कथावाचक अभयदास से जुड़े प्रकरण की जांच को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीन संतों की बनाई कमेटी,जिसमें विधायक महंत प्रतापपुरी,विधायक बाबा बालकनाथ और पूर्व सासंद सुमेधानंद को किया शामिल, गठित कमेटी तीन दिन में घटनाक्रम की समीक्षा कर देगी रिपोर्ट,कमेटी जालोर पहुंचकर अभयदास संतजनों व आमजन से बातचीत कर तथ्य जुटाएगी,समिति की रिपोर्ट के आधार पर सरकार को दिए जाएंगे सुझाव,कथावाचक अभयदास द्वारा बायोसा मंदिर जाने की घोषणा के बाद बन गई थी सामाजिक तनाव की स्थिति,इसी को लेकर भाजपा ने बनाई जांच कमेटी।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 28, 2025 03:33:52Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2807ZRJ_PRTP_RIVER_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : एराव नदी उफान पर, घंटाली-तेजपुर मार्ग अवरुद्ध, पुलिया पर फंसी एम्बुलेंस; ग्रामीणों ने उठाई पक्के निर्माण की मांग
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण एराव नदी उफान पर आ गई है। इसके चलते घंटाली घोड़ी से तेजपुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे आसपास के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय और अन्य क्षेत्रों से कट गया है।
इस मार्ग पर ग्राम पंचायत ठेचला के समीप स्थित एक कच्ची पुलिया बरसात के समय फिर से खतरा बन गई। तेज बारिश में नाले पर पानी आने के कारण एक 104 एम्बुलेंस करीब दो घंटे तक फंसी रही। एम्बुलेंस में एक गर्भवती महिला थी, जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। हालात चिंताजनक बन गए थे, लेकिन समय रहते पानी का बहाव थोड़ा कम हुआ, जिससे एम्बुलेंस सुरक्षित बाहर निकल पाई और महिला को अस्पताल पहुंचाया जा सका। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई नई समस्या नहीं है। पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर एक व्यक्ति तेज बहाव में बह गया था, लेकिन उसके बावजूद आज तक पुलिया का स्थाई और सुरक्षित निर्माण नहीं किया गया। हर साल बारिश में यह पुलिया ग्रामीणों के लिए जान का जोखिम बन जाती है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ठेचला के पास बनी इस अस्थाई पुलिया को तुरंत हटाकर ऊंची और पक्की पुलिया का निर्माण किया जाए, ताकि मानसून के दौरान आवाजाही बाधित न हो और जनहानि जैसी घटनाओं को रोका जा सके। इस क्षेत्र में खराब सड़क संपर्क के कारण एम्बुलेंस, स्कूल बसें और आवश्यक सेवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं। यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो भविष्य में यह स्थान एक और बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
0
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 28, 2025 03:33:43New Tehri, Uttarakhand:
Tehri
Name Saurabh Singh
Slug- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू।
Anchor- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है,टिहरी जिले के चंबा,कीर्तिनगर,देवप्रयाग ओर नरेंद्र नगर विकास खंड में आज वोटिंग की जा रही है,चारों विकास खंड में कुल 522 बूथ बनाए गए है करीब 2 लाख 46 हजार 955 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।
WT सौरभ सिंह z मीडिया टिहरी।
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 28, 2025 03:33:35Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-बुजुर्ग के साथ मारपीट/इटावा/अन्नू चौरसिया/28/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद में खेत जुताई एवं पुराने विवाद के चलते बुजुर्ग को मारपीट कर घायल किया, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ , पुलिस पर समय रहते ठोस कार्रवाई न करने का लगा आरोप, घायल का मेडिकल परीक्षण करा पुलिस जांच में जुटी है ।
वी.ओ.:- इटावा जनपद के थाना वैदपुरा इलाके के अंतर्गत नगला करन गांव के रहने वाले बुजुर्ग विजय सिंह को खेत जोतने का विरोध करना इतना महंगा पड़ा कि उनको मारपीट कर घायल कर दिया गया हालांकि मामले में बताया जा रहा है कि खेत को लेकर पुराना विवाद भी चल रहा है बुजुर्ग द्वारा जब उनके हिस्से की खेत जोतने का विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने मारपीट कर खेतों में ही घायल कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वहीं घायल बुजुर्ग के बेटे का आरोप है कि विपक्षी पार्टी के द्वारा कई बार उन पर हमला किया जा चुका है और कई बार थाने में भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है जिसके चलते हुए विपक्षियों के हौसले बुलंद है शायद पुलिस को किसी बड़े घटना का इंतजार है वही इस मामले में घायल बुजुर्ग विजय सिंह का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट:आशीष घायल का बेटा
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowJul 28, 2025 03:33:29Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज अल्मोड़ा जिले के पांच विकासखंडों में मतदान हो रहा है। सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इस चरण में कुल 580 ग्राम पंचायतों के लिए 632 पोलिंग बूथों पर मतदान कराया जा रहा है।
आज सल्ट, स्याल्दे, द्वाराहाट, भिक्यासैन और हवालबाग विकासखंड में चुनाव हो रहा है ।चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान करने के लिए पुलिस, होमगार्ड, वन विभाग सहित कुल 1300 से अधिक जवान चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए हैं।
बाइट - देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा
0
Report
SASALMAN AMIR
FollowJul 28, 2025 03:33:18Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-28-07-2025
एंकर ,,,, सिद्धार्थ नगर जिले में ईसाई मशीनरियो पर भोले भाले हिंदुओं को बहला फुसला कर उनके धर्मांतरण कराने का आरोप नगर पंचायत बढ़नी चाफ़ा के अध्यक्ष धर्मराज वर्मा ने लगाया है । भवानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत के कीओटली नानकार में आज एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा ईसाई प्रार्थना सभा में लोगों को इकट्ठा कर उन्हें बहकाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल हो रही इस वीडियो को लेकर बढ़नी चाफा के नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा ने आरोप लगाते हुए सागर चौधरी नाम के व्यक्ति द्वारा कुछ लोगों को इकट्ठा कर ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार करने की बात कही है। उन्हों कहा कि पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को जब इस खेल का पता चला तो उन्होंने इन लोगों को उच्च स्थान पर भेजा। धर्मराज वर्मा ने बताया कि वह मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे और वहां उपस्थित लोगों से वहां इकट्ठा होने की पड़ताल की तो उन लोगों ने सागर चौधरी द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा में आने की बात स्वीकारी। धर्मराज वर्मा ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में हिंदुओं के धर्मांतरण का खेल और कोशिश काफी दिनों से चल रही है। जिसको वह कभी भी सफल नहीं होने देंगे। आपको बताते चलें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने गंगाराम वर्मा और उनके एक दर्जन सहयोगियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाईट,,, धर्मराज वर्मा ,,,,, नगरपंचायत अध्यक्ष बढ़नी चाफ़ा
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 28, 2025 03:33:12Banka, Bihar:
Script-
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-22-7-25
Slug-Sombari
Anchor-विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का आज 18वादिन है ।जो 11जुलाई से शुरु हुआ था 9अगस्त को समापन होगा। तीसरी सोमवारी को लेकर डाक जल रविवार के रात्री लगभग लाखो शिवभक्त निकले बाबा धाम।
Vo-सुल्तानगंज से देवघर बाबाधाम तक 105किलोमीटर दुरी कर लाखो लाखो शिवभक्त बोलबम का जयकारा लगाते जा रहे ।बहादुर किबांका जिले मैं 55किलोमीटर कांवरिया पथ है ।जहां शिवभक्तो का सेवा नेता मंत्री व पुलिस अधिकारी,बड़े बड़े व्यस्यायी डाकबम शिवभक्तो का सेवा करते दिखे
बाबा भोले का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं ।बांका जिला प्रशासन शिवभक्तो कांवरिया बंधुओ की सेवा मैं 24घंटे लगे रहते हैं।
Byite-dakbom
Report-Birendra banka
0
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowJul 28, 2025 03:32:59Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name_Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ में सावन के तीसरे सोमवार भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है बीती रात 9:00 बजे से मंदिर के कपाट बंद हो जाने के बाद जैसे ही रात 1:30 पर कपाट खोले गए वैसे ही लोगों में पहले दर्शन करने की होड़ के चलते भगदड़ का माहौल देखने को मिला। पुलिस की मौजूदगी के चलते भीड़ की चपेट में आई दो महिलाओं को सकुशल भीड़ से निकाल लिया गया। गोला गोकरणनाथ परिसर में इस समय करीब चार लाख लोगों की मौजूदगी बताई जा रही है कल से ही यहां 2 लाख कावड़िए पहुंच चुके है जिला प्रशासन ने लोगों से अफरा तफरी न फैलाने और अपनी बारी का इंतजार कर दर्शन करने की अपील की है।
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 28, 2025 03:32:28Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बड़ा हादसा, करंट से मची भगदड़, 29 श्रद्धालु घायल, दो की हुई मौत
बाइट - शालिनी, घायल की बहन,
बाइट - फूलचंद, मृतक रमेश के भाई।
0
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 28, 2025 03:32:21Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : पंचायत चुनाव के लिए दूसरे फेज़ की वोटिंग शुरू हो गई है, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया है, वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, लोगों ने कहा कि गांव की सरकार ऐसी बननी चाहिए जो मूलभूत सुविधाएं दे, पानी सोलर लाइट और सड़कों की समस्या को हल कर सके...
बाइट : स्वाति कार्की, वोटर ( पहली बार वोटर)
बाइट : दीप्ति जोशी, ( पहली बार वोटर)
बाइट: गोविन्द जोशी, वोटर
बाइट: मीनाक्षी भट्ट, वोटर
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 28, 2025 03:32:13Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 28/5/2025
संभल । सावन के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओ और कांवड़ियों की भारी भीड़ ।
सादात वाडी स्थित प्राचीन पातालेश्वर शिव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओ और कांवड़ियों का उमड़ा सैलाब ।
संभल के पातालेश्वर महादेव , सूर्यकुण्ड मंदिर , ख़ग्गू सराय के कार्तिकेयस्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे है श्रद्धालु ।
शिवमन्दिर में जलाभिषेक के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा के इंतजाम ।
बहजोई क्षेत्र के प्राचीन पातालेश्वर शिव मंदिर का मामला ।
बाइट .श्रद्धालु
बाइट श्रद्धालु
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 28, 2025 03:32:06Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत के दोघट थाने में परिजनों ने मृतक युवक की डेड बॉडी रखकर हंगामा किया और उसके बाद आरोपी गिरफ्तारी की मांग को धरने पर बैठ गए।युवक को ससुरालियों द्वारा जिंदा जलाने के मामले में परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर शिकायत के बाद भी आरोपियों पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया।जिससे गुस्साए परिजन युवक की अस्पताल में मौत होने के बाद सीधा शव थाने में लेकर पहुंचे और जमकर हंगामा काटा ।सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पीड़ितों को समझा बुझाकर शांत किया और आरोपी गिरफ्तारी का आश्वाशन दिया ।जिसके बाद पीड़ित डेड बॉडी उठाने पर राजी हुए और थाने से धरना समाप्त किया ।
कंडेरा निवासी वेदपाल ने 21 जुलाई को दोघट थाने पर तहरीर देकर पुलिस को बताया था की उसके बेटे सन्नी की गढ़ी कांगरान गांव में ससुराल है। वह हरिद्वार जा रहा था रास्ते में गढ़ी कांगरान स्टैंड से उसे ससुरालिया पत्नी अंकिता,बेबी, सुशील व डा.अय्यूब घर ले गए। जहां उसके साथ मारपीट कर उसके ऊपर तेल डालकर आग लगा जिंदा जलाने का प्रयास किया।घटना के पीड़ित बुरी तरह से झुलस गए ।जिसके बाद उसको दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं की। वहीं सन्नी की रविवार शाम पांच बजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।जिसके बाद सन्नी की मौत के बाद परिजन शव लेकर दोघट थाने पहुंचे तथा मामले में नामजद लोगों की गिरफ्तारी न होने पर हंगामा कर शव थाना परिसर में रखकर बैठ गए। हंगामा कर रहे लोगों की मांग थी की नामजद लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। बाद में सीओ बड़ौत विजय कुमार ने पहुंचकर उन्हें आश्वासन दिया की मामले में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होगी। मुकदमे की धाराएं 302 में तरमीम कराई जाएगी। नामजद लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी कराई जाएगी।
बाइट परिजन
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 28, 2025 03:31:40Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ------
बोकारो में तेलमोचो पुल से दामोदर नदी में छलांग लगाए तीन युवक। दामोदर नदी के तेज धार में बहते बहते बची तीनों की जान। दो युवक किसी तरह से तैरकर बचाई जान तो एक को मौके पर मौजूद खेतको के गोताखोर की मदद से बचाई गई जान। मामला बोकारो के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेलमोचो पुल के पास की है।
दरअसल पूरे मामले की बारे में बताते चले कि चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नदी पर बने तेलमोचो पुल के नीचे स्थित दामोदर नदी से जल लेकर चिड़का धाम जाकर भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए भारी संख्या में कांवड़िए जुटे थे। जिले में हो रहे भारी वारिश के चलते दामोदर नदी उफान पर है ऐसे में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टि को देखते हुए खेतको के गोताखोर की टीम को लगाया गया। शिव भक्त दामोदर नदी में पानी भर ही रहे थे और श्रद्धालुओं की भीड़ बोल बम के साथ गूंज ही रही थी कि इसी दौरान तीन युवक तेलमोचो पुल से दामोदर नदी में छलांग लगा दिया। दामोदर नदी की तेज धार में बहते बहते दो युवक किसी तरह से जान तो बचा लिया लेकिन तीसरा युवक काफी दूर तक बह गया और नदी में फंस गया। मौके पर मौजूद गोताखोर की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर किसी तरह से तीसरे युवक की जान बचाई जा सकी। ऐसे में तीनों युवक की जान तो बच गई लेकिन जान जोखिम में डालकर इस तरह के स्टंट बाजी से अफरा तफरी भी मच गई।
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 28, 2025 03:31:32Sawai Madhopur, Rajasthan:
\B.......बड़ी खबर थी कल शाम को भेजी गई थी परंतु इस खबर को नहीं लगाया गया नी टीवी पर नजर आई ना ट्विटर पर नजर आई\B
assembly- Sawai Madhopur
informer-Rashid
mobile -9413816529
district- Sawai Madhopur
एंकर- पीकेसी ईआरसीपी परियोजना के तहत सवाई माधोपुर और करौली जिले की सीमा पर बनास नदी में प्रस्तावित डूंगरी बांध के निर्माण को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। प्रस्तावित डूंगरी बांध के कैचमेंट एरिया में आने वाले सवाई माधोपुर और करौली जिले के 76 गांवों के लोगों की विशाल महापंचायत आज मलारना डूंगर उपखंड के मकसूदनपुरा चौहानपुरा देवनारायण मंदिर पर आयोजित हुई। महापंचायत में सवाई माधोपुर सहित करौली जिले से बड़ी संख्या में डूंगरी बांध से प्रभावित होने वाले गांवों लोगों का सैलाब उमड़ा। महापंचायत को मुख्य अतिथि प्रहलाद गुंजल ने संबोधित किया उन्होंने भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि डूंगरी बांध निरस्त करने की मांग को लेकर पिछले एक माह से सवाई माधोपुर और करौली जिले के सैकड़ो किसान आंदोलन कर रहे हैं सरकार किसानों की अनदेखी कर रही उन्होंने कहा कि यह बांध औद्योगिक गलियारों के लिए बनाया जा रहा है सरकार ने किसानों को विस्थापन करके किसानों की अनदेखी करने का प्रयास किया तो मजबूरन प्रहलाद गुंजल को किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करना पड़ेगा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ताकतवर नेता है जो किसानों के साथ ब्लैक मार्केटिंग करने वाले धन्ना सेठों के छापे मार रहे हैं लेकिन उनके विधानसभा क्षेत्र में उनकी ही सरकार किसानों की जमीनों पर डांका मारकर जमीनों को छीनना चाहती है। गुंजल ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बांध को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें। बांध के निर्माण से विस्थापन को लेकर क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है उन्होंने 7 दिन में सरकार से किसानों के सामने बांध की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। महापंचायत में अन्य वक्ताओं ने डूंगरी बांध के निर्माण पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार डूंगरी बांध के नाम पर विकास की बजाय विनाश की योजना बना रही है बांध के निर्माण से जहां 76 गांवों की भूमि अधिग्रहण कर उनका विस्थापन किया जाएगा जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार प्रस्तावित डूंगरी बांध से 13 जिलों को पानी देने के नाम पर करौली और सवाई माधोपुर जिलों के अधिकांश हिस्से को उजाड़ना चाहती है जिसको ग्रामीण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान महापंचायत में हजारों लोगों की भीड़ रही इस दौरान प्रहलाद गुंजल सहित संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने मंच पर एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। महापंचायत में सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तीन डीवाईएसपी 9 थानों का पुलिस जाब्ता आरएसी की बटालियन वही महापंचायत के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर जीआरपी और आरपीएफ का जाब्ता तैनात किया गया था।
बाईट-प्रहलाद गुंजल
0
Report