Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227801

पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोग घायल

Jun 14, 2024 10:31:25
Gogamau, Uttar Pradesh

अमेठी में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। जिसके चलते बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस पिकअप को कब्जे में लेकर जांच एवं आवश्यक विधि कार्यवाही में जुटी है। घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेठी-प्रतापगढ़ रोड के मिश्रौली स्टेशन के पास की है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSanjay Prakash
Nov 20, 2025 12:31:29
Noida, Uttar Pradesh:अलवर में दो जगह चोरी की वारदात, पुलिस बदमाशों की तलाश में अलवर शहर में चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है。 पहली घटना : अखेपुरा थाना क्षेत्र की है अखेपुरा इलाके में लाल डिग्गी के पीछे जय पलटन के पास बने विप्र भवन में बाइक चोरी हो गई। यहां एक कार्यक्रम में आए को-ऑपरेटिव सोसाइटी के व्यवस्थापक मनोज कुमार अपनी बाइक बाहर खड़ी कर अंदर गए थे। वे सिर्फ 5 मिनट बाद ही बाहर लौटे, लेकिन उनकी बाइक गायब थी। मनोज कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है。 दूसरी घटना : सदर थाना क्षेत्र सदर थाना क्षेत्र के अपनाघर शालीमार में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात हुई। A ब्लॉक निवासी रेणु कंवर अपनी परचून की दुकान के बाहर फोन पर बात कर रही थीं। तभी बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाश झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीनकर भाग गए। रेणु कंवर ने आरोपियों की बाइक का नंबर नोट कर लिया और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है, जिसमें दोनों युवक बाइक पर घूमते दिखाई दे रहे हैं。 दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है और बदमाशों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 20, 2025 12:31:17
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर अधिनियम धारा 14(1) के तहत आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ रहमान कुरैशी की ₹2,86,500 की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देशन और न्यायालय के आदेश पर थाना कोतवाली नगर पुलिस ने कार्रवाई की। कुर्क की गई संपत्ति में एक आवासीय प्लाट जिसकी कीमत ₹2,57,000 है तथा एक होंडा एक्टिवा 5G स्कूटी जिसकी कीमत ₹29,500 है, शामिल हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नेमचंद सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सहारनपुर पुलिस ने चेतावनी दी कि अपराध की कमाई से अर्जित कोई भी संपत्ति बख्शी नहीं जाएगी। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के एकता कॉलोनी में यह प्लॉट है जहां पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया है। अब्दुल रहमान उर्फ रहमान कुरैशी के ऊपर गोकशी के कई मामले दर्ज थे जिसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उसे पैसे से खरीदे गए प्लाट और 5G स्कूटी की कुर्की की है। कल 2लाख 86 हजार रुपए की संपत्ति की कुर्की की है इस कुर्ती के बाद कई अपराधियों में हडकम्प मच गया है। पुलिस ने अपनी कार्यवाही से स्पष्ट कर दिया है कि अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Nov 20, 2025 12:31:01
Shravasti, Uttar Pradesh:यूपी के श्रावस्ती जिले के इकौना में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में बीजेपी का यूनिटी मार्च सुर्खियों में रहा। मार्च की शुरुआत कुछ अलग अंदाज़ में हुई। बीजेपी नेता बुल्डोज़र पर सवार होकर हाथों में सरदार पटेल की तश्वीर और तिरंगा लेकर कार्यक्रम में पहुंचे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्कूली छात्रों ने इस पैदल यूनिटी मार्च में हिस्सा लिया। श्रावस्ती के इकौना में सरदार पटेल की जयंती पर बीजेपी ने यूनिटी मार्च निकाला। खास बात यह रही कि मार्च की अगुवाई बुल्डोज़र पर सवार बीजेपी नेताओं ने की। जिलाध्यक्ष और विधायक के नेतृत्व में निकले इस मार्च में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्कूली छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मार्च शुरू होते ही पूरे इलाके में गहमागहमी बढ़ गई। देशभक्ति के नारों और बैंड-बाजे के बीच स्कूली छात्र छात्राएँ पैदल march करती नजर आईं। प्रतिभागियों ने लौह पुरुष सरदार पटेल को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। लोगों ने यूनिटी march निकालकर इस बात का संदेश दिया कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। आज उनका संदेश हर युवा तक पहुँचाना हमारा उद्देश्य है। यूनिटी मार्च के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम रहे। स्थानीय लोगों ने भी जगह-जगह प्रतिभागियों का स्वागत किया.
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 20, 2025 12:30:46
Chowk, Uttar Pradesh:महाराजगंज मुआवजे की आड़ में 42 लाख की ठगी के मामले में डीएम ने एसएलओ कार्यालय में तैनात बाबू को निलंबित. महाजनगंज जिले में रेलवे द्वारा भूमि अधिग्रहण के दौरान भूमि स्वामियों से मुआवजा दिलाने के नाम ठगी का बड़ा मामला सामने आया जिसके बाद जिला प्रशासन ने प्राथमिक जांच कर कड़ी कार्रवाई की है. इस ठगी के मामले में भू-अध्यापित कार्यालय की तैनात लिपिक को निलंबित कर दिया गया है और मामले की गहन जांच के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार पकड़ी नौनिया निवासी मोहम्मद उमर खान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर हल्का लेखपाल और एसएलओ कार्यालय में तैनात बाबू सहित अन्य व्यक्ति द्वारा उनकी भूमि की मूल्यांकन दर बढ़ाकर अधिक मुआवजा दिलाने का झांसा देकर 42 लाख रुपए की ठगी की बात कही. पीड़ित ने बताया कि लेखपाल ने भरोसा दिलाया था कि जमीन का मूल्यांकन बढ़ेगा और अधिक मुआवजा मिलेगा. इसके बाद उसने तीन अलग-अलग चेक आरोपियों को दे दिए, जिनमें से एक खाते में सभी धन जमा कर निकाल लिया गया. जिलाधिकारी ने मामले की जानकारी लेते हुए जांच अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवनीत गोयल को सौंपी. प्रथम दृष्टया एसएलओ कार्यालय में तैनात बाबू की भूमिका सामने आई. जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने कहा कि रेलवे की जमीन अधिग्रहण मामले में ठगी की शिकायत सामने आई थी और प्रथम दृष्टया जांच के अनुसार एक बाबू को निलंबित कर दिया गया है; आगे गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
0
comment0
Report
SPSANDHI PARVEZ MAYURBHAI
Nov 20, 2025 12:30:24
Sundar Nagar, Himachal Pradesh:સુરેન્દ્રનગર જિલ્લાના વડધવાણ તાલુકાના ખોડુ ગામમાં માલધારી સમાજ દ્વારા ગૌચર જમીન બાબત અનોખો વિરોધ કરવામાં આવ્યો હતો અને માલધારીઓ ખોડુ ગામની ગ્રામ પંચાયતમાં પોતાના પશુધન લઈ માલધારીઓ પહોંચ્યા હતા ગામની sીમ આવેલી જમીનમાં ગૌચર જમીન માટે ફાળવેલ છે અને તેના પર દબાણ દૂર કરાવવા માટે માલધારીઓ સમાજની માંગ સાથે અનોખી રીતે વિરોધ કર્યો હતો ગૌચરની જમીનમાં દબાણ મામલે માલધારી સમાજમાં રોષ જોવા મળ્યો હતો આ અંગે તલાટી અને સરપંચ દ્વારા પહેલેથી લેખિત રજૂઆતો કરી દબાણ દૂર કરવા માટે ઉચ્ચકક્ષાએ જણાવ્યું છે. ડી એલ આર દ્વારા આ અંગે કોઈ યોગ્ય નિર્ણય ન લેવાતા માલધારીઓ રોસે ભરાઈ અને ગ્રામ પંચાયત પશુઓને લઈને પહોંચી ગયા હતા. બાદમાંλό સમગ્ર મામલો થાળે પડ્યો હતો. સારપંચ અને તલાટી દ્વારા જમીન પર દબાણ દૂર કરવામાં આવે તે માટે પૂરતાં પ્રયત્ન કરવામાં આવ્યા પરંતુ પોલીસ પ્રોટેક્શન અને અન્ય સરકારી કાર્યવાહીના કારણે દબાણ દૂર થતું નથી ત્યારે આગમી દિવસમાં કોઈ કાર્યવાહી નહી આવે તો ઉગ્ર આંદોલન ની ચીમકી ઉચારી છે.
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 12:25:52
27
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 20, 2025 12:24:30
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द दो दिन के प्रवास पर जोधपुर पहुंचे, जहां उनका आगमन दिल्ली से जोधपुर एयरपोर्ट पर हुआ। एयरपोर्ट पर उन्हें निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार शिष्टाचारपूर्वक स्वागत और अभिनंदन किया गया। जोधपुर के एयरपोर्ट पर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश और जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।अपने प्रवास के दौरान कोविन्द का कार्यक्रम केलावा खुर्द, बावड़ी स्थित रघुवंशपुरम आश्रम रवाना हुए। जहां वे श्री राम-जानकी विवाह उत्सव में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम कल प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति की विशेष उपस्थिति रहेगी।कार्यक्रम के पश्चात रामनाथ कोविन्द कल दोपहर 3:15 बजे पुनः जोधपुर एयरपোর্ট पहुंचेंगे और इसके बाद 4 बजे जोधपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे
24
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 20, 2025 12:23:33
Kota, Rajasthan:Kota रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर एक यात्री को आया हार्ट अटैक, पुलिस कांस्टेबल ने दिया सीपीआर, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, एंकर - रेल्‍वे स्‍टेशन कोटा के प्‍लेटफार्म नं0 4 पर गुरुवार सुबह खङी ट्रेन दयोदया एक्‍सप्रेस पर एक यात्री अचानक हार्ट अटैक आकर प्‍लेटफार्म पर गिरकर बैहोश हो गया व पसीने से लथपथ हो गया, यह देखकर यात्री की पत्‍नी घबरा गई, जिसपर मौके पर मौजूद कॉन्स्टेबल गोविन्‍द शर्मा द्वारा तुरन्‍त ही सुझबुझ दिखाते हुए यात्री को सीपीआर दी गई, लेकिन यात्री को हौश नहीं हुआ, फिर भी हार नहीं मानी एवं लगातार सीपीआर देता रहा व काफी प्रयास के बाद यात्री को हौश आगया व यात्री की जान बच गई, जिसपर मौके पर मौजूद यात्रियों एवं पीङित यात्री की धर्मपत्‍नी द्वारा गोविन्‍द शर्मा के उक्‍त कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। तत्‍पश्‍चात यात्री अविनाश निवासी जवाहर पांडुरना मध्यप्रदेश को उसकी wife के साथ अस्‍पताल जाने की हिदायत देकर रवाना किया गया। पूर्व में भी गोविन्‍द शर्मा ने रेल्‍वे स्‍टेशन कोटा के प्‍लेटफार्म नं0 2 पर चलती ट्रेन से एक महिला के गिरने के दौरान तत्‍परता दिखाते हुए महिला को चलती ट्रेन से गिरकर नीचे जाती हुई को प्‍लेटफार्म पर खींचकर उसकी जान बचाई थी।
64
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 20, 2025 12:22:53
Jaipur, Rajasthan:भजनलाल सरकार ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग से विभाग बनाने की घोषणा की है, सरकार के इस एलान के बाद देश दुनिया में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों में खुशी की लहर है. प्रवासियों ने सीएम भजनलाल सरकार के इस कदम की तारीफ की है. ब्रिटेन से लेकर नीदरलैंडस तक, और कोलकाता से लेकर पुणे तक प्रवासी राजस्थानियों में हर ओर खुशी का माहौल है, भजनलाल सरकार ने कल प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग से नया महकमा बनाने का एलान किया था, जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है. प्रवासियों को महसूस हो रहा है कि इससे उनका अपनी जड़ों से जुड़ाव बढ़ेगा, और सुख दुख में सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी. राजस्थान फाउंडेशन पुणे चैप्टर के अध्यक्ष मंगल चौधरी ने कहा: अब तक कई सरकारें आईं और चलीं गईं पर किसी ने भी प्रवासी राजस्थानियों के हितों के लिए इतना काम नहीं किया. विभाग खोलना तो बहुत दूर की बात थी. सीएम बनने के बाद भजनलाल सरकार हमसे लगातार संपर्क में है. हमें निवेश के लिए आमंत्रण भेजे गये हैं; हर कार्यक्रम में सम्मान के साथ बुलाया जाता है; जो भी काम हम सरकार को बताते हैं वो तत्काल होते हैं; ऐसे में प्रवासी राजस्थानी इस सरकार से बहुत खुश हैं; नया विभाग बनने से सरकार के प्रति इस जुड़ाव में और मजबूती आयेगी; प्रवासी अपने ही प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित होंगे और उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से होगा. कोलकाता चैप्टर के अध्यक्ष संतोष पुरोहित ने कहा: ये खुशी का बड़ा मौका है; सीएम भजनलाल ने हमसे जो वादा किया था उसे उन्होंने निभाया है; प्रवासी राजस्थानियों को गर्व की अनुभूति हो रही है. क्या फायदे होंगे, किस तरह से होंगे रिश्ते मजबूत. देश हो या विदेश, प्रवासी राजस्थानियों की बड़ी आबादी देश और दुनियां के कोने-कोने में रहती है; अपनी जन्मभूमि से उनका जुड़ाव हमेशा से रहा है. भजनलाल सरकार प्रवासियों के प्रदेश से जुड़ाव को और ज्यादा जीवंत बनाना चाहती है. इसलिए पहले देश विदेश में प्रवासी राजस्थानी फाउंडेशन के चैप्टर खोले गये, फिर सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देश के कई बड़े शहरों में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन आयोजित किये गये और अब जब जयपुर में अगले महीने प्रवासी राजस्थानी दिवस के मौके पर देश दुनियां के प्रवासी जुटेंगे, उससे ठीक पहले सरकार ने अलग से महकमा ही खोलने का एलान कर दिया. प्रवासी राजस्थानी विभाग खोलने से नया क्या होगा: एक सिंगल-पॉइंट संपर्क केंद्र; हर जिले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाने का निर्देश ताकि प्रवासियों की समस्याओं का निपटान आसान हो; निवेश को प्रोत्साहन; प्रवासी राजस्थानियों को निवेश में शामिल करने की कोशिश — उन्हें व्यापार, उद्योग, नवाचार में भाग लेने का मौका देना और उनकी विशेषज्ञता का उपयोग करना; संस्था-संवाद: प्रवासी एसोसिएशन के पंजीकरण के लिए पोर्टल; सम्मेलन और सम्मान: प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन का आयोजन और ऐसे प्रवासियों को सम्मान देना जिन्होंने आर्थिक और सामाजिक योगदान दिया है; समस्या-निवारण में सुगमता: सिंगल-पॉइंट संपर्क से उनकी शिकायतें सीधे जिला स्तरीय अधिकारी तक पहुंचेंगी; और समस्याओं का समाधान तेज़ी से होगा; निवेश के अवसर: सरकार उन्हें राजस्थान में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है; हॉस्पिटैलिटी, अक्षय ऊर्जा, फर्टिलाइजर, पेट्रोकेमिकल आदि क्षेत्रों में प्रवासियों ने निवेश में काफी रुचि ली है; सरकार उन्हें संभव मदद और सुविधाएं उपलब्ध रही हैं; उनका अनुभव, नेटवर्क और पूंजी राजस्थान के विकास में मदद कर सकती है और उन्हें मातृभूमि में वापस योगदान देने का इससे मौका मिलेगा; संस्कृति और पहचान: प्रवासी राजस्थानी दिवस जैसे आयोजन उनकी सांस्कृतिक और भावनात्मक पहचान को मजबूत करेंगे; यह कदम ब्रांड राजस्थान को ग्लोबली मजबूत करने की दिशा में है — प्रवासी राजस्थानियों की सफलता को राज्य अपनी ताकत के रूप में दिखा सकता है. बाइट: नितिन जैन (प्रवासी राजस्थानी, नीदरलैंडस); BYTE अविनाश गहलोत (कैबिनेट मंत्री); वीओ: सरकार को इस फैसले के लिए दुनियाँ भर से बधाई संदेश मिले हैं, इससे सरकार का प्रवासी राजस्थानी दिवस के आयोजन को लेकर हौसला बढ़ेगा, और ब्यूरोक्रेसी की भी प्रवासियों प्रति जवाबदेही सुनिश्चित हो सकेगी.
59
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 20, 2025 12:22:38
Jodhpur, Rajasthan:जोद्धपुर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविंद सहाय शुक्ल के सान्निध्य में “प्लास्टिक फ्री कैम्पस” अभियान की शुरुआत उत्साहपूर्वक की गई। बैच 2022 के स्नातक अध्येताओं ने विश्वविद्यालय परिसर कॉलेज भवन, चिकित्सालय, अकादमिक शाखा, कैंटीन और लाइब्रेरी के आसपास फैले प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण मानवता का घोर शत्रु है और यदि अभी कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य की पीढ़ियाँ इसका दुष्परिणाम भुगतेंगी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में विभाग स्तर पर उन्होंने स्वयं पहल की थी तथा आज छात्रों के साथ सफाई कर सभी को प्रेरित किया। कुलगुरु ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता कोई कार्यक्रम नहीं, बल्कि सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले महीनों में चरणबद्ध रूप से पूरे परिसर को पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम, पर्यावरण–अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा तथा नियमित स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे। कार्यक्रम में चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. गोविंद गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजाराम अग्रवाल, सहायक आचार्य डॉ. रविप्रताप सिंह सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर “स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक फ्री कैम्पस” बनाने का संकल्प दोहराया।
21
comment0
Report
Advertisement
Back to top