Amethi - बिजली संकट से नाराज़ महिलाएं लाठी-डंडों के साथ पहुंची विद्युत विभाग कार्यालय
अमेठी में 72 घंटे की संविदाकर्मियों की हड़ताल से जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। भीषण गर्मी के बीच लगातार बिजली कटौती से नाराज़ लोगों में आक्रोश है। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में लाठी-डंडों से लैस महिलाएं अधीक्षण अभियंता कार्यालय, गौरीगंज पहुंचीं और विरोध जताया। किसान नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में पहुंची महिलाओं ने एसडीओ पर लापरवाही और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। बताया गया कि जब रीता सिंह ने बिजली समस्या को लेकर एसडीओ से संपर्क किया तो उन्होंने गुमराह करने वाला जवाब दिया। इस रवैए से आक्रोशित महिलाओं ने एसडीओ की कार्यशैली की जांच की मांग की। महिलाओं के विरोध प्रदर्शन से विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी पड़ी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|