Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi229305

थाना इन्हौना-मोटरसाइकिल एजेंसी में लगी आग

Nov 28, 2024 14:09:46
Jais, Uttar Pradesh

थाना इन्हौना क्षेत्र के इस्लामगंज चौराहे पर स्थित हीरो एजेंसी में लगी भीषण आग सूचना पर मौके पर पहुंच फायर ब्रिगेट की गाड़ी आग बुझाने में जुटी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 18, 2025 16:25:55
Prithvipur, Madhya Pradesh:एंकर // मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर क्षेत्र में ग्रामीणों ने जानवरों से भरा एक ट्रक पकड़ा ट्रक में ठूँस-ठूँस कर करीब 48 भैंसों को अवैध तरीके से झाँसी ले जाया जा रहा था सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और ट्रक को जब्त कर लिया भैंसों को पास की गौशाला में छोड़ दिया गया है निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे के ओरछा रोड स्थित राजाबर तिगैला के पास ग्रामीणों ने एक ट्रक को पशुओं की तस्करी के शक पर पीछा करते हुए ट्रक को रोका तो ट्रक छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया जैसे ही ग्रामीणों ने ट्रक के अंदर देखा तो सभी हैरान रह गए ट्रक में अवैध रूप से भैंसों को ठूँसकर भरा गया था स्थानीय लोगों ने तुरंत पृथ्वीपुर पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुँचे पृथ्वीपुर थाना प्रभारी जितेन सिंह गुर्जर ने ट्रक को तुरंत कब्जे में लेते हुए जांच
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 16:23:38
Nuh, Haryana:हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आज नारनौल-महेन्द्रगढ़ से विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कैथल, जींद, भिवानी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल व नूंह के 20 राज्य संरक्षित धरोहरों के 95 करोड़ रुपए से होने वाले जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की परियोजना का शिलान्यास किया। इनमें दो राज्य सुरक्षित स्मारक जिला नूंह से संबंधित थे। प्रथम राज्य सुरक्षित स्मारक देहरा मंदिर, नूंह के जीर्णोद्धार पर 5 करोड़ 32 लाख 30 हजार व दूसरे राज्य सुरक्षित स्मारक टोम्ब कांप्लेक्स, तावड़ू के जीर्णोद्धार पर 1 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम में जानकारी दी कि प्रदेश के 75 ऐतिहासिक धरोहरों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, 33 स्मारकों व 42 टूरिस्ट कांप्लेक्स में स्वच्छता
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 16:20:21
Nuh, Haryana:Story :- नाबालिग से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने के दोषी को 20 साल कैद व 65 हजार रुपये का जुर्माने की सज़ा । जिला नूंह की फास्ट-ट्रैक पोक्सो अदालत में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. आशु संजीव तिंजन ने एक संवेदनशील नाबालिग से दुष्कर्म-मामलें में मुख्य आरोपी राहुल को दोषी ठहराकर कड़ी सज़ा सुनाई है । अदालत ने मुख्य दोषी पर कुल 20 वर्ष का कारावास और 65 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जुर्माना न भरे जाने की स्थिति में अतिरिक्त 6 महीने तक की जेल की सज़ा लागू होगी। शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता महिला ने 28 जुलाई 2022 को नाबालिग पुत्री के पक्ष में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी । जिसके अनुसार परिवार की नाबालिग बेटी के साथ आरोपी ने कई मौकों पर छेड़छाड़, जबरन संभोग और उसकी नग्न वीडियो बनाकर उसे वायरल करने
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 16:19:07
Nuh, Haryana:Story :- साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा,पुलिस ने फर्जी सिम और ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप में छह आरोपी गिरफ्तार । जिले में साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत फर्जी सिम कार्ड, फर्जी मोबाइल अकाउंट्स और ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां गुप्त सूचना के आधार पर की गई रेड के दौरान हुईं, जहां पुलिस ने फर्जी सिम, मोबाइल फोन और संदिग्ध डिजिटल सबूत बरामद किए। पुलिस का कहना कि ये आरोपी आम लोगों को रैपिडो ऐप, सोशल मीडिया विज्ञापनों और फर्जी मैसेज के जरिए ठग रहे थे। आयुष यादव एएसपी ने बताया कि एक टीम ने कार्रवाई करते हुए अब्बास पुत्र ईसब निवासी रिठट थाना पिनगवां को गिरफ्तार किया। जिससे 6 सिम कार्ड बरामद हुए। आरोपी ने कबूल किया कि वह फर्जी सिम खरीदकर साइबर फ्रॉ
1
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 18, 2025 16:18:35
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार मोबाइल-9785440021 @sadulpurJsunil सीवरेज खुदाई से टूटी पेयजल लाइन, बिजली और पानी संकट से मोहल्लेवासी बेहाल सादुलपुर _शहर के महाराणा प्रताप चौक पर सीवरेज लाइन डालने के लिए की जा रही खुदाई अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। खुदाई के दौरान कई जगहों पर पेयजल पाइपलाइन टूट जाने से मोहल्ले में जल संकट गहरा गया है। पेयजल की सप्लाई बाधित होने के साथ-साथ सड़क पर पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। पानी के लगातार रिसाव के कारण कई जगह जमीन खोखली हो गई है, जिससे विद्युत लाइनों पर भी असर पड़ रहा है। बार-बार फॉल्ट आने से क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप हो जाती है। पिछले दो-तीन दिनों से लोग बिजली कटौती और फॉल्ट की समस्या से जूझ रहे हैं।मोहल्लेवासियों का कहना है कि यहां की बिजली लाइनें पहले से ही जर्जर हालत में हैं, ऐसे में पानी के रिसाव ने खतरा और बढ़ा दिया है। स्थानीय निवासियों ने जलदाय विभाग और विद्युत निगम की गंभीर लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी मौके पर आकर समस्या देखने तक की जहमत नहीं उठाते, जबकि बार-बार शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। मोहल्लेवासियों ने मांग रखी है कि इलाके में नई पेयजल पाइपलाइन और नए बिजली तार लगाए जाएं ताकि बार-बार होने वाली समस्याओं से स्थायी समाधान मिल सके। लोगों ने यह भी कहा कि बार-बार हो रहे विद्युत फॉल्ट से किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है, जिससे पूरे मोहल्ले में भय का माहौल है। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही जलदाय विभाग और विद्युत निगम ने ठोस कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बाइट : मोहन लाल सैनी वार्ड वासी 40
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 18, 2025 16:17:55
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - NDA कार्यकर्त्ता सम्मेलन में मंत्री जीवेश मिश्रा ने प्रशांत किशोर पर कसा तंज. कहा पांडे जी NDA का वोट काटकर तेजस्वी का बनाना चाहते हैं सरकार. एंकर - एक नेता आज कल खूब घूम रहे हैं उसका नाम है ARPK अमेरिका रिटर्ण प्रशांत किशोर. पांडे जी पूरा जोड़ लगा रहे हैं, इधर उधर जा रहे हैं और इस फिराक में लगे हुए हैं कि किसी तरह NDA का वोट काट ले ताकि तेजस्वी का सरकार बन जाए. यह बात नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने जन सूराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा है. मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि वो लोगों से आधार कार्ड मांग रहे हैं. जीवेश मिश्रा ने लोगों से अपील किया कि जब सरकार मांगे तभी आप आधार कार्ड बैंक अकाउंट और मोबाईल नंबर दीजियेगा, किसी अन्य को नहीं दीजियेगा वरना ये लोग क्या कर देगा इसका कोई ठिकाना नहीं, बाद में ये नहीं कहियेगा कि मेरे एकाउन्ट से ग्यारह हजार रुपया खिंच लिया गया है . ऐसे लोगों को आधार कार्ड बैंक अकाउंट और मोबाईल नंबर दीजियेगा तो ऐसी घटना घट सकती है. इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहने कि जरुरत है. दरअसल आज निर्मली विधानसभा क्षेत्र के बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही परिसर में निर्मली विधानसभा स्तरीय NDA कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें NDA गठबंधन के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा सहित स्थानीय सुपौल जिले के सांसद और विधायक कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में वक्ताओं ने NDA सरकार कि तमाम उपल्बधियों को गिनाया और आम लोगों से NDA उम्मीदवार को वोट देने कि अपील की. इस मौके पर सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत, बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुशवाहा, निर्मली विधायक अनिरुद्ध यादव, पिपरा विधायक रामविलास कामैत, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषिदेव, सहित कई पूर्व मंत्री, विधायक व प्रदेश स्तरीय नेता शामिल हुए। बाइट - जीवेश मिश्रा, नगर विकास मंत्री.
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Sept 18, 2025 16:17:20
Darbhanga, Bihar:डीएमसीएच में गुरुवार को हालात बेकाबू हो गए। मेडिकल कॉलेज रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब दर्जनों छात्रों ने उपस्थिति और इंटरनल परीक्षा को लेकर जोरदार हंगामा कर दिया। सुबह से ही गुस्साए छात्रों ने डीएमसीएच की ओपीडी सेवा ठप करा दी। आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य डॉ. अलका झा को उनके कार्यालय में करीब पांच घंटे तक बंधक बनाए रखा। इतना ही नहीं, इस दौरान प्राचार्य कार्यालय में हंगामा भी की गई। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने की कोशिश की। लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। छात्रों का आरोप है कि वे रोजाना बायोमेट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज करते हैं, लेकिन रजिस्टर में उनकी अटेंडेंस गायब दिखा दी जाती है। यही कारण है कि कई छात्रों को इंटरनल और यूनिवर्सिटी परीक्षा से वंचित कर दिया गया है। सत्र 2021-22 बैच के दर्जनों छात्र इंटरनल परीक्षा से बाहर कर दिए गए। वहीं, 2023 बैच के 25 और 2024 बैच के 6 छात्र यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं।आख़िरकार पुलिस ने समझा बुझा का मेडिकल कॉलेज को खाली करवाया। बाइट 1,सुमित रंजन ,मेडिकल छात्र
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 18, 2025 16:16:52
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C ____ Anchor::हेरिटेज नगर निगम की ओर से रोटरी क्लब स्थित आंबेडकर भवन में आयोजित शिविर का कलक्टर जितेंद्र सोनी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लाभार्थियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। कलक्टर ने लोगों से अब तक आयोजित शिविरों में किए गए कार्यों की जानकारी ली और मौके पर फीडबैक भी लिया। शिविरों में दर्ज किए गए आंकड़ों की सटीकता की पुष्टि करने के लिए उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर उनका अनुभव जाना। साथ ही, शिविरों में आ रही शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया पर भी विशेष रूप से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल भी मौजूद रहीं। कलक्टर ने कुछ लाभार्थियों को स्वयं फोन लगाकर यह पड़ताल की कि उन्हें शिविरों से कितनी राहत मिली और वे इनसे कितना लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले हर व्यक्ति की समस्या का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इनसे लाभान्वित हो सकें।
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 16:16:24
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 18, 2025 16:16:19
Noida, Uttar Pradesh:Delhi Police Conducts Massive Crackdown on Gangs In a coordinated, large-scale operation on the night September 18, 2025, the Delhi Police conducted raids to dismantle organized crime and "break the backbone of gangsterism" in Delhi & NCR. The raids were executed at 58 locations across Delhi, Sonipat, Sampla, Jhajjar, Rohtak, and Bahadurgarh. A total of 820 police personnel participated in the operation. This included 39 teams with 500 personnel from the Outer North District and 19 teams with 320 personnel from the Rohini District. The teams were led by officers of the Inspector rank and ACP/Ops from both districts, under the supervision of DCPs Hareshwar Swami and Rajeev Ranjan, and the overall oversight of Jt. Commissioner of Police Vijay Singh. Arrests and Apprehensions The operation resulted in the apprehension of 36 suspects, with 6 individuals officially arrested. The arrested individuals are linked to several gangs, including Kala Jathedi, Jitender@ Gogi, Neeraj Bawana, Rajesh Bawana, Tillu Tajpuriya, Kapil Sangwan @ Nandu, and Nettu Dabodha. A total of 7 cases were registered under the Arms Act. The arrested individuals include: • Shaktiman: Son of Rakesh, 34 years old, from Khera Khurd, Delhi. • Vedpal: Son of Attar Singh, 55 years old, from Tikri Khurd, Narela, Delhi. • Prem Singh Sehrawat: Son of Naidar, 67 years old, fram Bawana, Delhi. • Naveen: Son of Hariniwas, 30 years old, from Karala, Delhi. • Ankit @ Vishal: Son of Rakesh, 25 years old, from Karala, Delhi. • Hariom@ Ankit@ Akki: Son of Rajesh, 25 years old, from Karala, Delhi. Seizures and Recoveries The police recovered a significant amount of cash, valuables, and weapons during the raids. The seized items include: • Cash and Valuables: • Cash amounting to Rs. 49.60 lacs • 1.36 kg of gold • 14.60 kg of silver ver • Vehicles and Electronics: • One bullet-proof Mahindra Scorpio SUV • One motorcycle • 26 mobile phones • One laptop aptop • Weapons and Ammunition: • Seven pistols and revolvers • One buttondar knife • One magazine • 40 live cartridges • Three bore brushes and two cleaning rods. All seized mobile phones and other electronic devices have been taken for forensic analysis.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top