Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227816

Amethi- जिले में महिला सशक्तिकरण की उड़ी धज्जियां

Jan 11, 2025 16:02:23
Jagdishpur, Uttar Pradesh

जिले में महिला सशक्तिकरण की उड़ी धज्जियां, मामूली बात को लेकर युवक ने महिला के घर पर पहुंचकर महिला के साथ की मारपीट, युवक  द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, पीड़ित महिला युवक के खिलाफ शिकायत पत्र लेकर पहुंची कोतवाली जगदीशपुर। मामला कोतवाली क्षेत्र के पूरे प्रसाद तिवारी ऊरवा गांव का है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAANOOP AWASTHI
Jan 28, 2026 09:57:14
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 09:56:42
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर आज महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की आज विमान क्रैश होने पर मौत हो गई वहीं इस हादसे में जौनपुर के भैंसा गांव की रहने वो पिंकी माली पुत्री शिव कुमार माली जो विमान की क्रू मेंबर की विमान हादसे में मौत हो गई,वही शिकुमार माली मुंबई में शिव सेना के नेता हैं, पिंकी का पारिवारिक बैकग्रांउड जनपद जौनपुर के केराकत तहसील के भैंसा गांव के रहने वाली पिंकी माली की पढ़ाई लिखाई मुंबई के ठाणे में हुई थी जो अपने पिता शिवकुमार माली के साथ मुंबई में रहती थी पिंकी माली को अभी एक साल पूर्व शादी भी हुई थी,कई साल पहले शिवकुमार गांव को छोड़कर मुंबई चले गए और वहीं रहते थे वहीं ग्राम प्रधान राजू पाल ने बताया कि राजुकमार माली भी मुंबई में रहते थे लेकिन कुछ दिनों पूर्व गांव में आ गए थे,शिवकुमार चार भाई थे , बृजभूषण माली राजुकमार माली जबकि संतोष माली की मृत्यु हो।चुकी है। गांव के प्रधान राजू पाल ने बताया कि पिंकी माली का गांव से बहुत जुड़ाव था इसलिए प्रत्येक वर्ष गांव के दुर्गापूजा में शामिल होने के लिए आती थी और पंडाल लगावती थी।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Jan 28, 2026 09:56:30
Ujjain, Madhya Pradesh:मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर और कलेक्टर रोशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा के द्वारा ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसान का सर्वे कार्य किया जा रहा है ओलावृष्टि के बाद खेतों में उतरा प्रशासन, सर्वे शुरू पटवारी–आRI कर रहे हैं नुकसान का आकलन उज्जैन जिले में मौसम के अचानक बदले मिज़ाज से कई इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश हुई है, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। कृषि विभाग के मुताबिक ओलावृष्टि की यह पट्टी तराना क्षेत्र से शुरू होकर महिदपुर और उन्हेल सहित कई गांवों से होकर गुज़री। जिले के करीब 40 से 42 गांवों में ओले, बारिश और तेज हवाओं का असर देखा गया है। प्रभावित इलाकों में पटवारी और आरआई द्वारा फसल सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। कृषि विभाग ने बताया कि ज्यादातर नुकसान गेहूं की फसल में हुआ है। कुछ जगहों पर फसल हवा और ओलों की वजह से आड़ी हुई है, हालांकि धूप निकलने पर फसल के संभलने की संभावना भी जताई जा रही है। तराना तहसील के करीब 35 गांवों में नुकसान ज्यादा बताया जा रहा है, जबकि उज्जैन तहसील के बकानिया और गुनई गांवों में भी फसलों पर असर पड़ा है। कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दिया जाएगा। बीमा कंपनी को सूचना दे दी गई है और किसानों से अपील की गई है कि वे 72 घंटे के भीतर टोल-फ्री नंबर पर नुकसान की जानकारी जरूर दें, ताकि समय पर सर्वे कर भरपाई की जा सके। बाइट - यू एस तोमर, उपसंचालक कृषि विभाग
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Jan 28, 2026 09:56:16
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में UGC के नए नियमों के खिलाफ जिले में छात्रों का विरोध तेज हो गया है। बुधवार को बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं सड़कों पर उतरे और जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे,जहां उन्होंने धरना दिया। प्रदर्शन की शुरुआत शहर के CSN कॉलेज परिसर से हुई, जहां छात्र–छात्राएं एकत्र हुए और UGC के खिलाफ नारे लगाए। हाथों में तख्तियां लेकर छात्र सिनेमा चौराहे की ओर मार्च करते हुए पहुंचे,जहां कुछ देर तक सड़क पर बैठकर नारेबाजी की गई। इस दौरान “UGC कानून वापस लो” जैसे नारे गूंजते रहे। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए। छात्राओं का कहना है कि UGC के नए नियम शिक्षा व्यवस्था के हित में नहीं हैं और इससे छात्रों के भविष्य पर नकारात्मक असर पड़ेगा। धरने में मौजूद प्रोफेसर दीपक राय ने कहा कि इस कानून की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा जगत में आपसी बैर बढ़ेगा और छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी परेशानी होगी। प्रदर्शन के दौरान स्थिति शांतिपूर्ण रही, हालांकि प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Jan 28, 2026 09:55:35
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर। चंदला सीएम राईज स्कूल के शिक्षक मुकेश सिंह का डांस करते बीडीओ सोशल मीडिया मे हुआ वायरल, बायरल बीडीओ 26 जनवरी के कार्यक्रम का बताया जा रहा है, शिक्षक अपने डांस का हुनर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम मे दिखा रहे हैं, फिल्मी गाने पर डांस का हुनर दिखाते शिक्षक पूरी तरह फिल्मी हीरो जैसे लगने की कोशिश में लगे, आंखों में चश्मा लगाकर बच्चों को अपने डांस का हुनर दिखा रहे हैं, सीएम राइज स्कूल में पढ़ाते हैं इंग्लिश, BD ओ में दिख रहे शिक्षक डांस का जो जबरदस्त टैलेंट दिखा रहे हैं, यदि यह टैलेंट अपने स्कूल के बच्चों को पढ़ाने में दिखाये तो सरकारी स्कूल के बच्चों का भविष्य संभल जाये।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jan 28, 2026 09:55:09
Uttarkashi, Uttarakhand:जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कुत्तों का आतंक 4 से 5 लोगों को काटा, भय का माहौल. रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी. उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय जिला कलेक्ट्रेट डीएम कार्यालय परिसर में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है. बीते दो-तीन दिन में आवारा कुत्तों ने करीब चार से पांच लोगों पर हमला कर काट दिया जिससे जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आने जाने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ है क्योंकि अक्सर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं और कभी भी किसी पर भी हमला कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कलेक्ट्रेट में आम लोगों का आना-जाना होता है ऐसे में अन्य लोग घटना का शिकार न बने इसलिए जिला प्रशासन को तत्काल इस पर संज्ञान लेना चाहिए और इन आवारा कुत्तों को कहीं अन्यत्र शहर से दूर छोड़ना चाहिए. कल आवारा कुत्तों ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर भट्ट और शरद रावत पर अचानक हमला कर काट दिया। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 28, 2026 09:54:56
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक मंत्री गुलाबराव पाटील यांची प्रतिक्रिया संपूर्ण महाराष्ट्रासाठी अत्यंत दुर्दैवी घटना आहे. महाराष्ट्राचा दादा.बारामतीचा किल्लेदार.. वक्तशीरपणाचा माणूस अजातशत्रू आज आपल्यातून निघून गेला. ते कोणत्या पक्षाचे होते यापेक्षा ते सगळ्यांची "दादा" होते.. विकास हाच त्यांचा ध्यास होता.. आज महाराष्ट्रात मोठी पोकळी निर्माण झाली असून महाराष्ट्राचे मोठे नुकसान झाल आहे. आमच्या लाडक्या दादाला श्रद्धांजली अर्पण करताना मन हेलावून येत आहे.. ज्याने आजपर्यंत सगळ्यांना न्याय दिला त्याला परमेश्वराला काय न्याय दिला नाही हे माझं परमेश्वराकडे मागणं आहे.. या भावनिक शब्दांमध्ये शिवसेनेचे मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी अजित दादांना श्रद्धांजली अर्पण केले आहे
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Jan 28, 2026 09:53:03
Bemetara, Chhattisgarh:केंद्र सरकार की गरीब मजदूरों के लिए लाभकारी और महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास के तहत निर्माण कार्य बेमेतरा जिला में धीमी गति क्रियान्वित हो रहा है जहां 2024 से 2026 के बीच जारी हुए 30 हजार आवास में 12 हजार प्रधानमंत्री आवास अब भी पूर्ण नहीं हो पाए है..30हजार लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 18 हजार आवास ही पूर्ण हो पाए है. वही 12 हजार प्रधानमंत्री आवास अब भी अपूर्ण है.. बेमेतरा कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने जी मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास को लेकर बेमेतरा जिला में 2024 से 2026 के बीच 30 हजार प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके विरुद्ध अबतक 18 हजार आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है वहीं 12 हजार प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण है उन्होंने कहां की जल्द ही बाकी आवास के कार्य पूर्व करा लिए जाएंगे.. उन्होंने कहां की प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की जा रही है जहां निर्माण करू अधूरा है वहां के सचिव रोजगार सहायक के माध्यम से आवास जल्द पूर्ण कराने प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top