Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227409

Amethi - गौरीगंज में हिंगलाज भवानी शक्ति पीठ का शिला पूजन, 62 लाख की स्वीकृति

Apr 15, 2025 15:09:45
Raj Garh, Uttar Pradesh

गौरीगंज के हिंगलाज भवानी शक्ति पीठ का शिला पूजन सम्पन्न पयटर्न विभाग से 62 लाख रुपये की राशि स्वीकृत आज से ही निर्माण कार्य शुरू आज श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सिद्ध पीठ हिंगलाज भवानी शक्ति पीठ का शिला पूजन विधिवत सम्पन्न हुआ।उसके बाद परियोजना का शिलान्यास हुआ. यह पावन कार्य क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री राकेश प्रताप सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ इस शक्ति पीठ के निर्माण हेतु पयटर्न विभाग से 62 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है. शिला पूजन के साथ ही आज से निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है, जो मंदिर के भव्य निर्माण एवं परिसर विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 18, 2025 12:50:06
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 18, 2025 12:47:44
Ranchi, Jharkhand:हिजाब पहनकर आई डॉक्टर को सलाम—झारखंड ने संविधान, सम्मान और समावेशी शासन का दिया सबसे बड़ा संदेश यह बिहार नहीं, झारखंड है—जहां योग्यता देखी जाती है, पहनावा नहीं: डॉ. इरफान अंसारी नियुक्ति पत्र नहीं, सम्मान का प्रमाण—स्वास्थ्य विभाग की बम्पर बहाली में दिखा नया झारखंड मॉडल 11 महीनों में स्वास्थ्य व्यवस्था का कायाकल्प—10 हजार नियुक्तियों और हाईटेक अस्पतालों की ओर झारखंड इलाज भी, इज्ज़त भी—डॉ. इरफान अंसारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव आज रांची स्थित एनएचएम सभागार में स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा बम्पर बहाली एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बड़ी संख्या में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। हिजाब पहनकर आई महिला डॉक्टर को सलाम—संविधान, नारी सम्मान और धार्मिक स्वतंत्रता का सशक्त संदेश कार्यक्रम का सबसे प्रेरणादायक और संदेशपूर्ण क्षण तब सामने आया, जब हिजाब पहनकर नियुक्ति लेने आई एक महिला डॉक्टर को माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने पूरे सम्मान के साथ सलाम कर नियुक्ति पत्र सौंपा।यह दृश्य केवल एक नियुक्ति का नहीं, बल्कि संविधान प्रदत्त अधिकार, नारी सम्मान, धार्मिक स्वतंत्रता और समावेशी शासन व्यवस्था का जीवंत प्रतीक बन गया। इस अवसर पर डॉ. इरफान अंसारी ने कहा की “आप झारखंड का भविष्य हैं, बेटी हैं। हमारी सरकार बेटियों, माताओं और हर धर्म का सम्मान करती है। यहां पहचान कपड़ों से नहीं, योग्यता से होती है। सम्मान के साथ सेवा का अवसर देना हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा—“यह बिहार नहीं, झारखंड है—यहां सुशासन है, संवेदनशील प्रशासन है, भाईचारा है और जनता के आत्मसम्मान की रक्षा है।” यह बहाली नहीं, स्वास्थ्य व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन है डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि यह सिर्फ नियुक्ति पत्र वितरण नहीं, बल्कि जनता और सरकार के बीच विश्वास का अनुबंध है।महज 11 महीनों में झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था की दिशा और दशा में ऐतिहासिक बदलाव किए गए हैं।वर्ष के अंत में यह एक और बड़ी स्वास्थ्य नियुक्ति पहल है, जो आने वाले समय में और गति पकड़ेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा की ■अगले 3 वर्षों में सभी मेडिकल कॉलेज पूर्ण रूप से क्रियाशील होंगे ■करीब 10,000 और नियुक्तियाँ जल्द की जाएंगी ■सभी सिविल सर्जनों को रिक्त पदों की अद्यतन सूची तत्काल भेजने का निर्देश ■नियुक्ति प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी, नए वर्ष के पहले महीने में बम्पर डॉक्टर बहाली ■अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आवेदन किया है ■हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर और एडवांस मेडिकल टेक्नोलॉजी ■राज्य में 7 अत्याधुनिक (हाईटेक) डायग्नोस्टिक लैब का निर्माण ■सभी मेडिकल कॉलेज AI आधारित, रोबोटिक और स्मार्ट हेल्थ सिस्टम से जुड़ेंगे ■सदर एवं रेफरल अस्पतालों का पूर्ण डिजिटलीकरण ■स्वास्थ्य विभाग एवं मंत्री आवास में सेंट्रल कमांड कंट्रोल सेंटर ■रीयल-टाइम पेशेंट मॉनिटरिंग, सीसीटीवी सर्विलांस और डेली हेल्थ डेटा एनालिसिस ■मेडिको सिटी: अब झारखंड में ही सुपर स्पेशियलिटी इलाज ■राज्य में मेडिको सिटी की स्थापना ■JICA के माध्यम से ऋण लेकर सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का निर्माण ■अब झारखंडवासियों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा ■विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा झारखंड में ही उपलब्ध होगी ■ब्लड और जेनेटिक डिसऑर्डर के लिए ऐतिहासिक पहल ■सभी जिलों में ब्लड सेपरेशन यूनिट मशीन हेतु ₹9 करोड़ की स्वीकृति ■रांची सदर अस्पताल में जल्द सिकल सेल एनीमिया थैलेसीमिया एप्लास्टिक एनीमिया के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट ■राज्य गठन के 25 वर्षों बाद पहली बार झारखंड में बोन मैरो ट्रांसप्लांट सुविधा उपलब्ध होगी। बाहर से विशेषज्ञ डॉक्टर आकर झारखंड में सेवा देंगे। ■मुख्यमंत्री गंभीर योजना: इलाज में अब कोई बाधा नहीं ■मुख्यमंत्री गंभीर योजना के तहत 21 गंभीर बीमारियाँ टैग ■पुरानी जटिल प्रक्रियाएं समाप्त ■मरीजों को इलाज में अब किसी प्रकार की प्रशासनिक बाधा नहीं डॉ. इरफान अंसारी ने कहा “बीमारी डर लाती है, सरकार का काम है भरोसा देना, इलाज देना और सहारा बनना。” हिजाब पहनकर आई महिला डॉक्टर को सम्मान देने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की “लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन जी और श्री राहुल गांधी जी का स्पष्ट निर्देश है—विकास सबका, सम्मान सबका।” उन्होंने बिहार की हालिया घटना का उल्लेख करते हुए कहा की “महिला का अपमान करने वाली मानसिकता से हमारी सरकार का कोई संबंध नहीं। झारखंड सभी धर्मों, सभी वर्गों और सभी बेटियों का सम्मान करता है।” मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह ने कहा की “आने वाले समय में झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था में अभूतपूर्व और संस्थागत परिवर्तन देखने को मिलेगा। आधुनिक तकनीक और कुशल मानव संसाधन के साथ स्वास्थ्य सेवाएं नई ऊंचाइयों पर जाएंगी।” झारखंड का स्वास्थ्य तंत्र अब केवल इलाज नहीं, बल्कि सम्मान, विश्वास और आधुनिक चिकित्सा का सशक्त मॉडल बन रहा है। बाइट....इरफान अंसारी,स्वास्थ्य मंत्री
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 18, 2025 12:47:25
Bikaner, Rajasthan:पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पाल टीटी आज एक दिवसीय बीकानेर दौरे पर रहे. इस दौरान टीटी ने भाजपा संभाग कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरेंद्र पाल टीटी ने कहा कि भजनलाल सरकार ने दो साल में ऐतिहासिक कार्य किए है जो कांग्रेस ने पांच सालों में भी नहीं किए. इसको लेकर पूरे राजस्थान में जनता के बीच रथ जा रहे हैं. इन रथों में सरकारी योजनाओं और भजनलाल सरकार ने जो कार्य किए है उनकी जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा रथ में एक सुझाव पत्र भी रखा गया है जिसके जनता अपने सुझाव दे सकती है फिर सरकार के स्तर पर उनका आंकलन किया जाएगा. वही हनुमानगढ़ के टिब्बी में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कहा कि सरकार किसानों के हित की बात करती है किसानों को करोड़ों रुपए की सौगात दे रही है लेकिन उन किसानों को बरगलाया गया है कोई भी किसान चोटिल नहीं हुआ है. वही स्टिंग ऑपरेशन में विधायकों द्वारा कमीशन मांगने को लेकर कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी राजनीतिक दल का हो अगर ऐसा काम करते है तो तत्काल उसको हटा देना चाहिए. विधायक एक जनप्रतिनिधि होता है जो जनता के काम करता है. वही हनुमान बेनीवाल के भाजपा नेताओं व आरएसएस कार्यक्रमों में जाने के सवाल पर सुरेंद्र पाल टीटी ने कहा कि उनकी इच्छा है वो कहा जाए और कहा नहीं।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Dec 18, 2025 12:46:51
Noida, Uttar Pradesh:जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की बैठक निर्माण कार्यों का होगा थर्ड पार्टी निरीक्षण जयपुर, 18 दिसम्बर。 मुख्य निर्णय (7–8 पॉइंट्स): जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में जेडीए की कार्यकारी समिति की बैठक मंथन सभागार में आयोजित, विभिन्न एजेंडों को अनुमोदन。 धानक्या रेलवे स्टेशन के उत्तर प्रस्तावित 30 मीटर चौड़ी जेडडीपी सड़क के एलाइनमेंट में परिवर्तन का निर्णय। राजस्व ग्राम पीलवा, तहसील आमेर स्थित निजी खातेदारी फार्म हाउस योजना “लंदन स्ट्रीट” से गुजरने वाली जोनल विकास योजना-13 की 30 मीटर सड़क का नया एलाइनमेंट तय。 आमेर व विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र, जोन-12 में विभिन्न सेक्टर सड़कों व मिसिंग सड़कों के सीमांकन और निर्माण के लिए टेंडर स्वीकृत。 जोन-11 में विभिन्न सेक्टर सड़कों (मिसिंग लिंक) का जीएसबी लेवल तक निर्माण करने की स्वीकृति。 जयपुर शहर के लिए जीआईएस आधारित मास्टर डवलपमेंट प्लान-2047 तैयार करने का कार्य खुली निविदा प्रक्रिया से कराने का निर्णय。 सभी निर्माण एवं अनुबंध कार्यों में थर्ड पार्टी निरीक्षण को अनिवार्य रूप से तय चरणों में शामिल करने की स्वीकृति。 आवासीय योजना एकता नगर-ए के शेष भूखण्डों के नियमितीकरण का निर्णय。
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Dec 18, 2025 12:46:03
Vidisha, Madhya Pradesh:एंकर - लाडली बहनों को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। मंत्री विजय शाह की टिप्पणी से नाराज़ महिला कांग्रेस सड़क पर उतर आई। विदिशा में विरोध प्रदर्शन करते हुए महिला कांग्रेस ने मंत्री का पुतला फूंका। वी. ओं. - प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा हाल ही में एक आमसभा के दौरान लाडली बहनों को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज़ होकर जिला महिला कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया। महिला कांग्रेस ने विदिशा के माधवगंज क्षेत्र में प्रदर्शन करते हुए मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका और मुख्यमंत्री से उनके इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन में जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका किरार सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। नारेबाजी के बीच जब ज्ञापन लेने कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, तो कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए वहां मौजूद एक आवारा मवेशी के गले में ज्ञापन टांग दिया। बाइट - प्रियंका किरार, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष, विदिशा।
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Dec 18, 2025 12:41:08
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top