Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227407

Amethi -सहजीपुर बॉर्डर सील होने के चलते 2 किलोमीटर लंबी लगी श्रद्धालुओं के गाड़ियों की कतार

Jan 29, 2025 10:03:44
Bisesarganj, Uttar Pradesh

प्रयागराज में महाकुंभ के मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हुई भगदड़ और श्रद्धालुओं की मौत के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सहजीपुर बॉर्डर पर भी प्रशासनिक सख्ती के चलते मंगलवार तड़के सुबह करीब 3 बजे से शाम तक के लिए सीमा सील कर दी गई है, जिसके कारण वहां करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. दोपहर 3 बजे तक सहजीपुर बॉर्डर से ठेंगहा तक लगभग सैकड़ो गाड़ियों से आए कई हजार श्रद्धालु फंसे हुए है. बॉर्डर पर पानी और चाय-नाश्ते की दुकानें न होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SHShahzad Hussain Bhat
Jan 26, 2026 11:03:16
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Jan 26, 2026 11:03:02
:Bhat Shahzad Bandipora 77th Republic Day Celebrated with Patriotic Fervour in Bandipora The 77th Republic Day was celebrated with great enthusiasm and patriotic spirit across Bandipora district of north Kashmir on Monday, with the main function held at S.K Stadium, Bandipora. District Development Council (DDC) Chairman Abdul Gani unfurled the national flag and took the salute at the ceremonial parade in the presence of Deputy Commissioner Bandipora, Indu Kanwal Chib, and Senior Superintendent of Police (SSP) Bandipora, along with other civil and police. A contingent of Jammu and Kashmir Police, CRPF, Home Guards and NCC cadets participated in the parade, displaying discipline and national pride. Several school students from across the district also took part in colourful cultural programmes, presenting patriotic songs, dances and skits that highlighted the spirit of unity and freedom. Addressing the gathering, DDC Chairman Abdul Gani paid tribute to the freedom fighters and reiterated the administration’s commitment towards development, peace and public welfare in the district. He said Republic Day reminds citizens of their constitutional duties and the values of democracy, equality and justice. Deputy Commissioner Indu Kanwal Chib also congratulated the people on the occasion and appreciated the efforts of students and security forces in making the celebrations successful. The event concluded with prize distribution among participants and a renewed pledge to uphold the ideals of the Constitution. Byte 1:- Yasmeen JKP Lady constable Byte 2:- Danish Constable CRPF 3rd Battalion Byte 3:- Ab.Manan NCC Cadets
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Jan 26, 2026 11:01:51
Chatra, Jharkhand:चतरा : जिले में 77 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां उपायुक्त कृति श्री जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। झंडोतोलन से पूर्व उपायुक्त कृति श्री जी और पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने परेड का निरीक्षण किया। परेड में पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी एवं स्काउट-गाइड के जवानों ने अनुशासित मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। अपने संबोधन में उपायुक्त ने जिले में हो रहे विकास कार्यों और वर्तमान में संचालित प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल एवं रोजगार से जुड़ी योजनाओं को जिले के विकास की रीढ़ बताया और आम लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। समारोह के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं परेड में शामिल स्काउट-गाइड दल एवं सर्वश्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर डीडीसी अमरेंद्र सिन्हा, अपर समाहर्ता अविनाश कुमार सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे.
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Jan 26, 2026 11:01:35
Noida, Uttar Pradesh:देहरादून | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमने पहले ही कहा है कि, क्योंकि ये सभी धार्मिक स्थल हमारे प्राचीन पूजा स्थल हैं, इसलिए इन जगहों पर आने वाले और इनका मैनेजमेंट करने वाले लोगों, जिसमें हमारे धार्मिक संगठनों के सदस्य, तीर्थयात्रा समितियां, गंगा सभा, केदार सभा, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, हमारे पूजनीय संत समुदाय और इन स्थलों के मैनेजमेंट में शामिल सभी लोग शामिल हैं, उनके विचारों और राय पर विचार किया जाएगा। इन जगहों का बहुत ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है, और अतीत में इनके संबंध में कुछ कानून बनाए गए थे। हम उन कानूनों की भी समीक्षा कर रहे हैं और उसी के आधार पर आगे बढ़ेंगे।"
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Jan 26, 2026 11:01:21
Akola, Maharashtra:कांग्रेस के नेतृत्वाखाली भाजपविरोधी पक्षांना सोबत घेऊन सत्ता स्थापन करण्यासाठी हालचालींना वेग आला आहे. उबाठा गटाकडून महापौर पदासाठी सुरेखा काळे यांनी, तर उपमहापौर पदासाठी आझाद खान यांनी नामांकन अर्ज दाखल केला आहे. दुसरीकडे भाजपने तयार केलेल्या शहर सुधार आघाडी तर्फे महापौर पदासाठी भाजपच्या शारदा खेडकर आणि कल्पना घोटफोडे यांनी नामांकन अर्ज भरले असून, उपमहापौर पदासाठी भाजपचे अमोल गोगे यांनी अर्ज दाखल केला आहे. यामुळे महापौर पदासाठी एकूण तीन, तर उपमहापौर पदासाठी दोन उमेदवार रिंगणात आहेत. सत्ता स्थापनेसाठी ४१ नगरसेवकांची आवश्यकता असून, महापौर व उपमहापौर पदासाठीची निवडणूक ३० जानेवारी रोजी होणार आहे, त्यामुळे या निवडणुकीकडे सर्वांचे लक्ष लागले आहे.
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 10:54:18
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 2029 के लोकसभा चुनाव को लेकर अयोध्या सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने बाराबंकी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अयोध्या से चुनाव लड़ने का फैसला समय आने पर करेंगे। इसी कार्यक्रम में जब उनसे पूर्व सांसद विनय कटियार द्वारा अयोध्या से लोकसभा टिकट मांगे जाने के बारे में पूछा गया, तो बृजभूषण सिंह ने कहा कि विनय कटियार इस सीट के हकदार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर विनय कटियार टिकट की मांग कर रहे हैं, तो यह उनका अधिकार है और इसमें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है। हाल ही में अपने जन्मदिन पर बृजभूषण शरण सिंह ने बड़े स्तर पर शक्ति प्रदर्शन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। उस समय भी उन्होंने 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी के संकेत दिए थे। उनके सांसद पुत्र करण भूषण सिंह ने भी सार्वजनिक रूप से कहा था कि 2029 के लोकसभा चुनाव में वे और उनके पिता दोनों मैदान में होंगे। युवाओं और सोशल मीडिया पर अपने बढ़ते प्रभाव पर पूर्व सांसद ने कहा कि वे मिल रहे समर्थन और लोकप्रियता के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने जनता के स्नेह और विश्वास को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया। बृजभूषण सिंह के इन बयानों के बाद अयोध्या और आसपास की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, और उनके अगले कदम पर सबकी नजरें टिकी हैं।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Jan 26, 2026 10:52:43
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Jan 26, 2026 10:51:39
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 77वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का अद्भूत नज़ारा देखने को मिला। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत होते ही स्टेडियम में बैंड की गूंजती धुनों ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया। आर्मी, राजस्थान पुलिस, स्काउट्स एंड गाइड्स और स्कूली बच्चों के बैंड वादन ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया घुड़सवारी शो और जर्मन ड्रिल बना आकर्षण। राजस्थान पुलिस के घुड़सवारों ने साहस और संतुलन से भरे करतब दिखाकर तालियां बटोरीं। वहीं आरएसी जवानों की जर्मन ड्रिल ने उनकी शारीरिक फुर्ती और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया। हथियारों के साथ किए गए ड्रिल मूव्स ने स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक को रोमांचित कर दिया। झांकियों में दिखा ‘विकसित राजस्थान @2047’ का विज़न। राज्य सरकार के 12 विभागों की आकर्षक झांकियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा और उद्योग जैसे क्षेत्रों में हुए विकास को जीवंत रूप में पेश किया। हर झांकी में ‘विकसित भारत–विकसित राजस्थान’ का संदेश साफ नजर आया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में झलकी भारत की विविधता। स्कूली बच्चों और लोक कलाकारों ने ‘वन्दे मातरम’ थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए पूरे देश की संस्कृति को मंच पर उतार दिया। राजस्थानी लोक नृत्य, रंग-बिरंगे परिधान और देशभक्ति गीतों ने समारोह को यादगार बना दिया। इस मौके पर राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक और योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आईजी सत्येन्द्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक, आईजी विकास कुमार सहित 16 को पुलिस पदक और भरतपुर कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी समेत 12 अधिकारियों को योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इससे पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया और मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल का संदेश राज्यपाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान के मूल्यों को याद करने का दिन है और सभी को “विकसित भारत–विकसित राजस्थान” के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने बताया कि राजस्थान को 2029 तक 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 10:51:34
Mathura, Uttar Pradesh:

जगप्रवेश, नगर आयुक्त, नगर निगम मथुरा-वृन्दावन और महापौर, नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की ओर से सभी जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं... और इस अवसर पर समस्त नगरवासियों से नगर निगम परिवार की ओर से अपील.......
अपने नगर को स्वच्छ बनाएं...घर-दुकान से निकलने वाले कूड़े को डोर-टू-डोर स्वच्छता मित्र को ही दें...
कूड़े को सड़कों/नालियों ने फेंके और न ही किसी को फेंकने दें.....
हमेशा कूड़ेदान का प्रयोग करें... घर से निकलने वाले गीले कूड़े से खाद बनाएं...
प्लास्टिक/ थर्माकोल से निर्मित वस्तुओं का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है...
खुले में शौच न करें.. पॉलीथील के स्थान पर बायो गैस का प्रयोग करें...
सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग करें।..
समस्त नगरवासी उक्त अपील का पालन कर अपने -अपने वार्ड को स्वच्छ वार्ड चैलेंज में नंबर एक बनाएं।....मेरा शहर....मेरा अभिमान

0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Jan 26, 2026 10:50:57
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के गुढ़ा गांव में शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला की गला काटकर निर्मम हत्या किए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गाँव में घर के अंदर विधवा महिला सीता देवी महाजन का शव खून से लथपथ हालत में मिला। महिला का गला धारदार हथियार से रेतकर हत्या की गई, जिससे घटना की क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। हत्या की खबर फैलते ही गांव में बड़ी संख्या में लोग जुट गए और डर का माहौल बन गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आपसी रंजिश या अन्य एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस निर्मम हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top