Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227405

खेत में विशाल अजगर मिला, वन विभाग ने रेस्क्यू कर उसे पकड़ा

RSRahul shukla
Nov 17, 2025 08:06:09
Amethi, Uttar Pradesh
खेत मे मिला विशालकाय अजगर, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना, मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा, अजगर को पकड़ कर अपने साथ ले गई वन विभाग की टीम, मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गाँव के वीरम पुर का है मामला।
52
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 17, 2025 09:40:51
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी में निकला विशालकाय अजगर वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ा अमेठी जिले में विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गांव निवासी युवक अनुराग सिंह ने वन विभाग को विशालकाय अजगर निकलने की जानकारी दी जहा सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया गया। दरअसल भेंटुआ विकास खंड क्षेत्र के टिकरी गांव एक खेत में विशालकाय अजगर देख ग्रामीण सहम उठे स्थानीय ग्रामीण ने वन विभाग को फ़ौरन अजगर की जानकारी दी सूचना पर रेस्क्यू टीम ने गांव पहुंचकर दो घंटे के बाद अजगर को पकड़कर एक प्लास्टिक बोरी में डालकर साथ लेकर चले गये। वन क्षेत्राधिकारी जगत नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अजगर काफी बड़ा है । रेस्क्यू करके टीम ने अजगकर को पकड़ लिया है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 17, 2025 09:40:03
Farrukhabad, Uttar Pradesh:एक निजी विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने नई शिक्षा नीति को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति देश के भविष्य निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है, जो विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाती है।कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने गर्व के साथ बताया कि कुछ ही वर्षों में भारत इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र की विशेष उपलब्धियों के साथ विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि पहले जब दिल्ली से एक रुपये की योजना भेजी जाती थी, तो आम लोगों तक केवल पंद्रह पैसे ही पहुंचते थे। लेकिन आज मोदी सरकार में जनधन खातों के माध्यम से हर रुपये की पूरी राशि सीधे आम जनता तक पहुंच रही है। यह देश में आए बड़े सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि आज भारत का नाम विश्व पटल पर पहले से कहीं अधिक सम्मान के साथ लिया जा रहा है। जब किसी दूसरे देश का प्रधानमंत्री हमारे प्रधानमंत्री को ‘बॉस’ कहकर संबोधित करे, तो यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण होता है।कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे देश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और शिक्षा को केवल ज्ञान अर्जन नहीं, बल्कि संस्कार और सेवा का माध्यम बनाएं।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Nov 17, 2025 09:38:56
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-फलसूण्ड फलसूण्ड, जैसलमेर जैसलमेर फलसूण्ड थानाक्षेत्र के जियासर गांव के पास एक बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार बलाड़ गांव निवासी गोरखाराम भणियाणा से बाइक पर आ रहा था इस दौरान जियासर गांव के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया ओर बाइक से गिर कर गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस व 108 एम्बुलेंस को सूचना दी जिस पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच घायल युवक को फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां घायल युवक का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल पहुंच मौके का जायजा लिया
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 17, 2025 09:38:21
Jalgaon, Maharashtra:पाचोरा नगरपरिषद निवडणुक्यात रंगणार शिवसेना शिंदे गटविरुद्ध भाजप सामना शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार किशोर पाटील यांच्या पत्नी सुनिता पाटील यांनी दाखल केला नगराध्यक्ष पदाचा उमेदवारी अर्ज शिवसेना शिंदे गटाच्या वतीने पाचोरा शहरात जोरदार शक्ती प्रदर्शन करत सुनीता पाटील यांनी केला उमेदवारी अर्ज दाखल सुनिता पाटील यांच्या विरोधात भाजपचे माजी आमदार दिलीप वाघ यांच्या पत्नी सुचेता वाघ रिंगणात भाजपाकडूनही शनिवारी पाचोरा मध्ये शक्ती प्रदर्शन करत दाखल केला सुचेता वाघ यांचा नगराध्यक्ष पदाचा उमेदवारी अर्ज जळगाव जिल्ह्यातील पाचोरा येथील शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार किशोर पाटील यांनी राज्यात सर्वात प्रथम स्वबळावर निवडणुंक लढण्याचे जाहीर केल्याने महायुती फूट पडली होती दरम्यान स्वबळाच्या निर्णयामुळे पाचोरा नगर परिषदेच्या निवडणुकीत शिवसेना विरुद्ध भाजप अशी लढत होत असून उमेदवारी अर्ज दाखल करण्याच्या अखेरच्या दिवशी आज शिंदे गटाचे आमदार किशोर पाटील यांच्या पत्नी सुनीता पाटील यांनी पाचोरा शहरात जोरदार शक्ती प्रदर्शन करत आपला उमेदवारी अर्ज हा दाखल केला आहे. दरम्यान भाजपच्या वतीने सुनिता पाटील यांच्या विरोधात भाजपचे माजी आमदार दिलीप वाघ यांच्या पत्नी सुचेता वाघ यांना रिंगणात उतरवले असून भाजपच्या वतीने पाचोरा शहरात शक्ती प्रदर्शन करत शनिवारीच सुचेता वाघ यांचा उमेदवारी अर्ज हा दाखल केला आहे. दरम्यान नगराध्यक्षपदाच्या निवडणुकीत आपलाच विजय होईल असा विश्वास आमदार किशोर पाटील व त्यांच्या पत्नी सुनीता पाटील यांनी व्यक्त केला आहे.
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Nov 17, 2025 09:37:14
Karnaprayag, Uttarakhand:73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की रौनक दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। एक ओर इस मेले में विभिन्न विभागों के द्वारा संगोष्ठियां, सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है, तो वहीं दूसरी ओर मेले में उत्सव ग्रुप के कलाकारों द्वारा चक्रव्यूह मंचन किया गया। जिसमें कौरव व पांडवों के पात्रों ने शानदार अभिनय कर दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। बीओ 1/ गौचर मेले में श्रीनगर गढ़वाल से चक्रव्यूह मंचन के लिए पहुंचे निदेशक राकेश भट्ट ने कहा कि चक्रव्यूह नाटक के मंचन की इस विधा में गढ़वाल की संस्कृति की हर विधा झलकती है। यह सांस्कृतिक धरोहर है, इससे मेले का उद्देश्य पूरा होता है। बाइट – प्रो. राकेश भट्ट, निदेशक उत्सव ग्रुप बीओ 2 / गौचर मेले में आयोजित इस खास गढ़वाली चक्रव्यूह को देखने के लिए मेले में पहुंचे दूर-दराज़ के गाँवों के लोगों ने जमकर आनंद लिया। वहीं इस चक्रव्यूह नाटक के दौरान मेलाधिकारी, उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगड़ भी मौजूद रहे। मेलाधिकारी सोहन सिंह रांगड़ का कहना है कि इस खास नाटक का मेले में पहुंचे लोगों ने खूब आनंद लिया है। यह हमारी धार्मिक संस्कृति व परम्परा की पहचान भी है। बाइट – सोहन सिंह रांगड़ मेलाधिकारी / उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 17, 2025 09:36:35
Narmadapuram, Madhya Pradesh:केंद्रीय जेल नर्मदापुरम अब प्रदेश की पहली हाईटेक डिजिटल जेल बन गई है। यहां जेल प्रशासन ने आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए जेल परिसर को पूर्णत कैशलैस सिस्टम से जोड़ दिया है। पहले चरण में जेल के दोनों खंडों की कैंटीन को पूरी तरह डिजिटल कर दिया गया है। क्यूआर कोड को कैंटीन की विंडो पर लगाया गया है। अब लगभग 1000 बंदियों के परिजन अपने मोबाइल से ही क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान कर सकेंगे। इससे बंदियों के खाते में पैसा तुरंत जमा हो जाएगा और उन्हें सामान खरीदने में होने वाली परेशानी भी खत्म होगी। इतना ही नहीं क्यूआर कोड स्कैन करते ही बंदियों से जुड़ी विधिक सहायता, जेल मैनुअल, और अन्य जरूरी जानकारी भी मोबाइल में उपलब्ध हो जाएगी। कैंटीन में पहले परिजनों को नकद राशि जमा करनी पड़ती थी, लेकिन दूर-दराज से आने वाले कई परिजन कई-कई महीनों तक जेल नहीं पहुंच पाते थे। अब क्यूआर कोड को मुलाकाती पंजीयन कक्ष में लगा दिया गया है, जिससे परिजन मुलाकात के दौरान आसानी से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। वर्तमान में जेल के दोनों खंडों में बंदियों के परिजनों द्वारा हर सप्ताह करीब 2 लाख रुपए की राशि कैंटीन में जमा की जाती है, जो अब सीधे बैंक खाते में जाएगी। इससे न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि जेलकर्मियों का समय भी बचेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top